(रजिस्ट्रेशन) बाल आधार कार्ड: ऑनलाइन आवेदन, ब्लू आधार कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म

Baal Aadhaar Card ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | बाल आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन करे | Baal Aadhar Card Application Form – भारत में यूआईडीएआई आधार कार्ड के प्रभाव को हम सभी जानते हैं, की आधार कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज बन गया है, और यह नागरिकों द्वारा सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं को लागू करने के लिए अनिवार्य हो गया है। जिसको देखते हुए भारत सरकार ने अब बाल आधार कार्ड की एक और शुरुआत की है। इस योजना के तहत सरकार 5 साल से कम उम्र के बच्चों को नीले रंग के Baal Aadhaar Card प्रदान करेगी। केंद्र सरकार का इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्ययह है की देश के उन शिशुओं को आधार कार्ड प्रदान किया जाए, जिनके अंगुलियों के निशान बायोमेट्रिक लेने के लिए पूरी तरह से विकसित नहीं हैं। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) सरल जीवन बीमा योजना: Saral Jeevan Bima, एप्लीकेशन फॉर्म व लाभ]

About Baal Aadhaar Card

हमारे देश में आधार कार्ड एक बहुत महत्वपूर्ण और आवश्यक दस्तावेज माना जाता है, और आधार कार्ड का इस्तेमाल ज्यादातर सभी कार्यो में किया जाता है लेकिन सबसे ज़्यादा काम पहचान पत्र के लिए होता है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए यूआईडीएआई ने सरकार के द्वारा से 5 साल की आयु वाले नन्हे बच्चो के लिए भी बाल आधार कार्ड 2024 बनवाने की प्रक्रिया जारी करने की घोषणा कर दी है। केंद्र सरकार के माध्यम से जारी इस आधार कार्ड का कलर नीला होगा, जिसके द्वारा बच्चों के कार्ड की अलग पहचान की जा सके। इस Baal Aadhaar Card के अनुसार बच्चे की आयु 5 साल से अधिक होने पर बच्चे का आधार कार्ड इनवैलिड कर दिया जाएगा। इस कार्ड के इनवैलिड करने के बाद बच्चे को दोबारा नया आधार कार्ड बनवाना होगा, जिसके लिए उसे जरुरी बायोमेट्रिक अपडेशन करवाना पड़ेगा। [यह भी पढ़ें- (RSBY) राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना | ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म]

Note – हमारे देश के जो नागरिक अपने बच्चों के लिए बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, उन सभी को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Baal Aadhaar Card

प्रधानमंत्री सरकारी योजनाएं

Overview of the Baal Aadhaar Card

योजना का नामबाल आधार कार्ड
वर्ष2024
आरम्भ की गईUIDAI के द्वारा
लाभार्थीभारत के नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttps://uidai.gov.in/

बाल आधार कार्ड का उद्देश्य

आधार कार्ड हमारे देश के सभी नागरिकों की एक विशिष्ट पहचान आईडी है, जिसके माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं और गैर सरकारी योजनाओ का लाभ उठाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। आधार कार्ड के बिना बैंक से संबंधित कोई भी कार्य संभव नहीं है, इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए, केंद्र सरकार ने उद्देश्य से बाल आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को शुरू किया है, जिससे बच्चों के स्कूल में प्रवेश से जुड़े सभी काम और केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा बच्चों के लिए जारी सभी योजनाओं का लाभ अब नीले रंग के बाल आधार कार्ड के माध्यम से लिया जा सके, इसके आलावा सरकार ने यह बटाया है की बच्चे के प्रमाण पत्र बनने में भी Baal Aadhaar Card का उपयोग किया जाएगा। [यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना: PMSYM Registration, ऑनलाइन आवेदन]

Baal Aadhar Card Minimum Age

आप अपने शिशु के जन्म के कुछ समय पश्चात ही आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। परंतु शिशु के  बहुत छोटे होने पर बायोमेट्रिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।  इस कारण इस समस्या के समाधान के लिए अभिभावक को अपने दस्तावेजों का प्रयोग करना पड़ता है। अतः आप शिशु के जन्म के कुछ समय बाद ही आधार हेतु आवेदन कर सकते हैं। [यह भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम: डाकघर बचत योजना आवेदन फॉर्म (PPF, NSC, FD ब्याज दर)]

Baal Aadhaar Card के लाभ

  • आधार कार्ड का उपयोग स्कूल और कॉलेज में अड्मिशन लेने के लिए किया जाता है, और इसके आलावा ज़्यादा से ज़्यादा सभी सरकारी कार्यो में इसका इस्तेमाल होता है।
  • बाल आधार हमारे देश की सरकार द्वारा प्रत्येक नागरिक की पहचान को सत्यापित करने के लिए एक वैध दस्तावेज के रूप में जारी किया जाता है जो एक विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के रूप में कार्य करता है।
  • इसके माध्यम से व्यक्ति की भारतीय होने की पहचान को प्रमाणित करता है, जिसके तहत उन सभी सभी सुविधाओं का लाभ दिया जाता है।
  • आधार कार्ड से संबंधित सभी सेवाओं के लिए भारत सरकार द्वारा पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिसकी सहायता से व्यक्ति अब घर बैठे सभी सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।
  • आधार कार्ड का उपयोग बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित सभी प्रकार के कार्य करने के लिए पहचान के रूप में किया जाता है।
  • यदि आपको Baal Aadhaar Card से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए, तो आप हेल्पलाइन नंबर 1947 पर भी कॉल करके जानकारी ले सकते है।
  • आधार कार्ड आवेदन के लिए बच्चे के माता-पिता वेब पोर्टल के तहत अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
  • बाल आधार के माध्यम से किसी भी तरह के दस्तावेज़ को बनाने के लिए आधार कार्ड को वैध दस्तावेज़ के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

बाल आधार कार्ड के मुख्य तथ्य

  • कोचिंग ,स्कूल तथा राशन कार्ड में नाम लिखवाने के लिए बाल आधार का उपयोग किया जाता है।
  • अभिभावक संबंधी दस्तावेज के माध्यम से ही बाल  आधार कार्ड बनाए जाते हैं, क्योंकि कम आयु होने के कारण शिशुओं के बायोमेट्रिक आवश्यकताएं पूरी नहीं हो पाती है।
  • हेल्पलाइन नंबर 1947 के माध्यम से आप बाल आधार से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ब्लू आधार कार्ड आवेदन पात्रता मानदंड

  • यदि आवेदक आधार कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो उनको भारत का निवासी होना अनिवार्य है, तभी वह इसके लिए आवेदन का सकते है।
  • इस आधार कार्ड के तहत आवेदन करने वाले बच्चों की आयु 5 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • मोबाइल नंबर
  • बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता पिता का आधार कार्ड
  • पते का प्रमाण

बाल आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

यदि आप ऊपर दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करते है तब आप बाल आधार कार्ड के लिए दिए गए स्टेप्स के द्वारा ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Unique Identification Authority of India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
Baal Aadhaar Card
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Get Aadhaar” के सेक्शन से “Book An Appointment” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
Baal Aadhaar Card Online
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे: – अपने राज्य, जिले का चयन करके आधार केंद्र का चयन करके अपॉइंटमेंट बुक कर लेनी है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर और ओटीपी वेरीफ़ाई करके अपॉइंटमेंट की तारीख को बुक कर लेना है।
बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • अब आपको खुद से अपॉइंटमेंट वाले दिन अपने बच्चे को आधार केंद्र लेकर जाना होगा वहा आपके बच्चे का बाल आधार कार्ड बन जायेगा।
  • इसके बाद 5 साल की उम्र पार होने के बाद कार्ड अपडेशन के लिए मां-बाप के बायोमैट्रिक अथेंटिकेशन की जरुरत नहीं पड़ेगी पर बच्चे की उम्र 5 साल हो जाने पर उसके दसों उंगलियों के फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन और फोटोग्राफ आधार केंद्र में जाकर देना है।

बाल आधार ऑफलाइन कैसे बनवाएं?

  • सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र में अभिभावक और अपने बच्चे के दस्तावेज, फोटो लेकर जाना होंगे।
  • वहां से आपको आधार कार्ड हेतु एक फॉर्म लेना होगा। इसके बाद आपको फॉर्म में सभी संबंधित जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज कर देना है।
  • फॉर्म में दर्ज की जाने वाली सभी जानकारी में आपको उस मोबाइल नंबर को दर्ज कर देना है, जो कि माता-पिता के आधार कार्ड से लिंक है। उस नंबर के माध्यम से ही आधार कार्ड को लिंक किया जाएगा, और साथ-साथ माता-पिता के आधार कार्ड भी बाल आधार से लिंक किए जाएंगे।
  • सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करने के बाद आपको फार्म उस ही आधार केंद्र पर जमा करके एक रसीद प्राप्त करनी होगी।
  • कुछ समय बाद आधार कार्ड का वेरिफिकेशन होने के पश्चात  मोबाइल नंबर पर एक कंफर्म मैसेज मिलेगा।
  • कंफर्म मैसेज मिलने के 2 महीने पश्चात आपको आधार नंबर प्राप्त हो जायेगा ।

आधार की स्थिति कैसे जांच करें?

  • सबसे पहले आपको बाल आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • इसके पश्चात वेबसाइट के होम पेज पर आपको Get Aadhar के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको Check Aadhar Status का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
आधार की स्थिति
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको अपनी नामांकन आईडी और नामांकन समय  दर्ज  करना होगा।
  • सभी  जानकारी दर्ज करने के बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा। इसके बाद आपको check status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार उपरोक्त तथ्यों  का पालन करके आप आधार की स्थिति प्राप्त कर सकते हैं।

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले आपको बाल आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • इसके पश्चात वेबसाइट के होम पेज पर आपको Get Aadhar के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको Download Aadhar का ऑप्शन दिखाई देगा।  जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
Download Aadhar
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको अपनी आधार नंबर तथा वर्चुअल आईडी  दर्ज  करना होगा।
  • सभी  जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Send OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जो आपको ENTER the OTP के स्थान पर लिख देना है।  
  • इस प्रकार उपरोक्त तथ्यों  का पालन करके आप आधारकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Contact Us

यदि आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप दिए गए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी के द्वारा सहायता ले सकते हैं।

Leave a Comment