CISF Salary Slip कैसे निकाले: Download CISF Pay Slip, Employee Login

CISF Salary Slip डाउनलोड कैसे करे, Employee Login @ cisf.gov.in | CISF Payslip ऑनलाइन देखे, पूरी जानकारी – सभी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में तैनात कर्मचारीयो हेतु केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा मासिक रूप में मिलने वाले सभी वेतन पर्ची के विवरण को ऑनलाइन माध्यम से आरंभ कर दिया गया है। इसके माध्यम से सीआईएसएफ पर कार्यरत सभी कर्मचारियों के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से अपने खाते से संबंधित सभी जानकारी को देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त हाल ही में CISF Salary Slip हेतु सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फाॅर्स के द्वारा वेब पोर्टल को आरंभ किया गया है। इस पोर्टल की सहायता से सीआईएसएफ के द्वारा सभी कर्मचारियों को खाते से संबंधी सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएगी [यह भी पढ़ें- ट्रांसजेंडर के लिए राष्ट्रीय पोर्टल: आवेदन लॉगिन, प्रमाणपत्र डाउनलोड, पंजीकरण फॉर्म]

CISF Salary Slip

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के तहत कार्यरत सभी नागरिकों को एक विशेष प्रकार की सुविधा उनकी सैलरी से संबंधी सभी जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रदान की गई है। अब मासिक वेतन से संबंधी विवरण तथा अन्य प्रकार के लोन, टैक्स आदि कटौती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी सीआईएसएफ के सभी कर्मचारियों के द्वारा प्राप्त की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों के पास खाते से विभिन्न प्रकार की जानकारी देखने हेतु फ़ोर्स कोड होना अनिवार्य है, इसके माध्यम से अपने खाते के सभी विवरणों की जांच कर्मचारियों के द्वारा बहुत ही सुविधाजनक रूप से कर सकते है। सीआईएसएफ सेवा के सभी कर्मचारियों को वेतन पर्ची देखने मूल अधिकार होता है, यह बात नियमो के तहत कही गई है। [यह भी पढ़ें- Antriksh Jigyasa: अंतरिक्ष जिज्ञासा, Space Science पर मिलेगा ऑनलाइन कोर्स][Read More]

CISF Salary Slip

प्रधानमंत्री मोदी योजनाये

Overview of CISF Salary Slip

लेख का नामCISF सैलरी स्लिप
आरम्भ की गईकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीसुरक्षा बल के कर्मचारी  
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन 
उद्देश्यऑनलाइन सैलरी स्लिप चेक करने की सुविधा प्रदान करना 
लाभऑनलाइन सैलरी स्लिप चेक करने की सुविधा प्रदान की जाएगी 
श्रेणीकेंद्रीय सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.cisf.gov.in

CISF सैलरी स्लिप का उद्देश्य 

CISF पेय स्लिप का मुख्य उद्देश्य देश की सभी प्रमुख सरकारी सुविधाओं की सुरक्षा को बनाएं रखना है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के द्वारा  देश के व्यवसायों, हवाई अड्डों और दिल्ली मेट्रो आदि की सुरक्षा की जाती है। इसके अतिरिक्त सभी सरकारी भवनों में बल के सदस्यो के द्वारा पूरे देश की सुरक्षा भी आपात स्थिति में की जाती है। CISF Salary Slip कर्मचारियों के लिए एक दस्तावेज के रूप में कार्य करता है, इसके अंतर्गत मूल वेतन, ग्रेड पे और सातवें वेतन आयोग के बाद कुल वेतन, मासिक वेतन, आयकर, पीएफ, कटौती, जीपीएफ आदि के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी निहित होती है। इसके माध्यम से सीआईएसएफ के सभी कर्मचारियों के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से अपने खाते से जुड़ी सभी जानकारी को देखा जा सकता है। [यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय बागवानी मिशन (NHM) क्या है | ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ]

सीआईएसएफ वेतन भत्ते

  • टुकड़ी भत्ता
  • महंगाई भत्ता
  • बच्चों की शिक्षा भत्ता
  • मकान किराया भत्ता
  • परिवहन भत्ता
  • विशेष ड्यूटी भत्ता
  • पोशाक भत्ता
  • जोखिम/कठिनाई भत्ता
  • छात्रावास अनुदान
  • चिकित्सा अधिकारियों को गैर-अभ्यास भत्ता
  • राशन का पैसा

सीआईएसएफ रैंक-वार मूल वेतन तथा ग्रेड वेतन विवरण

सीआईएसएफ के तहत के तहत कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को CISF Salary Slip की जाँच करने का अधिकार होता है। यह पर्ची कर्मचारियों के लिए मूल रूप से मासिक वेतन लेनदेन की रसीद होती है, इसके अंतर्गत मासिक वेतन, आयकर, पीएफ, कटौती, जीपीएफ, मूल वेतन, ग्रेड वेतन आदि प्रकार के विवरणों को जोड़ा गया है। इसके अतिरिक्त 7वें वेतन आयोग के विवरण के बाद कुल वेतन आदि के विवरण को भी इस पर्ची में शामिल किया गया है। इसके अंतर्गत सीआईएसएफ के सभी कर्मचारियों को उनके पदों के आधार पर वेतन मुहैया किया जाता है, निम्नलिखित सूची के अनुसार आप देख सकते है कि किस पद के अधिकारी और कर्मचारी को कितना वेतन प्रदान किया जाता है:- 

क्रमांक संख्यापद रैंकमूल वेतनमानवेतन पट्टामैट्रिक का भुगतान
1.डायरेक्टर जनरल——–एपेक्स फिक्सलेवल-17
2.अडिशनल डायरेक्टर जनरल1,82,200-2,24,100एचएजी लेवल-15
3.इंस्पेक्टर जनरल1,44,200-2,18,200पे बैंड -4लेवल-14
4.डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल1,31,100-2,16,600पे बैंड -4लेवल-13 ए
5.एसआरसीओएमडीटी1,23,100-2,15,900पे बैंड -4लेवल-13 
6.सीओएमडीटी78,800-2,9,200पे बैंड -3लेवल-12
7.उपायुक्त डीसी67,700-2,8,700पे बैंड -3लेवल-11
8.वर्जित कमिशनर ए.सी56,100-1,77,500पे बैंड -3लेवल-10
9.इंस्पेक्टर आईएनएसपी44,900-1,42,400पे बैंड -2लेवल-7
10.सब इंस्पेक्टर एसआई35,400-1,12,400पे बैंड -2लेवल- 6
11.सब इंस्पेक्टर एएसआई29,200-92,300पे बैंड-1लेवल-5
12.हेड कांस्टेबल एच.सी25,500 -81,100पे बैंड-1लेवल-4
13.कॉन्स्टेबल21,700 -69,100पे बैंड-1लेवल-3
पदमूल वेतनग्रेड पे
सहायक निरीक्षक9300-34800 रुपये4200 रुपये
सहायक उप निरीक्षक5200-20200 रुपये2800 रुपये
एनसीबी में खुफिया अधिकारी9300-34800 रुपये4600 रुपये
एचसी मंत्रिस्तरीय (एलडीसीई)5200-20200 रुपये2400 रुपये
हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) विभागीय5200-20200 रुपये2400 रुपये
उच्च न्यायालय (मंत्रिस्तरीय) खुला बाजार5200-20200 रुपये2400 रुपये
कॉन्स्टेबल 5200-20200 रुपये2400 रुपये

CISF सैलरी स्लिप ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया 

जो भी नागरिक CISF सैलरी स्लिप को डाउनलोड करना चाहते है, वह निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके वेतन पर्ची को डाउनलोड कर सकते है:- 

  • सबसे पहले आपको सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको एम्प्लॉय कॉर्नर के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। 
  • इस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी का विवरण जैसे- यूजर आईडी, पासवर्ड, कैप्चा कोड आदि दर्ज कर देना है, अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
  • इसके बाद आपके सामने  कर्मचारी प्रोफाइल पेज का डैशबोर्ड प्रदर्शित हो जाएगा इसके बाद आपको वांछित महीने और वर्ष  का चुनाव कर लेना है। 
  • अब आपके सामने सैलरी स्लिप प्रदर्शित हो जाएगी अब आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करके सेलरी स्लिप को डाउनलोड कर लेना है। 

Leave a Comment