LIC Jeevan Rakshak Plan (827): रोज निवेश करें 200 रुपए, लाभ, कैलकुलेटर, रिव्यू

LIC Jeevan Rakshak Plan Kya Hai, एलआईसी जीवन रक्षक योजना (827) ऑनलाइन रिव्यू, पालिसी अवधि, विशेषताएं और प्रीमियम जानकारी – अपने ग्राहकों के लिए एलआईसी के द्वारा समय-समय पर सर्वोत्तम पॉलिसियों को शुरू किया जाता है, तथा इनके माध्यम से बीमा दावा एलआईसी जीवन रक्षक योजना प्रदान किया जाता है। इसी दिशा में एलआईसी कंपनी के द्वारा एलआईसी जीवन रक्षक योजना का आरंभ किया गया है, इस योजना के माध्यम से परिपक्वता लाभ एलआईसी के द्वारा अपने ग्राहकों को प्रदान किया जाएगा। देश वह नागरिक जो आने वाले समय में अच्छी जिंदगी हेतु कम बजट की बीमा पॉलिसी की तलाश में है तो उन सभी नागरिको के लिए LIC Jeevan Rakshak Plan बहुत अच्छा विकल्प होगा। इस पॉलिसी के द्वारा बीमा प्राप्त व्यक्ति और नामांकित व्यक्ति को विभिन्न प्रकार के लागू होने वाले महत्वपूर्ण लाभ भी प्रदान किये जाते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है। [यह भी पढ़ें- शौचालय सूची: Gramin Sochalay New List | अपना नाम ऑनलाइन देखें]

LIC Jeevan Rakshak Plan 2024

एलआईसी के द्वारा अपने ग्राहकों को लाभ प्रदान करने हेतु LIC Jeevan Rakshak Plan (827) का आरंभ किया गया है, यह एक ऐसी बीमा पॉलिसी है, जिसके द्वारा एक लाख रुपए से भी कम बीमा राशि अपने ग्राहकों को एलआईसी द्वारा प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त इस योजना का लाभ कम आय वाले नागरिको के द्वारा आसानी से प्राप्त किया जा सकता है, इस पॉलिसी के अंतर्गत 8 साल के बच्चे के द्वारा भी इसका लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन किया जा सकता है। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) बाल आधार कार्ड: ऑनलाइन आवेदन, ब्लू आधार कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म

इसके साथ ही एलआईसी जीवन रक्षक योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले नागरिको को इस पॉलिसी के नियमो और शर्तो के आधार पर भुगतान करना अनिवार्य होगा, इसके अंतर्गत जब ग्राहक के द्वारा परिपक्वता आयु को पूर्ण कर लिया जाता है तो इस स्थिति में आवेदक को मूल बीमा राशि प्रदान की जाती है। [यह भी पढ़ें- (Registration) Sail Pension Scheme: Download Application Form PDF]

इसके अंतर्गत यदि किसी कारणवंश बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में पॉलिसी की अवधि के दौरान नामांकित व्यक्ति को बोनस के साथ साथ बीमे की राशि भी प्रदान की जाएगी। ऐसे नागरिक जो कम आय के समूह से सम्बंधित है, और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करने हेतु आने वाले समय के लिए कुछ इकट्ठा करना चाहते है, तो उन सभी नागरिको के लिए यह पॉलिसी बीमा एक उत्कृष्ट विकल्प है। [यह भी पढ़ें- UIDAI e Learning Portal: Online Registration, e-learning.uidai.gov.in Login

LIC Jeevan Rakshak Plan

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना 

Overview of LIC Jeevan Rakshak Plan

योजना का नामएलआईसी जीवन रक्षक योजना
आरम्भ की गईएलआईसी बीमा कंपनी द्वारा 
वर्ष2024
लाभार्थीएलआईसी के ग्राहक 
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन 
उद्देश्यअच्छी जिंदगी हेतु बीमा पॉलिसी प्रदान करना 
लाभएलआईसी द्वारा वार्षिक प्रीमियम का दस गुना भुगतान किया जाता है 
श्रेणीकेंद्रीय सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइट—————–

एलआईसी जीवन रक्षक योजना का उद्देश्य 

एलआईसी जीवन रक्षक योजना (827) का मुख्य उद्देश्य कम बजट में अच्छी जिंदगी हेतु भविष्य के लिए बीमा पॉलिसी प्रदान करना है। इसके साथ ही इस पॉलिसी के माध्यम से बीमित व्यक्ति तथा नामांकित व्यक्ति को एलआईसी कंपनी के द्वारा महत्वपूर्ण लाभ प्रदान किए जाएंगे। इस बीमे के लिए 8 साल तक की उम्र बच्चे के लिए आवेदन किया जा सकता है, इसके नियमो और शर्तो के मुताबिक पॉलिसीधारक द्वारा नियमित आधार पर भुगतान किया जाना चाहिए। इसके अंतर्गत जब पॉलिसीधारक द्वारा परिपक्वता आयु को पूर्ण कर लिया जाता है तो व्यक्ति को पॉलिसी लागू होने की स्थिति में मूल बीमा राशि प्रदान की जाती है। LIC Jeevan Rakshak Plan 2024 के तहत यदि किसी बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो इस परिस्थिति में पॉलिसी की अवधि के दौरान नामांकित व्यक्ति को  एलआईसी के द्वारा बोनस से साथ बीमा राशि प्रदान की जाएगी। [यह भी पढ़ें- E Sanjeevani OPD: Patient Registration, esanjeevaniopd.in Mobile App]

एलआईसी जीवन रक्षक योजना के बारे में अन्य विवरण 

  • सभी पॉलिसी धारकों को अपने प्रीमियम भुगतान करने हेतु 30 दिन का समय दिया जाता है, इसके अतिरिक्त अगर आपके द्वारा समय पर भुगतान नहीं किया जाता है तो इस स्थिति में पॉलिसी समाप्त हो जाती है। 
  • इसके अंतर्गत पॉलिसी सरेंडर करने की स्थिति में व्यक्ति को सरेंडर मूल्य प्रदान किया जाता है, लेकिन इसके लिए कुछ नियम और शर्ते होती है। 
  • पॉलिसी धारक की पॉलिसी में इसके लिए सरेंडर योग्य अवधि होनी अनिवार्य है, और साथ ही पॉलिसी अवधि के 3 वर्ष पूर्ण होने अनिवार्य है। 
  • इसके अतिरिक्त आवेदक के द्वारा अपनी पॉलिसी के आधार पर ऋण भी लिया जा सकता है, इसके अंतर्गत पॉलिसी धारक को 15 दिन का समय निर्णय लेने हेतु प्रदान किया जाता है। 
  • सही निर्णय लेने से पूर्व पॉलिसी नियमो और शर्तो को इसके अंतर्गत भली प्रकार देखा जाता है, इसके अंतर्गत यदि पॉलिसी धारक के द्वारा पॉलिसी आरंभ होने के एक साल के भीतर ही आत्महत्या कर ली जाती है, तो इस स्थिति में कंपनी द्वारा पंजीकृत व्यक्ति को 80% का प्रीमियम का भुगतान किया जाएगा। 
  • इसके विपरीत यदि पॉलिसी धारक के द्वारा पुनरुद्धार के 12 माह भीतर आत्महत्या की जाती है, तो इस स्थिति में कंपनी द्वारा उत्तराधिकारी को सरेंडर वोल्यु का भुगतान करेगी।  

एलआईसी जीवन रक्षक योजना 2024 के लाभ 

  • एलआईसी बीमा कंपनी द्वारा अपने ग्राहको को विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान करने हेतु LIC Jeevan Rakshak Plan 2024 को शुरू किया गया है। 
  • किसी पॉलिसीधारक की यदि किसी कारणवंश पालिसी अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में नामांकित व्यक्ति को बीमित रकम, तथा बोनस दिया जाएगा। 
  • व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात प्राप्त होने वाली बीमे की राशि में, मूल बीमे की राशि, सालाना प्रीमियम का 10 गुना, मृत्यु तक भरे गए कुल प्रीमियम का 105% आदि शामिल है। 
  • इसके अंतर्गत यदि पोलिसीधारक के द्वारा पॉलिसी की अवधि को पूर्ण कर लिए जाता है तो उस व्यक्ति को मूल बीमित रकम के साथ लॉयल्टी एडिशन्स का भुगतान भी एलआईसी जीवन रक्षक योजना (827) के तहत किया जाएगा। 
  • इसके अतिरिक्त हर साल आपके करयुक्त तनख्वाह से आयकर की धारा 80C के तहत जीवन बीमा के 1,50,000 तक के प्रीमियम भुगतान पर छूट प्रदान की जाती है।  
  • इसके साथ ही इसके अंतर्गत आयकर की धारा 10(10D) के तहत मैच्युरिटी लाभ और मृत्यु लाभ भी करमुक्त होता है।  

एलआईसी जीवन रक्षक योजना 2024 की विशेषताएं

  • पॉलिसीधारको को एलआईसी जीवन रक्षक योजना के माध्यम से कम कवरेज की सुविधा प्राप्त हो सकेगी, इसके अंतर्गत कंपनी द्वारा अधिकतम 2 लाख रुपए प्रति व्यक्ति को प्रदान किए जाएंगे। 
  • इसके साथ ही इसके अंतर्गत पॉलिसीधारकों को प्रीमियम का भुगतान पूर्ण पॉलिसी अवधि प्राप्त करने के लिए करना होगा। 
  • कोई व्यक्ति यदि आगे भी प्रीमियम का चुनाव करने की इच्छा रखता है तो इस कार्य के लिए उन्हें अन्य कवरेज प्राप्त करना होगा। 
  • LIC Jeevan Rakshak Plan के अंतर्गत पॉलिसीधारक को पॉलिसी पूर्ण करने की स्थिति में परिपक्वता का लाभ कंपनी द्वारा प्रदान किया जाएगा। 
  • किसी कारणवंश यदि पॉलिसीधारक की पॉलिसी की अवधि पूर्ण होने से पूर्व मृत्यु हो जाती है तो इस परिस्थिति में नामांकित व्यक्ति को पॉलिसी के तहत दिए जाने वाले लाभ प्रदान किए जाएंगे। 
  • इसके अतिरिक्त कंपनी के सभी ग्राहक इस पॉलिसी के माध्यम से डबल आकस्मिक प्रतिपूर्ति भी प्राप्त कर सकते है, लेकिन यह कार्य अन्य प्रीमियम से साथ ही किया जा सकता है। 

एलआईसी जीवन रक्षक योजना की पात्रता 

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिक को भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है। 
  • इसके साथ देश के वह नागरिक जो एलआईसी बीमा कंपनी के ग्राहक है उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। 

आवश्यक दस्तावेज 

  • मेडिकल प्रमाण पत्र 
  • केवाईसी प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 

एलआईसी जीवन रक्षक योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया 

एलआईसी बीमा कंपनी द्वारा LIC Jeevan Rakshak Plan 2024 को आरंभ किया गया है, देश के जो भी नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन सभी नागरिको को अपने पास के एलआईसी केंद्र में जाकर वहां के अधिकारी से संपर्क करना होगा। इसके बाद अधिकारी द्वारा आपको इससे सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान की जाएगी साथ ही आपको आवेदन फॉर्म भी प्रदान किया जाएगा, आपको इस फॉर्म को सही से भर देना है इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी इसमें अटैच कर देने है। इसके बाद आपको यह फॉर्म वापस एलआईसी केंद्र के अधिकारी को जमा कर देना है, इसके बाद अधिकारियों के द्वारा आपके फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा, सत्यापन पूर्ण होने के बाद आपको इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। इस प्रक्रिया का पालन करके आप एलआईसी जीवन रक्षक योजना 2024 के तहत आवेदन कर सकते है। 

Leave a Comment