(APY) अटल पेंशन योजना 2024: Atal Pension Yojana प्रीमियम चार्ट, ऑनलाइन आवेदन

Atal Pension Yojana Online Apply | अटल पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन | Atal Pension Yojana (APY) Application Form | अटल पेंशन योजना पात्रता & प्रीमियम चार्ट | APY Online Registration | अटल पेंशन योजना 2024

हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी ने 1 जून 2015 को अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के द्वारा उन सभी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले नागरिको को 60 साल की आयु के बाद पेंशन देने का प्रावधान है। हम आपको आपने इस आर्टिकल के द्वारा इस योजना से जुडी सभी जानकारी देने जा रहे हैं। तो दोस्तों हम आपको इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया बताएंगे। अटल पेंशन योजना की पात्रता मानदंड, योजना के लाभ, जरूरी दस्तावेज आदि इन सभी की पूरी पूरी जानकारी देंगे। यदि आप Atal Pension Yojana में आवेदन करना चाहते हैं तो आपसे कृपया है कि आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से  पूरा पढ़ें। [यह भी पढ़ें- पंचायत वोटर लिस्ट: State Wise उ प न्यू पंचायत मतदाता सूची, Panchayat Voter List]

अटल पेंशन योजना (APY)

Atal Pension Yojana के अंतर्गत उन सभी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले नागरिको को 1000 रुपयो से लेकर 5000 रुपयों तक की धनराशि हर महीने दी जाएगी। इस पेंशन को प्राप्त करने के लिए नागरिक को हर महीने प्रीमियम का भुगतान करना होगा। जिस तरह नागरिक की उम्र बढ़ेगी प्रीमियम की राशि भी बढ़ती रहेगी। तथा नागरिक की उम्र 18 साल है तो उस नागरिक को 210 रूपये का प्रीमियम हर महीने देना होगा और जिस नागरिक की उम्र 40 साल 297 रूपये से लेकर 1,454 रूपये तक का प्रीमियम देना होगा। अगर किसी कारण  से नागरिक की मृत्यु की 60 साल की आयु से पहले हो जाती है तो इस अटल पेंशन योजना का पैसा नागरिक की वाइफ को दिया जायेगा। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) ई श्रमिक कार्ड क्या है | E-Shram Card Registration, CSC लॉगिन, eshram.gov.in]

अटल पेंशन योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं

Overview of the Atal Pension Yojana 2024

योजना का नामअटल पेंशन योजना
वर्ष2024
आरम्भ की गईभारत सरकार द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यरिटायरमेंट के बाद पेंशन प्रदान करना
आवेदन की प्रक्रियाजारी है
श्रेणीकेंद्र सरकार योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://enps.nsdl.com

Atal Pension Yojana का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले नागरिको को पेंशन योजना की धनराशि दे कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। अटल पेंशन योजना में आवेदन करके नागरिको को ६० साल की आयु के बाद किसी पर भी निर्भर रहना नहीं पड़ेगा। [यह भी पढ़ें- (NDHM Health ID) नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन योजना | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लॉगिन]

पति और पत्नी को मिल सकते हैं 10000 प्रतिमाह

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अटल पेंशन योजना के तहत देश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोगों को वित्तीय सहायता के रूप में ₹5000 की पेंशन प्रदान की जाती है। हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से बताया गया है कि अगर किसी परिवार के पति-पत्नी दोनों अटल पेंशन योजना के तहत आवेदन करते हैं तो उन्हें ₹10000 प्रतिमाह की राशि प्रदान की जाएगी। पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने कहा है कि पति-पत्नी दोनों इस योजना के तहत ₹5000 की पेंशन राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली दोनों की राशि को मिलाकर उन सभी को करीब ₹10000 का लाभ मिलेगा, ताकि वह अपना जीवन यापन में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करे। [यह भी पढ़ें- किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट: pmkisan.gov.in List, पीएम किसान किस्त कैसे देखें]

APY से निकासी

अटल पेंशन योजना से निकासी की तीन प्रमुख स्थितियां हैं जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।

  • 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर: यदि ग्राहक 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद अटल पेंशन योजना से निकासी ले लेता है तो ऐसे में उसे मासिक पेंशन का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • सब्सक्राइबर की मृत्यु होने पर: यदि किसी कारणवश अटल पेंशन योजना के पेंशन सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में लाभार्थी के पति या पत्नी को पेंशन की राशि का लाभ प्रदान किया जाएगा। यदि किसी स्थिति में पति एवं पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में पेंशन की राशि लाभार्थी के नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी।
  • 60 वर्ष की आयु से पहले निकासी: यदि अटल पेंशन योजना से कोई व्यक्ति 60 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले निकासी लेना चाहता है तो हम यहां बता देना चाहते हैं कि किसी भी व्यक्ति को 60 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले अटल पेंशन योजना से निकासी की अनुमति नहीं है। परंतु कुछ असाधारण परिस्थितियों में विभाग निकासी की अनुमति प्रदान करता है जैसे लाभार्थी की मृत्यु होने की स्थिति में या टर्मिनल स्टॉप के मामले में आप निकासी ले सकते हैं।

अटल पेंशन योजना पर आयकर लाभ

हम सभी जानते हैं कि केंद्र सरकार के माध्यम से शुरू की गई अटल पेंशन योजना के तहत देश के 60 वर्ष से अधिक आयु के असंगठित क्षेत्र के नागरिक को पेंशन दी जाएगी। इस योजना के तहत देश के बुजुर्गों को काफी लाभ मिला है, हाल ही में सरकार द्वारा यह घोषणा की गई है कि अटल पेंशन योजना को अब आधार अधिनियम की धारा 7 के तहत शामिल किया गया है। अगर देश का कोई भी नागरिक अटल पेंशन योजना के तहत लाभ लेना चाहता है तो इसका लाभ लेने के लिए आधार नंबर देना अनिवार्य होगा। क्योंकि उसे आधार प्रमाणीकरण के तहत नामांकन करना होता है। इसके आलावा पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण के माध्यम से ट्वीट करके यह भी बताया गया कि एक आयकर दाता जो 18 से 40 वर्ष की आयु के भीतर है और अटल पेंशन योजना के तहत जुड़ा है उसे 80CCD(1B) के तहत योजना में किए गए योगदान पर लाभ मिलेगा। [यह भी पढ़ें- ई-ग्राम स्वराज पोर्टल: e-Gram Swaraj App डाउनलोड लिंक, egramswaraj.gov.in]

अटल पेंशन योजना नई अपडेट 

Atal Pension Yojana के अंतर्गत अब तक 2.28 करोड़ युवाओ को प्रदान किया गया है। इस योजना के अंतगर्त वर्ष में किसी भी टाइम  पेंशन को कम या ज़ादा किया जा सकता है। PFRDA के अंतगर्त सारे बैंकों को निर्देश दिया गया है कि Atal Pension Yojana की राशि में कमिया वृद्धि को प्रसन्न किया जाए। अथवा इस योजना का लाभ पूरे एक साल में एक बार ही दिया जाएगा। [यह भी पढ़ें- पीएम दक्ष योजना – pmdaksh.dosje.gov.in ऑनलाइन ट्रेनिंग रजिस्ट्रेशन व लॉगिन]

  • Atal Pension Yojana के तहत सरकार द्वारा एक बड़ा बदलाव किया गया है।
  • जिसके तहत अब किसी भी समय योजना पेंशन को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।
  • PFRDA ने किसी भी समय पेंशन राशि को कम करने या बढ़ाने के लिए बैंकों को निर्देशित किया है।
  • अगर कोई भी व्यक्ति अपनी पेंशन को बढ़ाना या घटाना चाहता है, तो वह आसानी से बैंक जा सकता है और अपनी जरूरत के मुताबिक काम कर सकता है।
  • इस परिवर्तन का लाभ वित्तीय वर्ष में केवल एक बार 2.28 करोड़ पंजीकृत व्यक्तियों द्वारा लिया जा सकता है।

APY 2024 के लाभ

  • अटल पेंशन योजना 2024 के तहत, सभी लाभार्थियों को 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद 1000 से ओजे 5000 तक पेंशन दी जाएगी।
  • पेंशन राशि का निर्धारण लाभार्थी द्वारा भुगतान किए गए प्रीमियम के आधार पर किया जाएगा।
  • सरकार इस योजना में भी योगदान देगी।
  • Atal Pension Yojana के तहत आयकर अधिनियम की धारा 80 के तहत कर छूट भी होगी।
  • यदि लाभार्थी 60 वर्ष की आयु से पहले मर जाता है, तो लाभार्थी की पत्नी को पेंशन राशि मिलेगी।
  • यदि पति और पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाती है, तो नामित व्यक्ति को पेंशन राशि मिलेगी।
  • आपको APY 2024 से कम प्रीमियम देना होगा।
  • केंद्र सरकार 31 दिसंबर 2015 से पहले इस योजना से जुड़ी है, उन सभी लाभार्थियों के खाते में वार्षिक योगदान का 50% या दिसंबर 1000 प्रतिवर्ष जो भी कम हो।

आयुष्मान भारत योजना

प्रधान मंत्री की अन्य सरकारी योजनाएँ :-

अटल पेंशन योजना पात्रता

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • पेंशन पाने के लिए न्यूनतम 20 साल का निवेश अनिवार्य है।
  • केवल वे व्यक्ति जो आयकर स्लैब से बाहर हैं, वे अटल पेंशन योजना में आवेदन कर सकते हैं।

Atal Pension Yojana 2024 महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र
  • स्थाई पते का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक

अटल पेंशन योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • इच्छुक लोग जो अटल पेंशन योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पहले नेशनल बैंक में अपना बचत खाता खोलना चाहिए
  • उसके बाद प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के लिए जैसे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी भरें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद, इसे बैंक प्रबंधक को जमा करें। इसके बाद, आपके सभी पत्रों को सत्यापित किया जाएगा और आपका बैंक खाता अटल पेंशन योजना के तहत खोला जाएगा।

अटल पेंशन योजना कंट्रीब्यूशन चार्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया

atal pension
  • होम पेज पर, आपको एपीवाई-योगदान चार्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं, आपको योगदान चार्ट खुला दिखाई देगा।
  • आप इस चार्ट में योगदान विवरण देख सकते हैं। आप इस चार्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Download Forms

APY Death & Spouse Continuation FormClick Here
Voluntary Exit APY Withdrawal FormClick Here
APY Application for Banks to be registered under Atal Pension YojanaClick Here
APY – Service Provider Registration FormClick Here
Subscriber Grievance Registration(G1) Form for APY SubscriberClick Here
APY Common GrievanceClick Here
APY Subscriber Registration FormClick Here
APY Subscriber Registration Form – Swavalamban Yojana SubscribersClick Here
Subscriber details Modification and Change of APY-SP FormClick Here
Form to upgrade / downgrade pension amount under APYClick Here

Important Links

Important Downloads

Leave a Comment