उद्योगिनी योजना 2024: Udyogini Scheme Application Form डाउनलोड, लास्ट डेट

Udyogini Scheme Online Form, Check Eligibility & Last Date | उद्योगिनी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, उद्देश्य व लाभ – केंद्र सरकार द्वारा देश की सभी महिलाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए Udyogini Scheme का आरंभ किया गया है। सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से देश की सभी महिलाओ को खुद का व्यवसाय करने हेतु ऋण प्रदान किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी तथा उन्हें खुद का कारोबार करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा। इससे महिलाओ की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, तथा उनके जीवन स्तर में भी इस योजना के माध्यम से बदलाव होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उद्योगिनी योजना 2024 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है। (यह भी पढ़ें- (Registration) Sail Pension Scheme: Download Application Form PDF)

Udyogini Scheme 2024

केंद्र सरकार द्वारा Udyogini Yojana 2024 का आरंभ देश की महिलाओ का कल्याण करने हेतु किया गया है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा देश की महिलाओ को खुद का व्यवसाय करने हेतु बेंको द्वारा उनकी पात्रता के आधार पर ऋण प्रदान किया जाता है। इस योजना के माध्यम से हितग्राहियो को अधिकतम 3 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे, इस योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाली लाभ की राशि को महिलाओ के बैंक खातों में भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त देश की सभी महिलाएं इस योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग खुद का व्यवसाय करने हेतु कर सकती है। उद्योगिनी योजना के माध्यम से देश की सभी महिलाओ की आय में वृद्धि हो सकेगी, इस योजना का लाभ प्राप्त करने की इच्छुक महिलाओ के द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है। (यह भी पढ़ें- (Registration) Sail Pension Scheme: Download Application Form PDF)

Udyogini Yojana 2023

प्रधानमंत्री सरकारी योजनाएं

Overview of Udyogini Scheme

योजना का नामउद्योगिनी योजना
आरम्भ की गईकेंद्र सरकार द्वारा 
वर्ष2024
लाभार्थीदेश की महिलाएं 
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन 
उद्देश्यदेश की महिलाओ को खुद का व्यवसाय करने हेतु ऋण प्रदान करना 
लाभदेश की महिलाओ को खुद का व्यवसाय करने हेतु ऋण प्रदान किया जाएगा 
श्रेणीकेन्द्रीय सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttps://udyogini.org/ 

उद्योगिनी योजना का उद्देश्य 

उद्योगिनी योजना 2024 का मुख्य उद्देश्य देश की सभी महिलाओ को खुद का व्यवसाय करने हेतु बैंको द्वारा ऋण प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से देश की सभी लाभार्थी महिलाओ को अधिकतम 3 लाख रुपए का ऋण प्रदान किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाने वाली लाभ की राशि केंद्र सरकार द्वारा उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी, Udyogini Yojana 2024 का लाभ प्राप्त करके सभी महिलाओ द्वारा खुद का व्यवसाय किया जा सकेगा। जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी तथा उन्हें समाज में सम्मान की द्रष्टि से देखा जाएगा, साथ ही वह आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगी। (यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) बाल आधार कार्ड: ऑनलाइन आवेदन, ब्लू आधार कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म)

उद्योगिनी योजना के तहत व्यवसायों की सूची

नर्सरी खोलने के लिएट्रेवल एजेंसीबेकरी खोलने के लिए
मसाले बनाने के लिएनारियल (गोला) का कारोबारमिठाई की दुकान हेतुबिजली के कार्य की दुकान
चादर एवं कम्बल बनाने के लिएहेंडीक्राफ्ट का कारोबारट्रेवल एजेंसीलाइब्रेरी खोलने के लिए
राशन की दुकान खोलने के लिएअगरबत्ती बनाने के लिएरेशम की बुनाईमात बुनाई का कारोबार
चुड़ियाँ बनाने के लिएरियल स्टेट का कार्यचप्पल बनाने के कारोबार के लिएड्राई क्लीनिंग का कारोबार
कॉफ़ी या चायपत्ती बनाने के लिएचाय की टापरी खोलने के लिएएसटीडी बूथ खोलने के लिएकारपेंटर की दुकान
रिचार्ज एवं फोटोकॉपी कीईधन की लकड़ी का कारोबारबॉटलें की कैप बनाने हेतुकप बनाने के लिए
गिफ्ट की दुकान के लिएखाद व तेल की दुकान के लिएसर्विसिंग सेंटरमाचिस बनाने के लिए
ब्यूटी पार्लर खोलने के लिएसाबुन, तेल शैम्पू बनाने का व्यापारमोम कलर बनाने के लिएएनर्जी फ़ूड का कारोबार
फोटो स्टुडियो खोलने के लिएकैटरिंग का बिजनेस करने हेतुपुराने कागज़ का मार्टरजाई एवं बिस्तरों का व्यापार
टॉफी, जेली, अचार का कारोबार करने हेतुफूलों की दुकान के लिएइंस्टिट्यूट खोलने के लिएकालीन बनाने के लिए
ऊन के कपड़ों की दुकानकॉटन थ्रेड बनाने के लिएडाइग्नोस्टिक लैब के लिएमटन व चिकन की दुकान खोलने के लिए
किताबों की बाइंडिंग एवं किताब बनाने के लिएकैन का व्यापारस्टेशनरी की दुकान खोलने के लिएसर्फ़ बनाने का कारोबार के लिए
केले के पत्ते का कारोबारटेलर की दुकान खोलने के लिएपापड़ का कारोबारमिटटी के बर्तन का कार्य
इंक बनाने का व्यापारफैक्स पेपर बनाने के लिएसब्जी व फल की दुकान खोलने हेतुटूटोरियल का व्यापार
प्लास्टिक के चीजों की दुकानमछलियों के कारोबार के लिएनालीदार बॉक्स के लिएदूध की डेरी खोलने के लिए
कपड़ों के बिजनेस के लिएवेट ग्रीडिंग का व्यापारनायलॉन बटन बनाने के लिएक्लिनिक खोलने के लिए
आटा चक्की के लिएघरेलु चीजों की दुकान के लिएसिंदूर बनाने का व्यापाररागी पाउडर का व्यापार
आइसक्रीम की दुकान खोलने के लिएईट-आउट का कारोबारकंप्यूटर सिखने हेतु सेण्टरपान एवं सिगरेट, तम्बाकू की दुकान
बर्तनों की दुकानडेरी या पोलट्री फार्मिंग के लिएकेंटीन या ढाबा खोलने के लिएन्यूज पेपर, मैगजीन की दुकान खोलने के लिए

Udyogini Scheme के तहत आने वाले बैंक 

  • सिंध बैंक
  • पंजाब बैंक 
  • कमशिर्यल बैंक 
  • सहकारी बैंक 
  • सारस्वत बैंक 
  • ग्रामीण बैंक 

उद्योगिनी योजना की पात्रता 

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति को देश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। 
  • इसके अतिरिक्त इस योजना का लाभ केवल महिलाओ को प्रदान किया जाता है। 
  • वह सभी महिलाएं जिनके द्वारा कारोबार किया जाता है वह भी इस योजना के तहत पात्र है। 
  • लाभ प्राप्त करने वाली महिला की आयु 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। 
  • इसके अलावा इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिला के परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।  

उद्योगिनी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 

राज्य के वह सभी नागरिक जो Udyogini Scheme 2024 का लाभ प्राप्त करना चाहते है उन्हें निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके इस योजना के तहत आवेदन करना होगा:- 

  • सबसे पहले आपको Udyogini Yojana 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। 
Udyogini Scheme 2023
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको उद्योगिनी योजना के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा। 
  • अब आपको पूछी गई सभी जानकारी का विवरण दर्ज कर देना है, इसके साथ ही आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड भी कर देना है। 
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इस प्रक्रिया का पालन करके आप उद्योगिनी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।  

उद्योगिनी योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने पास के बैंक में जाना है, इसके बाद आपको वहां के अधिकारी से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है। 
  • इसके बाद आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी का विवरण दर्ज कर देना है, अब आपको सभी मांगे गए दस्तावेजी को अपलोड कर देना है। 
  • अब आपको यह फॉर्म वापस वही जमा कर देना है, इस प्रक्रिया का पालन करके आप उद्योगिनी योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।  

1 thought on “उद्योगिनी योजना 2024: Udyogini Scheme Application Form डाउनलोड, लास्ट डेट”

Leave a Comment