पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है | ऑनलाइन आवेदन, लाभ, पात्रता एवं आवेदन फॉर्म

Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana रजिस्ट्रेशन फॉर्म, Pashu Kisan Credit Card Haryana एप्लीकेशन फॉर्म, आवेदन की स्थिति – केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों को लाभ पहुचाने के लिए कई अन्य तरह की योजनए आरम्भ करती रहती है। इसी तरह हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानो की आय बढ़ाने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया है। हरियाणा सरकार ने पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को शुरू किया है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को बहुत कम ब्याज दर पर लोन दिया जा जाएगा, जिससे किसान को मुर्गी पालन, भेड़-बकरी, गाय-भैंस, पशु पालन करने में सहयता मिलेगी। हरियाणा राज्य जो उम्मीदवार Pashu Kisan Credit Card Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उन सभी को हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़ना होगा। [यह भी पढ़ें- हरियाणा सक्षम योजना | Saksham Yojana Registration, ऑनलाइन आवेदन]

Pashu Kisan Credit Card Apply Online

पशु किसान क्रेडिट कार्ड को हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया है, राज्य के वे सभी किसान जो योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन सभी राज्य के किसान को Haryana Pashu Credit Card के लिए आवेदन करना होगा और यह कार्ड बनवाना होगा, उसके ही बाद किसने भाई इस योजना का लाभ ले सकते है। इस पशु किसान कार्ड के द्वारा हरियाणा के किसानो को पशु पालन की स्थिति में हर महीना 6797 रु की 6 किश्तों में 40783 रूपये का लोन दिया जाएगा। इसी तरह हरियाणा के किसान को 40783 की कुल राशि 6 महीने में दी जाएगी, जिसको 1 साल में 4% सालाना ब्याज के साथ लौटाना होगा। हम आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से पशु क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गई है। [यह भी पढ़ें- (पंजीकरण) हरियाणा कन्यादान योजना: ऑनलाइन आवेदन, मुख्यमंत्री शादी शगुन योजना]

पशु किसान क्रेडिट कार्ड

प्रधानमंत्री मोदी योजनाएं

Overview of Pashu Kisan Credit Card

योजना का नामपशु किसान क्रेडिट कार्ड
वर्ष2024
आरम्भ की गईहरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थीहरियाणा के पशुपालक
उद्देश्यराज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि करना
श्रेणीहरियाणा सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य

हम सभी नागरिक जानते हैं कि भारत में किसानों की आय का मुख्य स्रोत कृषि है। भारत में 67% से ज्यादा जनसंख्या प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कृषि पर निर्भर है। किसानों के माध्यम से अतिरिक्त आय के लिए पशुपालन भी किया जाता है। राज्य के पशुपालकों को कभी-कभी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने पशुओं को बेचना पड़ता है, इसके आलावा पशु के बीमार होने में धन की कमी से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। इसी समस्याओं देखते हुए किसनो के लिए हरियाणा सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 शुरू किया है। इस योजना के तहत किसानों को गाय-भैंस के पालन की स्थिति में लोन दिया जाएगा। इस लोन राशि के द्वारा किसानो को पशुओं की अच्छी देखभाल के लिए अपनी आय को और बढ़ा सकते हैं। [यह भी पढ़ें- |पंजीकरण| मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन: fasal.haryana.gov.in | Meri Fasal Mera Byora]

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की लोन राशि

  • गायों के लिए- ₹ 40,783/-
  • भैंस के लिए- ₹ 60,249/-
  • भेड़ और बकरी के लिए- ₹ 4,063/-
  • मुर्गी पालन के लिए- ₹ 720/-

Pashu Kisan Credit Card Yojana के शीर्ष बैंक

  • पंजाब नेशनल बैंक
  • बैंक ऑफ़ बरोदा
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आदि

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 के लाभ

  • पशु किसान कार्ड योजना 2024 के माध्यम से लोन लेने के लिए किसी भी तरह की गारंटी की आवश्यकता नहीं है।
  • इस योजना के तहत 40783 रुपये का लोन 6 किस्तों में दिया जाएगा, और कार्डधारक बिना रोल सिक्युरिटी के ₹160000 तक का लोन ले सकते हैं।
  • हरियाणा राज्य के नागरिक इस योजना के द्वारा भैंस पशुपालकों को 60249 रुपये और गाय पशुपालन को 40783 रुपये का लोन ले सकते है।
  • इस योजना तहत मिलने वाले लोन की राशि का ब्याज 1 साल में नहीं किया जाता है, तो अगली राशि नहीं दी जाएगी।
  • हरियाणा राज्य के पशु पालको को सभी बैंकों से सात प्रतिशत ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा, और साथ ही समय से ब्याज देने पर ब्याज 3 प्रतिशत कर दिया जाएगा।
  • Haryana Pashu Credit Card के द्वारा राज्य के किसानों को कम ब्याज दर पर पशु पालन के लिए लोन दिया जाएगा।

Haryana Saral Portal

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की पात्रता  

इस योजना का लाभ केवल हरियाणा के स्थायी निवासी किसान ही उठा सकते है, और यह लाभ उन सभी किसानो को दिया जाएगा जिनकी आय का मुख्य स्त्रोत पशुपालन है। इन सब के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार है:-

मछली पकड़ना 

  • स्वयं सहायता समूह
  • महिला समूह 
  • सयुंक्त देयता समूह 
  • मछली किसान (भागीदारी, समूह, व्यक्तिगत, किरायेदार किसान, बटाईदार)

हितग्राही को मछली पालन से जुड़ी किसी भी गतिविधि जैसे, तालाब, टैंक, खुले जल निकाय, रेसवे, पालन इकाई, हैचरी को पट्टे पर देना होता है। इसके आलावा उसके पास मछली पालने और मछली पकड़ने आदि जैसे कार्यो के लिए भी लाइसेंस होना अनिवार्य है। 

समुंद्री मछली पालन 

  • स्वयं सहायता समूह
  • महिला समूह 
  • सयुंक्त देयता समूह 
  • मछली किसान (भागीदारी, समूह, व्यक्तिगत, किरायेदार किसान, बटाईदार)

इसके लिए आपको एक पंजीकृत जहाज, पंजीकृत नाव, मछली पकड़ने का लाइसेंस, मुहाना,समुंद्र में मछली पकड़ने की इजाज़त, मुहाना में मछली पालन, समुंद्री खेती गतिविधियों की इजाज़त होनी आवश्यक है। 

पोल्ट्री और जुगाली करने वाले 

  • किसान 
  • पोल्ट्री किसान(व्यक्तिगत और संयुक्त उधारकर्ता)
  • संयुक्त देयता समूह 
  • स्वंय सहायता समूह(बकरियों/भेड़/कुक्कुट/खरगोश/किसान किरायेदार पक्षियों के/सुअर/पट्टे पर/जिनके पास शेड है/किराये पर है)

डेयरी

  • किसान 
  • डेयरी किसान(व्यक्तिगत या सयुंक्त उधारकर्ता)
  • संयुक्त देयता समूह 
  • स्वंय सहायता समूह(किरायेदार किसान जिनके स्वामित्व/पट्टे पर शेड किराये पर लिए गए हो).

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 में आवेदन की प्रक्रिया

हरियाणा के वह सभी किसान जो इस योजना के द्वारा अपना पशु क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं, उन सभी को निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा, इसके बाद आपको अधिकारी से पशु किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन पत्र लेना होगा।
  • अब आपको इस आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को भरना देना है, इसके बाद सभी ज़रूरी दस्तावेजों को अटैच कर देना है।
  • अब आपको अपने आवेदन पत्र की जांच करनी है, इसके आपको अपने उस फॉर्म को बैंक अधिकारी को जमा कर देना है।
  • आपके द्वारा जमा किया गया फॉर्म बैंक के अधिकारियो के माध्यम से से चेक किया जाएगा, उसके बाद आपको 1 महीने के भीतर ही पशु केडिट कार्ड मिल जाएगा।

Leave a Comment