पीएम मोदी ने शुरू किया आयुष्मान भवः अभियान, 35 करोड़ कार्ड बनाने का लक्ष्य

क्या है Ayushman Bhava Abhiyan?, 35 करोड़ लोगो तक लाभ पहुंचाने का लक्ष्य | आयुष्मान भवः अभियान की हुई शुरुआत, जाने फायदे – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर हर साल कई प्रकार के कार्येक्रमो का आयोजन  किया जाता है और इस बार भी उनके जन्मदिन पर राष्ट्रपति द्रोपदी मरमु ने आयुष्मान भवः अभियान की शुरुआत की है जिसका लाभ देश के सभी नागरिको को प्राप्त होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यह अभियान 13 सितंबर को शुरू किया जाना था  लेकिन इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को शुरू होने वाले ‘सेवा पखवाड़े’ के दौरान पेश किया गया। इस अभियान के अंतर्गत 35 करोड़ लोगो को लाभ पहुचाया जाएगा और आयुष्मान भारत कार्ड वितरित किये जाएंगे जिस से सभी लोग 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते है। आज हम Ayushman Bhava Abhiyan 2023 के बारे में विस्तार में चर्चा करेंगे और आपको इस बारे में सभी जानकारी देंगे। [यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन क्या है | Transparent Taxation Platform लाभ व कार्य प्रणाली]

Ayushman Bhava Abhiyan 2023

स्वास्थय मंत्रालय ने देश के नागरिको की सहायता करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्म दिन पर पीएम मोदी आयुष्मान भवः अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य भारत को स्वस्थ बनाना है और यहां के नागरिको को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। इस अभियान के अंतर्गत 35 करोड़ नागरिको को आयुष्मान भारत कार्ड वितरित किये जाएंगे जिसकी सहायता से वह 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकते है। यही नहीं बल्कि यह अभियान तीन चरणों में काम करेगा, इसका पहले चरण आयुष्मान आपके द्वारा 3.0, दूसरे चरण आयुष्मान मेला तथा तीसरा चरण आयुष्मान सभा होगा। इस कार्यक्रम के तहत नए परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त होगा, और इसके लिए देशभर में लाखों हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर आयुष्मान मेले का आयोजन किया जाएगा। 

आपको बता दे की Ayushman Bhava Abhiyan का लाभ 35 करोड़ लोग उठा सकते है, और जिन जगाहो या गावों में ये अभियान सफल होगा उनको आयुष्मान गांव घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा लाखो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेले का आयोजन भी किया जाएगा जिसमे फ्री स्वास्थय की जांच होगी और मरीज़ो को इलाज के लिए हॉस्पिटल रेफेर किया जाएगा। [यह भी पढ़ें- (Land Record) भूमि जानकारी 2023: जिलेवार भूलेख, भू नक्शा, जमाबंदी नकल ऑनलाइन देखें]

Ayushman Bhava Abhiyan

Overview of Ayushman Bhava Abhiyan 

योजना का नामआयुष्मान भवः अभियान
आरम्भ की गईभारत सरकार द्वारा 
वर्ष2023 
लाभार्थीदेश के नागरिक 
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन 
उद्देश्यदेश के हर नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाना
लाभदेश के नागरिको को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज का लाभ 
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmjay.gov.in/ 

आयुष्मान भवः अभियान का उद्देश्य

भारत सरकार द्वारा शुरू किये गए Ayushman Bhava Abhiyan का उद्देश्य देश के हर नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत, केंद्र सरकार ने विशेष शिविरों की व्यवस्था की है और इन शिविरों के माध्यम से लगभग 60 हजार लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत के हर नागरिक को उनकी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उचित आवश्यकता के हिसाब से योग्यता प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम के जरिए, केंद्र सरकार सभी नागरिकों को उच्च स्वास्थ्य स्तर तक पहुंचने में मदद कर रही है। [यह भी पढ़ें- उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन: ऑनलाइन आवेदन | Udyog Aadhaar MSME Registration]

https://twitter.com/mansukhmandviya/status/1707011352693518570/photo/1

60 हजार लोगों को मिलेंगे आयुष्मान भारत कार्ड

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया बताया कि इस पखवाड़े के दौरान कई योजनाए बनाई गयी है जो नागरिको को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने ये भी कहा कि आयुष्मान भवः अभियान तीन चरणों में काम करेगा, इसका पहले चरण आयुष्मान आपके द्वारा 3.0, दूसरे चरण आयुष्मान मेला तथा तीसरा चरण आयुष्मान सभा होगा। इस अभियान के अंतर्गत सभी शहरों तथा गावो में स्वास्थ्य चेकउप के लिए शिविर लगाए जाएंगे और सभी लोगो की जांच मुफ्त में की जाएगी। 60 हजार लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड देने की घोषणा की गई है, और प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर इस अभियान को शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं का प्रचार प्रसार ज़्यादा से ज़्यादा प्रसार करना है। [यह भी पढ़ें- सीखो और कमाओ स्कीम 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म]

2 अक्टूबर को सभी गांव में सभा का आयोजन

स्वास्थ्य मंत्री ने विवरण दिया कि आयुष्मान भवः अभियान के तहत 2 अक्टूबर को देश के सभी गांवों में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। इस सभा का मुख्य उद्देश्य आयुष्मान गांव की घोषणा करना होगा जिससे उन गांवों को आयुष्मान गांव के रूप में प्रसिद्धता मिलेगी। आयुष्मान गांव उस गांव को घोषित किया जाएगा जहाँ इस अभियान को सफलता मिलेगी और कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिसको इस अभियान का लाभ न मिला हो।  इस  अभियान के तहत गांव के सभी निवासियों को आयुष्मान भारत कार्ड का लाभ मिलेगा, और वहां पर 100% कोविड वैक्सीनेशन भी किया जाएगा, तथा टीवी या कुष्ठ रोग के केस की जांच भी होगी। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2023: Kisan Tractor Yojana ऑनलाइन आवेदन]

बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान पखवाड़ा एक सुनहरा अवसर है जिसके दौरान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत, गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। यह कार्यक्रम लोगों को आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने का मौका प्रदान कर रहा है, जो उनके स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा और उनको ५ लाख तक का मुफ्त इलाज का लाभ प्रदान करेगा। Ayushman Bhava Abhiyan 2023 के तहत, लाभार्थियों को चिकित्सा सेवाओं का उपयोग करने का अधिकार मिलेगा और उन्हें इसके लाभ का सही रूप से उपयोग करने के लिए सीएचसी पीएचसी स्तर पर दिशा निर्देश दिए जाएंगे। [यह भी पढ़ें- यूपी फ्री टेबलेट/ स्मार्ट फोन योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म]

आयुष्मान भवः अभियान 2023 में क्या है खास?

मंत्री मनसुख मांडविया जी ने Ayushman Bhava Abhiyan  के बारे में चर्चा करते हुए  बताया है कि इस अभियान के तहत देश में 1 लाख 17 हजार से अधिक हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर आयुष्मान मेले का आयोजन होगा। यहां पर नागरिक अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकेंगे, और बीपी और शुगर की जांच भी मुफ्त होगी तथा बीमारों को हॉस्पिटल में रेफेर कर दिया जाएगा जहाँ वो आयुष्मान भारत कार्ड का प्रयोग करके 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में करा सकते है। मंत्री मनसुख मांडविया ने ये भी बताया की ग्राम पंचायत, जेएसएस, और आरकेएस के सहयोग से हम प्राथमिक, माध्यमिक, और तृतीय स्वास्थ्य देखभाल स्तरों पर एक स्वास्थ्य अभियान आयोजित करेंगे।

आयुष्मान भवः अभियान के तहत अन्य अभियान

  • आयुष्मान भवः अभियान के साथ-साथ अंगदान संकल्प भी चलाया जाएगा।  
  • इस अभियान के अंतर्गत, रक्दान शिविर भी लगाए जाएंगे।  
  • सेवा पखवाड़ा योजना के तहत स्वछता अभियान भी चलाया जाएगा।  
  • इसके अलावा टीबी के मरीज़ो को दवा दी जाएगी तथा उन्हें भोजन की भी सहायता प्रदान की जाएगी।

किसे मिलेगा लाभ, कैसे चुने जाएंगे परिवार

सरकार द्वारा शुरू किये गएआयुष्मान भवः अभियान 2023 के अंतर्गत सभी मध्यम वर्ग के लोगो  को फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी तथा इस योजना का फायदा शहरवासी और गांववासी दोनों उठा सकते है। आइये जानते है गांव तथा शहर में किस किस कैटेगरी को इस अभियान का लाभ मिलेगा।

Ayushman Bhava Abhiyan 2023 के लिए पात्रता

  • सभी उम्र के नागरिक इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते है।
  • इस अभियान के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए, आवेदक को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  • इस योजना के अंतर्गत, सभी आय, जाति वर्ग के नागरिक इसके लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे।
  • आयुष्मान भवः अभियान 2023 के दौरान, देश के सभी गरीब और मध्यम वर्ग के लोग उपचार कराने के लिए पात्र होंगे।

आयुष्मान भवः अभियान के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्वास्थ्य संबंधित दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Ayushman Bhava Abhiyan 2023 में आवेदन करने की प्रक्रिया

इच्छुक आवेदकों कों Ayushman Bhava Abhiyan के लिए आवेदन करने के लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताएं शिविर लगाएंगे जहां आप अपने आयुष्मान भारत कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा वे लोग जो आयुष्मान भारत मिशन के अंतर्गत 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा प्राप्त करना चाहते हैं, वे सभी नए परिवार भी इस कार्यक्रम के दौरान अपने गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने आवश्यक दस्तावेजों को लेकर निकटतम शिविर में जाना होगा, जहां आपका आवेदन आधिकारी द्वारा स्वीकृत किया जाएगा।

Leave a Comment