Aadhaar Mitra: UIDAI आधार मित्र चैटबॉट लॉन्च, मिलेगा सभी सवालों का जवाब

आधार मित्र क्या है, चैटबॉट से सवाल कैसे करे | UIDAI Aadhaar Mitra Portal Login, Registration, App Download & Benefits – वर्तमान समय में आधार कार्ड देश के सभी नागरिको की ज़रूरत बन चुका है, आधार कार्ड के बिना किसी भी प्रकार के सरकारी अथवा गैर सरकारी कार्य को पूर्ण करना असंभव होता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए वक़्त-वक़्त पर आधार कार्ड धारको के लिए आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI द्वारा नवीन सुविधाओं को आरंभ किया जाता है। हाल ही में आधार मित्र चैटबॉट को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा आधार कार्ड से जुड़ी सभी समस्याओ को दूर करने हेतु आरंभ किया गया है। इसके अंतर्गत देश के सभी आधार कार्ड धारक अपने आधार से संबंधित कोई भी जानकारी, सवाल और शिकायतों के समाधान आदि प्राप्त कर सकते है। [यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री समग्र स्वास्थ्य योजना: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Samagra Swasthya Yojana

Aadhaar Mitra | आधार मित्र क्या है?

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा आधार यूजर्स की परेशानियों को दूर करने हेतु आधार मित्र चैटबॉट को आरंभ किया गया है। इसके अंतर्गत देश के सभी आधार कार्ड धारक अपने आधार से जुड़ी सभी समस्याओ और शिकायतों का समाधान प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त UIDAI द्वारा Aadhaar Mitra Chatboat में आधार नामांकन/अपडेट स्थिति की जांच, आधार पीवीसी कार्ड की स्थिति की ट्रैकिंग और नामांकन केंद्र स्थान की जानकारी जैसी सुविधाओं को जोड़ा गया है। इसके साथ ही सभी आधार कार्ड धारक अपनी सभी प्रकार की शिकायतों को भी चैटबॉट में दर्ज कर सकते है, इसके अलावा सभी धारक अपनी शिकायतों को चैट के माध्यम से ट्रैक कर सकते है। देश के वह सभी आधार कार्ड धारक जो आधार कार्ड से सम्बन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो वह सभी जानकारी इसके माध्यम से प्राप्त कर सकते है। [यह भी पढ़ें- PMAY Status: प्रधानमंत्री आवास योजना सब्सिडी स्टेटस चेक करें]

PM Modi Scheme

Overview of Aadhaar Mitra Chatbot

योजना का नामआधार मित्र चैटबॉट 
आरम्भ की गईभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)
वर्ष2024
लाभार्थीआधार कार्ड धारक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन 
उद्देश्यआधार यूजर्स को शिकायत और सवालों के जवाब उपलब्ध कराना
लाभआधार यूजर्स को शिकायत और सवालों के जवाब प्रदान किए जाएंगे  
श्रेणीभारतीय सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://resident.uidai.gov.in/

आधार मित्र चैटबॉट का उद्देश्य 

UIDAI आधार मित्र चैटबॉट पोर्टल का मुख्य उद्देश्य आधार कार्ड धारकों को घर बैठे नामांकन/अपडेट स्थिति की जांच, आधार पीवीसी कार्ड की स्थिति की ट्रैकिंग और नामांकन केंद्र स्थान से सम्बंधित सभी जानकारी जैसी सुविधाएं प्रदान करना है। जिसके माध्यम से देश के सभी आधार कार्ड धारको को अपने आधार से जुड़ी किसी भी समस्या और शिकायत हेतु कही जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, और उन सभी को अपनी समस्याओ के समाधान घर बैठे ही प्राप्त हो सकेंगे। इसके अतिरिक्त देश के सभी आधार कार्ड धारक UIDAI Aadhar Mitra Portal के अंतर्गत अपनी सभी शिकायतों को भी दर्ज कर सकते है तथा साथ ही अपनी शिकायतों को भी ट्रैक कर सकते है। [यह भी पढ़ें- कुटुंब पेंशन योजना आवेदन फॉर्म | Family Pension Scheme पात्रता व कार्यान्वयन]

हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं 

Aadhaar Mitra Chatboat को UIDAI द्वारा आधार कार्ड धारको की आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओ के समाधान हेतु आरम्भ किया गया है इसके साथ ही उसके द्वारा 1947 हेल्पलाइन नंबर की भी शुरुआत की गई है। इस हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करके सभी आधार कार्ड धारक अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकते है। इसके अतिरिक्त इस सुविधा को देश के नागरिको के  लिए लगभग 12 भाषाओ में आरम्भ किया गया है, जैसे- अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, तेलुगू, तमिल, उड़िया, कन्नड़, बंगाली और आसामी भाषा आदि। [यह भी पढ़ें- (पंजीकरण) इंदिरा गांधी पेंशन योजना: Indira Gandhi Pension Yojana ऑनलाइन आवेदन]

Leave a Comment