दिल्ली लेबर कार्ड 2024 आवेदन फॉर्म डाउनलोड | Delhi Labour Card Online Apply

Delhi Labour Card Apply Online, दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Delhi Labour Card लॉगिन प्रकिया, स्टेटस चेक करे हेल्पलाइन नंबर देखे – देश के असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर विभिन्न सेवाओं एवं सुविधाओं को प्रारंभ किया जाता है। इसी दिशा में, हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा भी Delhi Labour Card की शुरुआत की गयी है, जिसके माध्यम से प्रदेश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को श्रम कार्ड प्रदान किया जायेगा। दिल्ली लेबर कार्ड 2024 के माध्यम से प्रदेश के दिहाड़ी मजदूर एवं श्रमिक राज्य सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों हेतु संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त कर सकेंगे। [यह भी पढ़ें- (Form) दिल्ली राशन कूपन | Temporary Ration Card Coupon Apply, Status Check]

Delhi Labour Card 2024

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, दिल्ली सरकार द्वारा प्रदेश के सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को कई प्रकार की विभिन्न सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करने हेतु Delhi Labour Card 2024 का शुभारंभ किया गया है। दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए गए इस पहल के अंतर्गत प्रदेश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अपना पंजीकरण करा कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न  योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है। दिल्ली लेबर कार्ड के अंतर्गत प्रदेश के असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत 18 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के श्रमिकों का श्रम कार्ड बनवाया जायेगा, जिसके माध्यम से श्रमिकों का व्यक्तिगत डाटा राज्य सरकार द्वारा संग्रहित किया जायेगा। इस डाटा के आधार पर राज्य सरकार श्रमिकों के हित में अन्य कई प्रकार के योजनाओं को भी आरम्भ कर सकेगी। [यह भी पढ़ें- DDA Housing Scheme: Online Application, Flat Registration & Price List]

PM Modi Yojana

Overview of Delhi Labour Card

आर्टिकल का नामदिल्ली लेबर कार्ड
आरम्भ की गईश्रम एवं रोजगार मंत्रालय, दिल्ली द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के सभी असंगठित क्षेत्र में कार्यरत दिहाड़ी मजदूर एवं श्रमिक 
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम 
उद्देश्यसभी पात्र श्रमिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना 
लाभअसंगठित क्षेत्र के श्रमिकों हेतु शुरू की गयी सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त होना 
श्रेणीदिल्ली सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://labourcis.nic.in/

दिल्ली लेबर कार्ड का उद्देश्य 

दिल्ली सरकार द्वारा प्रारंभ की गयी Delhi Labour Card 2024 पहल का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी अन्य तरह की योजनाओ का लाभ प्रदान करना है। आज भी दिल्ली राज्य में ऐसे बहुत से श्रमिक देखने को मिलते हैं जिन्हें जानकारी के अभाव के कारण असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों हेतु सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो पता है। इन्ही बातों पर ध्यान केंद्रित करते हुए राज्य सरकार ने Delhi Labour Card सुविधा की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से प्रदेश के श्रमिकों का दिल्ली सरकार द्वारा एक डेटाबेस बनाया जायेगा। [यह भी पढ़ें- Delhi Female Cab Drivers Scheme: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, कार्यान्वयन व पात्रता जानकारी][Read More]

Delhi Labour Card Yojana के हितग्राही

  • लुहार
  • इलेक्ट्रोनिक मिस्त्री
  • कारपेंटर
  • बढई
  • बाँध बनाने वाले
  • पोलिश करने वाले
  • दर्जी
  • भवन बनाने वाले
  • सड़क निर्माण करने वाले
  • चट्टानों पर काम करने वाले मजदूर
  • हतोड़ा चलाने वाले
  • चुना बनाने वाले
  • कुआ खोदने वाले
  • छपर छाने वाले
  • वेल्डर
  • प्लम्बर
  • पुताई करने वाले मजदूर
  • राज मिस्त्री
  • सीमेंट ढोने वाले मजदूर आदि

दिल्ली लेबर कार्ड 2024 के माध्यम से निम्न योजनाओ का लाभ ले सकेंगे

  • चिकित्सा सुविधा योजना
  • साइकिल सहायता योजना
  • मजदूर आवास सहायता योजना
  • मजदूर कन्या विवाह योजना
  • विकलांगता सहायता योजना
  • पेंशन योजना
  • बिमा पॉलिसी प्रीमियम सहायता योजना
  • गंभीर बिमारी सहायता योजना
  • छात्र पुरूस्कार प्रोत्साहन योजना
  • मातृत्व हित लाभ सहायता योजना
  • मजदूर मकान मरम्मत योजना आदि

Delhi Labour Card के लाभ एवं विशेषताएं 

  • दिल्ली सरकार द्वारा आरंभ की गयी Delhi Labour Card 2024 एक प्रकार की पहल है, जिसका सुचारु कार्यान्वयन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, दिल्ली द्वारा किया जाता है।  
  • राज्य सरकार द्वारा संचालित इस पहल के अंतर्गत प्रदेश के असंगठित श्रमिकों को एक श्रम कार्ड प्रदान किया जाता है, जिसके माध्यम से लाभार्थी श्रमिक सरकार द्वारा मजदूरों के हित में चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त कर सकेंगे। 
  • इच्छुक श्रमिक श्रम विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना कार्ड बनवाने हेतु पंजीकरण कर सकते है। 
  • दिल्ली केंद्र शाषित प्रदेश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जिनकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष है, वें Delhi Labour Card के लिए आवेदन करने के पात्र माने जायेंगे। 
  • इस सुविधा के ऑनलाइन उपलब्ध होने से लाभार्थी को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने हेतु अलग-अलग पोर्टल पर जाने आवश्यकता नहीं होगी, वें अब एक ही मंच पर सभी प्रकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है। 
  • इससे लाभार्थी श्रमिकों के समय एवं पैसों दोनों की बचत होगी एवं प्रणाली में पारदर्शिता भी आएगी। 
  • इस कार्ड सुविधा के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी श्रमिकों का व्यक्तिगत डेटाबेस तैयार किया जायेगा, जिसके आधार पर सरकार श्रमिकों के हित में विभिन्न योजनाएं आरम्भ कर सकेंगी। 
  • इसके साथ ही इस डेटाबेस के माध्यम से लाभार्थी श्रमिकों को पहले से संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं, जैसे:- चिकित्सा सुविधा योजना, साईकिल सहायता योजना, मजदूर आवास सहायता योजना आदि के लाभ प्रदान किये जायेंगे। 
  • लाभार्थी मजदूरों के बच्चों को शिक्षा हेतु 60,000 रुपये की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है। 
  • इसके अलावा श्रमिकों की पुत्रियों के विवाह हेतु 50,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता  भी उपलब्ध की जाती है। 
  • दिल्ली लेबर कार्ड योजना के तहत यदि कोई श्रमिक गंभीर बीमारी से पीड़ित होता है, तो इस स्थिति में उनका उपचार दिल्ली सरकार की ओर से करवाया जायेगा। 
  • इसके साथ ही यदि लाभार्थी श्रमिक की पत्नी बीमार है, तो उन्हें 15000 रुपये की वित्तीय सहयता प्रदान की जाती है। 
  • इस पहल के तहत यदि श्रमिक किसी भी प्रकार की पॉलिसी खरीदता है तो इस परिस्थिति में उसका प्रीमियम राज्य सरकार की तरफ से भरा जाएगा।
  • इस कार्यक्रम के संचालन से प्रदेश के श्रमिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकेंगे, जिससे उनके आर्थिक स्थिति एवं जीवन स्तर में सुधार आएगा। 

दिल्ली लेबर कार्ड योजना के पात्रता मानदंड

  • दिल्ली लेबर कार्ड 2024 हेतु आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को दिल्ली केंद्र शाषित प्रदेश का स्थायी निवासी होना आवश्यक होगा। 
  • इस कार्ड के माध्यम से मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु आवेदक को असंगठित क्षेत्र का श्रमिक होना अनिवार्य होगा। 

आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
  • किसी भी ठेकेदार के अंतर्गत कार्य करने का प्रमाण
  • मनरेगा के अंतर्गत न्यूनतम 90 दिनों के लिए कार्य करने का प्रमाण
  • बैंक पास बुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

दिल्ली लेबर कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

इच्छुक आवेदक दिए गए आसान से चरणों को फॉलो करके दिल्ली लेबर कार्ड योजना के अंतर्गत आवेदन करके लाभ ले सकता हैं।

  • सबसे पहले आपको Delhi Labour Card की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होमपेज प्रदर्शित हो कर आ जायेगा। 
Delhi Labour Card
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र खुल कर आ जायेगा। 
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • अब आपको इस आवेदन पत्र में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- नाम, पता, शहर, राज्य, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि के विवरण दर्ज कर देने होंगे। 
  • इसके बाद आपको “कंटिन्यू” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आप दिल्ली लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर पाएंगे। 

दिल्ली लेबर कार्ड हेतु ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको दिल्ली लेबर कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। 
दिल्ली लेबर कार्ड
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको फॉर्म्स के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। 
  • इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन ऑफ़ कंस्ट्रक्शन वर्कर फॉर्म के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक पीडीएफ फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा। 
  • अब आपको इस फॉर्म का प्रिंट निकाल लेना है। इसके बाद आपको इसमें पूछी गई सभी जानकारी का विवरण दर्ज कर देना है। 
  • इसके पश्चात आपको इस फॉर्म में सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को अटैच कर देना है। अब आपको यह फॉर्म श्रम विभाग में जाकर जमा करना होगा।   
  •  इस प्रकार आप  दिल्ली लेबर कार्ड योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment