MP Scholarship Awas Yojana 2024 आवेदन फॉर्म, स्टेटस देखे | एमपी आवास स्कालरशिप 2024 एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ, पात्रता व लाभ – मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से संबंध रखने वाले छात्रों को लाभ प्रदान करने हेतु एमपी आवास स्कालरशिप को आरंभ किया गया है। इस योजना का लाभ राज्य के ऐसे छात्रों को प्रदान किया जाएगा, जिनके कॉलेज उनके घरो से काफी दूर है तथा उन्हें पढ़ाई करने हेतु कॉलेज के पास किराए पर रहना पड़ता है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के पात्र छात्रों को MP Awas Scholarship के माध्यम से हर माह 1000-2000 की दर से नियम अनुसार आवास भत्ता प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य के अनुसूचित जाति/जनजाति के मैट्रिक पास विद्यार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) एमपी किसान अनुदान योजना: Kisan Anudan Yojana ऑनलाइन फॉर्म]
MP Awas Scholarship 2024
अपने राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के मैट्रिक पास छात्रों को लाभ प्रदान करने हेतु मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एमपी आवास स्कालरशिप को आरंभ किया गया है। राज्य के ऐसे छात्र जिनके घर कॉलेज से दूर है तथा उन्हें पढ़ाई करने हेतु अपने कॉलेज के पास किराये पर रहना पड़ता है, उन सभी छात्रों के लिए इस योजना को आरंभ किया गया है। इसके अतिरिक्त इस योजना के तहत भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर एवं उज्जैन जैसे नगरों में अध्ययन हेतु रहने पर छात्रों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रति माह 2000 रुपए की दर से आवास भत्ता प्रदान किया जाएगा। MP Awas Scholarship के तहत जिले में रहकर पढ़ने वाले छात्रों को 1250 रुपए प्रति माह तथा तहसील/विकासखंड स्तर पर अध्ययन करने वाले छात्रों को हर महीने 1000 रुपए आवास भत्ते के रूप में प्रदान किए जाएंगे। [यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ]
एमपी स्कॉलरशिप आवास योजना का उद्देश्य
एमपी आवास स्कालरशिप 2024 का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को आवास भत्ता प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से राज्य के आर्थिक रुप से गरीब परिवारों से संबंध रखने वाले 10वीं/12वीं कक्षा पास विद्यार्थियों को लाभ प्रदान किया जाएगा। मध्य प्रदेश के ऐसे छात्र जिनके घर कॉलेज से दूर है, तथा उन्हें पढ़ाई करने के लिए कॉलेज के पास किराए पर रहना पड़ता है, उन सभी छात्रों को MP Scholarship Awas Yojana के माध्यम से आवास भत्ता प्रदान किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से एससी और एसटी के छात्रो को 1000 से लेकर 2000 रुपए तक का आवास भत्ता सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। [यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता: MP Berojgari Bhatta ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण]
Overview of MP Awas Scholarship
योजना का नाम | एमपी आवास स्कालरशिप |
आरम्भ की गई | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के गरीब छात्र |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | राज्य के उन छात्रों को आवास भत्ता प्रदान करना जो अध्ययन करने के लिए किराए पर निवास कर रहे हैं |
लाभ | राज्य के उन छात्रों को आवास भत्ता प्रदान किया जाएगा जिनके द्वारा अध्ययन करने के लिए किराए पर निवास किया जा रहा है |
श्रेणी | मध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | http://scholarshipportal.mp.nic.in |
एमपी आवास स्कालरशिप 2024 के लाभ और विशेषताएं
- मध्य प्रदेश के पोस्ट मैट्रिक पास अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के गरीब छात्रों को लाभ प्रदान करने हेतु मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एमपी स्कॉलरशिप आवास योजना को आरंभ किया गया है।
- राज्य के ऐसे छात्र जो पढ़ाई करने के लिए अपने निवास स्थान से दूर रहते है, उन सभी छात्रों को इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 1000 से 2000 की दर से नियमानुसार आवास भत्ता उपलब्ध करवाया जाता है।
- कल्याण विभाग द्वारा MP Awas Scholarship का सुचारू रूप से संचालन किया जाता है। इस योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाली राशि हितग्राही के बैंक खाते में प्रदान की जाती है।
- विद्यार्थी को प्रतिवर्ष इस योजना के तहत अपने आवेदन का नवीनीकरण करना होता है, तभी उन्हें इस योजना का लाभ हर साल प्राप्त हो सकेगा।
- अपने गांव या ग्राम से बाहर जाकर पढ़ने के लिए अब राज्य के मेधावी गरीब छात्रों को किराए हेतु परेशान नहीं होना पड़ेगा।
- इसके अतिरिक्त इस योजना के माध्यम से कॉलेज छोड़ने वाले विद्यार्थियों की दर में कमी आएगी तथा राज्य की शिक्षित दर में वृद्धि आएगी।
एमपी आवास स्कालरशिप 2024 पात्रता मानदंड
- आवेदक को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- इस योजना के तहत आवेदन करने के इच्छुक छात्रों को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से होना चाहिए।
- आवेदक छात्रों के द्वारा शासकीय अथवा मान्यता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लिया जाना चाहिए।
- उसके द्वारा किसी शासकीय छात्रावास में प्रवेश नहीं लिया जाना चाहिए।
- इसके अतिरिक्त आवेदक छात्र के द्वारा किराए के कमरे या प्राइवेट छात्रावास में निवास किया जाना चाहिए।
- उनके परिवार की वार्षिक आय पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना में निर्धारित आय सीमा के अनुसार होनी चाहिए जो इस समय 6 लाख प्रतिवर्ष हो अथवा इससे कम होना जरूरी है।
- महाविद्यालय या विद्यार्थी का मूल निवास एक ही स्थानीय निकाय की भौगोलिक सीमा में स्थित नहीं होना चाहिए।
MP Awas Scholarship 2024 आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- 10वीं एवं 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- विद्यार्थी जिस कक्षा में पढ़ रहा है उसका प्रमाण पत्र
- अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाते की पासबुक
- लैंडलॉर्ड एफिडेविट एवं एग्रीमेंट आदि।
एमपी स्कॉलरशिप आवास योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया
मध्य प्रदेश के वह सभी विद्यार्थी जो एमपी आवास स्कालरशिप के तहत आवेदन करना चाहते है, वह निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है:-
- सबसे पहले आपको Madhya Pradesh State Scholarship Portal 2.0 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको आवास सहायता योजना के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
- यहां आपको पूछी गई सभी जानकारी का विवरण दर्ज कर देना है। इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रक्रिया का पालन करके आप MP Awas Scholarship 2024 के तहत सुविधाजनक रूप से आवेदन कर सकते है।
Note- राज्य की विद्यार्थियों के द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत आवेदन करने के पश्चात आवास सहायता योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके अंतर्गत आवेदन करने के बाद आवेदकों को अपनी संस्था में आवेदन की हार्ड कॉपी को जमा करनी होगी, जिस संस्था के तहत आवेदक विद्यार्थी के द्वारा अध्ययन किया जा रहा है। इसके पश्चात संस्था के द्वारा पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी के आवेदन पर कार्यवाही की जाएगी।