Seekho Aur Kamao Yojana Apply Online | सीखो और कमाओ योजना ट्रेनी रजिस्ट्रेशन | Seekho Aur Kamao Scheme Courses List | सीखो और कमाओ योजना एप्लीकेशन फॉर्म
सीखो और कमाओ योजना को भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से देश के नागरिको के कौशल का विकास करना है और साथ ही उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जायेगे। इस योजना के अंतगर्त अल्पसंख्यक क्षेत्रों में काम करने वाले नागरिको को प्राथमिकता दी जाएगी। हमारे देश में सरकार नागरिकों के हित के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन करती है। नागरिकों की बढ़ती हुई परेशानियों को देखते हुए हाल में ही अब Seekho Aur Kamao Scheme की शुरुआत की गई है। इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी हमने आपको इस लेखन के माध्यम से प्रदर्शित कर दी है। [यह भी पढ़ें- सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम: Soil Health Card, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की जानकारी]
Seekho Aur Kamao Scheme 2024
भारत सरकार द्वारा सीखो और कमाओ योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना को अल्पसंख्यक क्षेत्रों में काम करने वाले नागरिकों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना को अल्पसंख्यक कौशल विकास योजना के अंतगर्त 2013-14 में शुरू किया गया था। इस योजना के अंतगर्त भारत देश के अल्पसंख्यक क्षेत्रों में आने वाले सभी वर्ग,जाती के नागरिकों का विकास किया जायेगा। Seekho Aur Kamao Yojana के माध्यम से देश के नागरिको का कौशल विकास करने के लिए उन्हें प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षा भी प्रदान की जाएगी जिसे ग्रहण करने के बाद वह एक अच्छा रोज़गार प्राप्त कर सके। सॉफ्ट स्किल, और लाइफ स्किल,तकनीकी कौशल की शिक्षा के जरिये नागरिकों को आधुनिक तकनीक का ज्ञान प्रदान किया जायेगा। [यह भी पढ़ें- पीएम दक्ष योजना – pmdaksh.dosje.gov.in ऑनलाइन ट्रेनिंग रजिस्ट्रेशन व लॉगिन][Read More]
Overview of the Seekho Aur Kamao Scheme
नाम | सीखो और कमाओ योजना |
आरम्भ की गई | प्रधानमंत्री जी द्वारा |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | भारत के अल्पसंख्यक नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | कौशल विकास प्रशिक्षण देना और रोजगार उपलब्ध कराना |
लाभ | नागरिकों का कौशल प्रशिक्षण |
श्रेणी | केंद्र सरकार योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | http://seekhoaurkamao-moma.gov.in/Index.aspx |
सीखो और कमाओ योजना का उद्देश्य
केंद्र सरकार की पहल सीखो और कमाओ स्कीम 2024 का मुख्य उद्देश्य यह है कि अल्पसंख्यक युवाओं का कौशल विकास किया जाये। युवाओं को इस योजना के अंतगर्त परंपरागत व्यवसाय के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करना है। युवाओं को इन परीक्षणों के माध्यम से योग्य बनाने हेतु सरकार द्वारा कई प्रकार के पाठ्यक्रम शुरू किये गए है जैसे कढ़ाई, चिकन कारी, रत्न एवं आभूषण, बुनाई इत्यादि। इस योजना के अंतगर्त युवा प्रशिक्षित होने पर अपना खुद का एक व्यवसाय शुरू कर पाएंगे। इस योजना के माध्यम से युवाओं का परीक्षण होने पर देश में बेरोजगारी की दर में भी कमी सामने आएगी। युवा अपना खुद का रोज़गार शुरू करने पर अपने परिवार वालों के साथ एक सुखद जीवन यापन व्यतीत कर पाएंगे। [यह भी पढ़ें- (Live) pmkisan.gov.in Status: PM Kisan 9वी किस्त List, Payment Status]
- देश के अल्पसंख्यक क्षेत्रों के युवाओं में सीखो और कमाओ योजना 2024 के माध्यम से आत्म-निर्भर और सशक्त बनने की भावना भी पैदा होगी और उन्हें किसी पर भी निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
Benefits & Features of Seekho Aur Kamao Yojana 2024
- सीखो और कमाओ योजना 2024 का शुभांरभ भारत सरकार द्वारा किया गया है।
- इस योजना के अंतगर्त अल्पसंख्यक क्षेत्रों के नागरिकों को लाभ प्रदान किया जायेगा।
- परंपरागत व्यवसाय के क्षेत्र में अल्पसंख्यक नागरिकों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिससे की आने वाली नई पीढ़ी परंपरागत व्यवसाय के माध्यम से रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें।
- साल 2016 से अब तक अल्पसंख्यक समुदाय की 84779 महिलाओं को Seekho Aur Kamao Scheme मॉड्यूलर रोजगार योग्य कौशल पाठ्यक्रमों के लिए योग्य किया जा चुका है।
- देश के अल्पसंख्यकों क्षेत्रों के (मुस्लिम, सिक्ख, जैन, ईसाई, पारसी, बौद्ध) जाती वर्ग को सीखो और कमाओ योजना के अंतगर्त लाभ प्रदान किया जायेगा।
- कौशल विकास परीक्षणों के चलते इस योजना के अंतगर्त अल्पसंख्यक क्षेत्रों के युवाओं के द्वारा और किसी विशिष्ट राज्य की माँग पर नए पाठ्यक्रमों को भी शामिल किया जायेगा।
- इन पाठ्यक्रमों का समर्थन एनसीवीटी द्वारा युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सीखो और कमाओ योजना के अंतगर्त किया जायेगा।
- सभी युवाओं को उनके परम्परागत व्यवसाय से जुडी आधुनिक तकनीक का प्रयोग करना कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से सिखाया जायेगा, जिससे कि युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के बाद किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
- Seekho Aur Kamao Yojana के अंतगर्त युवाओं को कौशल परिक्षण प्राप्त होने पर बेरोजगारी की दर में भी कमी देखने को मिलेगी और साथ ही युवा अपना एक खुद का व्यवसाय शुरू कर पाने में सक्षम होंगे।
- मिनिस्ट्री ऑफ़ माइनॉरिटी अफेयर्स द्वारा सीखो और कमाओ योजना 2024 का कार्यान्वयन किया जायेगा।
- सशक्त मानव संसाधन विकास करने हेतु Seekho Aur Kamao Scheme द्वारा सहायता भी प्रदान की जाएगी।
- युवाओं को सीखो और कमाओ योजना के अंतगर्त कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए पाठ्यक्रमों में अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा अपनाई जाने वाली कई प्रकार की ट्रेड्स जैसे कढ़ाई, चिकन कारी, रत्न एवं आभूषण, बुनाई इत्यादि शामिल किये गए है।
सीखो और कमाओ स्कीम 2024 पात्रता मानदंड
- आवेदन करने वाला आवेदक भारत देश का ही स्थाही निवासी होना अनिवार्य है।
- सीखो और कमाओ योजना के अंतगर्त लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु 14 से 35 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है।
- इस योजना के अंतगर्त लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक की पांचवी कक्षा उत्तीर्ण होनी अनिवार्य है।
- आवेदक का अल्पसंख्यक समुदाय जैसे (मुस्लिम, सिक्ख, जैन, ईसाई, पारसी, बौद्ध) जाती, वर्ग का होना अनिवार्य है।
- लाभार्थी राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम 1992 के अंतगर्त आने वाले समुदाय से संबंधित होना चाहिए।
Documents of Seekho Aur Kamao Yojana
- आवेदक का आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाती प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
सीखो और कमाओ योजना के अंतगर्त आवेदन करने की प्रक्रिया
जो आवेदक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो उनको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा-
- सबसे पहले आपको सीखो और कमाओ योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज प्रदर्शित हो जायेगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको “सीखो और कमाओ योजना” के सेक्शन में दिए गए “आवेदन करे” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र प्रदर्शित हो जायेगा।
- आवेदन पत्र में पूछी गई पूरी जानकारी जैसे- आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि ध्यानपूर्वक दर्ज कर देने के बाद अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड कर देने के बाद आपको “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आपका योजना के अंतर्गत आवेदन सफल हो जायेगा।