यूपी बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन । बेरोजगारी भत्ता योजना उत्तर प्रदेश । UP Berojgari Bhatta Yojana Registration | बेरोजगारी भत्ता उत्तर प्रदेश एप्लीकेशन फॉर्म | उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021
भारत में आधी से ज़्यादा आबादी , युवाओ की है और उन सभी युवाओ में से आधे से ज़्यादा युवा बेरोज़गार है नौकरियां नहीं है, शिक्षित है परन्तु काम नहीं है यही हाल उत्तर प्रदेश का भी है किन्तु उत्तर प्रदेश सरकार ने इस समस्या को ज़्यादा बढ़ता देख समाधान के लिए एक UP बेरोजगारी भत्ता 2021 पारित किया है जिसके दुवारा उत्तर प्रदेश के हर शिक्षित युवा बेरोज़गार को हर महीने तय की गयी रकम दी जायगी।
रकम युवा की शिक्षा अनुसार तय की जायगी , कि वे कितना शिक्षित है आवेदक कि शिक्षा कम से कम १० वी पास होनी चाहिए तथा अधिक से अधिक कितनी ही हो।यदि आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी है और बेरोज़गार है तब आप UP Berojgari Bhatta योजना का लाभ उठा सकते है। उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021 लाभ कैसे लेना है ? उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021पात्रता क्या है, लाभ क्या है या UP Berojgari Bhatta Online पंजीकरण कैसे करना है तथा अधिक जानकारी लेने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़े।
Table of Contents
UP Berojgari Bhatta 2021
आप किसी भी जात या धर्म से हो परन्तु आप उत्तर प्रदेश के मूल निवासी है ,तब आप युपी बेरोजगारी योजना का लाभ उठा सकते है इस योजना के अंर्गत आवेदक को उत्तर प्रदेश सरकार दुवारा 1000 से 1500 तक रुपए हर माह दिए जायगे। ये भत्ता आपको तब ही मिल सकता है जब आपने Uttar Pradesh Berozgari Bhatta 2021 में आवेदन किया हो और आप के पास कोई नौकरी या व्यवसाय न हो यदि आप किसी पद पर कार्यरत है तब आप योजना का लाभ नहीं ले सकते है।

आवेदक को योजना कि तरफ से रकम तय किये गए समय तक ही मिलेगी उसके बाद ये रकम मिलनी बंद हो जायगी यदि आपने युपी बेरोजगारी 2021 में पंजीकरण आवेदन किया है तब ये सुचना सरकार को मिल जायगी तब उत्तर प्रदेश सरकार अपनी दूसरी योजना रोज़गार मेले में मिलने वाली नोकरियो कि जानकारी आप तक खुद इ- मेल के माध्यम से पहुचायगी, जहां आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021 का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश सरकार के जिन्होंने 10th या 12th तक कि शिक्षा पूरी ले ली है वे बेरोज़गार शिक्षित युवा इस योजना का लाभ उठा कर 1000-1500 तक की रकम प्राप्त कर सकते है। जिसका उपयोग वे अपनी पढाई पूरी करने में , या अपना व्यवसाय शुरू करने में कही भी खर्च कर सकता है। योजना दुवारा बेरोज़गारो को आर्थिक मदद मिलती रहेगी यदि आप up के निवासी है तब ही आप इस योजना में पंजीकरण करा सकते है अनयथा नहीं.
यदि आप UP Berojgari Bhatta Online Form 2021 के उद्देश्य को पूरा करना चाहते है अर्थात UP Berojgari Bhatta में आवेदन करना चाहते है तब आप उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता की ऑफिसियल वेबसाइट (www.sewayojn.up.nic.in) पर जा कर खुद को या जो कोई भी जो योजना का लाभ उठाना चाहता है उन को पंजीकृत करा सकते है। इस ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म पर अब तक बहुत से शिक्षित बेरोज़गार युवाओ ने पंजीकरण करा लिया है। जिसकी संख्या दिन बा दिन बढ़ती जा रही है. ये बेरोज़गारो को मासिक भत्ता देने में सफल हो रहा है.
यूपी बेरोजगारी भत्ता 2021 संक्षिप्त टिप्पणी
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता |
विभाग | सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश |
आवेदन आरम्भ की तिथि | आवेदन आरभ्भ है |
लाभीर्थी | शिक्षित युवा बेरोजगार |
योजना का उददेश्य | आर्थिक सहायता और रोजगार के अवसर प्रदान करना |
योजना का वर्ग | राज्य सरकार की योजना |
अधिकारिक वेबसाइड | http://sewayojan.up.nic.in |
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 की मुख्य विशेषताय
- योजना दुवारा बेरोज़गारो को आर्थिक मदद मिलती रहेगी
- युपी बेरोजगारी 2021 में पंजीकरण आवेदन किया है तब ये सुचना सरकार को मिल जायगी तब उत्तर प्रदेश सरकार अपनी दूसरी योजना रोज़गार मेले में मिलने वाली नोकरियो कि जानकारी आप तक खुद इ- मेल के माध्यम से पहुचायगी,
- आप के पास कोई नौकरी या व्यवसाय न हो यदि आप किसी पद पर कार्यरत है तब आप योजना का लाभ नहीं ले सकते है।
UP Berojgari Bhatta के लाभ
- उत्तर प्रदेश सरकार के जिन्होंने 10th या 12th तक कि शिक्षा पूरी ले ली है वे बेरोज़गार शिक्षित युवा इस योजना का लाभ उठा कर 1000-1500 तक की रकम प्राप्त कर सकते है।
- आप किसी भी जात या धर्म से हो परन्तु आप उत्तर प्रदेश के मूल निवासी है ,तब आप युपी बेरोजगारी योजना का लाभ उठा सकते
- योजना का लाभ 18 वर्ष से अधिक आयु वाले युवा को मिलेगा।
- इस योजना दुवारा शिक्षित बेरोज़गार युवाओ को भत्ता तब तक दिया जायगा तब तक उन को कोई नौकरी न मिल जाये।
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 की पात्रता
- आवेदन की कोई शैक्षिक योग्यता पूर्ण हो।
- योजना का लाभ 21-35 वर्ष आयु वाले युवा को मिलेगा।
- आवेदक की आय 3 लाख रुपए /वार्षिक से कम होनी चाहिए।
- योजना में आवेदन के लिए आपको UP का निवासी होना एक शर्त के रुप में है.
- आवेदक किसी भी प्रकार जैसे नौकरी या व्यवसाय दुवारा जुड़ा न हो।
Up Berojgari Bhatta Scheme 2021 के दस्तावेज़
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आयु प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- आवेदक की शेषिक योग्यताओ से जुडी मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का आधार कार्ड
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021 ऑनलाइन आवेदन
- इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको नए पंजीकरण पर क्लिक करना है
- वहां से एक दूसरा पेज खुल जायगा जहां आपको एक फॉर्म दिखाई देगा वहां आपको मांगी गयी जानकारी भर देनी है।
- जानकारी देने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करे
- उसके बाद आपसे शिक्षा के बारे में जानकारी ली जायगी वहां सभी जानकारी भर दे।
- फिर आपसे फोटो तथा आपसे शास्ताक्षर मांगे जायगे जो आपको स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
- इस प्रकार देने वाली सभी जानकारी पूरी हो जायगी।
- अब सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अतःआपका आवेदन UP बेरोजगारी भत्ता 2021 में हो जायगा।