edisha Haryana Registration: ई-दिशा पोर्टल ऑनलाइन आवेदन (edisha.gov.in)

E Disha Haryana Registration @ edisha.gov.in Form Download | ई-दिशा पोर्टल रजिस्ट्रेशन, E Disha Haryana Birth Certificate लॉगिन करे – हमारे देश में केंद्र सरकार और राज्य सरकार नागरिको को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है, जिसके तहत कई अन्य तरह की योजनाए आरम्भ कर रही है। ताकि उन सभी को घर बैठे ऑनलाइन की सुविधा दी जा सके। इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने के किसान नागरिको को सहायता व लाभ प्रदान करने के लिए एक नई योजना शुरू की है जिसका नाम ई-दिशा पोर्टल है। राज्य सरकार द्वारा नागरिकों के लिए जारी किया गया यह edisha Haryana पोर्टल कई अन्य तरह की सहायता प्रदान करेगा और यह सभी जानकारी एनआईसी यानी राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा संचालित है। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) हरियाणा अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म]

edisha Haryana Registration

हरियाणा सरकार ने ई-दिशा पोर्टल को राज्य के नागरिको को सहयता व लाभ प्रदान करने के लिए आरम्भ किया है। राज्य सरकार द्वारा edisha Haryana Portal के तहत राज्य के नागरिक अपने घर बैठे या कही से भी किसी मोबाइल की सहायता से या कंप्यूटर पर भी किसी भी दस्तावेज के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है। हरियाणा सरकार ने edisha.gov.in पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उदेश्य यह बताया है की राज्य लोग अपने दस्तावेज बनवाने के लिए सरकारी दफ्तर के कई चक्कर काटते थे, लेकिन तब भी उन सभी अधिकतम काम पूरा नहीं होता था और साथ ही उनका समय और पैसे भी बर्बाद होते थे। इन सभी समसयाओ को ध्यान में रक्ते हुए राज्य सरकार ने ई-दिशा पोर्टल को शुरू किया है, तो दोस्तों यदि आप e-disha Haryana Registration करना चाहते है तो आपको E Disha की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।  [यह भी पढ़ें- पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है | ऑनलाइन आवेदन, लाभ, पात्रता एवं आवेदन फॉर्म]

edisha Haryana

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं

Overview of E Disha Haryana Portal

योजना का नामई-दिशा पोर्टल
वर्ष2024
आरम्भ की गईराज्य सरकार के द्वारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
पंजीकरण की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यऑनलाइन माध्यम द्वारा प्रमाणपत्र बनाने की सुविधा प्रदान करना
श्रेणीहरियाणा सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट—— 

ई दिशा पोर्टल का उद्देश्य

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किए गए edisha Haryana Portal के तहत यह मुख्य उद्देश्य यह है कि पहले के समय में राज्य के नागरिकों को किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र बनाने के लिए कार्यालय जाना पड़ता था जैसे: आय, जाति, विवाह, मृत्यु, जन्म आदि, जिसके कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसके साथ ही उन सभी का समय और पैसा दोनों बर्बाद हो होता था। इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने नागरिकों की सहायता के लिए ई-दिशा पोर्टल शुरू किया है, जिसके माध्यम से वे अपने मोबाइल और कंप्यूटर से घर बैठे या कहीं से भी आसानी से सभी प्रकार के प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो दोस्तों यदि e-disha Haryana Registration करना चाहते है तो आपको इसकी आधकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। [यह भी पढ़ें- हरियाणा फसल विविधीकरण योजना: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म]

e-Disha पोर्टल हेतु पात्रता

यदि आप ई-दिशा के तहत लाभ लेना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए पात्रता को पूरा करना होगा :-

  • यदि आप प्रमाणपत्र बनाना चाहते है तो आपको हरियाणा राज्य का मूलनिवासी होना चाहिए तभी वह इसके तहत आवेदन कर सकते है।
  • ई-दिशा पोर्टल के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक के पास सभी जरुरी दस्तावेज होने चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • व्यक्ति की पासपोर्ट साइज फोटो
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड

e-disha Haryana Registration ID बनाने की प्रक्रिया

यदि आप edisha Haryana Portal के तहत अपनी आईडी बनाना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-

  • सबसे पहले आपको डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से सम्पर्क करना होगा, उसके बाद आपको वह जाकर ई-दिशा हरियाणा रजिस्ट्रेशन आईडी आवेदन फॉर्म लेना होगा।
  • आपके द्वारा फॉर्म लेने के बाद, अब आपको सभी जानकारी को दर्ज कर देना होगा और साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर देना होगा।
  • आपके द्वारा सभी जानकारी और दस्तावेज अटैच करने के बाद, अब संबंधित कार्यालय में विजिट जाना होगा।
  • इसके बाद आपको वह आधिकारिक को अपना यह फॉर्म को जमा कर देना है।
  • अब आवेदन फॉर्म एवं सभी दस्तावेजों को सत्यापित करने के बाद ही आपको डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के द्वारा CSC लॉगिन आईडी दी जाएगी।
  • जैसे ही आपको CSC लॉगिन आईडी मिलेगी, उसके बाद आप पोर्टल में उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ ले सकते है।

Leave a Comment