UAN Activate Kaise Kare: EPFO Portal से UAN रजिस्ट्रेशन और यूएएन एक्टिवेट

यूएएन रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन | UAN Activate Kaise Kare | EPFO पोर्टल से UAN Activate और PF खाते की जानकारी | Universal Account Number (UAN) in Hindi

केंद्र सरकार ने एम्प्लाइज प्रोविडेंट फण्ड आर्गेनाइजेशन (ईपीएफओ) पोर्टल की सहायता से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को एक्टिवेट करने हेतु ऑनलाइन सेवा की शुरुआत की है। ईपीएफओ को ऑनलाइन संचालित करने हेतु यूएएन नंबर अनिवार्य होती है। आप ईपीएफओ पोर्टल के माध्यम से UAN एक्टिवेट कर सकते है। इसके साथ ही इस पोर्टल के माध्यम से इपीएफ अकाउंट से सम्बंधित विभिन्न जानकारी, जैसे:- पर्सनल डिटेल्स, ईपीएफ बैलेंस एवं पासबुक की जाँच आदि का ब्यौरा आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से यूएएन एक्टिवेट (UAN Activate) करने से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन आदि के बारे में बताएँगे। [यह भी पढ़ें- कृषि उड़ान योजना: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म (Krishi Udan Yojana)]

Table of Contents

Universal Account Number (UAN) क्या है?

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) एक यूनिक नंबर होता है जिसके माध्यम से लाभार्थी अपने ईपीएफ अकाउंट को कहीं से भी संचालित कर ईपीएफ के तहत UAN लॉगिन कर सकते है। EPF के काम करने हेतु लाभार्थी कर्मचारी का एक खाता होना अनिवार्य होता है, EPF से सम्बंधित सभी कार्य इसी खातें के द्वारा किया जाता है। प्रत्येक यूएएन कर्मचारी का ईपीएफ खाता होना आवश्यक होता है, जो सभी कर्मचारियों के लिए अलग-अलग होता है एवं यह उनके ईपीएफ से लिंक होता है। कर्मचारियों के इस EPF खातें में उनके पैसे जमा होते है, जिसका प्रयोग कर्मचारी भविष्य में कर सकते है। [यह भी पढ़ें- कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन | Kusum Yojana Registration, एप्लीकेशन फॉर्म]

UAN Activate

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं

Overview of Universal Account Number

योजना का नामयूएएन एक्टिवेट (UAN Activate)
आरम्भ की गयीभारत सरकार द्वारा 
वर्ष2024
लाभार्थी देश के सरकारी एवं निजी कर्मचारी 
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यEPF खातें से सम्बंधित जानकारी एवं सुविधा प्राप्त करना 
लाभ कहीं से भी EPF खातें को संचालित कर सकते है 
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in

ईपीएफओ डिफाइंड बेनिफिट से डिफाइंड कंट्रीब्यूशन

EPFO के माध्यम से कर्मचारी डिफाइन बेनिफिट की मौजूदा प्रणाली के अंतर्गत कर्मचारियों के वेतन में से कुछ हिस्सा प्रत्येक माह काट कर भविष्य हेतु सुरक्षित रख लिया जाता है। श्रम मंत्रालय ने मौजूदा ईपीएफओ प्रणाली में बदलाव लाने का सुझाव रखा है, जिसमें डिफाइन बेनिफिट को हटा कर डिफाइंड कंट्रीब्यूशन की प्रणाली को लागू किया जायेगा। इस नई प्रणाली के अंतर्गत ईपीएफओ के सदस्य अपने इच्छानुसार इस योगदान को घटा बड़ा सकेंगें एवं उसी अनुसार उनको इसका लाभ भी प्राप्त हो सकेगा। इस नयी प्रणाली से निजी क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारि अपने आय से एक बड़े हिस्से का कंट्रीब्यूशन करके अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। [यह भी पढ़ें- शौचालय सूची- Gramin Sochalay New List | अपना नाम ऑनलाइन देखें]

  • श्रम मंत्रालय द्वारा यह जानकारी प्रदान की गयी है कि वर्तमान समय में ईपीएफओ के तहत लगभग 23 लाख से भी अधिक ऐसे पेंशनर्स है जिनहें प्रत्येक माह 1 हजार की धनराशि पेंशन के रूप में प्रदान की जाती है, अपितु उनके द्वारा पीएफ में दिया गया योगदान एक चौथाई से भी कम होता है। यदि डिफाइंड बेनिफिट की प्रणाली भविष्य में भी चलती रही तो अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए अब नई प्रणाली डिफाइंड कंट्रीब्यूशन अपनायी जाएगी। 
  • ईपीएफओ के केंद्रीय नियासी बोर्ड ने पेंशन योजना के तहत निजी क्षेत्रों के कर्मचारियों को प्रदान की जाने वाली न्यूनतम पेंशन में वृद्धि कर 1000 रुपए से बढाकर 2000 से 3000 रूपए तक करने की सिफारिश की गयी थी, जिसे अभी तक लागू नहीं किया गया है। यदि मंत्रालय इस सुझाव को मानते हुए 2000 रुपए की न्यूनतम पेंशन को लागू करती है तो सरकार पर लगभग 4500 करोड रुपए एवं 3000 रुपए की न्यूनतम पेंशन को लागू करने पर लगभग 14,595 करोड रुपए का अतिरिक्त भार पड़ता है। 

यूएएन एक्टिवेट करने की आवश्यकता 

केंद्र सरकार द्वारा इस सुविधा को ऑनलाइन उपलब्ध कराने से लाभार्थियों को अपने ईपीएफ खातें में पैसें जमा जमा करने हेतु ईपीएफ कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अब आपके कम्पनी का HR विभाग आपके वेतन से कुछ पैसे काट कर प्रत्येक माह सीधे आपके ईपीएफ खातें में जमा कर देगा। इसके लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से अपना UAN एक्टिवेट करके, Universal Account Number (UAN) के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आप अपने UAN संख्या के माध्यम से अपने EPF की राशि से सम्बंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है। [यह भी पढ़ें- (डाउनलोड) CEO Voter List: मतदाता सूची, State Wise Direct Link]

UAN एक्टिवेट करने के बाद मिलने वाली सुविधाएं

  • ईपीएफ पासबुक डाउनलोड
  • प्रिंट अपडेटेड पासबुक
  • डाउनलोड यूएएन कार्ड
  • प्रिंट यूएएन कार्ड
  • केवाईसी जानकारी अपडेट करने की सुविधा
  • पीएफ विड्रोल

यूएएन एक्टिवेट करने के लाभ एवं विशेषताएँ 

EPFO पोर्टल के माध्यम से Universal Account Number (UAN) को एक्टिवट करने के लाभ तथा विशेषताएं इस प्रकार हैं : –

  • इस सुविधा के माध्यम से सभी कर्मचारियों के डाटा को आसानी से इकठ्ठा किया जा सकता है। 
  • लाभार्थी कर्मचारी स्वयं यूएएन का प्रयोग कर अपने PF बैलेंस को अपने पुराने खाते से नए खाते में आसानी से स्थांतरण कर सकता है। 
  • अगर लाभार्थी कर्मचारी का यूएएन पहले से ही आधार एवं KYC सत्यापित है तो इस परीस्थिति में नए कंपनी में लाभार्थी को अपनी प्रोफाइल को पुनः माननीय करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 
  • इस सुविधा के माध्यम से कर्मचारी आसानी से यह सुनिश्चित कर सकते है कि वह जिस कंपनी में कार्यरत है, वें नियमित रूप से उनके पीएफ खाते में अपना योगदान जमा कर रहे हैं या नहीं।
  • कर्मचारियों द्वारा अपनी नौकरी को बदलने पर उनकी प्रत्येक नयी नौकरी का नया पीएफ खाता यूनिक अकाउंट नंबर के अंतर्गत आएगा। 
  • यदि कर्मचारियों के पास उनका यूएएन नंबर है तो वह अपने पीएफ के स्टेटमेंट को आसानी से प्राप्त कर सकते है एवं साथ ही अपने पीएफ के पैसों का ऑनलाइन विड्रोल भी कर सकते है। 

UAN Activate करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • बैंक खाता विवरण
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • यूटिलिटी बिल
  • रेसिडेंस सर्टिफिकेट
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ईएसआईसी कार्ड

UAN एक्टिवेट अथवा पंजीकरण करने हेतु आवश्यक चीजें 

  • पंजीकृत मोबाइल नंबर– कर्मचारी द्वारा जो कार्यरत मोबाइल नंबर आपने कंपनी के HR विभाग में ईपीएफओ पंजीकरण के समय दिया गया था। 
  • यूएएन– लाभार्थी कर्मचारी के पास उसका UAN होना आवश्यक होगा, जिसके द्वारा कर्मचारी अपना UAN Activate कर सकता है | यदि कर्मचारी के पास उसका यूएएन नंबर नहीं है तो इस स्थिति में वह अपने HR विभाग से अपना यूएएन नंबर प्राप्त कर सकता है।

यूएएन एक्टिवेशन और रजिस्ट्रेशन कैसे करे

इच्छुक नागरिक जो अपने Universal Account Number (UAN) को एक्टिवेट अथवा पंजीकरण करना चाहते है, वह निम्न तीन तरीकों के माध्यम से अपना UAN Activate कर सकते है:-

पहला तरीका

  • सबसे पहले आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा। 
UAN Activate
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको इम्पोर्टेन्ट लिंक के अंतर्गत Activate UAN के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपको एक नए पेज पर रेडिरेक्ट कर दिया जायेगा। 
Activate UAN
  • इस नए पेज पर एक आवेदन पत्र खुल कर आ जायेगा। अब आपको इस आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- आवेदक का नाम ,पता ,डेट ऑफ़ बर्थ ,मोबाइल नंबर आदि के विवरण दर्ज कर देने होंगे। 
  • अगर आपके पास आपका UAN नहीं है तो तो इस स्थिति में आप अपना पैन नंबर या आधार नंबर का प्रयोग कर सकते है एवं मोबाइल नंबर के बॉक्स में पंजीकृत मोबाइल नंबर जोकि कार्यरत हो का उपयोग कर सकते है। 
  • अब आपको निचे की तरफ दी गयी Get Authorization Pin के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा। 
  • इस नए पेज पर आपको EPFO के tarm and conditions को स्वीकार करने के बाद मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करना होगा। अब आपको Validate OTP and Activate UAN के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। 
  • अब आपका UAN एक्टिवेट हो जायेगा एवं आप अपने यूएएन के द्वारा ईपीएफओ से सम्बंधित सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। 

दूसरा तरीका

मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा यूएएन एक्टिवेट करने की प्रक्रिया  

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। अब आपके सामने गूगल प्ले स्टोर का होमपेज खुल कर आ जायेगा। 
  • इस होमपेज पर आपको सर्च बॉक्स में EPFO लिख कर सर्च करना होगा। अब आपके सामने एक सूचि खुल कर आ जाएगी, जिसमें से आपको EPFO की मोबाइल एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। 
  • सम्बंधित ऐप को आपको डाउनलोड कर लेना होगा, जिसके बाद ऐप आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जाएगी। इसके बाद आपको इस ऐप को अपने फोन में खोलना होगा। 
  • अब आपके सामने ऐप का होमपेज खुल कर आ जायेगा। इस होमपेज पर आपको मेंबर के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। 
  • इसके बाद आपके स्क्रीन अपर एक नया पेज खुल कर आ जायेगा। अब आपको इस नए पेज पर activate UAN के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। 
  • आपके सामने एक आवेदन पत्र प्रदर्शित हो कर आ जायेगा, जिसमें आपको पूछी गयी सारी आवश्यक जानकारी, जैसे- एम्प्लोईस नंबर, ईपीएफ संख्या, यूएएन संख्या आदि के विवरण दर्ज कर देने होंगे। 
  • इसके बाद आपको आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपको अगले पेज पर अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करनी होगी, जिसके पश्चात् आपका UAN Activate हो जायेगा। 

तीसरा तरीका

एसएमएस के माध्यम से

  • अपने UAN को एक्टिवेट करने हेतु निचे दिए गए प्रक्रियाओं का पालन कर एसएमएस के माध्यम से बहुत ही आसानी से UAN एक्टिवेट कर सकते है:-
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में जा कर मैसेज के विकल्प पर जाना होगा। अब आपको मैसेज में EPFOHO ACT,<< 12 Digit का UAN Number >>,22 Digit की EPFO  Member ID >> के विवरण दर्ज करने होंगे। 
  • इसके बाद आपको इस मैसेज को सम्बंधित नंबर 7738299899 पर भेज देना होगा। EPFO के द्वारा आपके मैसेज को रिसीव करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज प्राप्त हो जायेगा। 
  • इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपका UAN Activate हो जायेगा। 

पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आपके सामने वेबसाइट का  होमपेज खुल कर आ जायेगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको पूछी गयी सभी आवश्यक जानकरी, जैसे:- अपना यूएएन, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड के विवरण दर्ज कर देने है। 
पोर्टल पर लॉगइन
  • सभी जानकारी दर्ज कर देने के बाद आपको साइन इन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है। 

यूएएन के स्टेटस की जाँच करने की प्रक्रिया 

इच्छुक लाभार्थी अपने यूएएन की स्थिति की जाँच निम्न दिशा-निर्देशों का पालन करके कर सकते है:-

  • सबसे पहले आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको इम्पोर्टेन्ट लिंक के अंतर्गत Know Your UAN के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपको एक नए पेज पर रेडिरेक्ट कर दिया जायेगा। 
Know Your UAN
  • इस नए पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर ,कैप्चा कोड आदि के विवरण दर्ज कारण होंगे। अब आपको Request OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। 
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर देना होगा। अब आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। 
  • अब आपके स्क्रीन पर आपके यूएएन की स्थिति प्रदर्शित हो कर आ जाएगी। 

कर्मचारियों द्वारा प्रत्यक्ष यूएएन आवंटन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको  ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Direct UAN Allotment by Employees के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपको एक नए पेज पर रेडिरेक्ट कर दिया जायेगा। 
  • इस नए पेज पर आपको अपने  मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड आदि के विवरण दर्ज कर देने होंगे। इसके बाद आपको जेनेरेट OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। 
  • आपके मोबाइल पर आपको एक ओटीपी प्राप्त हो जाएगा। इस ओटीपी को आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर देना होगा। 
  • अब आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके स्क्रीन पर कर्मचारियों द्वारा प्रत्यक्ष यूएएन आवंटन प्रदर्शित हो कर आ जायेगा। 

अपडेटेड पासबुक प्रिंट करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको  ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपको एक नए पेज पर रेडिरेक्ट कर दिया जायेगा। 
  • इस नए पेज पर आपको पूछी गयी सभी आवश्यक जानकरी, जैसे:- अपना यूएएन, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड के विवरण दर्ज कर देने है। 
  • सभी जानकारी दर्ज कर देने के बाद आपको साइन इन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपको डाउनलोड/प्रिंट अपडेटेड पासबुक के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक आवेदन पत्र प्रदर्शित हो कर आ जायेगा। अब आपको इस आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी के विवरण दर्ज कर देने होंगे। 
  • उसके बाद आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपके सामने अपडेटेड पासबुक प्रदर्शित हो जाएगी, जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकते हैं।

यूएएन कार्ड डाउनलोड/प्रिंट करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको  ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको अपने आईडी एवं पासवर्ड के विवरण दर्ज कर लॉगइन करना होगा। विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। 
  • इसके बाद आपको डाउनलोड/प्रिंट योर यूएएन कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जयेगा। 
  • इस आवेदन पत्र में आपको पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी के विवरण दर्ज कर देने होंगे। इसके बाद आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। 
  • अब आपके स्क्रीन पर यूएएन कार्ड प्रदर्शित हो कर आ जायेगा, जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट भी कर सकते है। 

KYC इंफॉर्मेशन अपडेट करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको  ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद आपको अपडेट योर केवाईसी इनफॉरमेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके स्क्रीन पर एक नया आवेदन पत्र खुल कर आ जायेगा। आपको इस नए आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी के विवरण दर्ज कर देने होंगे। 
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आप केवाईसी इंफॉर्मेशन अपडेट कर सकते हैं।

एक्जिस्टिंग PF अकाउंट के लिए UAN अलॉटमेंट

  • सबसे पहले आपको  ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको यूएएन एलॉटमेंट फॉर एक्जिस्टिंग पीएफ अकाउंट के लिंक पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड के विवरण दर्ज कर देने होंगे।  
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त हो जायेगा, जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। 
  • इसके पश्चात आपको सभी सदस्यों के विवरण दर्ज कर  देने होंगे। अब आपको यूएन एलॉटमेंट/लिंकिंग से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आप एक्जिस्टिंग पीएफ अकाउंट के लिए यूएएन एलॉट कर पाएंगे।

यूएएन से आधार लिंक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको  ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको लॉगिन करना होगा। इसके बाद आपको केवाईसी के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको आधार के विकल्प के सामने दिए गए बॉक्स पर टिक करना होगा एवं अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। 
  • इसके बाद आपको सेव के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपको अपने स्क्रीन पर आवेदन केवाईसी पेंडिंग/अप्रूवल लिखा हुआ दिखाई देगा।
  • अब यूआईडीएआई द्वारा आपकी आधार की जानकारी को मंजूरी दी जाएगी, जिसके बाद आपकी कंपनी के नाम के आगे अप्रूव्ड बाय इस्टैब्लिशमेंट लिखा हुआ आ जाएगा एवं आधार कार्ड के आगे वेरीफाइड बाय यूआईडीएआई लिखा हुआ आ जयेगा। 

ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको  ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको ग्रीवेंस के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपको एक नए पेज पर रेडिरेक्ट कर दिया जायेगा। 
  • इस नए पेज पर आपको रजिस्टर ग्रीवेंस के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा। 
रजिस्टर ग्रीवेंस
  • इस नए पेज पर ग्रीवेंस फॉर्म खुलकर आ जायेगा। आपको इस आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी के विवरण दर्ज कर देने होंगे। 
  • इसके बाद आपको मांगी गयी सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा। अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आप ग्रीवेंस दर्ज कर सकेंगे। 

ग्रीवेंस स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको  ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको ग्रीवेंस के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपको एक नए पेज पर रेडिरेक्ट कर दिया जायेगा। 
ग्रीवेंस स्टेटस
  • इस नए पेज पर आपको व्यू स्टेटस के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा। 
  • इस नए पेज पर आपको पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, ग्रीवेंस पासवर्ड, मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस तथा सिक्योरिटी कोड के विवरण दर्ज कर देने होंगे। 
  • अब आपको  सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आप ग्रीवेंस स्टेटस चेक कर सकेंगे।

डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको डैशबोर्ड के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपको एक नए पेज पर रेडिरेक्ट कर दिया जायेगा। 
डैशबोर्ड
  • अब आप इस नए पेज पर डैशबोर्ड देख सकेंगे।

डायरेक्टरी देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको  ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको डायरेक्टरी के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपको एक नए पेज पर रेडिरेक्ट कर दिया जायेगा, जिसके बाद आप डायरेक्टरी देख सकते हैं।
डायरेक्टरी

Contact Details

यदि आपको अपने यूएएन एक्टिवेट करने से सम्बंधित किसी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो आप निम्न हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अथवा  ईमेल लिखकर अपने समस्या का निवारण कर सकते हैं:-

  • हेल्पलाइन नंबर:- 1800118005
  • ईमेल आईडी:- [email protected]

Leave a Comment