Aayu Card Apply Online – क्या है AAYU कार्ड?, उपयोग और सुविधाएं जाने

Aayu Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, क्या है AAYU कार्ड इसके उपयोग और आयु कार्ड की सुविधाएं जाने -देश के सभी नागरिको को स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्रदान करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा AAYU कार्ड को आरंभ किया जा रहा है। वर्तमान समय में बीमारियां बहुत ही तेज़ी फैल रही है, जिनके खिलाफ सरकार द्वारा जल्द से जल्द समाधान करने की प्रक्रिया को आरंभ किया जाता है। पूरी दुनिया में भारत देश जनसँख्या की दृष्टि से दूसरे स्थान पर है, जिसके चलते स्वास्थ्य जांच और बेसिक जरूरतों हेतु देश में सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। Aayu Card भी इन्ही स्वास्थ्य लाभ कार्यक्रमों में शामिल है, आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस कार्ड से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है। [यह भी पढ़ें- सीखो और कमाओ स्कीम: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म]

Aayu Card Apply Online

केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी नागरिको को स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्रदान करने हेतु AAYU कार्ड की सुविधा को आरंभ किया गया है। यह कार्ड एक प्रकार का डिजिटल स्वाथ्य कार्ड है, इस कार्ड की सहायता से देश के सभी नागरिको के द्वारा विशेषज्ञ डॉक्टरों से चिकित्सीय परामर्श घर बैठे ही प्राप्त की जा सकती है। इस कार्ड के द्वारा अपने व अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर आप को घर बैठे ही मुफ्त परामर्श लेने की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त देश के किसी भी नागरिको के द्वारा आवश्यकता पड़ने पर बिना किसी अपॉइंटमेंट के Aayu Card की सहायता से कॉल करके विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।[Read More]

आयु कार्ड कैसे प्राप्त होगा? 

देश के किसी भी नागरिक के द्वारा आयु कार्ड को आयु एप और अपने पास के सेहत साथी मेडिकल स्टोर के माध्यमों से बनवाया जा सकता है। इसके अंतर्गत यदि आप यह कार्ड एंड्रॉइड एप की सहायता से घर बैठे ही बनवाना चाहते है, तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में सबसे पहले आयु एप को डाउनलोड कर लेना है। इसके पश्चात आपके द्वारा मोबाईल नंबर के माध्यम से परामर्श सेवाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है, इसके अंतर्गत आवेदक नागरिक को एप्लीकेशन में प्रदान किए गए तीन हेल्थ प्लान्स में से किसी एक का चुनाव कर लेना है। [यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय वयोश्री योजना: Rashtriya Vayoshri Yojana ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन]

Overview of Aayu Card

आर्टिकल का नामAAYU कार्ड
आरम्भ की गईकेंद्र सरकार द्वारा 
वर्ष2024
लाभार्थीदेश के नागरिक 
आवेदन की प्रक्रियाजल्द आरंभ की जाएगी 
उद्देश्यदेश के नागरिको को डिजिटल स्वाथ्य कार्ड उपलब्ध कराना और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श घर बैठे प्रदान करना 
लाभदेश के नागरिको को डिजिटल स्वाथ्य कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श घर बैठे प्रदान किया जाएगा 
श्रेणीकेंद्रीय सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइटAAYU App

आयु कार्ड में मौजूद प्लान

केंद्र सरकार द्वारा Aayu Card के तहत विशेष रूप से तीन प्रकार के प्लान्स को प्रदान किया गया है, इन प्लान्स में से आपको अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी प्लान का चुनाव कर लेना है।  

  • 599 रूपए का प्लान:- इस प्लान का चुनाव करने वाले नागरिको को 12 महीनों की वैधता प्रदान की जाती है, इसके माध्यम से आप 24 घंटे में कभी भी 5 बार एक साल तक अपॉइंटमेंट के बिना ही परामर्श प्राप्त कर सकते है। 
  • 999 रूपए का प्लान:- इसके अंतर्गत भी नागरिको को 12 महीने की वैधता प्रदान की जाएगी, इसके माध्यम से आपके द्वारा 12 बार फ्री कंसल्टेशन प्राप्त किया जा सकता है। 
  • 1499 रूपए का प्लान:- इस प्लान के द्वारा भी नागरिको को एक साल की वैधता प्रदान की जाएगी, नागरिको के द्वारा इस प्लान के माध्यम से 25 बार फ्री परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।  

आयु ऐप के तहत विशेषज्ञ डॉक्टर 

  • कान, नाक और गले 
  • मधुमेह 
  • किडनी रोग 
  • मनोविज्ञानिक 
  • हड्डी रोग
  • बच्चों के
  • सामान्य चिकित्सा 
  • आँखों के 
  • ह्रदय रोग 
  • पेट रोग
  • स्त्री रोग 
  • त्वचा रोग के 
  • शल्य चिकित्सक
  • मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी से संबंधित 
  • यौन समस्याएं आदि 

AAYU कार्ड के उपयोग और सुविधाएँ

  • वह सभी नागरिक जिनके द्वारा AAYU कार्ड बनवाया जाता है, उन सभी नागरिको के द्वारा घर बैठे ही डॉक्टर से परामर्श अपने और अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य सबंधी परेशानियों के संबंध में प्राप्त किया जा सकता है। 
  • इस कार्ड को बनवाने वाले नागरिको के समय और पैसे दोनों की बहुत हद तक बचत होगी, इसके माध्यम से नागरिको को घर बैठे डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त हो जाता है। 
  • देश के नागरिको को इस कार्ड की सहायता से  सरकार द्वारा अधिकतम 25 परामर्श लेने की सुविधा प्रदान की जाती है।
  • इसके अंतर्गत नागरिको को प्रारंभ में निवेश करना होता है जिसके पश्चात नागरिको के द्वारा इस कार्ड का इस्तेमाल पूरे साल किया जा सकता है। 
  • इसके अतिरिक्त इस कार्ड के माध्यम से नागरिको के समय और पैसे की भी बचत होगी तथा उन्हें अपॉइंटमेंट लेने की समस्या में नहीं उलझना पड़ेगा। 
  • इसके साथ ही नागरिको के द्वारा इस कार्ड के माध्यम से अपने मेडिकल रिकॉर्ड और जांच की अन्य रिपोर्ट को भी सुरक्षित किया जा सकता है, इसके माध्यम से डॉक्टरों को रिपोर्ट दिखाने में असानी होगी।  

AAYU कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे? 

देश के वह सभी नागरिक जो आयु कार्ड को प्राप्त करना चाहते है, वह सभी नागरिक ऑनलाइन माध्यम से इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन पर AAYU Application को इनस्टॉल कर लेना है, इसको आप गूगल प्लेस्टोर के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त यदि आप इसे ऑनलाइन अप्लाई नहीं करना चाहते है तो आपके द्वारा अपने पास के मेडिकल स्टोर से भी इस कार्ड का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

AAYU कार्ड क्या है?

आयु कार्ड एक प्रकार का डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड है, इस कार्ड की सहायता से किसी भी नागरिक के द्वारा घर बैठे ही अपने और अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।  

आयु कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

यह कार्ड मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है, जिसमे 5 परामर्श ,12 परामर्श और 25 परामर्श वाले Aayu Card शामिल है, इन कार्ड में से अपने पूरे परिवार के लिए किसी भी नागरिक के द्वारा 25 ई-परामर्श वाले आयु कार्ड का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इस कार्ड के माध्यम से नागरिको को 25 बार निशुल्क डॉक्टर से परामर्श और फॉलो अप की सुविधा एक साल के लिए प्रदान की जाती है।

25 परामर्श वाले आयु कार्ड की कीमत कितनी है?

सरकार द्वारा 25 परामर्श वाले आयु कार्ड की कीमत 1499 रुपए  निर्धारित की गई है।  

क्या नागरिकों को आयु कार्ड के माध्यम से ई-परामर्श और डॉक्टर से फॉलो अप फ्री मिल सकेगा?

जी बिलकुल देश के वह सभी नागरिक जिनके पास AAYU कार्ड मौजूद है, तो उन सभी नागरिको के द्वारा ई-परामर्श और डॉक्टर से फॉलो अप का लाभ निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।

आयु कार्ड का क्या फायदा है?

Aayu Card के माध्यम से घर बैठे ही आप और आप के परिवार के सभी सदस्य विशेषज्ञ डॉक्टरों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्राप्त कर सकते है।  

आयु कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

जो नागरिक यह कार्ड बनाना चाहते है, उन्हें सबसे पहले आयु एप डाउनलोड कर लेना है, इस एप के माध्यम से आप आयु कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

आयु कार्ड कहाँ बनवा सकते हैं?

नागरिको के द्वारा Aayu Card दो माध्यमों से बनवाया जा सकता है, एक तो आप अपने मोबाइल नंबर पर आयु ऐप डाउनलोड करके अपनी सुविधा और जरुरत के अनुसार हेल्थ प्लान का चुनाव करके कार्ड बनवा सकते है। दूसरा आप अपने पास के नजदीकी सेहत साथी मेडिकल स्टोर पर जाकर आयु कार्ड बनवा सकते हैं।

आयु कार्ड की वैधता कितने दिन की होती है?

AAYU कार्ड बनने के बाद आपके कार्ड की वैधता एक साल तक रहती है।

Leave a Comment