(List) Free Ration Card Apply Online: फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म

फ्री राशन कार्ड | Free Ration Card State Wise List | फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस | Ration Card Apply Online in Hindi

हम सभी जानते है की हमारे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा पुरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ है, जिसके कारण देश के गरीब नागरिको को बहुत ही परेशानी सामना करना पढ़ रहा है, इसी बात को देखते हुए, सरकार के माध्यम से बीपीएल परिवारों के फ्री राशन कार्ड को शुरू किया गया है। हमारे देश देश के वह नागरिक जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, तो वह सभी इस योजना के तहत राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है और इस Free Ration Card योजना का लाभ ले सकते है। यदि आपने राशन कार्ड लिए अप्लाई किया है लेकिन अभी तक आपका राशन कार्ड नहीं बन कर आया है तो आप इस फ्री राशन कार्ड योजना 2024 का लाभ उठा सकते हैं। [यह भी पढ़ें- पीएम मोदी Health ID Card : One Nation One Health Card, ऑनलाइन आवेदन]

Table of Contents

Free Ration Card 2024

इस कोरोना वायरस महामारी के चलते सरकार फ्री राशन कार्ड के माध्यम से देश के गरीब नागरिको और मध्यम वर्ग के नागरिको को सहायता दे रही है। इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार देश के गरीब नागरिको, जिनके पास इस लॉक डाउन के चलते ना ही पेट भरने को राशन और ना ही राशन खरीदने को पैसे है उन सभी को 3 महीने तक मुफ्त में राशन प्रदान करेगी और योजना का लाभ केवल वे लोग ले सकते है जो एपीएल और बीपीएल परिवार से हैं, परंतु उनके पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है। उन सभी को केंद्र सरकार के माध्यम से फ्री राशन कार्ड दिए जा रहे हैं। इस योजना के द्वारा केंद्र सरकार माध्यम से बिना राशन कार्ड को भी Free Ration Card का लाभ प्रदान कर रही है, तो दोसतो यदि आप इस के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। [यह भी पढ़ें- पीएम किसान सम्मान निधि सुधार : PM Kisan Correction Update]

Free Ration Card

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं

Overview of Free Ration Card Yojana

योजना का नामफ्री राशन कार्ड
आरम्भ की गईकेंद्र सरकार
लाभार्थीदेश के गरीब लोग
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
लाभकम कीमत पर राशन मिलेगा
श्रेणीकेंद्र सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट https://nfsa.gov.in/portal/apply_ration_card

फ्री राशन कार्ड का उद्देश्य

हम सभी नागरिक जानते है की हमारे देश में राशन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में काम करता है, लेकिन हमारे देश मैं कुछ ऐसे गरीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर बीपीएल परिवार हैं जो अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से अभी तक राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सके, तो केंद्र सरकार ने इसी समाया को देखते हुए फ्री राशन कार्ड को आरम्भ किया है। सरकार का इस योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य यह है की जिन गरीब लोगो के पास राशन कार्ड नहीं है उन सभी को इस योजना के तहत Free Ration Card दिए जा सके और वह सभी सरकारी द्वारा आरम्भ की गई सरकारी योजनाओ का लाभ ले सके और इस कोरोना वायरस के कारण मिल रहे सरकार द्वारा मुफ्त राशन को प्राप्त कर सके। [यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना : ऑनलाइन फॉर्म | Mudra Loan Yojana Registration]

मेरा राशन ऐप को किया गया शुरू

हम सभी लोग जानते है की हमारे देश में गरीब लोगो को सहायता पहुचाने के लिए फ्री राशन कार्ड योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत नागरिक को मुफ्त राशन प्रदान किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत अब भारत मेरा राशन ऐप को भी शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से आप आसानी से राशन प्राप्त कर सकते हैं। सरकार द्वारा बताया गया है की मेरा राशन ऐप शुरू होने से के बाद देश के लोगो को राशन की दुकानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, वह सभी अपने घर बैठे इस ऐप के जरिए राशन से जुड़ी हर तरह की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और लाभ ले पाएगे जिसके द्वारा उन सभी का समय और पैसा दोनों बचेगा और इसके साथ ही उन्हें किसी परेशानी का सामना भी नहीं करना होगा और वह सभी लोग जो काम की वजह से बार-बार अपना राज्य बदलते हैं या प्रवासी मजदूर हैं, उन सभी लोगो को इस ऐप के जरिए काफी मदद मिलेगी, जिसके माध्यम से वह राशन आसानी से ले पाएगे। [यह भी पढ़ें- PM Modi Yojana प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्कीम्स लिस्ट | पीएम मोदी सरकारी योजना सूची]

राशन कार्ड का विवरण

केंद्र सरकार द्वारा परिवार की आर्थिक स्थिति एवं परिवार में सदस्यो की संख्या के अनुसार राशन कार्ड को तीन श्रेणियों में बाटा गया है। पहला APL Ration Card दूसरा BPL Ration Card , AAY Ration Card जिसे अंत्योदय राशन कार्ड भी कहा जाता है। यहाँ नीचे तालिका में आपको सभी राशन कार्ड की जानकारी प्रदान की गयी है। [यह भी पढ़ें- किसान विकास पत्र योजना | Kisan Vikas Patra, ब्याज दर, कैलकुलेटर, टैक्स बेनिफिट्स]

  • एपीएल कार्ड {APL Card} – गैर प्राथमिकता सब्सिडी या गरीबी रेखा से ऊपर वालो जीवन-यापन करने वालो को APL Ration Card प्रदान किया जाता है। इस राशन कार्ड के अनुसार बीपीएल परिवारों की वार्षिक आय 10000 से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस राशन कार्ड के द्वारा नागरिक राशन की दूकान से रियायती दरों पर 25 किलो तक का अनाज खरीद सकते है।
  • बीपीएल कार्ड {BPL Ration Card} – प्राथमिकता या गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वालो को शासन द्वारा BPL Ration Card के माध्यम से लाभ प्रदान किया जाता है। इस एपीएल राशन कार्ड के माध्यम से नागरिकों को राशन की दुकान से प्रतिमाह 15 किलो तक का आनाज रियायती दरों पर खरीद सकते हैं।
  • अंत्योदय राशन कार्ड {AAY Ration Card} – समाज के आर्थिक रूप से सबसे पिछड़े वर्ग को अंत्योदय योजना के अंतर्गत AAY Ration Card के माध्यम से लाभ पहुंचाया जाता है। ये राशन कार्ड लोगों की आय के अनुसार ही जारी किये जाते हैं। इस AAY Ration Card के माध्यम से एक परिवार प्रतिमाह राशन की दुकान से 35 किलो तक का अनाज रियायती दरों पर खरीद सकते हैं।

मुफ्त राशन कार्ड के उपयोग

  • गैस कनेक्शन लेने के लिए
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए
  • मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए
  • सिम कार्ड खरीदने के लिए
  • स्कूल कॉलेज के लिए
  • कोर्ट कचहरी के लिए
  • एफपीएस से रियायती दरों पर राशन प्राप्त करने के लिए
  • पासपोर्ट बनवाने के लिए
  • बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए
  • जीवन बीमा लेने के लिए
  • अन्य सरकारी दस्तावेज बनवाने के लिए
  • स्कॉलरशिप लेने के लिए

फ्री राशन कार्ड के पात्रता मानदंड

यदि आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से निम्न प्रकार पूरा करना होगा-

  • इस योजना तहत आवेदन करने के लिए केवल भारत के ही स्थायी निवासी ही पात्र है, और आवेदन करके लाभ ले सकते है।
  • Free Ration Card का केवल परिवार के मुखिया के नाम से बनवाया जा सकता है।
  • केंद्र सरकार के माध्यम से आपको फ्री राशन कार्ड तभी प्रदान किया जाएगा जब आपके द्वारा जमा किये जाने वाले सभी बीपीएल आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे।
  • केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले हाल ही में या नवविवाहित जोड़े भी मुफ्त राशन कार्ड का लाभ उठा सकते हैं।

फ्री राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जातिप्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • गैस कनेक्शन डिटेल्स

(फॉर्म) किसान क्रेडिट कार्ड योजना

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए ज़रूरी दस्तावेज

  • ओरिजिनल राशन कार्ड
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आधार कार्ड

परिवार वधू का नाम जोड़ने के लिए

  • आधार कार्ड
  • शादी का प्रमाण पत्र
  • पति का मूल राशन कार्ड
  • माता-पिता के राशन कार्ड से नाम छूटने का प्रमाण पत्र

Free Ration Card | फ्री राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन

यदि आप फ्री राशन कार्ड के ऑनलाइन मोड में आवेदन करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-

  • सबसे पहले आपको अपने राज्य के खाद्य और वितरण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
फ्री राशन कार्ड
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको मेन्यू में ई-कूपन / फ्री राशन कार्ड का विकल्प दिखाई देगा, अब आपको उस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • आपके द्वारा विकल्प पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • इसके बाद आपको इस पेज पर, पूछी जानकारी दर्ज करना होगा जैसे की अपना मोबाइल नंबर आदि और “सबमिट” बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का ओटीपी आएगा, अब आपको सत्यापन के लिए निर्धारित स्थान पर दर्ज कर देना है।
  • आपके द्वारा सत्यापन के बाद, एक आवेदन पत्र आपके सामने खुल जाएगा। इस पेज पर आपको अपनी कुछ व्यक्तिगत जानकारी भरना है जैसे: – परिवार के मुखिया का नाम, आयु, आधार संख्या और परिवार के सदस्यों की संख्या आदि।
  • अब आपको अपने क्षेत्र की जानकारी और पता दर्ज कर देना है इसके बाद आपको परिवार के मुखिया का आधार कार्ड फोटो और परिवार के सदस्यों के फोटो अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा, अब आपको इस मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक कर देना है और अस्थायी राशन कार्ड डाउनलोड कर लेना हैं।

राशन कार्ड में संशोधन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको खाद रसद आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको फॉर्म के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपको संशोधन फॉर्म के लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने संशोधन फॉर्म खुल जाएगा, इसके बाद आपको डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर लेना है।
  • आपके द्वारा डाउनलोड किये गए फॉर्म का प्रिंट लेना होगा, और इसके बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता आदि दर्ज कर देना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद, अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को इस फॉर्म में आत्ताच कर देना है, और आपको यह फॉर्म संबंधित विभाग को जमा करना होगा।
  • आपके द्वारा फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक सीरियल नंबर मिलेगा, आप इस सीरियल नंबर के द्वारा आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।

राशन कार्ड में सदस्य का नाम कैसे जोड़े?

ऐसा कई बार होता है कि हमें अपने राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम दर्ज करना होता है। इस नाम को पंजीकृत करने के लिए, हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से निम्न प्रकार आवेदन कर सकते हैं-

ऑफलाइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग में जाना है, अब आपको सदस्य का नाम जोड़ने के लिए फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण ध्यानपूर्वक दर्ज कर देना है, आपको फॉर्म में नए सदस्यों के संबंध में आपको जानकारी भी देनी होगी।
  • अब आपको इस फॉर्म से सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज संलग्न कर देना है, इसके बाद आपको आवेदन शुल्क के साथ इस फॉर्म को जमा कर देना है।
  • अब वहां का स्टाफ आपको रेफरेंस नंबर देगा, आपको इस संदर्भ संख्या को ध्यान से रखना होगा।
  • इस संदर्भ संख्या के माध्यम से आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।
  • फॉर्म जमा करने के बाद, आपके दस्तावेजों को सत्यापित किया जाएगा, जिसके बाद आपको 2 सप्ताह के बाद राशन कार्ड मिलेगा।

ऑनलाइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉगिन कर लेना है, इसके बाद आपको सदस्य का नाम जोड़ने के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी का विवरण दर्ज करके सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर देना है।
  • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको रेफरेंस नंबर प्राप्त हो जायेगा, जिसे भविष्य के लिए सुरक्षित कर लेना है,  आप इस रेफरेंस नंबर से आवेदन की स्थिति भी देख सकते हैं।
  • इस फॉर्म को जमा करने के बाद आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा, सभी प्रक्रिया के बाद आपको राशन कार्ड प्राप्त हो जायेगा।

राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया

केंद्र सरकार ने राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की समय सीमा 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। जब तक उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने राज्य सरकारों को स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं, किसी भी उपभोक्ता को राशन देने के लिए महसूस नहीं किया जा सकता है। आप निम्न चरणों में राशन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले, आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको स्टार्ट नाउ के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद, आपको नए पेज पर जिले और राज्य की जानकारी दर्ज करनी होगी और राशन कार्ड लाभ के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब राशन कार्ड योजना का चयन करने के बाद, आपको अपना राशन कार्ड नंबर, आधार नंबर, ई-मेल पता और मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है।
  • आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी पत्र प्राप्त होगा जिसे आपको निर्धारित स्थान पर दर्ज कर देना है।
  • आपका आवेदन सत्यापित होने के बाद, आपका आधार कार्ड राशन कार्ड से जुड़ जाएगा।

डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने राज्य के खाद रसद आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर, आपको ऑनलाइन डुप्लिकेट राशन कार्ड आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे अपना नाम, अपना पता, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है,इस तरह आप डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने की ऑफलाइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ग्राम पंचायत या ब्लॉक में जाना होगा, और आपको वहां कर्मचारी से एक डुप्लिकेट राशन कार्ड आवेदन पत्र लेना होगा।
  • अब आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान से भरना होगा जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, आपका पता आदि।  इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
  • अब आपको यह आवेदन पत्र ग्राम पंचायत या ब्लॉक को आवेदन शुल्क के साथ जमा करना होगा।
  • इसके बाद, आपके दस्तावेजों को सत्यापित किया जाएगा, सफल सत्यापन के बाद, आपको राशन कार्ड जारी किया जाएगा।

राशन कार्ड में संशोधन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको खाद रसद आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। और आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब होम पेज पर आपको फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको संशोधन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा, और आपके सामने संशोधन फॉर्म खुल जाएगा।
  • आपको डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको इस फॉर्म का प्रिंट लेना होगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता आदि दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को इस फॉर्म में अटैच करना होगा। अब आपको यह फॉर्म संबंधित विभाग को जमा करना होगा।
  • फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक सीरियल नंबर दिया जाएगा। आप इस सीरियल नंबर के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।

फ्री राशन ऐप कैसे डाउनलोड करें?

  • फ्री राशन मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाना है। इसके बाद आपके सामने गूगल प्ले स्टोर का होम पेज खुल जायेगा।
  • होमपेज पर आपको सर्च बार में फ्री राशन ऐप दर्ज कर देना है। इसके बाद आपके सामने फ्री राशन मोबाइल ऐप प्रदर्शित हो जाएगी।
  • अब आपको फ्री राशन मोबाइल ऐप पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने इंस्टॉल का बटन प्रदर्शित हो जायेगा। अब आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके मोबाइल में फ्री राशन मोबाइल ऐप डाउनलोड हो जायेगा।
  • फ्री राशन मोबाइल ऐप डाउनलोड होने के बाद आप सफलतापूर्वक लॉगिन कर सकते हैं।

State wise Apply Link

StateDirect Link
AssamClick Here
Arunachal PradeshClick Here
Andhra PradeshClick Here
BiharClick Here
ChhattisgarhClick Here
ChandigarhClick Here
DelhiClick Here
GoaClick Here
Himachal PradeshClick Here
HaryanaClick Here
GujaratClick Here
JharkhandClick Here
KarnatakaClick Here
KeralaClick Here
ManipurClick Here
MaharashtraClick Here
Madhya PradeshClick Here
OdishaClick Here
PunjabClick Here
RajasthanClick Here
Tamil NaduClick Here
TelanganaClick Here
SikkimClick Here
UttarakhandClick Here
Uttar PradeshClick Here
West BengalClick Here

State Wise राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर

यदि आपने फ्री राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है, और आपको राशन कार्ड से संबंधित किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पढ़ रहा तो आप नीचे दी गई सूची में अपने जिले के दिए गए टोल फ्री नंबर या ईमेल आईडी पर संपर्क करके समाधान कर सकते है।

StateHelpline NumbersLandline Numbers and Email ID
Assam1967, 1800-345-36119435064841, directorfcsca-as@[email protected]
Arunachal Pradesh196703602244290, [email protected]
Andaman and Nicobar Island1967, 1800-343-319703192233345, [email protected]
Andhra Pradesh1967, 1800-425-2977040-23494808 / 822, [email protected]
West Bengal1967, 1800-345-550503322535293, [email protected]
Uttarakhand1800-180-2000, 1800-180-418801352780765, [email protected]
Uttar Pradesh1967, 1800-180-015005512239296, [email protected]
Tripura1967, 1800-345-366503812326308, [email protected]
Telangana1967, 1800-4250-033304023310462, [email protected]
Tamil Nadu1967, 1800-425-590104325665566, 04428592828, [email protected]
Sikkim1967, 1800-345-323603592202708, [email protected]
Rajasthan1800-180-612701412227352, [email protected]
Punjab1967, 1800-3006-131301722742803, [email protected]
Puducherry1800-425-1082 (Puducherry), 1800-425-1083 (Karaikal), 1800-425-1084 (Mahe), 1800-425-1085 (Yanam)04132253345, [email protected]
Odisha1967, 1800-345-6724, 1800-345-676006742536892, [email protected]
Nagaland1800-345-3704, 1800-345-370503702233347, [email protected]
Mizoram1967, 1860-222-222-789, 1800-345-389103892322872, [email protected]
Meghalaya1967, 1800-345-36700364-2224108, [email protected]
Manipur1967, 1800-345-38210385-2450137, 0385-2451144, 0385-2450064, 8413975150, [email protected], [email protected], [email protected]
Maharashtra1967, 1800-22-4950022-22025308, 022-22024592, 022-22042314, 22025277, [email protected]
Madhya Pradesh1967, 18107552441675, [email protected]
Lakshadweep1800-425-318604896263703, +91-4896-262012, [email protected], [email protected]
Kerala1967, 1800-425-155004712320578, [email protected]
Karnataka1967, 1800-425-9339080-22259024, 080 – 22034562, [email protected]
Jharkhand1967, 1800-345-6598, 1800-212-551206512400960, 0651-712-2723, 0896-958-3111, [email protected], [email protected], [email protected]
Jammu and Kashmir1967, 1800-180-7011 (Kashmir), 1800-180-7106 (Jammu)01942506084, 01912566188, 01912472375, [email protected]
Himachal Pradesh1967, 1800-180-802601772623749, 01772623746, [email protected], [email protected]
Haryana1967, 1800-180-208701722701366, [email protected]
Gujarat1967, 1800-233-550007923251163, 07923251165, 07923251170, [email protected], [email protected]
Goa1967, 1800-233-002208322226084, [email protected]
Delhi1967, 1800-110-841011-23378759, [email protected]
Daman and Diu196702602230607, [email protected]
Dadar and Nagar haveli1967, 1800-233-40040260-2640663, [email protected]
Chhattisgarh1967, 1800-233-36630771-2511974, [email protected]
Chandigarh1967, 1800-180-206801722703956, [email protected]
Bihar1800-3456-19406122223051, [email protected]

Leave a Comment