दीनदयाल अंत्योदय योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, राष्ट्रीय आजीविका मिशन फॉर्म

राष्ट्रीय आजीविका मिशन उत्तर प्रदेश आवेदन | Deendayal Antyodaya Yojana Application Form PDF | दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन जानकारी | Deendayal Antyodaya Yojana in Hindi

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के लिए Deendayal Antyodaya Yojana 2024 शुरू की गई है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत केंद्र सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों की आय बढ़ाने के लिए कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएगे। Deendayal Antyodaya Yojana 2024 के तहत ग्रामीणों के बीच कौशल प्रशिक्षण को महत्व दिया जाएगा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए केंद्र द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन की शुरुआत की गई है। [यह भी पढ़ें- CSC Certificate Download: CSC VLE RAP Registration सर्टिफिकेट डाउनलोड PDF]

Deendayal Antyodaya Yojana 2024

हम सभी नागरिक जानते है की शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीणों की आय बढ़ाने के लिए शुरू की गई Deendayal Antyodaya Yojana 2024 को दो घटकों में वर्णित किया जा सकता है। इसका पहला घटक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए है जबकि दूसरा घटक राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के लिए है। शहरी घटक, जिसे दीनदयाल अंत्योदय योजना के रूप में नामित किया गया है, उन सभी को आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय द्वारा लागू किया जाएगा। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन के ग्रामीण घटक को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा।[Read More]

दीनदयाल अंत्योदय योजना

पीएम मोदी योजनाएं

Overview of Deendayal Antyodaya Yojana

योजना का नामदीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना 2024
आरम्भ की गईवर्ष 2011 में
लाभार्थीशहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यकौशल प्रशिक्षण के माध्यम से आय में वृद्धि
लाभमुफ्त कौशल प्रशिक्षण
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटaajeevika.gov.in/

दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन का उद्देश्य

केंद्र सरकार वर्ष 2024 तक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों की आय को दोगुना करने का काम कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस योजना में तेजी लाई जा रही है। आज के समय में भारत में अधिकांश आबादी के पास कृषि के अलावा आय का कोई अन्य साधन नहीं है। इस समस्या को हल करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2011 में Deendayal Antyodaya Yojana 2024 की शुरुआत की गई थी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं। [यह भी पढ़ें- (PMAY) प्रधानमंत्री आवास योजना: ऑनलाइन आवेदन, Awas Yojana Online Form]

Deendayal Antyodaya Yojana 2024 के लाभ

  • दीनदयाल अंत्योदय योजना 2024 के माध्यम से देश के नागरिकों को जो लाभ प्राप्त होते हैं उनकी सूची नीचे लेख में दी गयी है। सभी उम्मीदवार सूची में दिए गए चरणों को पढ़ें।
  • राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लिए सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रवधान देने की घोषणा की गयी है।
  • Deendayal Antyodaya Yojana 2024 के तहत महिला स्वयं सहायता समूह की सहायता के लिए ब्याज भुगतान पर आर्थिक मदद की जाती जाती है।
  • सड़कों पर रहने वाले लोग, कूड़ा बीनने वाले, ठेली लगाने वाले लोगो को भी योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। उनकी आय में बढ़ोतरी करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी।
  • BPL कार्ड धारक परिवारों को भी योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • दीनदयाल अंत्योदय योजना के माध्यम से प्राथमिक समर्थन देने के लिए प्रत्येक समूह को 10000 रुपये की धनराशि प्रदान की जायेगी।
  • 50000 रुपये की धनराशि सहायता के रूप में पंजीकृत क्षेत्रों के स्तर महासंघों को प्रदान किये जाएंगे।
  • Dindayal Antyodaya Yojana के माध्यम से युवाओं के प्रोत्साहन को बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

Deendayal Antyodaya Yojana 2024 का कार्यान्वयन

दीनदयाल अंत्योदय योजना 2024 के माध्यम से सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करने का प्रयास किया है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा निम्नलिखित पहल की गई हैं।

  • इस योजना के अंतर्गत लगभग 60,000 शहरी बेघर लोगों को घर मुहैया कराने के लिए 1,000 से अधिक स्थायी आश्रय स्थापित किए गए हैं।
  • 16 लाख स्ट्रीट वेंडर्स की पहचान कर उन्हें पहचान पत्र दिए गए हैं।
  • 9 लाख उम्मीदवारों को प्रशिक्षित और प्रमाणित किया गया है और 4 लाख से अधिक उम्मीदवारों को रोजगार प्रदान किया गया है।
  • 800000 से अधिक लोगों को सब्सिडी वाले ऋण दिए गए हैं।
  • स्वयं सहायता समूहों में, 34 लाख से अधिक शहरी महिलाओं को संगठित किया गया है।

दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन की वरीयताएँ

Deendayal Antyodaya Yojana 2024 के प्रमुख घटकों राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की वरीयताएं इस प्रकार हैं।

  • कृषि माध्यम से आजीविका को प्रोत्‍साहन
  • ग्रामीण स्‍वयं रोजगार प्रशिक्षण संस्‍थानो की स्थापना
  • गैर-कृषि आजीविका को प्रोत्‍साहन देना
  • ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण हाट की स्‍थापना
  • औपचारिक वित्‍तीय संस्‍थान तक ग्रामीण गरीबों की पहुंच सुनिश्चित करना

दीनदयाल अंत्योदय योजना 2024 के प्रमुख तथ्य

  • ग्रामीण तथा शहरी शहरी क्षेत्रों में रहने वाले नागरिको को उनकी आय में वृद्धि के लिए आजीविका के स्रोतों की जानकारी उपलब्ध कराना।
  • ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों की आय को दोगुना करने के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करना।
  • केंद्र  सरकार द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जम्मू & कश्मीर तथा पूर्वोत्तर में इसके लिए  सभी गरीब शहरियों को 18 हज़ार रूपये मिलते है।
  • Deendayal Antyodaya Yojana 2024 के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिको को आय के अन्य स्त्रोतों की जानकारी प्रदान करने का कार्य किया जायेगा।
  • दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) महिला स्‍वयं सहायता समूहों को ब्‍याज भुगतान में आर्थिक सहायता उपलब्‍ध कराता है।
  • केंद्र सरकार की तरफ से  प्रत्येक समूह को 10,000 रुपये का प्रारंभिक समर्थन दिया जायेगा और  पंजीकृत क्षेत्रों के स्तर महासंघों को 50, 000 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी ।
  • केंद्र सरकार ने दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लिए  500 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है।

Deendayal Antyodaya Yojana 2024 – पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज

आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता मानदंडों को भी अनिवार्य रूप से पूरा करना है। यहाँ हम आपको कुछ पातर्ता मानदंडों की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

  • केवल भारत के स्थायी निवासी ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • आवेदक का बीपीएल अर्थात गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाला होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र

दीनदयाल अंत्योदय योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

आपके द्वारा ऊपर दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा किये जाने की स्थिति में आप दिए गए चरणों के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको दीनदयाल अंत्योदय योजना (NRLM) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट का होमपेज कुछ इस तरह का दिखयी देगा।
दीनदयाल अंत्योदय योजना
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको लॉगइन विकल्प पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको वेबसाइट में पंजीकरण के लिए फॉर्म दिखयी देगा। यहाँ आपको नए उपयोगकर्ता होने की स्थिति में Register पर क्लिक कर देना है।
Register
  • इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। यहाँ आपको कुछ जानकारी जैसे:- नाम, ईमेल आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करके सिक्योर कोड भरते हुए Create New Account  बटन पर क्लिक कर दे।
  • अब आप वेबसाइट में लॉगिन आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करके नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही आप आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस (Aajeevika Grameen Express) का भी लाभ ले सकते हैं।

दीनदयाल अंत्योदय योजना पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको दीनदयाल अंत्योदय योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
दीनदयाल अंत्योदय योजना पोर्टल पर लॉगइन
  • अब आपको इस पेज पर अपना यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड को दर्ज कर देना है और लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • आपके द्वारा क्लिक करने के बाद, आपकी पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको दीनदयाल अंत्योदय योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको फीडबैक के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने फीडबैक फॉर्म खुल जाएगा।
फीडबैक
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछ गई सभी जानकारी जैसे कि – आपका नाम, सब्जेक्ट, ईमेल आईडी, फीडबैक तथा कैप्चा कोड को दर्ज कर देना है।
  • आपके द्वारा सभी जानकारी दर्ज करने के बाद, अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है, और इस तरह फीडबैक देने की आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

टेंडर चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको दीनदयाल अंत्योदय योजना 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको टेंडर के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने सभी टेंडर की सूची खुल कर आ जाएगी।
  • अब आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी एक विकल्प पर क्लिक कर देना है, टेंडर से संबंधित सभी जानकारी आपके सामने खुल कर आ जाएगी।

लेटर/सर्कुलर देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको दीनदयाल अंत्योदय योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लेटर/सर्कुलर के विकल्प पर क्लिक कर देना है, अब आपके सामने सभी लेटर एवं सर्कुलर की सूची खुल जाएगी।
  • इसके बाद आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी एक विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • आपके द्वारा क्लिक करने के बाद, लेटर एवं सर्कुलर से संबंधित जानकारी आपके सामने खुल कर आ जाएगी।

वैकेंसी से संबंधित जानकारी देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको दीनदयाल अंत्योदय योजना 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको करियर के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने एक सूची खुल जाएगी।
वैकेंसी से संबंधित जानकारी
  • अब आपको इस सूची में से अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी एक विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • आपके द्वारा सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद, अब वैकेंसी से संबंधित सभी जानकारी आपको मिल जाएगी।

Contact Us

इस लेख में आपको दीनदयाल अंत्योदय योजना से सम्बंधित सभी जानकारी दी गयी है। अगर आप अभी भी किसी समस्या का सामना कर रहे है तब आप दिए गए कांटेक्ट हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अथवा दिए गए पते पर र जाकर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

  • Address- Deendayal Antyodaya Yojana-
  • National Rural Livelihood Mission (DAY-NRLM)
  • Ministry of Rural Development, Government of India
  • 7th floor, NDCC building-ll, Jay Singh road
  • New Delhi- 110001
  • Phone Number– 011-23461708

Leave a Comment