तत्काल पासपोर्ट कैसे बनवाएं | Apply for Tatkal Passport आवेदन फॉर्म व फीस जानकारी

Tatkal Passport Application | तत्काल पासपोर्ट कैसे बनाये | Tatkal Passport Renewal | तत्काल पॉसपोर्ट आवेदन फॉर्म | Tatkal Passport Documents in Hindi

किसी देश की यात्रा करने के लिए पासपोर्ट एक आवश्यक दस्तावेज होता है, जिसके बिना प्रवेश करना अवैध माना जाता है। भारत सरकार ने तत्काल पासपोर्ट की सुविधा ऑनलाइन जारी कर दी है, जिसके माध्यम से अब आवेदनकर्ता नागरिक को अब उसका पासपोर्ट तीन दिनों के भीतर ही प्राप्त हो जाएगा। यह दस्तावेज नागरिक की पहचान, आवास के प्रमाण एवं राष्टीयता को भी प्रमाणित करता है। नागरिक इस दस्तावेज की सहायता से अपने देश में अनेको केंद्रीय और राज्य स्तरीय की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। [यह भी पढ़ें- न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2023 नई सूची: Minimum Support Price लॉगिन]

क्या है तत्काल पासपोर्ट?

पासपोर्ट और वीज़ा डिवीजन विभाग विदेश मंत्रालय के माध्यम से भारत सरकार ने  की सुविधा को शुरू किया है, जिसके अंतर्गत नागरिक सामान्य से अधिक फीस का भुगतान करके तीन दिनों में ही अपना पासपोर्ट प्राप्त कर पाएंगे। इस प्रक्रिया से बनने वाला पासपोर्ट बिलकुल सामान्य पासपोर्ट जैसा ही होगा। तत्काल पासपोर्ट सुविधा भारत सरकार द्वारा उन नागरिको के लिए शुरू की है, जिन्हे तत्काल में ही विदेश यात्रा करनी होती है। इसकी आवेदन प्रक्रिया भी ऑनलाइन मुहैया कराई गई है, जिसकी मदद से नागरिक घर बैठे ही अपना आवेदन कर सकते है। तत्काल में पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया सामान्य आवेदन से अलग नहीं है, इसके लिए आवेदनकर्ता को आवेदन करते समय तत्काल विकल्प का चयन करना होगा। सामान्य पासपोर्ट से इसका फर्क बस इतना होगा, कि आवेदनकर्ता को इसके लिए अधिक शुल्क का भुगतान करना होगा। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) फार्म मशीनरी बैंक योजना: Farm Machinery Bank एप्लीकेशन स्टेटस]

Tatkal Passport

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना

Overview of Tatkal Passport

सुविधा का नामतत्काल पासपोर्ट 
आरम्भ की गईभारत सरकार द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन 
उद्देश्यदेश के नागरिकों को सुविधा प्रदान करना
लाभतत्काल में पासपोर्ट का उपलब्ध हो जाना
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://portal2.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink#

तत्काल पासपोर्ट शुल्क भुगतान 

तत्काल पासपोर्ट के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पासपोर्ट और वीज़ा डिवीजन विभाग विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कुछ अतिरिक्त शुल्क का भी निर्धारण किया गया है। यह भिन्न-भिन्न आयु के लिए भिन्न-भिन्न ही निर्धारित किया गया है जोकि इस प्रकार है:- 

आवेदक की उम्र पृष्ठों की संख्याशुल्क 
15 साल से कम36 पृष्ठ3000 रुपये
15-18 साल के बीच36 पृष्ठ3000 रुपये
15-18 वर्ष के बीच (10 साल तक वैध)36 पृष्ठ3500 रुपये
15-18 वर्ष के बीच (10 साल तक वैध)60 पृष्ठ4000 रुपये
18 साल और उससे अधिक36 पृष्ठ3500 रुपये
18 साल और उससे अधिक60 पृष्ठ4000 रुपये

यदि आप तत्काल पासपोर्ट शुल्क का भुगतान करना चाहते है तो आप वीजा डिवीजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भुगतान कर सकते है। इसके अंतर्गत विभाग द्वारा पासपोर्ट शुल्क का भुगतान इन माध्यमों से किया जा सकता है-

  • एसबीआई बैंक चालान
  • यूपीआई
  • क्रेडिट/डेबिट कार्ड
  • इंटरनेट बैंकिंग

तत्काल पासपोर्ट आवेदन सुविधा का उद्देश्य

पासपोर्ट एक आवश्यक दस्तावेज है, जिसकी जरुरत अन्य देशों में जाने के लिए लगभग सभी भारतीय नागरिकों को होती है। कई बार नागरिकों के साथ ऐसी स्थिति उत्त्पन हो जाती है कि उन्हें इमरजेंसी में इसका आवेदन करना होता है। इसी परस्थिति में पासपोर्ट का लाभ उपलब्ध करने के प्रयोजन से सरकार ने Tatkal Passport सुविधा को ऑनलाइन जारी किया है। इसकी मदद से नागरिक इमरजेंसी में अपना आवेदन करके पासपोर्ट प्राप्त कर सकते है। भारत सरकार ने तत्काल पासपोर्ट की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को भी सरल रखा है, जिसका लाभ देश का कोई भी नागरिक ले सकता है। अपना ऑनलाइन आवेदन करने के बाद यह दस्तावेज आवेदनकर्ता को आने वाले तीन दिनों में उपलब्ध हो जाएगा। इस तत्काल प्रक्रिया से प्राप्त होने वाला पासपोर्ट सामान्य पासपोर्ट की तरह ही होगा, पर इसके लिए आवेदनकर्ता को सामान्य से अधिक भुगतान करना होगा। [यह भी पढ़ें- पंचायत वोटर लिस्ट 2023: State Wise उ प न्यू पंचायत मतदाता सूची, Panchayat Voter List]

तत्काल पासपोर्ट मिलने में कितना समय लगता है। 

तत्काल पासपोर्ट के अंतर्गत आवेदक द्वारा पासपोर्ट कार्यालय में सभी कागज़ी कार्यवाही पूर्ण होने के बाद पासपोर्ट 1-3 दिनों के अंदर प्राप्त हो जाता है। तत्काल पासपोर्ट आवेदन आवेदक को शीघ्र प्रक्रिया की गारंटी देता है। इसके अतिरिक्त पासपोर्ट का मिलना पुलिस के सत्यापन पर भी निर्भर करता है। लेकिन वह आवेदक जिनको पुलिस सत्यापन की ज़रूरत नहीं है, वह आवेदन होने के बाद 1-2 दिनों के अंदर पासपोर्ट प्राप्त कर सकते है। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) ई-श्रम पोर्टल 2023: eshram.gov.in, श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगिन]

तत्काल पासपोर्ट फॉर्म का पीडीएफ 

  • तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन पत्र जमा कराने के लिए आपको आवेदन पत्र का ई-फॉर्म डाउनलोड करके उसे सावधानीपूर्वक फिल करना है। 
  • फॉर्म फील करने के बाद उसे फीस के साथ इनमे से किसी केंद्र में जमा करा दें।
  • पासपोर्ट काउंटर 
  • पोस्ट ऑफिस या फिर जहां पर पासपोर्ट कनेक्शन होता है वहां ज़्यादा शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकते है। 
  • इसके आलावा आप ऑनलाइन ही अपलोड कर सकते है। 

Tatkal Passport सुविधा ऑनलाइन हो जाने से होने वाले लाभ

तत्काल पासपोर्ट की सुविधा के अमल में आने के बाद नागरिको को होने वाले प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं : – 

  • पासपोर्ट कार्यालय में शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी, सभी नागरिक ऑनलाइन इसका भुगतान करने में सक्षम होंगे। 
  • नागरिकों को घर बैठे अपनी अपॉइंटमेंट के समय और तारीख को जानना भी ऑनलाइन सुविधाजनक हो जाता है।
  • घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करने से नागरिक बड़ी बड़ी लाइनों में लगने से बच जाते है, जिससे उनके समय एवं पैसा दोनों की बचत होती है। 
  • तत्काल पासपोर्ट सुविधा की मदद से पासपोर्ट से सम्बंधित सेवाओं के प्रदायगी की प्रक्रिया आसान एवं सरल हो गई है। 
  • इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया उपलब्ध हो जाने से आधिकारिक पारदर्शिता भी देखने को मिलेगी। सम्बंधित अधिकारी को पूरे दस्तावेजों की जानकारी भी ऑनलाइन मुहैया कराई जा सकेगी। 
  • सरकार ने इस परियोजना के तहत पासपोर्ट से संबंधित सरकारी अधिकारियों, आवेदकों के विवरणों के सत्यापन के लिए राज्य पुलिस एवं पासपोर्ट की प्रदायगी के लिए भारतीय डाक को एक नेटवर्क के अंतर्गत एक साथ जोड़ा है। 
  • इस नेटवर्क से देशभर में पासपोर्ट जारी करने के लिए विभागों के बीच एक समन्वय स्थापित किया जा सकेगा।
  • देश में रहने वाले ऐसे नागरिक जिन्हे तत्काल में ही विदेश यात्रा करनी पड़े उनके लिए यह ऑनलाइन आवेदन सुविधा लाभकारी साबित होगी। 
  • तत्काल सुविधा का लाभ मिल जाने से अब नागरिक अपना पासपोर्ट दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन करके आने वाले तीन दिनों में ही प्राप्त कर सकेंगे। 
  • इस प्रक्रिया से मिलने वाला पासपोर्ट किसी भी तरह से अलग नहीं होगा, यह बिलकुल सामान्य पासपोर्ट की तरह ही कार्य करेगा। 
  • पासपोर्ट एक ऐसा दस्तावेज है जो नागरिक की पहचान, आवास के प्रमाण एवं राष्टीयता को भी प्रमाणित करता है। 

तत्काल पासपोर्ट आवेदन पात्रता मानदंड

तत्काल पासपोर्ट के लिए अपना आवेदन करते समय आवेदनकर्ता को नीचे बताई गई पात्रता मानदंडों का पालन करना आवश्यक है: –

  • भारत में रहने वाले स्थाई निवासी ही इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ लेने के योग्य पात्र होंगे। 
  • आवेदनकर्ता के माता-पिता दोनों ही भारत के नागरिक होने चाहिए। 
  • देश में रहने वाले शरणार्थी, प्रत्यर्पित और ऐसे नागरिक जिनको भारत सरकार की तरफ से देश में रहने की अनुमति मिली हो।
  • Tatkal Passport के लिए जम्मू कश्मीर, नागालैंड के निवासी और नागालैंड के बाहर रहने वाले नाग समुदाए के लोग भी अपना आवेदन कर सकते है। 
  • ऐसे माता-पिता जो एकल अपने बच्चे के साथ रहते है, या ऐसे बच्चे जिनको भारतीय माता-पिता ने गोद लिया हो वह भी इस सुविधा का लाभ ले सकते है। 
  • जिन नागरिकों का पासपोर्ट खो गया है, फट गया है अथवा चोरी हुआ है ऐसे में वह नागरिक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 
  • देश में रहने वाले सेक्स वर्कर, लिंग परिवर्तित करा चुके नागरिक भी तत्काल पासपोर्ट के लिए अपना आवेदन कर सकते है। 
  • जो नागरिक हस्ताक्षर एवं अपने व्यक्तिगत क्रेडेंशियल्स में संशोधन करना चाहते है, वह भी ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र होंगे। 

आवश्यक दस्तावेज

पासपोर्ट से सम्बंधित इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता के पास कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना लाजमी हैं। नीचे बताए गए दस्तावेजों की सूची में से किन्ही तीन दस्तावेजों की मदद से तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जा सकता है: –

  • अनुलग्नक एफ के अनुसार सत्यापन प्रमाण पत्र  (अनिवार्य दस्तावेज)
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • सेवा क्षेत्र का प्रमाण पत्र
  • अनुसूचीत जाति/जनजाति प्रमाण पत्र
  • पेंशन दस्तावेज
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पेन कार्ड
  • संपत्ति के दस्तावेज
  • छात्र का आईडी कार्ड
  • स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • रेलवे फोटो पहचान पत्र

तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया 

सभी आवेदनकर्ता जो अपना तत्काल पासपोर्ट प्राप्त करना चाहते है, उन्हें नीचे बताई सरल प्रक्रिया का पालन करना होगा:-

स्टेप- 1

  • सबसे पहले आपको कांसुलर पासपोर्ट और वीज़ा डिवीजन विदेश मंत्रालय, भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। 
तत्काल पासपोर्ट
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “New User Registration” के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने “पासपोर्ट सेवा रजिस्ट्रेशन” पेज प्रदर्शित होगा। 
New User Registration
  • इस पेज पर आपको अपनी और अपने क्षेत्र से सम्बंधित जानकारी दर्ज करनी होंगी, जैसे:-
    • पासपोर्ट ऑफिस का चुनाव
    • आवेदक का नाम तथा उपनाम
    • जन्म की तिथि
    • ईमेल आईडी
  • जानकारी भरने के साथ ही आपको अपनी इच्छानुसार “यूजर आईडी तथा पासवर्ड” दर्ज करना है, और कैप्चा कोड कर “Register” बटन पर क्लिक कर देना है। 

स्टेप- 2

  • आधिकारिक वेबसाइट पर सफलतापूर्वक पंजीकरण हो जाने के बाद अब आपको सेवा पोर्टल पर जाकर अपने आप को “लॉगिन” करना है। 
  • इसके बाद आपको “मेन्यू” के सेक्शन में “Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport” के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। 
  • आपको इस पेज पर पासपोर्ट के लिए आवेदन से सम्बंधित विकल्प दिखाई देंगे, जैसे: सामान्य पासपोर्ट, तत्काल पासपोर्ट, री-इश्यू पासपोर्ट। 
  • अब आपको अपनी सुविधा अनुसार एक विकल्प का चुनाव करना है, और “Next” बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने “एप्लीकेशन फॉर्म” खुल जाएगा। 
  • इस आवेदन पत्र में आपको पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी है, और “Submit Application” बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • इसके बाद आवेदन करने के अंतिम भाग में आपको अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और अगर आपका आवेदन शुल्क स्वीकार हो जाता है तो आपका ऑनलाइन तत्काल पासपोर्ट आवेदन पूरा हो जाएगा।

तत्काल पासपोर्ट की आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको तत्काल पासपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ”Track Application Status” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। 
आवेदन स्थिति
  • इस पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारी का विवरण जैसे-आवेदन का प्रकार,आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि दर्ज करके ”Track status” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
  • इसके बाद आपके सामने मोबाइल और कम्प्यूटर स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी।

Leave a Comment