(पंजीकरण) प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना: ऑनलाइन आवेदन, PM Suryoday Yojana Apply Online

PM Suryoday Yojana Registration, प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना फॉर्म पीडीएफ | Pradhan Mantri Suryoday Yojana How to Apply – अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से लौटते ही पीएम मोदी ने एक नई स्‍कीम की घोषणा की है, इसका नाम प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना है । इस योजना का फायदा सीधा देश के लोगों को मिलेगा जो बिजली बिल की समस्याओं से परेशान है। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत अब देश के लोगों के घर पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे जिससे उनके बिजली बिलो में कमी आएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य से सोलर पैनल लगाकर घर की विद्युत खर्च को कम करना है जिसके लिए सरकार सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी देने पर विचार कर रही है। आज यहां इस लेख में हम आपको PM Suryoday Yojana के ऑनलाइन आवेदन, पात्रता मानदंड और इस योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी साझा करेंगे। [यह भी पढ़ें – जाने ऑनलाइन मोड में फास्टैग KYC स्थिति | अपना एनईटीसी फास्टैग स्थिति जांचें]

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है?

माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की उद्घाटन प्रक्रिया के तुरंत बाद Pradhan Mantri Suryoday Yojana की शुरुआत की गयी है। इस योजना के तहत सरकार एक करोड़ से ज्‍यादा घरों की छतों के ऊपर सोलर लगाने का कार्य करेगी। इस योजना का फायदा सीधा देश के लोगों को मिलेगा, देश के ऐसे लोग जो बिजली बिल की समस्याओं से परेशान है वह इस योजना का लाभ लेकर बढ़ते बिजली बिल से छुटकारा पा सकते हैं। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं. आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।[Read More]

Pradhan Mantri Suryoday Yojana

आम लोगों को फ्री मिलेगी 300 यूनिट बिजली 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बजट 2024 के दौरान बताया की प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की तहत जिन हितग्राही नागरिको के घरो में सोलर सिस्टम लगेगा, उन सभी नागरिको को सरकार द्वारा 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त प्रदान की जाएगी। इससे पहले अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के ठीक बाद देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस योजना का ऐलान किया गया था, और अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई थी। देशभर के एक करोड़ घरों पर प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के माध्यम से रूफटॉप सोलर पैनलो को लगाया जाएगा। 

Overview of Pradhan Mantri Suryoday Yojana

योजना का नामप्रधानमंत्री सूर्योदय योजना
आरम्भ की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीदेश के लोग 
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यबिजली बिल पर आने वाले खर्च को कम करना
लाभसोलर पैनल पर सब्सिडी
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttps://solarrooftop.gov.in/

PM Suryoday Yojana का उद्देश्य क्या है?

देश के ऐसे लोग जो बिजली खर्च से परेशान है तो मोदी सरकार की सूर्योदय योजना के तहत इस समस्या के समाधान का मन बना लिया है। इस योजना योजना का मुख्य उद्देश्य से सोलर पैनल लगाकर घर की विद्युत खर्च को कम करना है। केंद्र सरकार पीएम सूर्योदय योजना में सरकार सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी देगी यानी इस योजना का फायदा गरीब से गरीब व्यक्ति भी ले सकता है। बताते चले की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आने वाले समय में देशभर में 1 करोड़ लोगो के घरो पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा है। 

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ किसे मिलेगा?

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है। फिलहाल इन समूहों को अपने पैसे का एक बड़ा हिस्सा बिजली बिल पर खर्च करना पड़ता है और इस मुद्दे पर देश में काफी राजनीतिक बहस छिड़ी हुई है। कभी-कभी राजनेता बिल माफ करने का वादा करते हैं, और कभी-कभी वे लोगों को जीतने के लिए मुफ्त बिजली का वादा करते हैं। इस नई योजना का उद्देश्य ऐसे राजनीतिक खेलों पर रोक लगाना है। पीएम मोदी ने PM Suryoday Yojana की घोषणा करते हुए एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने का जिक्र किया. सरकार जल्द ही एक योजना प्रदान कर सकती है कि किन क्षेत्रों में ये इंस्टॉलेशन पहले होंगे।

पीएम सूर्योदय योजना में सोलर पैनल लगवाने पर कितना खर्च आएगा?

क्या आप PM Suryoday Yojana के तहत अपनी छत पर सोलर पैनल लगाने के बारे में सोच रहे हैं? तब आपके दिमाग में इसपर लगने वाली लागत का विचार आता होगा, चिंता मत करो! सरकार ने आपके लिए इसे आसान बना दिया है. बस उस पोर्टल पर जाएं जहां उन्होंने एक विशेष कैलकुलेटर उपलब्ध कराया है। इस टूल से आप सोलर पैनल लगाने की लागत का तुरंत पता लगा सकते हैं। यह आपके खर्च, आपके पिछले बिजली बिल और आपके बिल के अनुसार नई लागत दिखाता है। यह एक सीधी प्रक्रिया है – बस लिंक पर क्लिक करें, और आप अपने सौर पैनल स्थापना विकल्पों का पता लगा सकते हैं।

पीएम सूर्योदय योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत अब देश के लोगों के घर पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे जिससे उनके घर का बिजली बिल कम हो जाएगा। 
  • सोलर पैनल लगाने के आम आदमी व कारखाने लगाने वाले आदमी या अपना छोटा उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा
  • बिजली बिल कम होने के साथ-साथ बिजली की कटौती की समस्याओं का सामना कर रहे क्षेत्रों में यह योजना कारगर साबित होगी। 
  • PM Suryoday Yojana का लाभ लेकर बिजली बिल का खर्चा बिल्कुल ना के बराबर कर सकते हैं, क्योंकि 50 परसेंट से अधिक विद्युत की आपूर्ति सोलर पैनल से होगी। 

PM Suryoday Yojana पात्रता मानदंड

  • केवल भारत के स्थायी निवासी ही इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। 
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास अपना स्वयं का आवास होना आवश्यक है। 
  • प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना में सोलर पैनल पर सब्सिडी आरक्षित वर्गों के आधार पर ही दी जाएगी। 

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • घर के स्वामित्व पेपर

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन कैसे करे?

आप दिए गए आसान से चरणों के द्वारा ऑनलाइन मोड में PM Suryoday Yojana के लिए आवेदन की प्रकिया को पूरा कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री सूर्योदय रफटॉप सोलर पैनल योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होनेपेज खुल जायेगा। 
प्रधानमंत्री-सूर्योदय-योजना
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको ‘Apply for Rooftop Solar‘ के बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। 
PM Suryoday Yojana
  • यहां आपको दिए गए स्थान में अपना मोबाइल नंबर डालकर Next पर क्लिक करना है, अब अपने मोबाइल में आये OTP को दिए स्थान में दर्ज कर दे। 
  • इस प्रकार आप वेबसाइट में लॉगिन कर जायेंगे, और आपके सामने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। 
  • यहां आपको सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज कर देना है, जैसे: –
    • नाम
    • आधार कार्ड नंबर
    • पिता का नाम
    • स्थायी पता
    • पहचान हेतु प्रमाण की जानकारी 
    • आवास की पैमाइश, आदि 
  • सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है। 

इस प्रकार आपका पीएम सूर्योदय योजना के तहत ऑनलाइन मोड में आवेदन पूर्ण हो जायेगा।

Leave a Comment