उत्तराखंड प्रवासी यात्रा पंजीकरण 2024: Uttarakhand Migrant Workers Registration

उत्तराखंड प्रवासी यात्रा पंजीकरण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन @ dsclservices.org.in | Migrant Workers Registration Uttarakhand पात्रता, विशेषताएं और उद्देश्य – कोरोना वायरस के कारण पुरे देश में lockdown लगा हुआ है, इसी स्थिति को देखते हुए, उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को राज्य में लौटने की इच्छा रखने वालों के लिए उत्तराखंड प्रवासी पंजीकरण योजना 2024 को शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत चिकित्सा परीक्षण, स्वच्छता और आवास जैसे कई पहलुओं को शामिल किया गया है। Uttarakhand Migrant Workers Registration 2024 के द्वारा लोगों को निजी वाहन, ट्रेन, बस और उड़ान सहित परिवहन के अपनी आवश्यकता के साधन का को रजिस्ट्रेशन के लिए भी कहा है, सभी नागरिको को हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा। क्योकि हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से उत्तराखंड प्रवासी यात्रा पंजीकरण के बारे में सभी जानकारी दी है। [यह भी पढ़ें- उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना: (Tap Water Connection) ऑनलाइन आवेदन]

Uttarakhand Migrant Registration 2024

कोरोना वायरस महामारी के कारण हमरे देश के नागरिको को बहुत ही समस्याओ सामना करना पढ़ रहा है, और जो नागरिक अपने राज्य से दूसरे राज्य में जाकर काम कर रहे थे, उन सभी को ध्यान में रकते हुए Uttarakhand Migrant Workers Registration को शुरू कर दिया है। जो नागरिक उत्तराखंड के रहने वाले निवासी हैं, और वह भारत में अलग-अलग राज्य में फंसे हुए हैं। उन सभी राज्य के नागरिको की मदद करने के लिए, उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड प्रवासी पंजीकरण योजना आरम्भ किया है। उत्तराखंड सरकार द्वारा इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है की लोगो को ई-पास दिया जाएगा। जिससे प्रवासी मजदूरों तथा राज्य से बाहर काम करने वाले नागरिको को वापस अपने राज्य में वापस बुलाना है। यदि आप उत्तराखंड प्रवासी पंजीकरण योजना (ई-पास) की सुविधा का लाभ लेना चाहते है तो आपको आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन करना होगा। [यह भी पढ़ें- (आवेदन) उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना: Tap Water Connection Scheme]

Uttarakhand Migrant Workers Registration

Overview of Uttarakhand Migrant Workers Registration

योजना का नामउत्तराखंड प्रवासी पंजीकरण योजना
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
वर्ष2024
लाभार्थीप्रवासी लोग
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यप्रवासी लोगो को उत्तराखंड वापस लाना
लाभप्रवासी लोगो को उत्तराखंड वापस लाया जाएगा
श्रेणीउत्तराखंड सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटuttarakhand-migrant-registration.php

उत्तराखंड प्रवासी पंजीकरण योजना का उद्देश्य

हम सभी नागरिक जानते हैं कि महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए, हमारे पुरे देश में 31 मई तक लॉक डाउन को लागु कर दिया है। इस स्थिति को देखते हुए अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस राज्य में लाने के लिए उत्तराखंड प्रवासी पंजीकरण योजना को आरम्भ किया है, जिसके माध्यम से राज्य के मजदुर आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है, और वह सभी मजदुर जो अन्य राज्यों से उत्तराखंड में फसे हुए हैं, उन सभी को Uttarakhand Migrant Workers Registration का लाभ दिया जाएगा। उत्तरखंड के मुख्य मंत्री जी ने इस योजना को शुरू करे का मुख्य उदेश्य यह बताया है की राज्य फसे लोग इस योजना के तहत ट्रैन या बस के माध्यम से अपने राज्य में आसानी से वापस आ सकते है। [यह भी पढ़ें- उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट: UK Ration Card List, ऑनलाइन नयी सूची]

प्रवासी यात्रा पंजीकरण के लिए जरूरी पात्रता

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • उत्तराखंड सरकार के माध्यम से उत्तराखंड प्रवासी पंजीकरण योजना का लाभ उठाने के लिए किसी भी तरह की शैक्षिक योग्यता की बाध्यता को नहीं रखा है।

उत्तराखंड प्रवासी पंजीकरण योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • जहां जाना हैं वह का पता
  • आईडी प्रूफ

प्रवासी एंट्री ई-पास में दर्ज जानकारी

  • पास नंबर
  • वाहन नंबर
  • आरोग्य सेतु एप्प स्टेटस
  • पूरा पता (जहाँ जा रहें हैं)
  • पता (जहाँ से जा रहें हैं )
  • समय
  • सदस्यों की संख्या

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट

उत्तराखंड प्रवासी यात्रा पंजीकरण करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
उत्तराखंड प्रवासी यात्रा पंजीकरण
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको प्रवासी और अन्य पंजीकरण का विकल्प दिखाई देगा, अब आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको इस पेज पर एक फॉर्म दिखाई देगा, इसके बाद आपको इस फॉर्म पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज होगा उसके लिए हमने आपको निचे पूरी जानकारी दी है।  

इसके बाद आपको अपने से जुड़ी सभी जानकारी को दर्ज कर देना है, जिनको हमने आपको स्टेप बाय स्टेप बताया है :-

पर्सनल जानकारी

  • आवेदक का नाम
  • जिस राज्य में फंसे हुए हैं वहां का पता
  • कोरोना के लक्षण है या नहीं यह बताना होगा
  • कैटेगरी को सेलेक्ट करना होगा
  • आवेदक की आयु
  • आवेदक का लिंग
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड नंबर
  • सत्यापन करने की सहमति
  • मोबाइल आरोग्य सेतु ऐप में स्टेटस

उत्तराखंड का पता जहां आप रहते हैं

  • जिले का नाम
  • तहसील का नाम
  • शहर का नाम
  • गांव का नाम
  • उत्तराखंड में रहने वाले किसी रिश्तेदार या दोस्त का नाम और मोबाइल नंबर

आप जिस राज्य में रह रहे हैं वहां की जानकारी

  • राज्य का नाम
  • जिला का नाम
  • शहर का नाम
  • परिवार के सदस्यो की संख्या जो आपके साथ उत्तराखंड आना चाहते है।
  • यात्रा का तरीका
  • घोषणा पर टिक का निशान लगाएं

पंजीकरण डाउनलोड करने के प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “पंजीकरण डाउनलोड करे” का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
Uttarakhand Migrant Workers Registration
  • इसके बाद आपको इस पेज पर दो विकल्प दिखाई देंगे, बाहरी राज्‍य से उत्तराखंड आने के लिए और उत्तराखंड से अन्य राज्य जाने के लिए।
  • अब आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी में से विकल्प क्लिक कर देना, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
प्रवासी यात्रा पंजीकरण
  • अब आपको पेज पर एक फॉर्म दिखाई देगा, आपको इस फॉर्म में आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • आपके द्वारा विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल  जायेगा, अब आपको डाउनलोड के लिंक पर क्लिक कर के इस फॉर्म को डाउनलोड  कर लेना है।

Contact Us

  • सबसे पहले आपको Uttarakhand Migrant Workers Registration की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको कांटेक्ट का विकप दिखाई देगा, अब आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
Contact
  • अब इस पेज पर आपके सामने सभी कांटेक्ट डिटेल्स से सम्बन्धित जानकारी खुल जाएगी। 

Contact Helpline

S.No.Mobile Number
1.9557194828
2.8476824218
3.7017082637
4.7983129119
5.8279577133
6.7906434586
7.8979376382
8.9045394752
9.9045184752
10.9045134752
11.9389930624
12.9389939866
13.9410103292
14.9045014752
15.9389919096

Leave a Comment