CSD Canteen Online Booking: टोकन जेनेरेट, अपॉइंटमेंट बुकिंग व लॉगिन

CSD Canteen Online Booking State Wise & Token Appointment Link | CSD कैंटीन की ऑनलाइन बुकिंग, Login & Buy Grocery and Liquor – देश के कुछ केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ सशस्त्र बलों के सदस्यों को केंद्र सरकार द्वारा कैंटीन सेवा प्रदान की जाती है। हाल ही में ग्राहकों को सामान वितरित करने हेतु सीएसडी कैंटीन स्टोर्स द्वारा CSD Canteen Online Booking को आरंभ किया गया है। इसके माध्यम से देश के सभी ग्राहकों के द्वारा अपनी दैनिक जरूरतों की चीजें जैसे किराने का सामान और मादक पेय आदि को आसानी से खरीदा जा सकता है। केंटीन से जुड़ी किसी भी प्रकार की सुविधा का लाभ प्राप्त करने हेतु कर्मचारी को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेनी होगी, आज के इस आर्टिकल में हम आपको CSD कैंटीन की ऑनलाइन बुकिंग से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) ई-श्रम पोर्टल: eshram.gov.in, श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगिन]

CSD Canteen Online Token Booking

रक्षा मंत्रालय के सहयोग से केंद्र सरकार द्वारा सैन्य कर्मियों के लिए कैंटीन स्टोर विभाग की स्थापना की गई है, इसके माध्यम से किसी भी आर्मी कैंटीन स्टोर से सेना के जवानो के द्वारा किराने का सामान, शराब और अन्य जरूरी सामान रियायती दरों पर खरीदा जा सकता है। अब सभी नागरिको के लिए CSD Canteen Online Booking की सुविधा को रियायती दरों पर किराने का सामान खरीदने हेतु जारी किया गया है। इसके अंतर्गत आवेदकों द्वारा अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने हेतु फोन नंबर का उपयोग किया जा सकता है, इसके बाद उन्हें एक टोकन प्रदान किया जाएगा। आवेदकों के द्वारा टोकन के साथ सीएसडी-निर्दिष्ट घंटों के दौरान खरीदारी की जा सकती है, कुछ जगहों पर CSD कैंटीन की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा के इस्तेमाल को पहले ही आरंभ कर दिया गया है, बाकि जगहों पर भी जल्द ही इस सुविधा को जारी कर दिया जाएगा। [यह भी पढ़ें- MGNREGA वर्क्स लिस्ट सभी राज्यों में नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड करें]

Overview of CSD Canteen Online Token Booking

योजना का नामCSD कैंटीन की ऑनलाइन बुकिंग
आरम्भ की गईकेंद्र सरकार द्वारा 
वर्ष2024
लाभार्थीभारतीय सेना के कर्मचारी 
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन 
उद्देश्यदेश के नागरिकों को सीएसडी कैंटीन के माध्यम से खरीदारी करने हेतु ऑनलाइन टोकन बुक करवाना
लाभदेश के नागरिकों को सीएसडी कैंटीन के माध्यम से खरीदारी करने हेतु ऑनलाइन टोकन बुक करवाया जाएगा 
श्रेणीकेंद्रीय सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.csdindia.gov.in/

कैंटीन टोकन की ऑनलाइन बुकिंग का उद्देश्य 

CSD कैंटीन की ऑनलाइन बुकिंग का मुख्य उद्देश्य सीएसडी कार्डधारको को  कैंटीन स्टोर से खरीदारी करने हेतु सुविधा प्रदान करना है। इस ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली का आरंभ प्राधिकरण द्वारा किया गया है, इससे सभी कार्ड धारक आसानी से अपने सामान का चुनाव कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त सभी कर्मचारियों के द्वारा CSD Canteen Online Token Booking के माध्यम से बहुत ही सुविधाजनक रूप से ऑनलाइन खरीदारी की जा सकती है। इस सुविधा के आरंभ होने से अब देश के किसी भी कार्डधारकों को अपनी जरूरत का सामान प्राप्त करने हेतु लम्बी लाइनों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा। [यह भी पढ़ें- E Shram Card Balance Check: न्यू लिंक से चेक करे ई श्रम कार्ड का पैसा]

CSD कैंटीन से सामान खरीदने के लिए निर्देश

  • सिर्फ टोकन नंबर प्राप्त कर्मियों को ही केंद्र सरकार द्वारा कैंटीन के माध्यम से सामान प्रदान किया जाएगा। 
  • किसी भी प्रकार के सामान को खरीदने हेतु अब सेनाकर्मियों को अपॉइंटमेंट बुक करना आवश्यक हो गया है। 
  • वह सभी आवेदक जो कैंटीन में सामान प्राप्त करने हेतु आएंगे, उन सभी नागरिको के पास टोकन नंबर, कैंटीन कार्ड, सेना कर्मी संख्या आदि की जानकारी होनी चाहिए। 
  • इसके अतिरिक्त 10 बजे से शाम के 4 बजे तक कैंटीन खुली रहती है, आवेदकों के द्वारा इस समय के भीतर सामान को खरीदा जा सकता है। 
  • सामान प्राप्त करने के पश्चात आवेदको के द्वारा केवल डेबिट व क्रेडिट कार्ड के उपयोग से ही भुगतान किया जा सकता है। 
  • इसके अतिरिक्त इसके अंतर्गत किसी भी प्रकार का भुगतान कैंटीन के अंदर नकद नहीं प्राप्त किया जाएगा।

CSD कैंटीन टोकन की ऑनलाइन बुकिंग के लाभ और विशेषताएं 

  • देश के कुछ केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ सशस्त्र बलों के सदस्यों को केंद्र सरकार द्वारा कैंटीन से सम्बंधित सेवाएं प्रदान की जाती है। 
  • ग्राहकों को सीएसडी कैंटीन स्टोर्स द्वारा सामान प्रदान करने हेतु CSD Canteen Online Token Booking को आरंभ किया गया है। 
  • देश के सभी कार्डधारको के द्वारा कैंटीन की दुकानों के खुलने का काफी इंतजार है, जिससे कि वह सभी नागरिक अपनी दैनिक जरूरतों का सामान जैसे किराने का सामान और मादक पेय आदि को खरीदने में सक्षम हो सकें।  

आगंतुकों के लिए सीएसडी कैंटीन की सिफारिशें

  • सभी कार्ड धारको को उचित समय पर कैंटीन के मैदान में प्रवेश करना होगा, तथा इसके अंतर्गत कैंटीन की संपत्ति पर वाहनों को लाने की इजाज़त नहीं है। 
  • अपना टोकन नंबर, सेना नंबर, पोस्ट और नाम सहित अपनी जानकारी स्टोर तक पहुंचने हेतु कार्डधारको के द्वारा कैंटीन के भीतर जमा किया जा सकती है। 
  • केवल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच ही सभी उम्मीदवारों के द्वारा आर्मी कैंटीन से खरीदारी की जा सकती है। 
  • उम्मीदवारों से कैंटीन द्वारा नकद भुगतान नहीं लिया जाएगा, इस प्रकार उन्हें भुगतान करने हेतु क्रेडिट/डेबिट कार्ड आदि उपयोग करना होगा। 
  • इसके अतिरिक्त कैंटीन में प्रवेश करने के बाद अभी उम्मीदवारों को खरीदारी करने के लिए एक पंक्ति में शामिल होना चाहिए।

सीएसडी कैंटीन में उपलब्ध सामग्री

सीएसडी कैंटीन के माध्यम से देश के सभी कर्मचारियो को विभिन्न प्रकार की सामग्री प्राप्त होती है, सीएसडी कैंटीन में उपलब्ध कुछ सामग्री निम्नलिखित है:- 

  • घर की चीजे
  • टॉयलेटरीज
  • किचन का सामान
  • गीजर
  • कालीन
  • ऑडियो
  • स्पीकर्स
  • दवाई
  • खाने पीने की वस्तु
  • वाशिंग मशीन
  • घड़ी व स्टेशनरी का सामान
  • सामान्य चीजे
  • एयर कंडीशनर
  • टेलीविज़न
  • फोर व्हीलर्स
  • लैपटॉप आदि

सीएसडी कैंटीन में विभिन्न प्रकार की शराब की संशोधित मूल्य सूची

विभिन्न प्रकार की शराब की संशोधित मूल्य की सूची सीएसडी कैंटीन में निम्नलिखित है:- 

रम 

रम मूल्य 
ट्रॉपिकाना व्हाइट 3-5 साल पुराना रम100.12 रुपए 
कॉन्टेसा 5 वर्षीय आरकेएच रम114.23 रुपए 
निकोलस रम ब्लैक बुल 5 साल99.65 रुपए 
लॉर्ड नेल्सन 5-8 वर्षीय रम98.41 रुपए 
जॉली रोजर प्रीमियम XXX रम120.94 रुपए 
सफेद हवाईयन रम97.51 रुपए 
मैक डॉवेल्स सेलिब्रेशन यूबी रम104.12 रुपए 
अरिस्टोक्रेट एक्स रोम99.24 रुपए 
हरक्यूलिस XXX रम197.25 रुपए 
मदीरा 30 टीएन रम99.24 रुपए 

व्हिस्की

व्हिस्कीमूल्य 
रॉयल स्टैग 750 एमएल पीआर व्हिस्की184.67 रुपए 
ब्लेंडर्स प्राइड 750 एमएल पीआर व्हिस्की264.08 रुपए 
एमसीडी सिग्नेचर 750 एमएल यूबी व्हिस्की241.44 रुपए 
ब्लेंडर्स प्राइड आर/कलेक्शन व्हिस्की308.45 रुपए 
एंटीक्विटी ब्लू 750 एमएल यूबी व्हिस्की300.24 रुपए 
रॉयल चैलेंज यूबी व्हिस्की224.80 रुपए 
बैलेंटाइन एस 750 एमएल स्कॉच व्हिस्की882.16 रुपए 
ब्लैक डॉग शताब्दी यूबी स्कॉच व्हिस्की605.39 रुपए 
शिक्षक 50 बीजी स्कॉच व्हिस्की811.08 रुपए 
मैकडॉवेल्स नंबर 1 750 एमएल यूबी व्हिस्की147.44 रुपए 
वैट 69 750 एमएल स्कॉच व्हिस्की553.76 रुपए 
100 पाइपर्स पीआर स्कॉच व्हिस्की525.01 रुपए 
रात 8 बजे दुर्लभ 750 एमएल व्हिस्की139.17 रुपए 
ऑफिसर्स चॉइस ब्लू प्योर ग्रेन व्हिस्की157.84 रुपए 
अधिकारी की पसंद 750 एमएल व्हिस्की127.66 रुपए 
अरिस्टोक्रेट एसी ब्लैक 750 एमएल व्हिस्की143.62 रुपए 
सीनेट रॉयल 750 एमएल तमिलनाडु व्हिस्की151.42 रुपए 
एरिस्टोक्रेट प्रीमियम 750 एमएल व्हिस्की153.77 रुपए 
ब्रांडी मॉर्फियस 750 एमएल264.17 रुपए 
रेड नाइट माल्ट व्हिस्की168.63 रुपए 
टीआई मेंशन हाउस शुद्ध व्हिस्की171.74 रुपए 
व्हाइट एंड ब्लू प्रीमियम 750 एमएल व्हिस्की192.26 रुपए 
जॉनी वॉकर रेड लेबल स्कॉच व्हिस्की902.29 रुपए 
द रॉकफोर्ड रिजर्व फाइन एंड रेयर व्हिस्की355.50 रुपए 
ब्लैक एंड व्हाइट स्कॉच व्हिस्की583.37 रुपए 
ओल्ड स्मगलर 750 एमएल स्कॉच व्हिस्की582.49 रुपए 
द ग्लेनलिवेट 750 एमएल सिंगल माल्ट स्कॉच व्हिस्की2,005.50 रुपए 
जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल स्कॉच1,747.43 रुपए 
शिवास रीगल 750 एमएल स्कॉच व्हिस्की1,868.62 रुपए 

शराब

शराबमूल्य 
कार्लो रॉसी व्हाइट वाइन 750 एमएल843.15 रुपए 
सुला शिराज रेड वाइन 375 एमएल160.59 रुपए 
फ्रेटेली कैबरनेट रेड वाइन464.83 रुपए 
सुला रेड ज़िनफंडेल वाइन343.18 रुपए 
मदेरा रेड वैली वाइन 750 एमएल186.43 रुपए 

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट फॉर्म, प्रोसेस स्टेट वाइज 2024

राज्यआधिकारिक वेबसाइट
चंडीगढ़चंडीमंदिर (वेस्टर्न कमांड) दा नुक्स- trijatta.tech/OnlineApp/वेस्टर्न कमांड सेक्टर-29 – trijatta.tech/OnlineappChandigarh/
दिल्लीवृषभ स्टेशन कैंटीन- auruscanteen.setmore.com
हरियाणाESM कैंटीन गुरुग्राम – gurgaoncanteen.setmore.com/पटौदी कैंटीन – https://pataudigrocery.setmore.com/गुडगाँव SET कैंटीन – https://gurgaoncanteen.setmore.com/
हिमाचल प्रदेशपालमपुर हिमाचल प्रदेश (DAH canteen) – computechservice.in/token/मंडी आर्मी कैंटीन (ARTRAC) – acsa.iiots.in/app/index.phpहमीरपुर कैंटीन बुकिंग नंबर –  01972-222524 
महाराष्ट्रसैन्य कैंटीन के लिए नागपुर- suvidhakendra.setmore.comपुणे कैंटीन के लिए- canteenpune.catalog.toबेलापुर मुंबई – urcofaj.setmore.com/डिफेन्स नागपुर, यूनिट रन कैंटीन (OFAJ)- trijatta.tech/Belapur/
मध्य प्रदेशइंदौर सेना कैंटीन – csdindore.as.me/
ओडिशा120 इन्फैंट्री बटालियन (टीए) बिहार,विद्युत मार्ग, भुवनेश्वर,ओडिशा 751001 – www.120tacsd.in
पंजाबमोहाली वेस्टर्न कमांड कैंटीन – trijatta.tech/होशियारपुर कॉल – 01882-221053 & 73475-53174250
राजस्थानचिंकारा मार्ग जयपुर कैंटीन – canteen.catalog.to/
उत्तर प्रदेशसेंट्रल कमांड कैंटीन लखनऊ के लिए- surya2020.setmore.comसब-एरिया कैंटीन, प्रयागराज (New Cantt)- sac.csdetoken.in/
उत्तराखंडसर्वत्र सीएसडी के लिए – sarvatracsd.setmore.com
पश्चिम बंगालबंगाल टाइगर कैंटीन, कोलकाता – www.trijatta.tech/BTC/
अरुणाचल प्रदेशजल्द जारी की जाएगी
असमजल्द जारी की जाएगी
आंध्रप्रदेशजल्द जारी की जाएगी
छत्तीसगढ़जल्द जारी की जाएगी
बिहारजल्द जारी की जाएगी
गोवाजल्द जारी की जाएगी
गुजरातजल्द जारी की जाएगी
झारखंड जल्द जारी की जाएगी
कर्नाटकजल्द जारी की जाएगी
केरल जल्द जारी की जाएगी
मेघालय जल्द जारी की जाएगी
मिजोरमजल्द जारी की जाएगी
नागालैंडजल्द जारी की जाएगी
मणिपुरजल्द जारी की जाएगी
सिक्किमजल्द जारी की जाएगी
तेलंगानाजल्द जारी की जाएगी
तमिलनाडुजल्द जारी की जाएगी
त्रिपुराजल्द जारी की जाएगी

सीएसडी कैंटीन टोकन ऑनलाइन बुकिंग करने की प्रक्रिया 

वह सभी नागरिक जो CSD Canteen Online Token Booking करना चाहते है, उनके द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है:- 

  • सबसे पहले आपको सीएसडी इंडिया कैंटीन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको CSD कैंटीन ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। 
  • यहां आपको पूछी गई जानकारी का विवरण जैसे- आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, दिनांक आदि दर्ज कर देना है। 
  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपको संबंधित तिथि के लिए एक अपॉइंटमेंट टोकन प्रदान किया जाएगा। 
  • अंत में, कैंटीन के लिए अपनी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग पूरी करने के बाद, संबंधित तिथि और समय स्लॉट पर आपको कैंटीन जाना है। 
  • इसके बाद आपको अपने द्वारा निर्धारित ऑनलाइन अपॉइंटमेंट को बनाए रखना है, प्रत्येक माह केवल एक स्थान आरक्षित करना होगा।
  • इसके साथ ही आपको अपने अपॉइंटमेंट का एक प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट प्रदान करना होगा, आपको COVID-19 के लिए सभी आवश्यकताओं का भी पालन करना होगा। 
  • केंटीन के कर्मचारी के द्वारा आपके सीएसडी टोकन अपॉइंटमेंट को सत्यापित किया जाएगा, सामान लेने के पश्चात आपको सामान का भुगतान करने हेतु डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा।  

सीएसडी एएफडी ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको सीएसडी इंडिया कैंटीन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको संबंधित स्थान का चुनाव करके कैंटीन कार्ड पर स्थित नाम को दर्ज कर देना है। 
  • अब आपको सभी पूछी गई जानकारी का विवरण जैसे- 16 अंकों का चिप नंबर, संगठन, मोबाइल नंबर, जन्म की तारीख, सेवानिवृत्ति की तिथि, नामांकन की तिथि अदि दर्ज कर देना है। 
  • इसके बाद आपको अपनी रिटायरमेंट कैटेगरी का चुनाव कर लेना है, अब, अपना पैन कार्ड नंबर, उपयोगकर्ता नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड आदि दर्ज कर देना है। 
  • फिर आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इस प्रक्रिया का पालन करके आप CSD AFD ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है।  

सीएसडी एएफडी ऑनलाइन शॉपिंग करने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको सीएसडी इंडिया कैंटीन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको शॉप नाओ के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। 
  • इस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी का विवरण जैसे- उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड, कैप्चा कोड आदि दर्ज कर देना है। 
  • अब आपको सीएसडी एएफडी ऑनलाइन बिक्री पोर्टल पर लॉग इन करने हेतु लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आप शॉपिंग कर सकते है।

Leave a Comment