पश्चिम बंगाल मासिक आय सहायता योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

West Bengal Monthly Income Support Scheme 2024 Apply Online | पश्चिम बंगाल बेसिक इनकम सपोर्ट स्कीम ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म भरे – पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार के शासनकाल में मंत्रिमंडल ने बहुत सी नई कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया है। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल मासिक आय सहायता योजना को लांच किया गया है। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को मासिक आय के रूप में आर्थिक मदद दी जाएगी। पश्चिम बंगाल मासिक आय सहायता योजना के साथ ही कैबिनेट ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं दुआरे राशन योजना को भी मंजूरी दी है। पश्चिम बंगाल राज्य के जो भी सदस्य West Bengal Basic Income Support Scheme का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वे इस योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। [यह भी पढ़ें- West Bengal Voter List: Download WB Voter List @ceowestbengal.nic.in]

West Bengal Monthly Income Support Scheme 2024

पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल ने 24 मई 2021 को West Bengal Monthly Income Support Scheme एवं तृणमूल कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में वादा किए दो अन्य कार्यक्रमों के कार्यान्वयन के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। पश्चिम बंगाल मासिक आय सहायता योजना के तहत राज्य में सभी सामान्य वर्ग के परिवारों के महिला मुखिया को राज्य सरकार द्वारा ₹500 की मासिक राशि प्रदान की जाएगी और SC/ST परिवारों की महिला मुखिया सदस्य को ₹1000 के लाभ राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिली जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मंत्रिमंडल ने पात्र लाभार्थी परिवार में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक नई क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ किया है और इसके साथ ही 1.5 करोड़ लाभार्थी परिवारों को मुफ्त में घर-घर मासिक राशन पहुंचाने के कार्यक्रम को भी शुरू कर दिया है। [यह भी पढ़ें- West Bengal Digital Ration Card: Apply Online @wbpds.gov.in]

पश्चिम बंगाल मासिक आय सहायता योजना

Overview of West Bengal Monthly Income Support Scheme

योजना का नामपश्चिम बंगाल मासिक आय सहायता योजना
आरम्भ की गईपश्चिम बंगाल सरकार द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाज्ञात नहीं
उद्देश्यराज्य नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभ500 से 1000 रूपए की मासिक पेंशन
श्रेणीपश्चिम बंगाल सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttps://wb.gov.in/

पश्चिम बंगाल मासिक आय सहायता योजना का उद्देश्य

कोरोना संक्रमण के समय में सभी लोगो के रोजमर्रा के कामो और व्यवसायों पर बुरा प्रभाव पड़ा है। इसी को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा राज्य के गरीब वर्ग में आने वाले परिवारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल मासिक आय सहायता योजना 2024 की शुरुआत की गई है। इसमें पश्चिम बंगाल के लगभग 1.6 करोड़ परिवारों को West Bengal Monthly Income Support Scheme के तहत 500 से 1000 रुपए की राशि का लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस योजना को शुरू करने के पीछे राज्य सरकार का उद्देश्य राज्य की सभी महिलाओं के गृहस्थी को चलाने में आर्थिक सहायता प्रदान करना है। [यह भी पढ़ें- Duare Sarkar Camp List: Download District Wise Camp Schedule PDF]

बेसिक इनकम सपोर्ट स्कीम का मिलेगा फायदा

करीब 1.6 करोड़ परिवारों को बेसिक इनकम सपोर्ट योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जायेगा। इसके अंतर्गत १० लाख रुपए की क्रेडिट सीमा 04 प्रतिशत की ब्याज दर और आसान पुनर्भुगतान विकल्पों के साथ होगी, जिस वजह से छात्रों को अपने माता-पिता पर पढ़ाई के लिए निर्भर ना रहना पड़े और वह आत्मनिभर व सशक्त बन सके। इसके अतिरिक्त पार्टी के द्वारा जारी किये गए घोषणा पत्र में यह भी वादा किया गया है कि 1.5 करोड़ परिवारों को मासिक राशन की मुफ्त डिलीवरी खड़िया साथी योजना के अंतर्गत प्रदान की जाएगी और ज़रूरतमंद परिवारों की आर्थिक सहायता की जाएगी। [यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल मासिक आय सहायता योजना: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म]

लगभग 1.6 करोड़ परिवारों को मिलेगा बेसिक इनकम सपोर्ट स्कीम का लाभ

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा घोषणा की गई है कि, पश्चिम बंगाल के मंत्रीमंडल में सोमवार को इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों के लिए महावार आय सहायता योजना तथा तृणमूल कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किये गए है उनमे से दो अतिरिक्त कार्यक्रम के कार्यान्वयन हेतु इजाज़त दे दी गई है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि आज हमें कैबिनेट द्वारा मंजूरी प्राप्त की गई है जबकि हमारी सरकार को बने अभी एक महीना भी नहीं हुआ है। इसके अलावा मंत्रीमंडल ने सभी पात्र छात्रों हेतु उच्च शिक्षा प्रदान करने के द्रष्टिकोण से एक नई क्रेडिट कार्ड योजना का आरम्भ किया है, साथ ही मंत्रीमंडल के माध्यम से 1.5 करोड़ परिवारों को महावार राशन मुफ्त घर घर प्रदान करने की भी घोषणा कर दी गई है। [यह भी पढ़ें- Banglarbhumi: View banglarbhumi.gov.in (WB) Land Record Khatian]

  • इस विषय में बात करते हुए ममता बनर्जी ने आगे कहा कि कैबिनेट कोलकाता पुलिस बल में 2500 लोगों की भर्ती के प्रस्ताव की भी इजाज़त प्राप्त कर ली गई है।
  • इसके अंतर्गत सामान्य वर्ग के परिवारों की महिला मुखिया को 500 रुपये मासिक और एससी-एसटी परिवारों को 1000 रुपये प्रदान किये जायेगे।
  • इसके अतिरिक्त कैबिनेट द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और दुआरे राशन योजना को भी इजाज़त प्रदान की गई है। 2 मई को ममता बनर्जी ने राज्य में टीएमसी पार्टी के लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के पश्चात मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है। [यह भी पढ़ें- Bangla Awas Yojana New List | Gramin Status Check লিস্ট Download]

पश्चिम बंगाल बेसिक इनकम सपोर्ट के लाभ

  • पश्चिम बंगाल बेसिक इनकम सपोर्ट के तहत राज्य के सभी पात्र लाभार्थी परिवारों को ₹500 तथा ₹1000 की मासिक आर्थिक सहायता बेसिक इनकम सपोर्ट के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • West Bengal Monthly Income Support Scheme का लाभ केवल परिवार की महिला मुखिया को प्रदान किया जाएगा।
  • सामान्य वर्ग के परिवारों के महिला मुखिया को West Bengal Basic Income Support Scheme के तहत ₹500 की मासिक राशि प्रदान की जाएगी।
  • एससी एसटी वर्ग की महिलाओं को ₹1000 की मासिक आर्थिक सहायता West Bengal Basic Income Support Scheme के तहत दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत राज्य के कुल 1.5 करोड़ लाभार्थी परिवारों को मुफ्त में मासिक राशन डिलीवरी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
  • विद्यार्थियों को एक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाएगा जिसके माध्यम से छात्र पढ़ाई के लिए 10,000,00 रुपए तक का क्रेडिट ले सकेंगे।

West Bengal Monthly Income Support Scheme पात्रता मानदंड

  • केवल पश्चिम बंगाल राज्य के स्थाई निवासी ही West Bengal Basic Income Support Scheme का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • पश्चिम बंगाल बेसिक इनकम सपोर्ट के तहत परिवार की महिला मुखिया को लाभ प्रदान किया जाएगा।

पश्चिम बंगाल मासिक आय सहायता योजना आवेदन प्रक्रिया

वह सभी इच्छुक आवेदक जो पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा शुरू की गई West Bengal Monthly Income Support Scheme का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें अभी कुछ समय प्रतीक्षा करनी होगी। पश्चिम बंगाल सरकार ने अभी हाल ही में इस योजना की घोषणा की है। अभी राज्य सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल मासिक आय सहायता योजना के आवेदन से सम्बंधित कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। किसी भी विभाग अथवा मंत्रालय के द्वारा इस सम्बन्ध में जानकारी आने पर हम उसे अपने आर्टिकल में अपडेट कर देंगे। [यह भी पढ़ें- West Bengal Lakshmi Bhandar Scheme: Download Application Form PDF]

Leave a Comment