मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना (MMJKY) 2024: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस

Mukhyamantri Jankalyan Shiksha Protsahan Yojana Apply | मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन, लॉगिन, स्टेटस देखे | MMJKY Yojana Eligibility in Hindi – हमारे देश की प्रगति में शिक्षित छात्रों की एक अहम भूमिका है, जिसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित करते हुए विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की गयी है। इसी दिशा में हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा Mukhyamantri Jankalyan Shiksha Protsahan Yojana का आरम्भ किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के गरीब एवं आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए उनके शिक्षण शुल्क का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना: ऑनलाइन आवेदन, MMVY Registration]

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी Mukhyamantri Jankalyan Shiksha Protsahan Yojana के अंतर्गत राज्य के आर्थिक रुप से असक्षम एवं असंगठित मजदूरों से सम्बंधित छात्रों को स्नातक एवं परास्नातक स्तर की उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के विद्यार्थी स्नातक, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा या आईटीआई पाठ्यक्रमों की उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी भी निजी अथवा सरकारी कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में प्रवेश ले सकते है। विद्यार्थियों द्वारा इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने पर लगने वाले शिक्षण शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा, जिससे लाभार्थी छात्र बिना किसी आर्थिक तंगी के अपनी शिक्षा जारी रख सकें।[Read More]

Mukhyamantri Jankalyan Shiksha Protsahan Yojana

पीएम मोदी योजनाएं

Overview of Mukhyamantri Jankalyan Shiksha Protsahan Yojana

योजना का  नाममुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना
आरम्भ की गयीमध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थी गरीब एवं असंगठित मजदूरों से सम्बंधित विद्यार्थी
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यअसंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा का मूल अधिकार प्रदान करना
लाभ  छात्रवृत्ति की सुविधा 
श्रेणीमध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइटscholarshipportal.mp.nic.in

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य 

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024 की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की गयी है, जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश के ऐसे विद्यार्थियों को लाभान्वित करना है जिनके माता-पिता राज्य सरकार के श्रम विभाग में असंगठित श्रमिकों के रुप में पंजीकृत हैं। इस योजना के अंतर्गत असंगठित श्रमिकों के बच्चों द्वारा उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु राज्य के कॉलेजों अथवा विश्विद्यालयों में प्रवेश लेने पर उनके शिक्षण शुल्क का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा, जिससे लाभार्थी छात्र बिना किसी आर्थिक परेशानी के आसानी से अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।[Read More]

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लाभ एवं विशेषताएं 

  • मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी Mukhyamantri Jankalyan Shiksha Protsahan Yojana के अंतर्गत प्रदेश के गरीब एवं असंगठित श्रमिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु लाभान्वित किया जाता है।
  • इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार के श्रम विभाग में पंजीकृत असंगठित मजदूरों के बच्चों द्वारा स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर उच्च शिक्षा ग्रहण करने पर उन्हें छात्रवृत्ति के रुप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। 
  • राज्य के असंगठित श्रमिक वर्ग से सम्बंधित विद्यार्थियों को स्नातक, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा एवं आईटीआई आदि जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने पर लगने वाले शिक्षण शुल्क का वहन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है। 
  • विद्यार्थियों द्वारा चयनित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने पर व्यय शुल्क के रूप में राज्य सरकार द्वारा केवल प्रवेश शुल्क एवं वास्तविक शुल्क का ही भुगतान किया जायेगा। 
  • इस योजना के तहत राज्य सरकार व्यय शुल्क के रुप में मेस शुल्क एवं कॉशन मनी शुल्क का भुगतान नहीं करेगी। 
  • मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024 के तहत राज्य सरकार द्वारा केवल ऐसे शुल्कों का ही भुगतान किया जायेगा जो शुल्क विनियामक समिति अथवा मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग अथवा भारत सरकार/राज्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया होगा। 
  • मध्य प्रदेश राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने का मूल अधिकार प्राप्त हो सकेगा, जिससे वें अपनी उच्च शिक्षा जारी रख सकेंगें। 
  • इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से लाभार्थी छात्र अपनी उच्च शिक्षा बिना किसी वित्तीय परेशानी का सामना किये आसानी से पूर्ण कर सकेंगे। 
  • राज्य सरकार की इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों की सहायता से लाभार्थी छात्र अपनी शिक्षा पूर्ण कर के आत्मनिर्भर बन सकेंगे, जिससे राज्य के बेरोजगारी दर में गिरावट आएगी। 
  • साथ ही साथ लाभार्थी छात्र एवं उनके परिवार के जीवन स्तर में व्ही सुधार आएगा।

Jankalyan Shiksha Protsahan Yojana पात्रता मापदंड 

  • मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024 के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु उम्मीदवार विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा। 
  • राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी इस योजना के अंतर्गत केवल प्रदेश के श्रम विभाग में पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों को ही लाभान्वित किया जायेगा। 
  • इस योजना के अंतर्गत उम्मीदवार विद्यार्थियों द्वारा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं उसके अधीन संचालित पैरामेडिकल साइंस के डिप्लोमा/डिग्री एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर लाभान्वित किया जायेगा।
  • इसके साथ ही राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत छात्रों द्वारा प्रदेश के सभी सरकारी एवं अनुदान प्राप्त महाविद्यालय विश्वविद्यालयों जहाँ सभी स्नातक तथा राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के तहत स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों, पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों में संचालित सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों एवं आईटीआई में प्रवेश लेने पर भी उन्हें लाभ प्रदान किया जायेगा। 
  • साथ ही साथ ऐसे छात्र जिन्होंने राज्य सरकार अथवा भारत सरकार के किसी भी  विश्वविद्यालय संस्थानों में स्नातक कार्यक्रम एवं एकीकृत स्नातकोत्तर कार्यक्रम में प्रवेश लिया है, वें भी इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र माने जायेंगे। 
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी Mukhyamantri Jankalyan Shiksha Protsahan Yojana 2024 के तहत यदि उम्मीदवार छात्र द्वारा इंजीनियरिंग हेतु जेईई मेन्स परीक्षा में डेढ़ लाख के भीतर रैंक होने पर उन्हें शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर पूरी फीस एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर डेढ़ लाख रुपए अथवा वास्तवित शिक्षण शुल्क (जो भी कम होगा) प्रदान किये जायेंगे।  
  • उम्मीदवार छात्रों द्वारा मेडिकल की पढ़ाई हेतु नीट प्रवेश परीक्षा के माध्यम से केंद्र अथवा राज्य सरकारी मेडिकल/डेंटल महाविद्यालय के एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रम अथवा राज्य में स्थित निजी मेडिकल के एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की दशा में भी उन्हें इस योजना के पात्र समझा जायेगा। 
  • साथ ही साथ छात्रों के केंद्र सरकार के ऐसे संस्थान जिनमें स्वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाता है, भी पात्र समझे जायेंगे।  
  • इसके साथ ही इस योजना के तहत विधि की पढ़ाई के लिए कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट एवं स्वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय अथवा  दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते है। 

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • दसवीं उत्तीर्ण मार्क शीट
  • बारहवीं उत्तीर्ण मार्क शीट
  • कॉलेज / विश्वविद्यालय से प्रवेश प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

राज्य के ऐसे इच्छुक उम्मीदवार जो Mukhyamantri Jankalyan Shiksha Protsahan Yojana के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते है, उन्हें निम्न निर्देशों का पालन करना होगा:-

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा। 
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “पंजीयन” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके सामने एक ड्राप बॉक्स खुल कर आ जाएगी। 
  • इस ड्रॉप बॉक्स में दिए गए विभिन्न विकल्पों में से आपको “पंजीयन करें” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक पंजीयन आवेदन पत्र प्रदर्शित हो जायेगा।
  • अब आपको इस पंजीयन आवेदन पत्र में पूछें गए सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- विद्यार्थी का नाम, लिंग, डेट ऑफ बर्थ, पिता का नाम, माता का नाम, कैटेगरी, रिलीजन, मोबाइल नंबर, राज्य, पिन कोड, कैप्चा कोड आदि के विवरण दर्ज करना होगा । 
  • इसके बाद आपको “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपको “लॉगिन करें” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल कर आ जायेगा। उसके पश्चात आपको इस लॉगिन फॉर्म में अपने लॉगिन क्रिडेंशियल्स के विवरण दर्ज करके लॉगिन कर लेना होगा। 
  • इसके बाद आपको “अप्लाई नाउ” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपके स्क्रीन पर एक आवेदन पत्र प्रदर्शित हो कर आ जयेगा। 
  • अब आपको इस आवेदन पत्र में  सभी आवश्यक जानकारी के विवरण दर्ज कर देने होंगे। इसके बाद आपको माँगी गयी सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा। 
  • उसके पश्चात आपको “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आप Mukhyamantri Jankalyan Shiksha Protsahan Yojana के तहत आवेदन कर सकेंगे।

लॉगिन करने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। 
लॉगिन
  •  पर आपको पूछी गई सभी जानकारी का विवरण जैसे- यूज़र आईडी, पासवर्ड, कैप्चा कोड आदि दर्ज कर देना है। 
  • अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। प्रक्रिया का पालन करके आप लॉगिन कर सकते है।  

आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको पंजीयन के सेक्शन में से अपने आवेदन की स्थिति जाने के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। 
आवेदन की स्थिति
  • इस पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारी का विवरण जैसे- अपनी एप्लीकेंट आईडी, एकेडमिक ईयर, कैप्चा कोड आदि दर्ज कर देना है। 
  • अब आपको शो माए एप्लिकेशन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी।  

पाठ्यक्रमों की सूची देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको पाठ्यक्रम के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। 
पाठ्यक्रमों की सूची
  • इस पेज पर आपको कोर्स टाइप का चुनाव करके कैप्चा कोड दर्ज कर देना है, इसके बाद आपको सर्च कोर्स के विकल्प पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने पाठ्यक्रमो की सूची प्रदर्शित हो जाएगी।  

Leave a Comment