Rajasthan Gramin Olympic Khel Online Registration Form, Eligibility & Last Date | राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन फॉर्म व नियम – ग्रामीण इलाकों में मौजूद खेल प्रतिभा को राज्य स्तर पर लाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिको के लिए राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 को आरंभ करने का फैसला किया गया था। 15 अक्टूबर, इस योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी, इसी वजह से अब इसके अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया को रोक दिया गया है। इसके अतिरिक्त राज्य के जितने भी नागरिको द्वारा Gramin Olympic Rajasthan के तहत आवेदन 15 अक्टूबर से पहले किया गया है, अब वही नागरिक इन खेलो में हिस्सा ले सकते है। राजस्थान राज्य में इस कार्यक्रम को 29 अगस्त को आरंभ कर दिया जाएगा तथा इन कार्यक्रमों में करीब 30 लाख खिलाड़ीयों द्वारा भिन्न-भिन्न खेलों में हिस्सा लिया जाएगा। इसके अलावा इन कार्यक्रमों में राजस्थान राज्य के कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी आयु के हो भाग ले सकते है। [यह भी पढ़ें- राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2023: योजनाओं की सूची, jansoochna.rajasthan.gov.in]
Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023
29 अगस्त से राज्य में ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान का आयोजन राजस्थान सरकार अपने राज्य के ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने तथा राज्य में स्थित सभी एथलीटों को अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु किया जा रहा है। इस योजना का संचालन जिला व राज्य, ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर पर राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। [यह भी पढ़ें- (फॉर्म) राजस्थान जाति प्रमाण पत्र: ऑनलाइन आवेदन, Rajasthan Caste Certificate Form]
इसके अतिरिक्त छः प्रकार के खेलो का आयोजन इस योजना के माध्यम से किया जाएगा, यह खेल खो खो, शूटिंग बॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, टेनिस एवं बॉल क्रिकेट है। कॉमन वेल्थ गेम्स 2010 में डिस्क थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाली सादुलपुर विधायक तथा खेल परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया जी को राजस्थान सरकार द्वारा इन खेलो के संचालन की ज़िम्मेदारी प्रदान की गई है। [यह भी पढ़ें- Bhamashah Card | राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना, (खोजे) Download Bhamashah Card]
राजस्थान के मुख्य्मंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 के बजट के लिए 40 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है, इस बजट को शिक्षा विभाग तथा खेल विभाग को दिया जाएगा। इन खेलो की प्रमुख विशेषता यह है कि इन खेल कार्यक्रमों में सभी उम्र के नागरिक भाग ले सकते है, चाहे वह 100 साल के बूढ़े नागरिक हो या फिर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे, यह सभी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है तथा इन खेल कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभाओ का प्रदर्शन कर सकते है। [यह भी पढ़ें- राजस्थान कर्ज माफी लिस्ट 2023: ऑनलाइन जिलेवार सूची (Kisan Karj Mafi List)]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजनाएं
Overview of Rajasthan Gramin Olympic Khel
योजना का नाम | राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल |
आरम्भ की गई | राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | राज्य के ग्रामीण इलाकों के नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
उद्देश्य | राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देना |
लाभ | राज्य के ग्रामीण इलाकों के नागरिकों में खेल प्रतिभा को बढ़ाना |
श्रेणी | राजस्थान सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | https://panchayat.rajasthan.gov.in/ |
ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान का उद्देश्य
ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान का मुख्य उद्देश्य राजस्थान राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्रतिभापूर्ण एथलीट को उनकी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है। बहुत बार ऐसा देखा गया है कि प्रतिभाशाली एथलीट अपनी आर्थिक स्थिति और आयु सीमा के कारण अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में असमर्थ होते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 को आरंभ करने का निर्णय लिया गया है जिससे राजस्थान राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के हर उम्र के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा को प्रस्तुत कर सकते है। इसके अतिरिक्त इस योजना को राज्य सरकार द्वारा इस लक्ष्य से भी शुरू किया गया है ताकि राज्य के हर उम्र के नागरिक चाहे वो स्कूल के बालक हो या 100 साल के बुज़ुर्ग हो हर कोई इसमें भाग ले सकता है। इसके ज़रिये से राज्य में पारिवारिक खेल भावना का भी विकास होगा क्योकि इन खेल कार्यक्रमों में चाचा, भतीजे, दादा, पोते एक साथ ही खेल मैदान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता सूची]
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के अंतर्गत आयोजित होने वाले खेल
राजस्थान सरकार द्वारा आरंभ किए जाने वाले इन खेल कार्यक्रमों में छः प्रकार के खेलो का आयोजन किया जाएगा, यह खेल इस प्रकार है:-
- वॉलीबॉल
- बॉल क्रिकेट
- टेनिस
- कबड्डी
- खो खो (बालक वर्ग )
- शूटिंग बॉल (बालक वर्ग )
ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान को चार स्तरों पर किया जाएगा आयोजित
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 का आयोजन राजस्थान राज्य में चार स्तरों में किया जाएगा, यह चार स्तर ब्लॉक, जिला, ग्राम पंचायत, राज्य स्तर आदि है। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत पर सबसे पहले खेलो का आयोजन 29 अगस्त को किया जाएगा, इसके बाद 12 सितंबर को ब्लॉक स्तरीय खेलों को आयोजित किया जाएगा, फिर 4 दिन के लिए 22 सितंबर से जिला स्तरीय खेलो का आरंभ होगा तथा आखिर में 2 अक्टूबर को राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं को शुरू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 में हिस्सा लेने के लिए 30 लाख से भी अधिक नागरिको द्वारा आवेदन किया गया है, इन आवेदनों में 10 लाख से भी अधिक महिलाओ के आवेदन तथा करीब 20 लाख पुरुष खिलाड़ीयो के आवेदन शामिल है। इसके अतिरिक्त सबसे ज़्यादा 11 लाख खिलाड़ियों ने कबड्डी खेलने हेतु अपना आवेदन किया है यह बात आवेदन पत्रों के अनुसार साबित हुई है।
प्रतियोगिताओं का नाम | आयोजन की तिथि | अवधि |
ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं | 29-08-2022 | 4 दिन |
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं | 12-09-2022 | 4 दिन |
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं | 22-09-2022 | 3 दिन |
राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं | 02-10-2022 | 4 दिन |
ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर कमेटियों को गठित किया जाएगा
राजस्थान सरकार द्वारा 352 ब्लॉक स्तर पर होने वाले खेल आयोजन के लिए तथा 11 हजार 341 ग्राम पंचायतों हेतु भिन्न-भिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। ग्राम पंचायतों के तहत गठित होने वाली कमेटी के संयोजक सरपंच होंगे इसके विपरीत ब्लॉक स्तर पर गठित हुई कमेंटी के संयोजक उपखंड अधिकारी होंगे। इसके अतिरिक्त राजस्थान सरकार द्वारा इन खेल प्रतियोगिताओ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के भोजन, आवागमन, अन्य सुविधाओं हेतु 10 करोड़ 38 लाख का बजट ग्राम पंचायतों को तथा 7 करोड़ रुपए का बजट ब्लॉक स्तरीय आयोजन हेतु निर्धारित किया गया है। इन सभी कार्यक्रमों का आयोजन राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध प्रतिभा को बढ़ावा देने के लक्ष्य से किया गया है।
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की पात्रता
- इसके अंतर्गत आवेदन करने वाला व्यक्ति राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- राजस्थान राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिक ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।
- इस योजना के अंतर्गत स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर 100 साल तक के बुज़ुर्ग नागरिक आवेदन करने के लिए पात्र है।
आवश्यक दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।

- इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी का विवरण जैसे – जिले का नाम, आधार कार्ड नंबर, पंचायत, खिलाड़ी का नाम, जन्म तिथि, पता आदि दर्ज कर देना है।
- अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आप ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के तहत ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ग्राम पंचायत में जाना होगा। इसके बाद आपको वहां के अधिकारी से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल का आवेदन पत्र प्राप्त कर लेना है।
- इसके बाद आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी का विवरण दर्ज कर देना है। अब आपको सभी आवश्यक दस्तावेज़ आवेदन पत्र में अटैच कर देने है।
- अब आपको यह आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत के अधिकारी को जमा कर देना है। इस प्रकार आप राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के तहत मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल पंजीयन के लिए मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगले पेज पर मोबाइल एप खुलकर आ जाएगी।
- अब आपको इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इस पर क्लिक करते ही मोबाइल ऐप आपकी डिवाइज़ में डाउनलोड होनी आरम्भ हो जाएगी।
- इस प्रक्रिया का पालन करके आप राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के तहत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते है।
मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान की मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर लेना है। इसके बाद आपको ऐप को अपने मोबाइल में खोल लेना है, अब आपके सामने ऐप का होम पेज प्रदर्शित हो जाएगा।
- होम पेज पर आपको लॉगिन पेज के विकल्प पर क्लिक कर देना है। अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है इसके बाद ओटीपी दर्ज करके सत्यापन कर लेना है।
- इसके बाद आपको वेरिफाई के विकल्प पर क्लिक कर देना है, अब आपके सामने ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा।
- इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी का विवरण दर्ज कर देना है तथा रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आप मोबाइल ऐप के जरिए से ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।