(पंजीकरण) मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना 2024: ऑनलाइन अप्लाई, रजिस्ट्रेशन फॉर्म

Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अप्लाई फॉर्म, पात्रता व लॉगिन प्रक्रिया जाने – मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार नागरिकों को रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान करने हेतु विभिन्न योजनाओं का आरम्भ किया गया है। इसी दिशा में राज्य सरकार द्वारा एक और माहत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana 2024 की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से राज्य के बेरोजगार नागरिकों को उनके स्वयं के उद्योग स्थापित करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की नींव 1 अगस्त 2014 को रखी गयी थी, जिसके अंतर्गत 18 वर्ष से 40 वर्ष के आयु के बेरोजगार नागरिक लाभान्वित किये जाते है। [यह भी पढ़ें- एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लॉगिन प्रक्रिया]

MP Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana 2024

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का सुचारु संचालन नोडल एजेंसी, लघु और मध्यम विभाग द्वारा किया जाता है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के गरीब एवं आर्थिक रुप से कमजोर युवा नागरिकों को उनके स्वयं के रोजगार स्थापित करने हेतु बैंकों द्वारा बहुत ही कम ब्याज दर पर ऋण की सुविधा उपलब्ध की जाती है। इस योजना के तहत लाभार्थी नागरिकों को उनके स्वयं के उद्योग स्थापित करने हेतु बैंकों द्वारा 10 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है, जिसे वह सात वर्ष के समय अवधि के भीतर वापस कर सकते है। राज्य सरकार द्वारा 16 नवंबर 2017 को Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana MP के तहत  कुछ संशोधन भी किये गए थे, जिसके पश्चात इस योजना के अंतर्गत दसवीं पास युवा भी आवेदन करने के पात्र माने जाने लगे है।[Read More]

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना

Narendra Modi Scheme

Overview of Madhya Pradesh Yuva Udyami Yojana

योजना का नाममुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना
आरम्भ की गयीमध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा 
वर्ष2024
लाभार्थी राज्य के युवा नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन मोड
उद्देश्यस्वयं के उद्योग एवं रोजगार स्थापित करने हेतु ऋण प्रदान करना
लाभ  ऋण के रूप में  10 लाख रुपए से लेकर 2 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता 
श्रेणीमध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mponline.gov.in

एमपी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के उद्देश्य 

राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य राज्य के शिक्षित युवा  बेरोजगार नागरिकों को अपने खुद के उद्यम एवं रोजगार की स्थापना करने हेतु ऋण के तौर पर वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिससे लाभार्थी नागरिक आर्थिक रुप से सशक्त बन सकेंगें। केंद्र सरकार द्वारा आरम्भ की गयी आत्मनिर्भर भारत योजना को सफल बनाने हेतु मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत युवा उम्मीदवारों को उद्यम  स्थापित करने के लिए मार्जिन मनी सहायता, ब्याज अनुदान, ऋण गारंटी एवं प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिसकी सहयता से लाभार्थी उम्मीदवार आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगारी दर में सुधार आएगी एवं नागरिकों के जीवन स्तर में भी वृद्धि होगी। [यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना (MMJKY): ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस]

Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana 2024 के लाभ एवं विशेषताएं 

  • मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा की गयी है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के गरीब एवं आर्थिक रूप से असक्षम नागरिकों को उनके स्वयं के उद्यम स्थापित करने हेतु वित्तीय सहयता प्रदान की जाती है। 
  • इस योजना के तहत राज्य के ऐसे बेरोजगार नगरिक जिन्होंने न्यूनतम दसवीं कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त की है, सरकार द्वारा उन्हें उनके खुद का रोजगार शुरू करने हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण के रुप में वित्तीय सहायता प्रदान करती है। 
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गयी इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों को प्रदेश के सभी वर्गों के नागरिकों द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। 
  • राज्य सरकार की इस योजना की नींव 1 अगस्त 2014 में रखी गयी थी एवं 16 नवंबर 2017 को इस योजना के अंतर्गत कुछ संशोधन भी किये गए थे। 
  • इसके साथ ही इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु आवेदक नागरिक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य ही होनी चाहिए। 
  • एमपी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत लाभार्थी नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा मार्जिन मनी सहायता, ब्याज अनुदान, ऋण गारंटी एवं प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जाती है। 
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी उद्यमियों को उनके स्वयं के व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंकों द्वारा दस लाख रुपये से ले कर दो करोड़ रुपये तक की आर्थिक सहायता ऋण के तौर पर प्रदान की जाती है। 
  • मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के तहत महिला उद्यमी को 5% ब्याज दर पर एवं पुरुष उद्यमियों को 6% ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध की जाती है। 
  • लाभार्थी उद्यमियों द्वारा इस ऋण की धनराशि को लौटने की समय अवधि अधिकतम सात वर्ष निर्धारित की गयी है। 
  • राज्य सरकार की इस योजना का सुचारु कार्यान्वयन नोडल एजेंसी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा किया जाता है। 
  • इस योजना के तहत लाभों को उठाने हेतु इच्छुक युवा उम्मीदवार का बैंक खाता उनके आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक होता है। 
  • मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना के माध्यम से राज्य की महिला नागरिक भी अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर वित्तीय रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन कर अपने परिवार की आर्थिक सहायता कर सकती है, जिससे वह समाज में सम्मानजनक जीवन यापन कर सकेंगी।  
  • राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana MP के अंतर्गत विभिन्न विभागों को  श्रेणी के आधार पर वर्गीकृत किया गया है, जिसके माध्यम से आवेदक नागरिक अपनी जाति के अनुसार उचित विभाग का चयन कर के आसानी से आवेदन कर सकते है। 
  • इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से प्रदेश के नागरिक रोजगार प्राप्त कर के अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे एवं आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेगें, जिससे रकय के बेरोजगारी दर में कमी आएगी। 
  • साथ ही साथ इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इच्छुक नागरिक बिना किसी विभाग अथवा दफ्तर के चक्कर लगाए बिना घर बैठे आसानी से अपना आवेदन कर सकेगें। 
  • ऑनलाइन आवेदन करने से आवेदक के पैसे एवं समय दोनों की बचत होगी एवं प्रणाली में पारदर्शिता भी आएगी। 

एमपी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना 2024 पात्रता मापदंड

किसी भी सरकारी योजना के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु उम्मीदवारों को सरकार द्वारा निर्धारित कुछ पात्रता मापदंडों को पूर्ण करना अनिवार्य होता है। इसी प्रकार Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana 2024 के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु इच्छुक उम्मीदवारों को निम्न पात्रता मापदंडों पर खरा उतरना अनिवार्य होगा:- 

  • मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए। 
  • राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए  आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। 
  • इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम 10वीं कक्षा पास नागरिक ही आवेदन करने के पात्र माने जायेंगे। 
  • मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के तहत आवेदनकर्ता के परिवार के किसी भी सदस्य के आयकर दाता होने की स्थिति में उन्हें आवेदन हेतु अपात्र माना जायेगा। 
  • इस योजना का लाभ एक परिवार के केवल एक सदस्य को ही प्रदान किया जायेगा। 
  • यदि आवेदनकर्ता किसी भी बैंक अथवा किसी संस्थान में डिफॉल्टर पाया जाता है तो इस परिस्थिति में उन्हें इस योजना के योग्य नहीं समझा जायेगा। 
  • आवेदक द्वारा पहले से ही किसी अन्य स्वरोजगार योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहा है तो इस स्थिति में उन्हें इस योजना के पात्र नहीं माना जायेगा। 

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • बैंक पास बुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने की प्रक्रिया 

मध्य प्रदेश राज्य के ऐसे इच्छुक नागरिक जो एमपी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना 2024 के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते है, उन्हें निम्न दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा:-

  • सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश शासन की स्वरोजगार योजनाऐं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा। 
Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana 2022
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के विकल्प के अंतर्गत “आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा।
आवेदन करें
  • इस नए पेज पर आपको दिए गए विभिन्न विभागों में से अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक विभाग के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपके स्क्रीन पर पुनः एक नया पेज खुल कर आ जायेगा। 
  • इसके बाद आपको इस नए पेज में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि के विवरण दर्ज कर देने होंगे। 
  • अब आपको “साइन अप नाउ” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आप अपना पंजीकरण कर सकेगें।

लॉगिन करने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश शासन की स्वरोजगार योजनाऐं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होमपेज प्रदर्शित हो कर आ जायेगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के विकल्प के अंतर्गत “आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा। 
  • इस नए पेज पर आपको दिए गए विभिन्न विभागों में से अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक विभाग के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपको पुनः एक नए पेज पर भेज दिया जायेगा। 
  • इसके बाद आपको इस नए पेज में लॉगिन सेक्शन के तहत पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- योजना का नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड के विवरण दर्ज कर देने होंगे। 
  • अब आपको “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आप लॉगिन कर सकेगें। 

एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश शासन की स्वरोजगार योजनाऐं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के सेक्शन में से आवेदन करे के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। 
  • इस पेज पर आपके सामने विभागों की सूची प्रदर्शित हो जाएगी, इसमें आपको अपने विभाग का चुनाव कर लेना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज प्रदर्शित हो जाएगा। 
  • यहां आपको ट्रैक एप्लिकेशन के सेक्शन में अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर  देना है, अब आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद एप्लीकेशन स्टेटस आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा।  

आईएफएस कोड सर्च करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश शासन की स्वरोजगार योजनाऐं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के सेक्शन में से आवेदन करे के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। 
  • इस पेज पर आपके सामने विभागों की सूची प्रदर्शित हो जाएगी, इसमें आपको अपने विभाग का चुनाव कर लेना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज प्रदर्शित हो जाएगा। 
  • यहां आपको आईएफएस के सेक्शन में आईएफएस कोड दर्ज कर देना है, अब आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक कर देना है, सम्बंधित जानकारी आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी।  

Contact Information

  • हेल्पलाइन नंबर:- 07556720200/07556720203
  • ईमेल आईडी:- [email protected]

Leave a Comment