One District One Product Scheme 2024: उत्तर प्रदेश एक जिला एक उत्पाद योजना

One District One Product Scheme आवेदन फॉर्म, लिस्ट देखे | उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व कार्यान्वयन – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने 24 जनवरी 2018 को प्रदेश में जनपदों में पारंपरिक शिल्प एवं लघु उद्यमों के संरक्षण के लिए और उनमें अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने के लिए एक जिला एक उत्पाद योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में हर जिले का अपना एक प्रोडक्ट होगा जिसके लिए उस जिले को पहचाना जाएगा,और इन सभी उद्योगों को बिजनेस सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम की श्रेणियों में बांटा गया है। One District One Product को शुरू करने के पीछे उत्तर प्रदेश सरकार का एक उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराना है। जो नागरिक एक जिला एक उत्पाद योजना 2024 से जुड़ी जानकारी विस्तारपूर्वक जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। [यह भी पढ़े – यूपी ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट | Uttar Pradesh Gram Panchayat Chunav List]

Table of Contents

One District One Product Scheme 2024

वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत राज्य के 75 जनपदों के 25 लाख लोगों को 5 सालों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य से अब तक इन छोटे एवं मध्यम उद्योगों से कूल 89000 करोड़ से अधिक का निर्यात किया जा चुका है। राज्य में छोटे एवं लघु उद्योग भी है जहां पर विशेष पदार्थ बनाकर देश और विदेश में बेचा जाता है। उत्तर प्रदेश राज्य के कांच का सामान लखनवी कढ़ाई से युक्त कपड़े विशेष चावल आदि देशभर में बहुत प्रसिद्ध है। यह सभी चीजें छोटे गांव से छोटे-छोटे कलाकारों द्वारा बनाई जाती है परंतु इन कलाकारों को कोई नहीं जानता। सरकार One District One Product Scheme 2024 के तहत उत्तर प्रदेश राज्य के इन खोए हुए कलाकारों को लघु उद्योग के लिए पैसा देगी एवं आगे बढ़ने का मौका देगी।  उत्तर प्रदेश एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत प्रत्येक जिले को एक उत्थान योजना के तहत एक उत्पाद सौंपा जाएगा। [यह भी पढ़े – यूपी मिशन रोजगार | ऑनलाइन आवेदन, UP Mission Rojgar रजिस्ट्रेशन]

One District One Product

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना

Overview of One District One Product Scheme

योजना का नामOne District One Product
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यछोटे और मध्यम उद्योगों का विकास
लाभसूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमी
श्रेणीउत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटodopup.in/hi

एक जिला एक उत्पाद योजना का उद्देश्य

एक जिला एक उत्पाद योजना 2024 को शुरू करने के पीछे राज्य सरकार का उद्देश्य प्रत्येक जिले के हस्तशिल्प, हस्तकला और अद्वितीय कौशल को सुरक्षित और विकसित करना है। ताकि उस जिले में रोजगार सृजित हो सके और आर्थिक समृद्धि का लक्ष्य प्राप्त हो सके।  यह तभी हो सकता है जब जिले के विशिष्ट उत्पाद के लिए कच्चा माल, डिजाइन प्रशिक्षण, तकनीकी और बाजार उपलब्ध कराया जा सके। One District One Product 2024 के माध्यम से छोटे कारीगरों को स्थानीय स्तर पर भी अच्छा मुनाफा मिलेगा और उन्हें अपने घर, जिले और अन्य जगहों से दूर भटकना नहीं पड़ेगा। इस One District One Product योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के कलाकारों की आर्थिक सहायता भी की जा सकेगी। इसके साथ ही इस योजना के सफलतापूर्वक तरीके से लागू हो जाने से उत्तर प्रदेश राज्य भी विकास की और अग्रसर होगा। [यह भी पढ़े – यूपी गोपालक योजना: ऑनलाइन आवेदन, UP Gopalak Yojana Form]

17 राज्यों में खोले जाएंगे 54 इन्क्यूबेशन केंद्र 

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में One District One Product के लिए 707 जिलों को मंजूरी दी है। जिसके तहत सरकार की ओर से 17 राज्यों में 50 से ज्यादा इन्क्यूबेशन सेंटर खोलने की इजाजत दी गई है। इन 17 राज्यों में सरकार द्वारा कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, केरल, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड आदि राज्यों को शामिल किया गया है। इन 17 राज्यों में 54 कॉमन इन्क्यूबेशन सेंटर खोलने की घोषणा की गई है। इन इन्क्यूबेशन केन्द्रो को खोलने का सरकार का यही लक्ष्य है कि नए उद्यमियों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान की जा सके। इसके तहत सरकार द्वारा 491 जिलों में उद्यमियों को विभिन्न प्रकार की तकनीकी जानकारी प्रदान करने के लिए विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाएगी। [यह भी पढ़ें- (पंजीकरण) उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना: ऑनलाइन आवेदन, UP Viklang Pension]

सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के विकास हेतु वित्तीय व तकनीकी सहायता

इस योजना के तहत सरकार सभी राज्यों में उद्यमियों के प्रशिक्षण की सुविधा मुहैया कराएगी। इसके अतिरिक्त करीब 470 जिला स्तरीय प्रशिक्षकों के जरिए से यह प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत निर्मित उत्पादों के विपणन और ब्रांडिंग के लिए नैफेड और ट्राइफेड की सहायता प्रदान की जाएगी। बाजरा आधारित उत्पाद, अनानास, धनिया, मखाना, शहद आदि कृषि और बागवानी उत्पादों का विपणन और ब्रांडिंग नेफेड के तहत किया जाएगा और इस योजना के तहत इमली, मसाले, आंवला, ढाले, अनाज आदि की ब्रांडिंग और विपणन ट्राइफेड द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों के विकास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा एक बड़ी राशि को  खर्च किया जाएगा। इसके तहत सरकार की ओर से वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक उद्यमियों की मदद के लिए 10000 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की गई है। [यह भी पढ़ें- (SSPY) यूपी पेंशन योजना: ऑनलाइन आवेदन, UP Pension Scheme न्यू लिस्ट]

कंगना रनौत बनेगी एक जिला एक उत्पाद योजना की ब्रांड एंबेसडर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा शुक्रवार को अभिनेत्री कंगना रनौत को अपने उत्तर प्रदेश एक जिला एक उत्पाद योजना का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है और यह जानकारी नवनीत सहगल के द्वारा एक ट्वीट के माध्यम से दी गई है। इसके आलावा उन्होंने यह भी बताया है की यूपी सरकार ने राज्य के 75 जिलों में जनपदों में पारंपरिक शिल्प एवं लघु उद्यमों के संरक्षण के लिए और उनमें अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने के उद्देश्य से One District One Product Scheme शुरू किया है और इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में हर जिले का अपना एक प्रोडक्ट होगा जिसके लिए उस जिले को पहचाना जाएगा। इन सभी उद्योगों को बिजनेस सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम की श्रेणियों में बांटा गया है। [यह भी पढ़ें- खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, अनुदान राशि]

वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट न्यू अपडेट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा लांच की गई एक जिला एक उत्पाद योजना 2024 योजना के तहत राज्य के प्रत्येक जिले का अपना एक प्रोडक्ट होगा जो उस जिले की पहचान बनेगा। इस योजना को शुरू करने के पीछे राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य में उत्पादन को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर पैदा करना है। शामली जिले में 30 दिसंबर को एक लोन मेले का आयोजन किया गया था जिसमें बहुत से सरकारी योजनाओं के तहत जिले के नागरिकों को एमएलए तिजेंद्र निर्मल तथा डीएम जगजीत कौर के द्वारा लोन का वितरण किया गया। इसके साथ ही सरकार ने लाभार्थियों को One District One Product 2024 के तहत ओडीओपी टूल किट प्रदान की। इस किट की राशि लगभग 38 लाख रुपए है। कुल मिलाकर लोन मेले में  उत्तर प्रदेश एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत 9 लाभार्थियों को 28.75 लाख रुपए एवं 4 लाभार्थियों को 21 लाख रुपए का लोन प्रदान किया गया। [यह भी पढ़े – (पंजीकरण) यूपी कोविड इमरजेंसी वित्त पोषण योजना: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता और लाभ]

UP COVID-19 Beds Availability Status

अमेजॉन कला हाट एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया

जो भी इच्छुक नागरिक वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत अमेजॉन कला हाट एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हे नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा:-

  • सबसे पहले आपको एक जनपद-एक उत्पाद, उत्तर प्रदेश सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
One District One Product
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको बायर एंड सेलर प्लेटफॉर्म टैब के अंतर्गत अमेजॉन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। अब आपको बायर के लिंक पर क्लिक करना होगा।
वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आप आवेदन फॉर्म देख सकते हैं। इस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरे जैसे आपका नाम, कांटेक्ट नंबर, बिजनेस नाम, बिजनेस ऐड्रेस, सिटी, स्टेट, पिन कोड, आदि।
  • सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट का बटन दबाएं। इस प्रकार आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ODOP लाभ राशि योजना में आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको One District One Product 2024 के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन करें के टैब के अंतर्गत ओडीओपी लाभ राशि योजना के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको एक जिला एक उत्पाद योजना के लिंक पर क्लिक कर देना है।
वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आवेदन फॉर्म आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें और सबमिट का बटन दबाएं।
  • इसके बाद आपको ओडीओपी लाभ राशि योजना के लिंक पर क्लिक करना है और एक फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें और सबमिट का बटन दबाएं।

One District One Product ट्रेनिंग तथा टूलकिट योजना हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको वन नेशन वन प्रोडक्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ के टैब पर क्लिक कर, ODOP ट्रेनिंग एंड टूलकिट स्कीम के लिंक पर क्लिक करना होगा।इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा।
  • अब आपको जनपद एक उत्पाद परीक्षण एवं टूलकिट योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना यूजरनेम तथा पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर लॉगिन करना होगा।
  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है, यदि आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने ODOP ट्रेनिंग तथा टूलकिट योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म में आपको पूछी गई जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी देने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप One District One Product ट्रेनिंग तथा टूलकिट योजना हेतु सफल आवेदन कर पाएंगे।

संपर्क विवरण कैसे देखे?

  • सबसे पहले आपको एक जिला एक उत्पाद योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको कांटेक्ट अस टैब के अंतर्गत विकल्प प्रदर्शित हो जायेंगे।
  • इसके बाद आपको मिनिस्टर एंड ऑफिसर लिस्ट या डायरेक्टरेट ऑफिसर्स लिस्ट के विकल्प में से किसी एक पर अपनी आवश्यकतानुसार क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • अब आपके सामने संपर्क विवरण की सूची प्रदर्शित हो जाएगी।

फीडबैक कैसे दे?

  • सबसे पहले आपको वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको ‘कांटेक्ट अस’ के टैब पर क्लिक कर “फीडबैक” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक  फीडबैक फॉर्म खुलेगा।
फीडबैक
  • इस फीडबैकफॉर्मपर आपको नाम, ईमेल आईडी, पोस्टलऐड्रेस, कंट्री, स्टेट, सिटी, फोन नंबर, कमेंट/सजेशन तथा कैप्चा कोड की  जानकारी देनी  होगी।
  • सभी महत्वपूर्ण जानकारी  देने के बाद आपको सबमिट के विकल्प  पर क्लिक करना होगा। अब आप अपना  फीडबैक दे पाएंगे।

टेंडर डाउनलोड कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “टेंडर्स” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा।इस पेज पर सभी टेंडर की लिस्ट होगी।
टेंडर डाउनलोड
  • इस लिस्ट में से आपको आवश्यकता के अनुसार किसी एक टेंडर के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद  आपके सामने एक पीडीएफ फॉर्मेट में  फाइल खुल कर आएगी।
  • आप इस फाइल को डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर डाउनलोड भी  कर सकते है।

एग्जीबिशन एवं फेयर से संबंधित जानकारी कैसे प्राप्त करे?

  • सबसे पहले आपको एक जिला एक उत्पाद योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको एग्जिबिशन एंड फेयर के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद  आपको निम्नलिखित के विकल्प में से किसी एक पर अपनी आवश्यकतानुसार क्लिक करना होगा-
  • अब  आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। इस पेज के माध्यम से आप एग्जिबिशन एवं फेयर से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

रिपोर्ट डाउनलोड कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको ‘रिपोर्ट’ के टैब पर क्लिक कर “मिनट्स ऑफ मीटिंग” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
रिपोर्ट डाउनलोड
  • इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी। इस लिस्ट में से आपको आवश्यकता के अनुसार किसी एक  विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद  आपके सामने एक पीडीएफ फॉर्मेट में  फाइल खुल कर आएगी। आप इस फाइल को डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर रिपोर्ट डाउनलोड भी  कर सकते है।

सभी महत्वपूर्ण डाउनलोड कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट  की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “डाउनलोड” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर एक की लिस्ट  होगी, इस लिस्ट में से आपको आवश्यकता के अनुसार किसी एक  विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ODOP बुक
  • कॉफी टेबल बुक
  • ODOP बुकलेट आर्काइव
  • एप्लीकेशन फॉर्म
  • न्यूज़लेटर
  • सक्सेस स्टोरीज
  • इसके बाद आपके सामने एक पीडीएफ फॉर्मेट में  फाइल खुल कर आएगी। आप इस फाइल को डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर डाउनलोड भी  कर सकते है।

ऐमेज़ॉन कला हाट एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे?

  • सबसे पहले आपको एक जिला एक उत्पाद योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको बायर्स एंड सेलर्स प्लेटफार्म टैब पर क्लिक कर अमेजॉन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको सेलर्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
ऐमेज़ॉन कला हाट एप्लीकेशन फॉर्म
  • इस फॉर्म पर आपको नाम, ईमेल आईडी, कांटेक्ट नंबर, बिजनेस नेम, बिजनेस ऐड्रेस, सिटी, स्टेट, पिन आदि  की  जानकारी देनी  होगी।
  • सभी महत्वपूर्ण जानकारी  देने के बाद आपको सबमिट के विकल्प  पर क्लिक करना होगा। अब आप अपना ऐमेज़ॉन कला हाट एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है।

कांटेक्ट कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको एक जिला एक उत्पाद योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “कॉन्टेक्ट अस” के सेक्शन से “रिच अस” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
रिच अस
  • इस पेज के माध्यम से किसी समस्या हेतु आप कांटेक्ट कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर

यदि आप एक जिला एक उत्पाद योजना हेतु आवेदन करना चाहते हैं। तब आपऊपर दी गई ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं इसके साथ ही यदि आपको इस योजना संबंधित इसी प्रकार की समस्या है। तब उसके लिए सरकार के माध्यम से योजना हेतु सभी समस्याओं के समाधान के लिए एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है, यह हेल्पलाइन नंबर 8001800888 है। जिसके माध्यम से आप अपनी  योजना संबंधित सभी समस्या का समाधान कर सकते हैं। [यह भी पढ़ें- AP EWS Certificate Application Form: Online Registration, Check Eligibility]

Leave a Comment