Go Gas Dealership | एलपीजी गो गैस एजेंसी डीलरशिप ऑनलाइन आवेदन

गो गैस डीलरशिप ऑनलाइन पंजीकरण | LPG Go Gas Dealership Price | एलपीजी गो गैस एजेंसी डीलरशिप हेल्प डेस्क | LPG Go Gas Dealership Online in Hindi

केंद्र सरकार के माध्यम से देश में रोजगार देने के लिए और उद्यमिता में वृद्धि करने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गयी है जिसका नाम गो गैस डीलरशिप है। हम आप सभी को बता दे कि देश की सबसे बड़ी Go Gas Dealership प्रदान करने की प्रक्रिया को आरम्भ कर दिया गया है । यदि कोई भी नागरिक अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का सोच रहा है तो वह  इलीट गो गैस एजेंसी के अंतगर्त  इसकी डीलरशिप प्राप्त कर सकते है । इस आर्टिकल में हम आपको एलपीजी गो गैस एजेंसी डीलरशिप से सम्बंधित सभी जानकारी बताने जा है, जैसे की इस योजना के लाभ, मापदंड, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन आदि। आप से अनुरोध है की आप हमारे इस लेख को विस्तार से अंत तक पढ़े। [यह भी पढ़ें- स्वामित्व योजना: PM Swamitva Yojana ऑनलाइन पंजीकरण, लाभ, पात्रता]

 Go Gas LPG Dealership

देश के जो भी नागरिक Go Gas Dealership प्राप्त करना चाहते है तो वह इलीट गो गैस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है । इस योजना के अंतगर्त पुराने गैस सिलेंडर के मुकाबले यह बहुत आधुनिक है । यह LPG गो गैस पारदर्शी और हल्के तथा गैस सिलेंडर ब्लास्ट प्रूफ भी हैं। और इस एलपीजी गो गैस सिलेंडर को बहुत आधुनिक तरीको से बनाया गया है इसके काफी फायदे है। LPG Go Gas Agency Dealership के अंतगर्त कोई भी नागरिक जो गौ गैस की डीलरशिप प्राप्त कर सकता है । [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) ई-श्रम पोर्टल: eshram.gov.in, श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगिन]

Go Gas Dealership

पीएम मोदी योजना

Overview of Go Gas Dealership

योजना का नामगो गैस डीलरशिप
वर्ष2024
आरम्भ की गयीकेंद्र सरकार
लाभार्थीदेश के नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.elitegogas.com/

LPG Go Gas Cylinder के प्रकार

  • आप अपनी जरूरत के अनुसार गो गैस सिलेंडर के 4 आकर में से किसी बीच आकार का खरीद सकते है ।
  • 2 किलो का
  • 5 किलो
  • 10 किलो
  • 20 किलो

गो गैस डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लाभ

देश के लोगो के लिए सरकार द्वारा उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ लाभ प्रदान किये है। जो इस प्रकार है।

  • हम सब नागरिक जानते ही है कि हमारे घरों की रसोई में उपयोग में आने वाले गैस सिलेंडर जिनका हम प्रयोग कर रहे है।
  • इस सिलेंडर में ब्लास्ट होने का डर  बना रहता है, जो हम सब के लिए सुरक्षित नहीं है। इन कुछ कारणों से नागरिकों को सुविधा प्रदान करते हुए सरकार ने गो गैस एजेंसी के सिलिंडर की रचना की है।
  • इस सिलिंडर में सरकार द्वारा कुछ विशेषताएं बताई गए है जैसे ब्लास्ट प्रूफ सिस्टम, अन्य गैस सिलेंडरो की तुलना में इस सिलिंडर का गैस रिसाव 100% सुरक्षित है। क्योंकि यह गैस सिलिंडर लॉन्च होने से पहले पूरी तरह से सेट हो जाते हैं।
  • सरकार के माध्यम से गो गैस एजेंसी के अंतगर्त जो गैस सिलेंडर नागरिकों को प्रदान किये जा रहे है।
  • इसका वजन बहुत ही हल्का होने के साथ साथ इन सिलेंडरो में हैंडल की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है, जिससे की परिवार में महिलाओं और बच्चों को इस सिलेंडर को उठाने में और हिलाने में किसी भी प्रकार की किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
  • गो गैस एजेंसी के गैस सिलेंडरो की बनावट बहुत ही ज्यादा आकर्षक और खूबसूरत होने के साथ-साथ यह सिलेंडर जंग मुक्त भी है। कोई भी इन गैस सिलिंडरों के रेगुलेटर को आसानी से लगा सकता है।
  • यदि हम इन सिलिंडरों की तुलना पुराने सिलेंडरों से करते है। तो गो गैस एजेंसी के सिलेंडरों की कीमत पुराने सिलेंडरों से बहुत कम है। यह सिलिंडर पुराने सिलेंडरों से बहुत अलग होते है। यह गो गैस एजेंसी के सिलेंडर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से डिजाइन किये गए है।
  • इन गो गैस सिलेंडरों में आपको लिक्विड गैस देखने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इसमें आपके साथ कोई भी सिलेंडर प्रदान करने वाला डीलर धोखाधड़ी नहीं कर पायेगा और इन गो गैस सिलेंडरों से आपको यह भी पता चल सकता है कि आपका सिलेंडर कब खत्म हो जायेगा।
  • यह एलपीजी गैस सभी नागरिकों को अधिक मात्रा में उपलब्ध करवाई जाएगी। इसलिए किसी भी नागरिक को इसकी उपलब्धता के बारे में ज़्यादा सोचने या चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
  • यह गो गैस सिलेंडर चार साइज में उपलब्ध है जैसे- 2 किलो, 5 किलो, 10 किलो और 20 किलो। नागरिक अपनी आवश्यकतानुसार इस सिलेंडरों में से सिलेंडर का चयन कर सकते है।
  • भारत में गो गैस एजेंसी के सिलिंडर के 22 राज्यों में 58 बॉटलिंग प्लांट, 16 सिलेंडर निर्माण इकाइयाँ और 209+ ऑटो एलपीजी डिस्पेंसिंग स्टेशन नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाये गए है।

Go Gas Dealership की विशेषताएं

  • हम सभी जानते है की पुराने सिलेंडर का प्रयोग करने में नागरिको को काफी परेशानी होती है इस परेशानी को दूर करने के लिए ने न्यू जेनरेशन के गैस सिलेंडर बनाये गए हैं। इसकी काफी अधिक विशेषताएं है जो हमने नीचे दी हुई है ।आप इन सभी लाभकारी विशेषताओं को विस्तारपूर्वक पढ़े ।
  • ब्लास्ट प्रूफ – LPG Go Gas Cylinder की अच्छी बात यह की यह नागरिको के लिए 100 % सुरक्षित है क्योकि जो घरों में साधारण गैस सिलेंडर आते है उनमे जरा सी भी लापरवाही से ब्लास्ट होने का डर रहता है । परन्तु इसमें किसी भी तरह से ब्लास्ट नहीं हो सकता है तो यह आपके परिवार को कोई भी खतरे से दूर रखता है।
  • कम वजन – घरो में प्रयोग होने वाले साधारण सिलेंडर का वजन काफी अधिक होता है  गो गैस एलपीजी सिलेंडर कई LPG Cylinder से वजन में बहुत हलके होते है। इसकी एक अच्छी बात यह है की आप इसे बहुत आसानी से किसी भी जगह पर उठा कर रख सकते हैं।
  • जंग मुक्त – इन सिलंडरो में कभी भी जंग नहीं लगता है यह कई LPG Cylinder से अलग है इन सिलेंडरो का कलर और डिज़ाइन काफी अच्छा है । इसमें दिए हुए कुंदे और रेगुलेटर इसकी डिज़ाइन को अच्छा बनाते है ।
  • कम कीमत – यह गैस सिलेंडर गो गैस कंपनी ने उच्चतम तकनिकी  की मदद से बनाया है और इसकी और गैस सिलेंडरो से कीमत भी कम है जिस वजह से सभी नागरिक इस सिलेंडर को बहुत आसानी से खरीद सकते है ।
  • जैसे की आप सभी लोग जानते है की गैस की चोरी बहुत होती है और हम यह भी पता नहीं लगा पाते है की सिलेंडर में कितनी गैस है और आप यह भी देख सकते है की इस सिलेंडर में कितनी गैस है इसकी सुविधा भी इस गैस में प्रदान की गयी है ।

Swayam Registration

गो गैस डीलरशिप कैसे प्राप्त करे?

  • अगरआप Go Gas Dealership लेना चाहते है । तो आपको नीचे दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क करना होगा ।यहाँ से आपको गो गैस एजेंसी डीलरशिप के बारे में सभी जानकारी मिल जाएगी। इससे जुडी ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसका ब्रोचर (Brochure) डाउनलोड कर सकते हो।
    • Help Desk Number:-  (+91) 76202-50251
    • WhatsApp Number: – (+91) 88888-02167
    • Customer Support: – (+91) 76665-55560
    • Email Support:-  [email protected]

एलपीजी गो गैस एजेंसी डीलरशिप ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

वह सभी इच्छुक व्यक्ति जो Go Gas Dealership के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

  • सबसे पहले धारक को इलीट गो गैस डीलरशिप को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
Go Gas Dealership
  • इस होम पेज पर आपको Contact us का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके समाने एक नया पेज खुल जायेगा, इस पेज में आपको जानकारी दर्ज देनी कर देनी है, जैसे की आपका नाम, ई मेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, आदि।
एलपीजी गो गैस
  • इसके बाद आपको डीलरशिप लेना है तो डीलरशिप पर सही का निशान लगाना होगा और यदि आपको Connection लेना है तो Connection पर सही का निशान लगाना होगा।
  • सभी जानकारी का चयन करने के बाद अब आपको अपना संदेश भरना होगा और Send Now के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप पंजीकरण कर सकते है ।

Contact Us

  • Confidence Petroleum India Ltd.
  • 4th Floor, Landmark Building,
  • Ramdaspeth, Nagpur – 440012
  • Email Us : [email protected]
  • WhatsApp Number+91 8530574004
  • Customer Support+91 7666555560

पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

गो गैस एजेंसी का मुख्यालय कहाँ है?

रामदासपेठ, नागपुर, भारत में ।

गो गैस का संबंध किस कंपनी से है?

कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम इंडिया लिमिटेड, यह कम्पनी एलपीजी बॉटलर्स और एलपीजी सिलेंडरों का निर्माण कर रही है।

क्या हम किसी भी प्रश्न के लिए लेख में दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं?

हाँ, आप कर सकते है।

फ़्रैंचाइज़ी में गो गैस द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं क्या हैं?

ऑटो एलपीजी, कुकिंग गैस एलपीजी

GO Gas का कांटेक्ट नंबर क्या है?

आप कंपनी से 0712-6606492 नंबर पर संपर्क और ई-मेल [email protected] के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment