निष्ठा विद्युत मित्र योजना 2023: Nishtha Vidyut Mitra ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

निष्ठा विद्युत मित्र योजना एप्लीकेशन फॉर्म, लाभ व उद्देश्य Nishtha Vidyut Mitra Madhya Pradesh ऑनलाइन आवेदन, पात्रता जानकारी – मध्य प्रदेश राज्य में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा राज्य की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सशक्तिकरण हेतु निष्ठा विद्युत मित्र योजना को आरंभ किया गया है। इसके अतिरिक्त कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग 16 जिलों की सभी ग्राम पंचायतों में इस योजना को आरंभ कर दिया गया है, इस योजना के अंतर्गत सभी महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओ के द्वारा निष्ठा विद्युत मित्र सेवक के रूप में मध्य प्रदेश के ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य किया जाएगा। Nishtha Vidyut Mitra Madhya Pradesh 2023 के माध्यम से राज्य की सभी महिलाओ को रोजगार प्राप्त हो सकेगा तथा वह आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगे, जैसे- इस योजना की पात्रता, लाभ और आवेदन प्रक्रिया आदि क्या है। (यह भी पढ़ें- AePDS Madhya Pradesh 2023: EPDS MP, RC Details ऑनलाइन चेक Distribution Status]

Nishtha Vidyut Mitra 2023

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा निष्ठा विद्युत मित्र योजना 2023 को मध्य प्रदेश राज्य की महिलाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य में अवैध तरीके से इस्तेमाल हो रही बिजली पर रोक लग सकेगी, तथा इसके जरिए से राज्य के नागरिको को नवीन बिजली के कनेक्शन भी प्रदान किए जाएंगे। (यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2023: Tirth Darshan Yojana, ऑनलाइन आवेदन]

इसके अतिरिक्त इस योजना के अंतर्गत सभी बिजली के उपभोक्ताओं को बिल भुगतान करने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है, इसके अतिरिक्त इस योजना के माध्यम से खराब मीटर जैसी उपभोक्ताओं की विभिन्न शिकायतों का निवारण भी यूपीआई ऐप के माध्यम से करने के साथ साथ ऑनलाइन प्रक्रियाओं के माध्यम से नवीन कनेक्शन की सुविधा प्रदान की जाएगी। (यह भी पढ़ें- MpOnline: MP Online पोर्टल Login at mponline.gov.in | सभी सरकारी सेवाओं का लाभ]

Nishtha Vidyut Mitra 2023 का लाभ नागरिको को तभी प्रदान किया जाएगा जब उनके द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया जाएगा, इस योजना के माध्यम से बिजली के अवैध उपयोग व बिजली चोरी से सम्बंधित जानकारी भी कंपनी को प्राप्त हो सकेगी। इसके अलावा उपभोक्ताओं को ऑनलाइन अथवा UPAY App के माध्यम से बिल भुगतान करने हेतु महिला स्व-सहायता समूह द्वारा इस योजना के अंतर्गत प्रोत्साहित किया जाएगा। (यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना: ऑनलाइन आवेदन, MMVY Registration]

Nishtha Vidyut Mitra 2022

नरेंद्र मोदी योजना लिस्ट

Overview of Nishtha Vidyut Mitra Madhya Pradesh

योजना का नामनिष्ठा विद्युत मित्र योजना
आरम्भ की गईमध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा
वर्ष2023
लाभार्थीराज्य की महिलाएं 
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन 
उद्देश्यमध्य प्रदेश की सभी बेरोजगार महिलाओं को रोजगार प्रदान करना 
लाभमध्य प्रदेश की सभी बेरोजगार महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा तथा उनकी आय में वृद्धि भी होगी 
श्रेणीमध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करे 

निष्ठा विद्युत मित्र योजना का उद्देश्य 

निष्ठा विद्युत मित्र योजना मध्य प्रदेश 2023 का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओ को रोजगार प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। इस योजना को राज्य सरकार द्वारा राज्य की महिलाओ के लिए आरंभ किया गया है, जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त हो सके तथा उनकी आय में वृद्धि हो सके। (यह भी पढ़ें- MP Scholarship Portal 2.0: Online Registration, Login, E-KYC & Application Status]

इसके अतिरिक्त इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिको को उनके घरो में लगे मीटरों के पुराने बिजली के बिल का भुगतान करने हेतु राज्य की महिलाओ के द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा Nishtha Vidyut Mitra Madhya Pradesh 2023 के माध्यम से नये बिजली कनेक्शन की सुविधा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण लोगो को प्रदान की जाएगी। (यह भी पढ़ें- एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लॉगिन प्रक्रिया]

इसके साथ ही बिजली विभाग को बिजली चोरी होने की सूचना स्व सहायता महिला द्वारा प्रदान की जाएगी, इस कार्य के बदले स्व महिला को बिजली विभाग द्वारा लाभ की धनराशि भी प्रदान की जाएगी। इसके अंतर्गत महिला द्वारा प्रदान की जाने वाली सूचना यदि सही साबित होती है तो महिला को लाभ की राशि प्रदान की जाएगी और यदि महिला द्वारा प्रदान की गई सूचना गलत होती है तो उन्हें लाभ की राशि नहीं प्रदान की जाएगी। (यह भी पढ़ें- युवा स्वाभिमान योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, MP Yuva Swabhiman Portal]

निष्ठा विद्युत मित्र योजना 2023 के लाभ 

  • मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मध्य प्रदेश राज्य की महिलाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए निष्ठा विद्युत मित्र योजना मध्य प्रदेश 2023 को आरंभ किया गया है। 
  • बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूह द्वारा ऑनलाइन बिल भुगतान करने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है। 
  • इसके अतिरिक्त इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश की महिलाओ को लाभ प्रदान किया जाएगा, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सकेगी। 
  • इसके अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूह द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर निष्ठा विद्युत मित्र के रूप में सुविधाएं प्रदान की जाएगी। 
  • Nishtha Vidyut Mitra Madhya Pradesh 2023 के माध्यम से विद्युत के अवैध उपयोग की रोकथाम के साथ-साथ नए कनेक्शन राज्य के नागरिको को प्रदान किए जाएंगे, तथा बिजली कंपनी के राजस्व में भी वृद्धि होगी। 
  • इस योजना के माध्यम से राज्य की सभी बेरोजगार महिलाओ को रोजगार प्राप्त हो सकेगा, जिसके जरिए से उनकी आय में वृद्धि हो सकेगी। 
  • मध्य प्रदेश के सभी नागरिको के द्वारा UPAY App के माध्यम से ऑनलाइन बिल का भुगतान इस योजना के अंतर्गत किया जा सकता है।  
  • बिजली की चोरी पकड़ने हेतु इस योजना के माध्यम से महिलाओ को प्रोत्साहन राशि बिजली विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी। 
  • निष्ठा विद्युत मित्र के रूप में कंपनी कार्यक्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों की महिलाओं को निर्धारित योग्यता अनुसार प्रशिक्षित किया जायेगा, इसके बाद उन्हें  इस योजना का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।   

निष्ठा विद्युत मित्र योजना की पात्रता मापदंड 

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आरंभ किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिको को उनके द्वारा निर्धारित की गई पात्रता को पूर्ण करना होता है। उसके बाद ही उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जाता है इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा Nishtha Vidyut Mitra Madhya Pradesh 2023 के अंतर्गत भी कुछ पात्रताओ को निर्धारित किया गया है, जो इस प्रकार है:-

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की इच्छुक महिला को मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। 
  • आवेदन करने वाली आवेदक महिला के पास सभी जरुरी दस्तावेज होने अनिवार्य है। 
  • इसके अतिरिक्त आवेदन करने वाली महिला के पास नेट बैंकिंग या अन्य ऑनलाइन सुविधाएं होनी जरुरी है। 
  • इसके अंतर्गत आवेदन करने वाली महिला की आयु 18 साल या उससे अधिक होनी आवश्यक है। 
  • राज्य की ऐसी महिलाएं जो इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना चाहती है, वह सभी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकती है। 
  • इस योजना के अंतर्गत केवल महिला आवेदक ही पात्र है।  

महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर
  • मूल निवास प्रमाणपत्र
  • बैंक पासबुक
  • पैन कार्ड

निष्ठा विद्युत मित्र योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

मध्य प्रदेश राज्य की जो भी महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहती है, तो उन्हें इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:- 

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा, इसके बाद आपके सामने गूगल प्ले स्टोर का होम पेज खुल जाएगा। 
  • अब आपको गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार में UPAY App टाइप करके एंटर के विकल्प पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने UPAY App खुल जाएगा। 
निष्ठा विद्युत मित्र योजना
  • इसके बाद आपको इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद एप आपकी डिवाइज में डाउनलोड हो जाएगा। 
  • फिर आपको इस एप को खोलना है इसके बाद आपके सामने एप का होम पेज खुल जाएगा। यहां आपको पूछी गई सभी जानकारी का विवरण दर्ज कर देना है। 
  • सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको यहाँ से ऑनलाइन बिल जमा कर देना है।  

Leave a Comment