(PMJDY) प्रधानमंत्री जन धन योजना 2024: PM Jan Dhan Yojana खाता कैसे खोलें

PMJDY Account Opening Form | पीएम जन धन योजना ऑनलाइन आवेदन | Pradhanmantri Jan Dhan Yojana Apply | प्रधानमंत्री जन धन योजना लोन कैसे ले

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना की घोषणा की थी। पीएम जन धन योजना का शुभारंभ 28 अगस्त 2014 को किया गया जिसके तहत देश के गरीब लोगों के जीरो बैलेंस के साथ बैंक पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीय कृत बैंकों में खाते खोले गए। इसके साथ ही जिन भी लोगों के PM Jan Dhan Yojana के खाते उनके आधार कार्ड के साथ लिंक होंगे उन्हें 6 महीने बाद ₹5000 तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा एवं रुपे डेबिट कार्ड तथा रुपए किसान कार्ड में अंतर्निहित ₹100000 का दुर्घटना बीमा कवर की सुविधा प्रदान की जाएगी। यदि आप Pradhanmantri Jan Dhan Yojana के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।[यह भी पढ़ें- स्वनिधि योजना: ऑनलाइन आवेदन, SVANidhi Yojana, स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि]

प्रधानमंत्री जन धन योजना के 6 साल पूरे हुए

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि पीएम जन धन योजना 15 अगस्त 2014 को शुरू की गई थी। इसके साथ ही PM Jan Dhan Yojana को मोदी सरकार की कुछ बड़ी योजनाओं में से एक कहा जाता है। प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा शुरू की गई Pradhanmantri Jan Dhan Yojana के 6 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री जी ने ट्वीट करके इसके बारे में लोगों को बधाई दी है तथा इसके साथ ही प्रधानमंत्री जन धन योजना से जुड़ी कुछ मुख्य बातें भी बताई हैं। उन्होंने बताया कि पीएम जन धन 2024 के पीछे केंद्र सरकार का लक्ष्य देश के सभी लोगों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ना था। केंद्र सरकार की यह पहल एक गेम चेंजर साबित हुई है। [यह भी पढ़ें- पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर: PM Kisan Helpline, टोल फ्री नंबर]

प्रधानमंत्री जन धन योजना

पीएम मोदी योजना

Overview of Pradhanmantri Jan Dhan Yojana

नामप्रधानमंत्री जन धन योजना
वर्ष2024
आरम्भ की गईप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाआफलाइन
उद्देश्यदेश के सभी नागरिकों का बैंक  खाता खुलवाना
लाभजीरो बैलेंस के साथ बैंक खाता खोलने की सुविधा
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmjdy.gov.in/

PM Jan Dhan Yojana का उद्देश्य

भारत में आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने बैंक अकाउंट नहीं खुलवा पाते हैं। ऐसे में वह लोग बैंक द्वारा प्रदान की जा रही बैंकिंग सुविधाओं से जानकार नहीं है। यही कारण है कि केंद्र सरकार ने देश के ऐसे लोगों के लिए Pradhanmantri Jan Dhan Yojana नाम की एक नई पहल की है। इस पहल के अनुसार आर्थिक रूप से गरीब एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को जीरो बैलेंस के साथ बैंक में खाता खोलने की सुविधा प्रदान की गई है। इसके साथ ही इस सुविधा के माध्यम से लाभार्थी ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं। पीएम जन धन योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार बीमा एवं पेंशन की सुविधाओं के साथ जोड़ना चाहती है। यह योजना लाभार्थियों तक बैंकिंग, बचत, जमा खाता, प्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन आदि वित्तीय सेवाओं को पहुंचाएगी। [यह भी पढ़ें- PM Modi Yojana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्कीम्स लिस्ट | पीएम मोदी सरकारी योजना सूची]

प्रधानमंत्री जन धन योजना विशेष सुविधाएं

पीएम जन धन योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2015 में की थी। इस योजना के तहत जीरो बैलेंस खाते खोले गए। PM Jan Dhan Yojana के तहत अब तक 1.20 करोड़ से अधिक खाते खोले जा चुके हैं। जिसमें 1,31,639 करोड़ रुपये जमा हैं। सरकार इस योजना के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक को जोड़ने का कार्य कर रही है। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान सरकार की ओर से महिलाओं के जनधन खातों में ₹500 प्रति माह भेजे गए। इस योजना के तहत 20 करोड़ से अधिक महिलाओं को लाभ मिला। प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत सरकार द्वारा खोले गए खातों का उपयोग किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्रदान करने के लिए किया जाता है। इस योजना की कुछ खास बातें इस प्रकार हैं: [यह भी पढ़ें- खुद कमाओ घर चलाओ योजना: ऑनलाइन आवेदन | Khud Kamao Ghar Chalao Apply]

  • प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत लाभार्थी का बचत खाता खोला जाता है।
  • Pradhanmantri Jan Dhan Yojana के तहत 2 लाख रूपए तक  का दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाता है। लेकिन आप आपने डेबिट कार्ड का करने पर ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
  • पीएम जन धन योजना के तहत खोले गए खातों पर बैंक द्वारा ब्याज भी दिया जाता है।
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत लाभार्थी का सेविंग अकाउंट खोला जाता है।
  • इस योजना के तहत 30 हज़ार रूपए का जीवन बीमा कवर भी दिया जाता है।
  • प्रधानमंत्री जन धन खाते पर 10 हज़ार रूपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी उपलब्ध है, परन्तु इस सुविधा का लाभ केवल उन्ही खाताधारकों को मिलेगा जिनका खता आधार कार्ड से लिंक है।
  • इस योजना के तहत खोले गए खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की कोई आवश्यकता नहीं है।
  • इस खाते का उपयोग सरकार द्वारा किसी भी योजना के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण करने के लिए भी किया जाता है।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को एक डेबिट कार्ड भी मिलता है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना बनी गेम चेंजर

  • देश के बहुत से गरीब लोगों को इस योजना का लाभ हुआ है। प्रधानमंत्री जी ने इसके बारे में कहा है कि “प्रधानमंत्री जनधन योजना के कारण करोड़ों परिवारों का भविष्य सुरक्षित हुआ है और ऐसे योजना के अधिकतर लाभार्थी ग्रामीण इलाकों के हैं एवं महिलाएं हैं।”
  • अब तक प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 40 दशमलव 35 करोड़ से अधिक खाते खोले जा चुके हैं। इतना ही नहीं इन खातों में 1.31 लाख करोड रुपए भी जमा कराए जा चुके हैं।
  • एक जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत खोले गए कुल खातों का 63.6 फ़ीसदी ग्रामीण इलाकों में खोले गए खाते हैं। एवं कुल खातों का 55.2 फ़ीसदी महिलाओं द्वारा खोले गए खाते हैं।
  • अब जन धन योजना के तहत खोले गए खातों की सुविधाओं में डेबिट कार्ड की सुविधा को भी जोड़ दिया गया है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना 2024 में आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप भी Pradhanmantri Jan Dhan Yojana के तहत अपना खाता खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा।

  • इसके बाद आपको संबंधित अधिकारी से जनधन खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र की मांग करनी होगी।
  • अब आपको इस आवेदन पत्र में मांग की गई सभी जानकारी साफ एवं स्पष्ट शब्दों में भर्ती होगी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद इस आवेदन पत्र के साथ मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करें।
  • अब बैंक अधिकारी के पास जाकर अपना यह आवेदन फॉर्म जमा करा दें।
  • अंत में बैंक अधिकारी आपके आवेदन फॉर्म की कार्यवाही करेगा और इसके बाद आपका जनधन खाता खोल दिया जाएगा।

कांटेक्ट लिस्ट कैसे डाउनलोड कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Contact us का लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा।
कांटेक्ट लिस्ट
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कांटेक्ट लिस्ट खुल जाएगी ।
  • इस लिस्ट में आप कांटेक्ट डिटेल्स देख सकते हैं।

प्रोग्रेस रिपोर्ट कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको प्रोग्रेस रिपोर्ट का लिंक दिखाई देगा , इस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा।
प्रोग्रेस रिपोर्ट
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने प्रोग्रेस रिपोर्ट खुल जाएगी ।
  • इस लिस्ट में आप प्रोग्रेस रिपोर्ट देख सकते हैं।

यूजर फीडबैक कैसे दे?

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Write to us का विकल्प दिखाई देगा, इस विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको यूजर फीडबैक के लिंक पर क्लिक करना होगा, अब आपके सामने एक फीडबैक फॉर्म खुलकर आएगा।
यूजर फीडबैक
  • फीडबैक फॉर्म में माँगी गई सभी जानकारी जैसे – टाइप, रिलेटेड टू, बैंक, डिस्ट्रिक्ट, एप्लीकेंट नेम, डीटेल्स आदि दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सेव के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात फीडबैक दे पाएंगे।

SLBC हेतु लॉगिन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Write to us का विकल्प दिखाई देगा, इस विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको SLBC लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा, अब आपको गो टू लॉगइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
SLBC हेतु लॉगिन
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा, यहाँ आपको यूजर नेम तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप SLBC में लॉगिन कर पाएंगे।

लाइफ कवर क्लेम फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?

इंश्योरेंस कवर अंडर पीएमजेडीवाई
  • इसके बाद आपको क्लेम फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा, अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म में डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप लाइफ कवर क्लेम फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।

लिस्ट ऑफ नोडल ऑफिसर ऑफ DFS फॉर SLBC

लिस्ट ऑफ नोडल ऑफिसर ऑफ DFS फॉर SLBC
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी । इस लिस्ट में आप संबंधित जानकारी देख सकते हैं।

अकाउंट ओपनिंग फॉर्म डाउनलोड

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको इ डॉक्यूमेंट के सेक्शन में जाना होगा।
  • अब आपको सेक्शन में अकाउंट ओपनिंग फॉर्म –हिंदी या अकाउंट ओपनिंग फॉर्म–इंग्लिश के विकल्प पर अपनी आवश्यकतानुसार चयन कर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने अकाउंट ओपनिंग फॉर्म खुलकर आ जाएगा। इस फॉर्म में  डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप अकाउंट ओपनिंग फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।

फीडबैक स्टेटस कैसे देखे?

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Write to us का विकल्प दिखाई देगा, इस विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको यूजर फीडबैक के लिंक पर क्लिक करना होगा, अब आपको स्टेटस इंक्वायरी के लिंक पर क्लिक करना होगा।
फीडबैक स्टेटस
  • इसके बाद आपको मांगी गयी जानकारी जैसे – रिफरेंस नंबर तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज के बाद करने आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात फीडबैक स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

नोडल एजेंसी का पता

  • Pradhanmantri jandhan Yojana, Department of financial services,Ministry of finance Room number 106, 2nd floor, jeevandeep building, Parliament Street, New Delhi-110001

Leave a Comment