(पंजीकरण) प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2024: (PMKMY) किसान पेंशन योजना फॉर्म

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना लिस्ट | Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana Apply | किसान मानधन स्कीम पीएम आवेदन फॉर्म | Kisan Pension Yojana in Hindi

हमारे देश भारत के सभी छोटे से छोटे सीमांत किसानों को बुढ़ापे में बेहतर जीवन यापन हेतु पेशन प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2024 के माध्यम से दी जाएगी। इस PMKMY योजना में लाभार्थी को 3000 रुपए तक की राशि प्रतिमाह पेंशन के रूप में दी जाएगी। इस लेख में हम आपको Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana 2024 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है। यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तब इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की पीएम किसान मानधन योजना 2024 में आवेदन कहा से तथा कैसे करे? इसके साथ ही योजना के लाभ और अन्य जानकारी भी प्रदान की जाएगी। [यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना: PMSYM Registration, ऑनलाइन आवेदन]

Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana 2024

केंद्र सरकार की इस स्कीम में किसानों को 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक अंशदान करना होता है, जो किसान की उम्र पर निर्भर है अगर 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं। तो मासिक अंशदान 55 रुपये हर महीने हो वहीं अगर 30 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं तो 110 रुपये हर महीने अंशदान करना होगा। इसी तरह अगर आप 40 की उम्र में जुड़ते हैं तो 200 रुपये महीना योगदान करना होगा। केंद्र सरकार की इस स्कीम में किसानों को 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक अंशदान करना होता है, जो किसान की उम्र पर निर्भर है अगर 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं। [यह भी पढ़ें- पीएम मोदी Health ID Card: One Nation One Health Card, ऑनलाइन आवेदन]

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2021

पीएम मोदी योजनाएं

Overview of PM Kisan Mandhan Yojana 2024

योजना का नामप्रधामंत्री किसान मानधन योजना
आरम्भ की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीछोटे और सीमांत किसान
उद्देश्यपेंशन प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://maandhan.in/

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2024 का उद्देश्य

काम करने वाले लोग इतना पैसे नहीं बचा पाते कि किसी पेंशन स्कीम या अन्य स्कीम में पैसा लगा कर अपना भविष्य बेहतर कर सकें। भविष्य बेहतर करने के लिए शुरू से ही सरकार द्वारा इस प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के शुरू हो जाने से ये सपना पूरा हुआ। अगर योजना से जुड़ने के बाद सब्सक्राइबर 10 साल से पहले ही एग्जिट करता है तो उसने योजना में जितना भी पैसा जमा कराया है, वह बचत बैंक दर पर ब्याज जोड़कर मिल जाएगा। [यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना: ऑनलाइन फॉर्म | Mudra Loan Yojana Registration]

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2024 प्रीमियम का भुगतान

प्रधानमंत्री दुवारा चलाई गयी इस योजना का लाभ 60 की आयु पूरी होने पर उठा सकते है। इस किसान मानधन योजना का लाभ उन लाभार्थियों को भी दिया जायेगा जिसके पास 2 हेक्टेयर या इससे कम की कृषि योग्य भूमि होगी। इस योजना के तहत अगर लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी की किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थी की पत्नी को प्रतिमाह 1500 रूपये दिए जायेगे। किसान मानधन योजना 2024 के तहत लाभार्थी का बैंक अकॉउंट होना चाहिए तथा बैंक अकॉउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। इस योजना के अंतर्गत बुढ़ापे में दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकॉउंट में पंहुचा दी जाएगी। [यह भी पढ़ें- (List) Free Ration Card Apply Online: फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म]

पेंशन योजना छोड़ने के लाभ

यदि योजना से जुड़ने के बाद सब्सक्राइबर 10 साल से पहले ही एग्जिट करता है तो उसने योजना में जितना भी पैसा जमा कराया है, वह बचत बैंक दर पर ब्याज जोड़कर मिल जाएगा। यदि कोई पात्र ग्राहक उसके द्वारा योजना में शामिल होने की तिथि से दस वर्ष या उससे अधिक की अवधि पूरी होने के बाद बाहर निकलता है। लेकिन उसकी साठ वर्ष की आयु से पहले, तो उसके अंशदान की राशि उसके साथ ही उसे वापस लौटाई जाएगी। क्योंकि उसके पास वास्तव में संचित ब्याज है। पेंशन फंड या बचत बैंक की ब्याज दर से अर्जित किया गया, जो भी अधिक हो। सब्सक्राइबर अगर 10 साल के बाद और 60 साल की उम्र पूरी होने से पहले योजना से बाहर आते हैं। तो सब्सक्राइबर ने जितना पैसा जमा किया है, बाहर निकलने पर उसे जमा की गई राशि के साथ अर्जित ब्याज इंटरेस्ट रेट की दर से जोड़कर धनराशि मिलेगी। [यह भी पढ़ें- Mera Ration App: वन नेशन वन राशन कार्ड, लाभ व विशेषताएं, डाउनलोड लिंक]

कौन इस योजना के पात्र नहीं हो सकते?

इस के अंतर्गत निम्नलिखित भारत वासी किसानो को लाभ नहीं दिया जायेगा, जो इस प्रकार है –

  • सभी संस्थागत भूमि धारक
  • संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक
  • पूर्व और वर्तमान मंत्रियों/राज्य मंत्रियों और लोकसभा/राज्यसभा/ रज्य विधानसभाओं / राज्य विधान परिषदों के पूर्व/वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष।
  • केंद्रीय/ राज्य सरकार के मंत्रालयों/ कार्यालयों/ विभागों और उनकी फील्ड इकाइयों, केंद्र या राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों और संलग्न कार्यालयों/ सरकार के साथ-साथ स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारियों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी। IV / ग्रुप डी कर्मचारी)।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना

  • सभी व्यक्ति जिन्होंने पिछले मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान किया था।
  • पेशेवर जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, और आर्किटेक्ट पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत थे और अभ्यास करके पेशे को पूरा करते थे।

किसान मानधन योजना 2024 के मुख्य तथ्य

  • प्रधानमंत्री दुवारा चलाई गयी इस योजना का लाभ 60 की आयु पूरी होने पर उठा सकते है।
  • इस योजना के तहत अगर लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी की किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थी की पत्नी को प्रतिमाह 1500 रूपये दिए जायेगे।
  • योजना से जुड़ने के बाद सब्सक्राइबर 10 साल से पहले ही एग्जिट करता है तो उसने योजना में जितना भी पैसा जमा कराया है, वह बचत बैंक दर पर ब्याज जोड़कर मिल जाएगा।
  • इस किसान मानधन योजना का लाभ उन लाभार्थियों को भी दिया जायेगा जिसके पास 2 हेक्टेयर या इससे कम की कृषि योग्य भूमि होगी।
  • केंद्र सरकार की इस स्कीम में किसानों को 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक अंशदान करना होता है, जो किसान की उम्र पर निर्भर है अगर 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं।
  • केंद्र सरकार की इस स्कीम में किसानों को 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक अंशदान करना होता है, जो किसान की उम्र पर निर्भर है अगर 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं।
  • बाहर निकलने पर उसे जमा की गई राशि के साथ अर्जित ब्याज इंटरेस्ट रेट की दर से जोड़कर धनराशि मिलेगी।

किसान पेंशन योजना 2024 के दस्तावेज़ (पात्रता)

यदि आप भी इस में आवेदन करना चाहते है, तब आपके पास नीचे लिखे हुए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए यदि आपके पास इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट भी नहीं है तब आप इस योजना का लाभ नहीं उठा है।

  • देश के छोटे सीमांत किसानों को इस योजना का तहत पात्र माना जायेगा।
  • किसान भाई के पास 2 हेक्टेयर या इससे कम की कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए |
  • आवेदक को आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • खेत की खसरा खतौनी
  • बैंक खाते की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पीएम किसान मानधन योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?

राज्य के वे लोग जो ऑनलाइन पीएम किसान मानधन योजना में अपना आवेदन करना चाहते है तो बहुत आसानी से कर सकते है उसके लिए नीचे लिखे स्टेप को फॉलो करे।

  • आपको नजदीकी जन सेवा केंद्र में उपरोक्त लिखे ज़रूरी दस्तावेज़ों को ले कर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को VLE को देना होगा और ग्राम स्तर उद्यमी (VLE )को एक निश्चित राशि का भुगतान करना होगा |
  • फिर VLE आधार कार्ड को आपके आवेदन पत्र से जोड़ेगा और व्यक्तिगत विवरण तथा बैंक विवरण भरेगा।  फिर सब्सक्रइबर की आयु के अनुसार देय मासिक अंशदान की ऑटो गणना की जाएगी। 
  • नामांकन सह ऑटो डेबिट जनादेश प्रपत्र मुद्रित किया जायेगा और आगे ग्राहक से हस्ताक्षरित किया जायेगा। फिर VLE उसी को स्केन करके अपलोड करेगा।
  • फिर किसान पेंशन खता संख्या उत्पन्न की जाएगी और किसान कार्ड मुद्रित किया जायेगा।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

आपके द्वारा ऊपर दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा किये जाने की स्थिति में आप दिए गए चरणों के द्वारा ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉगिन करने होगा। इसके लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और गेट OTP का बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके नंबर पर संस द्वारा एक OTP आएंगा इसे OTP बॉक्स में भरे और सबमिट करे। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको “Self Enrollment” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। फिर आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके “Proceed” बटन पर क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा, यहाँ नए पेज पर आपको आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।
Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana Form
  • इस आवेदन फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी का विवरण दर्ज करके और अपने जरुरी दस्तावेज अपलोड करके “Submit” पर क्लिक कर देना है ।
  • इस प्रकार आपका Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana में ऑनलाइन आवेदन सफल हो जायेगा।

प्रवेश आयु विशिष्ट मासिक योगदान

प्रवेश आयु (वर्ष) (ए)सुपरनेशन एज (बी)सदस्य का मासिक योगदान (रु।) (सी)केंद्रीय सरकार का मासिक योगदान (रु।) (डी)कुल मासिक योगदान (रु।) (कुल: C + D)
186055.0055.00110.00
196058.0058.00116.00
206061.0061.00122.00
216064.0064.00128.00
226068.0068.00136.00
236072.0072.00144.00
246076.0076.00152.00
256080.0080.00160.00
266085.0085.00170.00
276090.0090.00180.00
286095.0095.00190.00
2960100.00100.00200.00
3060105.00105.00210.00
3160110.00110.00220.00
3260120.00120.00240.00
3360130.00130.00260.00
3460140.00140.00280.00
3560150.00150.00300.00
3660160.00160.00320.00
3760170.00170.00340.00
3860180.00180.00360.00
3960190.00190.00380.00
4060200.00200.00400.00

Contact Us

यदि आपको प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2024 की पंजीकरण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप स्वयं टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर संबंधित अधिकारियों से संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं या ईमेल भी क्र सकते है ।

Ministry of Agriculture & Farmers Welfare Government of India

Leave a Comment