राजस्थान इंदिरा रसोई योजना की हुई शुरुआत, 8 रुपये में खा सकेंगे भरपेट खाना

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा Indira Rasoi Yojana Rajasthan का आरंभ राज्य के नागरिको को दो वक्त का खाना खिलाने के लिए किया गया है। देश में कोरोना महामारी फैलने से बहुत से नागरिको को दैनिक खान-पान की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना का आरंभ 20 अगस्त को किया गया था। इस योजना के माध्यम से एक वक्त का ताजा और पौष्टिक खाना राज्य के गरीब नागरिको को केवल 8 रुपए में सम्मान पूर्वक एक जगह बैठाकर खिलाया जाएगा। इसके अंतर्गत 25 रुपए का खर्च एक वक्त की थाली में आता है, इसमें से राज्य सरकार द्वारा 17 रुपए को वहन किया जाएगा, बाकि 8 रुपए हितग्राही को स्वंय देने होंगे। [Also read-शाला दर्पण राजस्थान: लॉगिन व रजिस्ट्रेशन rajshaladarpan.nic.in | Shala Darpan Portal]

Rajasthan Indira Rasoi Yojana 2023

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा Indira Rasoi Yojana Rajasthan का आरम्भ राज्य के 213 नगरीय निकायों में 358 रसोइयों के साथ नागरिको को दो वक्त का भरपेट स्वादिष्ट खाना देने हेतु किया गया है। इस योजना के अंतर्गत बजट घोषणा में राज्य सरकार द्वारा इसे बढ़ाकर 1000 कर दिया गया है, राज्य के मुख्यमंत्री जी के द्वारा 18 सितंबर 2022 को 512 नए इंदिरा रसोइयों का आरंभ जोधपुर में किया गया है। राजस्थान राज्य में इस समय इंदिरा रसोइयों की संख्या 870 हो गई है, इन रसोइयों का संचालन राज्य के एनजीओ द्वारा किया जाता है। [Also read-(पंजीकरण) मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म]

इस कार्य के भली भांति संचालन हेतु रसोई चलाने के लिए 300 से अधिक स्थानीय एनजीओ का चुनाव जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समन्वय और मॉनिटरिंग समिति द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस योजना के अंतर्गत अब तक करीब 7.01 करोड़ भोजन की थालियां परोसी जा चुकी है, यह आकड़े पूरे लक्ष्य के 72.32% है। हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा रसोई योजना राजस्थान 2023 के अंतर्गत प्रतिवर्ष 4.87 नागरिको को तथा प्रतिदिन 1.34 लाख नागरिको को भोजन की थाली परोसने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इस योजना के माध्यम से अब राज्य के सभी गरीब नागरिको को पेट भर भोजन प्राप्त हो सकेगा। [Also read-खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान: लाभार्थी सूची eMitra ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म]

इंदिरा रसोई योजना राजस्थान

PM Modi Yojana

Overview of Indira Rasoi Yojana Rajasthan

योजना का नामराजस्थान इंदिरा रसोई योजना
आरम्भ की गईराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
वर्ष2023 
लाभार्थीराज्य के गरीब जरूरतमंद नागरिक 
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन 
उद्देश्यराज्य के गरीब नागरिको को दो वक्त का स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मुहैया करवाना
लाभराज्य के गरीब नागरिको को दो वक्त का स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मुहैया करवाया जाएगा  
श्रेणीराजस्थान सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://indirarasoi.rajasthan.gov.in/

इंदिरा रसोई योजना राजस्थान 2023 का उद्देश्य 

राजस्थान इंदिरा रसोई योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान राज्य के सभी गरीब नागरिको को दो वक्त का स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन प्रदान करना है। देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के कारण गरीब नागरिको को पेट भरकर खाना प्राप्त नहीं हो पाता, बहुत बार तो उन्हें भूखा ही रहना पड़ता है। इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को आरंभ किया गया है, राजस्थान के मुख्यमंत्री जी के द्वारा आरंभ Rajasthan Indira Rasoi Yojana 2023 का लाभ प्राप्त करके अब राज्य के सभी योग्य और गरीब नागरिक सिर्फ 8 रुपए में पेट भरकर खाना खा सकेंगे। इसके अतिरिक्त राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से कोरोना महामारी के दौरान सभी योग्य नागरिको को और रीट के अभ्यार्थियों को मुफ्त भोजन प्रदान किया गया है। [Also read-(rajssp.raj.nic.in) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान 2023: Rajssp Pension Apply]

राजस्थान इंदिरा रसोई योजना का क्रियान्वयन 

राजस्थान सरकार द्वारा आरंभ Rajasthan Indira Rasoi Yojana 2023 का संचालन राज्य सरकार के नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत्त शासन विभाग के द्वारा किया जाएगा। इस योजना के तहत प्रतिदिन विभाग द्वारा मॉनिटरिंग एवं समीक्षा की जाएगी, इसके अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा निर्देश दिए गए है, कि कामगार, प्रवासी मजदूरों, शहरी गरीबों, जरूरतमंदों को भोजन वितरण एवं केंद्र, राज्य चिकित्सा विभाग के द्वारा सैनिटाइज़र, मास्क आदि इस योजना के अंतर्गत प्रदान किए जाएं। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन इस योजना के तहत नियमानुसार रसोइओं को सैनेटाईजेशन कराया जाएगा, तथा इन सभी रसोईयों में कार्यरत कार्मिकों की समय-समय पर स्वास्थ्य जांच भी कराई जाएगी। 

इंदिरा रसोई योजना राजस्थान 2023 का स्वरूप 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा आरंभ Rajasthan Indira Rasoi Yojana 2023 को सरकार द्वारा तीन भागों में विभाजित किया गया है, जो निम्नलिखित है:- 

  • प्रशासनिक व्यवस्था- राजस्थान सरकार द्वारा नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत्त शासन विभाग को इस योजना के भली भांति संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। विभाग के कार्यों का निर्धारण इस योजना के अंतर्गत किया जा चुका है, जो निम्नलिखित है:-
    • स्थानीय संख्याओं के चुनाव में प्राथमिकता
    • योजना की स्थायी एजेण्डा के जरिए से नियमित समीक्षा
    • राज्य/जिला स्तरीय प्रबन्धन व मोनेटरिंग समिति का गठन
  • रसोईयों की संख्या- इस योजना के तहत आरंभ की जाने वाली रसोइयों की संख्या के संबंध में विस्तृत विवरण निम्नलिखित है:- 
क्षेत्रसंख्यारसोई संख्याविवरण
नगर निगम1087जयपुर 20, कोटा, जोधपुर 16, अजमेर, बीकानेर, जयपुर-10 एवं भरतपुर 5
नगर परिषद341023 रसोई प्रति नगर परिषद
नगर पालिका1691691 रसोई प्रति नगर पालिका
योग213358
  • योजना की संख्या- विभिन्न सरकारी निकायों Indira Rasoi Yojana Rajasthan के अंतर्गत भोजन हेतु मिलने वाली थालियों की विस्तृत जानकारी निम्नलिखित है:-
    • नगर निगम द्वारा-  300 थाली दोपहर तथा 300 थाली रात के भोजन में 
    • नगर परिषद द्वारा- 150 थाली दोपहर तथा 150 थाली रात के भोजन में 
    • नगर पालिका द्वारा- 150 थाली दोपहर व 150 थाली रात के भोजन में 

इंदिरा रसोई योजना राजस्थान 2023 का बजट 

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा आरंभ Indira Rasoi Yojana Rajasthan 2023 के अंतर्गत प्रति वर्ष 100 करोड़ रुपए का खर्च करने का बजट सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत करीब 642 नवीन इंदिरा रसोइयों को राज्य में संचालित करने हेतु इजाज़त प्रदान कर दी गई है, राजस्थान में जल्द ही इन रसोइयों को भी आरंभ कर दिया जाएगा। [Also read-कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, एप्लीकेशन स्टेटस]

इसके अतिरिक्त इन रसोइयों को संचालन के बाद राज्य सरकार द्वारा 2022-23 के बजट मे प्रति वर्ष 250 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत 50% राशि अनुदान हेतु नगर निकायों को राज्य वित्त आयोग अनुदान तथा प्रथमतया मुख्यमंत्री सहायता कोष से शेष 50% राशि की पूर्ति की जाएगी। [Also read-IGRS Rajasthan: Know All About Epanjiyan Rajasthan Stamp Registration]

इसके अंतर्गत यदि आवश्यकता हुई तो अन्य मदों से पूर्ति की जाएगी, राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा रसोई योजना राजस्थान 2023 के अंतर्गत 5 लाख रुपए सभी रसोइयों को आधारभूत संरचना प्रदान करने हेतु तथा सभी रसोइयों के आवर्ती संरचना हेतु प्रति वर्ष 3 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे। इसके अंतर्गत जिला संभाग, राज्य स्तर पर 15 अगस्त और 26 जनवरी पर 15 लाख से भी अधिक राशि के नकद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र राज्य की ऐसी रसोइयों को प्रदान किये जाएंगे जिनके द्वारा अच्छा कार्य किया जाएगा। [Also read-iStart Rajasthan: Login & School Registration @ istart.rajasthan.gov.in]

राजस्थान इंदिरा रसोई योजना के लाभ 

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा राज्य के गरीब और जरूरतमंद नागरिको को दो वक्त का भोजन प्रदान करने हेतु Rajasthan Indira Rasoi Yojana 2023 का आरंभ किया गया है। 
  • इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा सभी जरूरतमंद नागरिको को स्वादिष्ट एवं ताजा दो वक्त का भरपेट भोजन मुहैया कराया जाएगा। 
  • इसके अंतर्गत जिन नागरिको को इस योजना के माध्यम से भोजन प्राप्त होगा उन्हें केवल 8 रुपए का भुगतान करना होगा। 
  • इसके अतिरिक्त  इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिको को बहुत ही कम रुपए में भोजन प्राप्त होगा, जिससे उनके स्वास्थ्य में भी बहुत हद तक सुधार होगा। 
  • प्रति दिन 1.34 लाख व्यक्तियों और हर साल 4.87 करोड़ों व्यक्तियों को राजस्थान इंदिरा रसोई योजना का लाभ प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राज्य सरकार द्वारा इस लक्ष्य को आवश्यकता पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है।  

राजस्थान इंदिरा रसोई योजना के तहत सिर्फ 8 रुपए में प्राप्त होगा एक वक्त का खाना 

राजस्थान के मुख्यमंत्री जी के द्वारा राज्य के गरीब और जरूरतमंद नागरिको को दो वक्त का भोजन प्रदान करने हेतु Rajasthan Indira Rasoi Yojana 2023 को आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी जरूरतमंद नागरिको को दो वक्त का खाना केवल 8 रुपए में प्राप्त हो सकेगा। इसके अंतर्गत एक वक्त की थाली में 25 रुपए का खर्च होता है, इसमें से राज्य सरकार द्वारा 17 रुपए का भुगतान किया जाएगा, बाकि 8 रुपए का भुगतान नागरिको को करना होगा। 

पहले एक वक्त की थाली में 20 रुपए का खर्च आता था, तब राज्य सरकार द्वारा इसमें से 12 रुपए का भुगतान किया जाता था, और बाकि 8 रुपए का भुगतान हितग्राही नागरिक के द्वारा किया जाता था। सरकार द्वारा राजस्थान इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जाता है तथा शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक रात का भोजन प्रदान किया जाता है। इसके माध्यम से प्राप्त होने वाली भोजन की थाली में 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती और आचार उपलब्ध होता है। 

इंदिरा रसोई योजना राजस्थान 2023 के तहत कागजात के बगैर कार्य होता है

राजस्थान के मुख्यमंत्री जी के द्वारा आरंभ इंदिरा रसोई योजना राजस्थान 2023 के अंतर्गत कागजात के बगैर ही कार्य किया जाता है, इस योजना के भली भांति संचालन हेतु राज्य सरकार द्वारा इंदिरा रसोई वेब पोर्टल को भी आरंभ किया  गया है। इस पोर्टल पर हितग्राहियो को वास्तविक फोटो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके अपलोड किया जाता है, इसके साथ ही सभी हितग्राहियो से नियमित फीडबैक उनके मोबाइल पर मैसेज और स्टेट कॉल सेंटर के माध्यम से लिया जाता है। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन इनवॉइस जनरेशन और ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था रसोई एजेंसी द्वारा आधार ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया के माध्यम से की जाती है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत हर महीने कम से कम 2 बार इंदिरा रसोइयों का निरीक्षण करके  नगर निकायों द्वारा भोजन की गुणवत्ता पर निगरानी रखने के लिए निरीक्षण रिपोर्ट मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन प्रेषित करने की भी व्यवस्था की गई है। 

Contact Information

  • स्वायत्त शासन भवन, जी-3, राजमहल रेजिडेंशियल एरिया, सिविल लाइन्स रेलवे क्रासिंग के पास, जयपुर
  • हेल्पलाइन नंबर- 1800-1806-127
  • मोबाइल नंबर- 0141-2226712/11,  0141-226712
  • ईमेल आईडी- [email protected]

Leave a Comment