CG Pauni Pasari Yojana Apply, छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana Form उद्देश्य व लाभ – रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के प्रयास में छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2023 की शुरूआत की है। जिसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के कुशल बेरोज़गार युवको को रोज़गार देना है। बेरोज़गारी की सीमा दिन बा दिन बढ़ती जा रही है, जो एक समस्या का विषय बनता जा रहा है। इसी बात को ध्यान रखते हुए बेरोज़गारी की दिशा में रोकथाम हेतु छत्तीसगढ़ सरकार ने CG Pauni Pasari आरंभ की है। इस योजना के माध्यम से पारंपरिक व्यवसायों को बढ़ावा दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत 12 हज़ार बेरोज़गारो को रोज़गार दिया जायगा। CG छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2023 के तहत पारम्परिक व्यवसायों को बढ़ाने तथा बेरोज़गारो को रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रयास किया जायगा। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) राजीव गांधी किसान न्याय योजना: CG Nyay Yojana, ऑनलाइन आवेदन]
Chattisgarh Pauni Pasari Yojana 2023
छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना की शुरुआत बेरोजगारों को रोजगार के नए विकल्प मुहैया कराने के लिए की जा रही है। इस योजना का लाभ न केवल बेरोज़गार पुरुष बल्कि कुशल महिला भी ले सकती है। Chattisgarh Pauni Pasari Yojana 2023 के अंतर्गत बेरोज़गारो को अपना व्यवसाय स्थापित करवा कर सक्षम बनाने का प्रयास किया जायगा। इस योजना के माध्यम से 168 शहरी निकायों में आम जनता और बेरोजगार युवाओ को रोज़गार के अवसर प्रदान किये जायगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 दिसंबर 2020 को बेरोज़गारी की दर घटाने हेतु CG पौनी पसारी योजना 2023 की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री जी ने एक कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि योजना में 73 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पारंपरिक व्यवसायों को बढ़ाने हेतु 30 लाख की लागत तथा 255 बाज़ारो का निर्माण किया जा रहा है। पारंपरिक व्यवसायों में किन– किन व्यवसायों को रखा गया है , जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े। [यह भी पढ़ें- [रजिस्ट्रेशन] राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ]

Overview of Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना |
आरम्भ की गई | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | राज्य के युवा |
पंजीकरण प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाभ | युवाओं को रोजगार के अवसर |
श्रेणी | छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | ————- |
छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना का उद्देश्य
भारत में बढ़ती जनसंख्या के साथ रोजगार के अवसर कम होते जा रहे है। भारत में आधी से ज़्यादा आबादी , युवाओ की है और उन सभी युवाओ में से आधे से ज़्यादा युवा बेरोज़गार है नौकरियां नहीं है, शिक्षित है परन्तु काम नहीं है। इन सब समस्याओं को ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 दिसंबर 2020 को बेरोज़गारी की दर घटाने हेतु CG पौनी पसारी योजना 2023 की शुरुआत की है। इस योजना में राज्य सरकार दुवारा वे बेरोज़गार युवक जो पारम्परिक व्यवसाय को स्थापित कर सक्षम बना सकते है उन को रोज़गार करने हेतु समान किराये पर देगी। [यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2023- CG Ration Card List | नई सूची डाउनलोड]
CG Pauni Pasari Yojana के लाभ तथा विशेषताए
- इस योजना का लाभ न केवल बेरोज़गार पुरुष बल्कि कुशल महिला भी ले सकती है, कुल प्रतिशत 50 सीट महिलाओं के हिस्से में रखी गयी है।
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 दिसंबर 2020 को बेरोज़गारी की दर घटाने हेतु Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana Form 2023 की शुरुआत की है।
- CG छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना के तहत पारम्परिक व्यवसायों को बढ़ाने तथा बेरोज़गारो को रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रयास किया जायगा।
- छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना की शुरुआत बेरोजगारों को रोजगार के नए विकल्प मुहैया कराने के लिए की जा रही है।
- CG छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना के अंतर्गत 12 हज़ार बेरोज़गारो को रोज़गार दिया जायगा।
- योजना में 73 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पारंपरिक व्यवसायों को बढ़ाने हेतु 30 लाख की लागत तथा 255 बाज़ारो का निर्माण किया जा रहा है।
- पारंपरिक व्यवसायों को बढ़ाने हेतु 30 लाख की लागत तथा 255 बाज़ारो का निर्माण किया जा रहा है।
CG पौनी पसारी योजना 2023 आवश्यक दस्तावेज
यदि आप भी इस पौनी पसारी योजना में आवेदन करना चाहते है, तब आपके पास नीचे लिखे हुए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए यदि आपके पास इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट भी नहीं है तब आप इस योजना का लाभ नहीं उठा है।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2023 पात्रता मानदंड
- आवेदक किसी भी प्रकार जैसे नौकरी या उच्च व्यवसाय दुवारा जुड़ा न हो। अर्थात बेरोज़गार हो।
- योजना में आवेदन के लिए आपको छत्तीसगढ़ का निवासी होना एक शर्त के रुप में है
- नीचे दिए गए व्यवसायों को करने वाला व्यक्ति भी योजना में भाग ले सकता है।
- कुम्हार
- कपडे धोने वाला
- पूजन सामग्री बनाने वाले
- बॉस का काम
- कपड़ो की बुनाई
- चटाई बनाने वाले
- आभूषण का काम’
- बाल काटने वाले

प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना
- सौंदर्य सामग्री बनाने वाले
- फूलो का व्यवसाय
- लकड़ी से संबंधित कार्य
- पशुओ के लिए चारा
- कपड़ो की सिलाई
- कम्बल बनाने वाले
- मूर्ति बनाने वाले
- सब्ज़ी बाजी उत्पादन
- जूते चप्पल बनाने वाला
Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana Application Procedure
राज्य सरकार ने CG Pauni Pasari Yojana 2023 में आवेदन हेतु कोई भी जानकारी साझा नहीं की गयी है। इस संबंध में दी गयी कोई भी जानकारी गलत है। भारत सरकार के माधयम से योजना में ऑनलाइन या ऑफलाइन या अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन करने की कोई ऑफिशियली जानकारी नहीं दी गयी है। सरकार द्वारा भविष्य में योजना हेतु कोई भी जानकारी मिलने पर हम इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचा देंगे। हम उम्मीद कर सकते है कि राज्य सरकार जल्द ही छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2023 आवेदन प्रक्रिया सक्रिय करेगी। कृपया हमारे इस लेख से जुड़े रहे। आवेदन के संबंध में मिली किसी जानकारी को फ़िलहाल तक सत्य न जाने तथा इस गलत जानकारी को भी सांझा ना करे। [यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन (CG Vridha Pension)]