Delhi Mid Day Meal Yojana 2024: मिड डे मील राशन किट स्कीम, लाभ, पात्रता

Delhi Mid Day Meal Yojana 2024 Registration, दिल्ली मिड डे मील राशन किट स्कीम ऑनलाइन आवेदन, उद्देश्य व पात्रता जानकारी – दिल्ली के सरकारी स्कूल बंद होने के कारण, मिड डे मील छात्रों को न देकर उनके अभिभावकों मिड डे मील किट के रूप में पहुंचाया जा रहा है। जो कि Delhi Mid Day Meal Yojana 2024 के माध्यम से दिया जा रहा है। इस लेख में हम दिल्ली मिड डे मील योजना 2024 से जुडी सभी महतवपूर्ण जानकारी दे रहे है। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा छात्रों को मिड डे मील फ्री दिया जाता था। यदि आप इस में आवेदन करना चाहते है तब इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) दिल्ली रोजगार मेला | ऑनलाइन आवेदन, Delhi Job Fair Portal]

Delhi Mid Day Meal Yojana 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल द्वारा Delhi Mid Day Meal Yojana की शुरुआत की गयी है। कॅरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन से पहले दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को मिड डे मील दिया जाता था। किन्तु  कॅरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन से सभी स्कूल बंद है। जिस कारण छात्रों को मिलने वाले मिड डे मील का लाभ नहीं  मिल पा रहा है।दिल्ली सरकार द्वारा इस योजना के द्वारा माध्यम दी जाने वाली राशन किट निःशुल्क दी जायगी। इस योजना का लाभ लगातार लोगो तक पहुँचता रहे ,इस कारण ये मिड डे मील पढ़ने वाले छात्रों को अभिभावको को मिड डे मील किट के रूप में दिल्ली मिड डे मील योजना 2024 के माध्यम से दिया जायगा।  [यह भी पढ़ें- दिल्ली बेरोजगारी भत्ता: Berojgari Bhatta Delhi, ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म]

Delhi Mid Day Meal Scheme

प्रधानमंत्री सरकारी योजनाएं

Overview of Delhi Mid-Day Meal Scheme

योजना का नामDelhi Mid Day Meal Yojana
आरम्भ की गईदिल्ली सरकार द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीप्राइमरी श्रेणी के छात्र
लाभपरिवारों को मिड डे मील की सुविधा
श्रेणीदिल्ली सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट——–

मिड डे मील योजना का उद्देश्य

इस का मुख्य उद्देश्य ये है कि लॉकडाउन के कारण बंद हुए दिल्ली के सरकारी स्कूल के माध्यम से वहां पढ़ने वाले छात्रों को मिड डे मील राशन किट के रूप उन बच्चो के अभिभावकों को पहुंचाया जा रहा है। लॉकडाउन लगने  के कारण बहुत से दिल्ली निवासियों का रोज़गार जा चूका है। इसके  साथ ही लोगों के पास आर्थिक रूप से कोई भी ज़रूरत पूरी नहीं कर पा रहे है। इस कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल ने इनडायरेक्ट माध्यम से लोगो के घर घर तक मिड दे मील राशन किट के माध्यम से पहुचायी गयी है। बच्चों के अभिभावकों को खाने के सामान की किट स्कूल से प्राप्त कर सकते है। इस प्रकार के बच्चों के अभिभावकों को खाने के सामान की बचत होगी। जो बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ रहे है ,उन्ही बच्चों के अभिभविको को इस योजना का लाभ दिया जायगा। [यह भी पढ़ें- (Form) दिल्ली राशन कूपन | Temporary Ration Card Coupon Apply, Status Check]

Delhi mid day meal scheme से मिलने वाले लाभ

  • बच्चों के अभिभावकों को खाने के सामान की किट स्कूल से प्राप्त कर सकते है। इस प्रकार के बच्चों के अभिभावकों को खाने के सामान की बचत होगी।
  • दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बताया कि ये देश की पहली योजना है, जिसका लाभ स्कुल में ताले लगे होने के बावजूद भी घर तक पढ़ने वाले छात्रों के अभिभवकों तक पहुचाये जा रहा है।
  • इस मिड डे मील स्कीम 2024 के अंतर्गत सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 8 लाख छात्रों  को योजना का लाभ दिया जायगा।
  • दिल्ली के सरकारी स्कूल बंद होने के कारण, मिड डे मील छात्रों को न देकर उनके अभिभावकों मिड डे मील किट के रूप में पहुंचाया जा रहा है।
  • योजना दिल्ली सरकार द्वारा सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किये जा रहे है।   

Ration Given Under Delhi Mid Day Meal

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बताया कि ये देश की पहली योजना है, जिसका लाभ स्कुल में ताले लगे होने के बावजूद भी घर तक पढ़ने वाले छात्रों के अभिभवकों तक पहुचाये जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री के द्वारा संचालित की गयी इस स्कीम के अंतर्गत सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 8 लाख छात्रों  को योजना का लाभ दिया जायगा। ऐसी लॉकडाउन की स्थिति बने रहने पर में केवल 6 महीने Delhi Mid Day Meal Yojana का लाभ दिया जायगा। मिड डे मील राशन किट स्कीम के माध्यम से दी जाने वाली राशन किट में प्राइमरी क्लास के छात्रों को 20 किलो का अनाज जिसमे गेहूँ ,चावल ,चीनी तथा  तेल दिया जायगा तथा अपर प्राइमरी  क्लास के छात्रों को 30 किलो का अनाज जिसमे गेहूँ ,चावल,चीनी  तथा  तेल दिया जायगा। [यह भी पढ़ें- दिल्ली शराब होम डिलीवरी योजना: ऑनलाइन आवेदन, डाउनलोड मोबाइल ऐप]

Leave a Comment