(Mudra Yojana) प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 | PMMY Loan आवेदन

PMMY Mudra Loan Online Apply SBI | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म | Pradhan Mantri Mudra Yojana Application Form | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की थी। इस योजना की शुरुआत का मुख्य उद्द्देश्य छोटे कारोबारी और युवाओ को स्वरोजगार के लिए लोन प्रदान करना है। कोई भी व्यक्ति जो अपना स्वयं का व्यवसाय करना चाहता है वह Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana के तहत 10 लाख तक का मुद्रा लोन प्राप्त कर सकता है। यहां इस आर्टिकल में हम आपको PM Mudra Loan के बारे में सभी जानकारिया साझा करेंगे, अगर आपअगर आप अभी अपने स्वयं के व्यसाय के लिए मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े।[यह भी पढ़ें- (सच या झूठ) प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना: PM Ramban Suraksha Yojana]

Pradhan Mantri Mudra Yojana 2024

केंद्र सरकार की पहल प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के तहत स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए छोटे और माध्यम कारोबारियों और युवाओ को ऋण की सुविधा दी जा रही है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने 3 लाख करोड़ रूपये का बजट तैयार किया है जिसके तहत बिना किसी प्रोसेसिंग चार्ज के लोन दिए जायेंगे। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत तीन चरणों में लोन दिया जाता है। अगर आपका व्यापर भी पैसो की कमी से कारण आगे नहीं बढ़ पा रहा है तो आप भी 50,000 से लेकर 10,00,000 रुपए तक का मुद्रा लोन ले सकते हैं। अगर आपका चयन Pradhan Mantri Mudra Yojana के लिए होता है तो आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए मुद्रा कार्ड दिया जायेगा। [यह भी पढ़ें- नाबार्ड योजना : डेयरी फार्मिंग योजना ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म]

Pradhanmantri Mudra Loan Yojana

PM Modi Schemes

Overview of the Pradhanmantri Mudra Loan Yojana Key

योजना का नामPradhan Mantri Mudra Loan Yojana
द्वारा लॉन्च किया गयाश्री नरेंद्र मोदी
योजना की तिथि प्रारंभ करेंवर्ष 2015
नोडल एजेंसी माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी
लाभार्थीलघु और मध्यम उद्यमी स्टार्टअप
लक्ष्यसशक्त बनाने के लिए
ऋण की राशि अधिकतम 10 लाख रुपये
आवेदन का तरीकाऑफलाइन
आवेदन फॉर्म भरना शुरू करेंअब उपलब्ध है
श्रेणी Central Govt. Scheme  
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.mudra.org.in/

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य

यह योजना उन लोगों के लिए ज्‍यादा उपयोगी है, जिन्‍हें बैंकों के नियम पूरा नहीं कर पाने की वजह से अपना कारोबार शुरू करने के लिए बैंक लोन नहीं मिल पाता है। PM Mudra Loan Yojana के तहत भारत सरकार द्वारा गारंटी फ्री लोन जो कि 50000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन प्रदान कराया जाएगा। इस योजना के जरिए लाभार्थी आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे। मुद्रा लोन से कोई भी ब्यक्ति आसानी से लोन ले सकेगा| इस मुद्रा लोन से 10 लाख तक का लोन आसानी से लिया जा सकेगा, योजना दुवारा प्राप्त मुद्रा लोन स्कीम मैं किसी भी गारन्टी की जरूरत नई होगी। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत, वित्तीय वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में 91% लाभार्थियों को ऋण राशि वितरित की गई है। [यह भी पढ़ें- स्वामित्व योजना: PM Swamitva Yojana ऑनलाइन पंजीकरण, लाभ, पात्रता][Read More]

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लगभग 28 करोड लाभार्थियों को मिला का लाभ

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत, देश के सभी उद्यमियों को अपना उद्योग शुरू करने या विकसित करने के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, इस योजना के शुरू होने से अब तक 28.81 करोड़ लाभार्थियों को इस योजना के तहत बैंकों और वित्तीय संस्थानों से 15.10 लाख करोड़ रुपये तक के ऋण वितरित किए जा चुके हैं। यह जानकारी वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग ने एक ट्वीट के जरिए दी है। इस योजना के तहत तीन श्रेणियों में 10 लाख रुपये तक का गारंटी मुक्त ऋण प्रदान किया जाता है, ये तीन श्रेणियां शिशु, किशोर और तरुण हैं। इस योजना के तहत विनिर्माण, व्यापार और सेवा क्षेत्र और कृषि क्षेत्र से संबंधित गतिविधियों के लिए ऋण दिया जाता है। [यह भी पढ़ें- उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन: ऑनलाइन आवेदन | Udyog Aadhaar MSME Registration]

मुद्रा कार्ड के बारे में 

मुद्रा योजना के अंतर्गत सभी लोन आवेदनकर्ताओं को बैंक द्वारा प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना में लोन देते समय मुद्रा कार्ड भी प्रदान किया जाता है। यह कार्ड ATM की तरह ही होता है। इस कार्ड के द्वारा आवेदनकर्ता 10% तक की धनराशि खर्च कर सकता है। मुद्रा कार्ड बिल्कुल ATM की तरह ही होता है। इससे आप कहीं भी किसी भी एटीएम से पैसे निकालने और भुगतान करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। मुद्रा कार्ड का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों की वर्किंग कैपिटल  की सभी जरूरतों को पूरा करना है। इस मुद्रा कार्ड के साथ आपको एक पासवर्ड दिया जाएगा इसे आपको गोपनीय रखना होगा। [यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना: Saubhagya Yojana, ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म]

Pradhanmatri Mudra Loan Yojana के लाभ

  • मुद्रा लोन से कोई भी ब्यक्ति आसानी से लोन ले सकेगा | इस मुद्रा लोन से 10 लाख तक का लोन आसानी से लिया जा सकेगा।
  • योजना दुवारा प्राप्त मुद्रा लोन स्कीम मैं किसी भी गारन्टी की जरूरत नई होगी।
  • मुद्रा लोन से छोटे दुकानदारो को भी लाभ मिलेगा जो अपने कारोबार को आगे बड़ा सकते हैं ।
  • बैंक ऋण देने वाली संस्थाओं को नई तकनीक उपलब्ध कराएगी जिससे ऋण लेने और देने में आसानी होगी।

SSPMIS Payment Status

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना पात्रता मानदंड

  • इस छोटे उद्योग से लेकर लघु और कुटीर उद्योग तक के उद्योगी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में शामिल है।
  • योजना के माध्यम से लोन लेते समय आवेदक के पास व्यवसाय की योजना होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2021

दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन योजना

  • आवेदक को भारत देश का निवासी होना अनिवार्य है।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेतु आवेदक की उम्र 18 अधिक होनी चाहिए।

PM Mudra Loan Yojana महत्वपूर्ण दस्तावेज

यदि आप भी इस में आवेदन करना चाहते है, तब आपके पास नीचे लिखे हुए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए यदि आपके पास इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट भी नहीं है तब आप Mudra Loan Yojana का लाभ नहीं उठा है।

  • मोबाइल नंबर 
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • सेल्स टैक्स रिटर्न
  • इनकम टैक्स रिटर्न
  • पिछले वर्ष की बैलेंस शीट
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता

कौनकौन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ उठा सकता है?

  • सोल प्रोपराइटर
  • पार्टनरशिप
  • माइक्रो उद्योग
  • मरम्मत की दुकान
  • ट्रकों के मालिक
  • खाने से संबंधित व्यापार
  • विक्रेता (फल और सब्जियां)
  • माइक्रो मैन्युफैक्चरिंग फर्म
  • सर्विस सेक्टर की कंपनियां

मुद्रा योजना के तहत आने वाले बैंक

  • केनरा बैंक
  • फेडरल बैंक
  • इंडियन बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • सरस्वत बैंक
  • यूको बैंक
  • बइलाहाबाद बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • कॉरपोरेशन बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • j&k बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • सिंडिकेट बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • आंध्र बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • देना बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • कर्नाटक बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • तमिलनाडु मरसेटाइल बैंक
  • एक्सिस बैंक ऑफ़ बरोदा
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • एचडीएफसी बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 में आवेदन की प्रक्रिया

ऑनलाइन  प्रक्रिया

भारत के जो इच्छुक नागरिक ऑनलाइन प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 रजिस्ट्रेशन करना चाहते है। वे नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से देख सकते है-

  • सबसे पहले आपको मुद्रा लोन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
मुद्रा लोन योजना
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको मुद्रा योजना के प्रकार दिखाई देंगे जो कि कुछ इस प्रकार है : –
  • यहां आपको अपने अनुरूप तीनो में से किसी एक प्रकार का चयन कर लेना है जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा।
  • आपको इस पेज से एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है। फॉर्म के डाउनलोड हो जाने के बाद आप इसका प्रिंट-आउट निकाल ले।
  • अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी ध्यान-पूर्वक भर देनी है।सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आप संबंधित दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न कर दे।
  • इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को अपने नजदीकी बैंक शाखा में ले जाकर जमा करा देना है। यहां आपकी एप्लीकेशन के सत्यापन किया जायेगा जिसके 1 महीने के बाद लोन की रतशी अपने बैंक में जमा करा दी जाएगी।

ऑफलाइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आने वाले संबंधित बैंक में जाना होगा। 
  • आपको बैंक में सम्बंधित अधिकारी से मुद्रा लोन आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है। इसके बाद आपको इस फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी जैसे: – नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड आदि जानकारियों को भर देना है।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों कोसंलग्न करकर बैंक अधिकारी के पास जमा करा दें है।
  • बैंक अधिकारियो के द्वारा आपके फॉर्म की जाँच और सत्यापन किया जायेगा जिसके 1 महीने के बाद लोन लोन की धनराशि आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगी।

मुद्रा पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुद्रा लोन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको लॉगिन बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा।
मुद्रा पोर्टल पर लॉगइन
  • इस पेज में आप अपना नाम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड को भरकर दिए गए लॉगिन बटन पर क्लिक कर दे।
  • इस प्रकार आप पीएम मुद्रा पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।

मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर – PM Mudra Loan Helpline Number

राज्यफ़ोन नंबर
महाराष्ट्र18001022636
चंडीगढ़18001804383
अंडमान और निकोबार18003454545
अरुणाचल प्रदेश18003453988
बिहार18003456195
आंध्र प्रदेश18004251525
असम18003453988
दमन और दीव18002338944
दादरा नगर हवेली18002338944
गुजरात18002338944
गोवा18002333202
हिमाचल प्रदेश18001802222
हरियाणा18001802222
झारखंड18003456576
जम्मू और कश्मीर18001807087
केरल180042511222
कर्नाटक180042597777
लक्षद्वीप4842369090
मेघालय18003453988
मणिपुर18003453988
मिजोरम18003453988
छत्तीसगढ़18002334358
मध्य प्रदेश18002334035
नगालैंड18003453988
दिल्ली के एन.सी.टी.18001800124
ओडिशा18003456551
पंजाब18001802222
पुडुचेरी18004250016
राजस्थान18001806546
सिक्किम18004251646
त्रिपुरा18003453344
तमिलनाडु18004251646
तेलंगाना18004258933
उत्तराखंड18001804167
उत्तर प्रदेश18001027788
पश्चिम बंगाल18003453344

Important Download

Leave a Comment