MGNREGA Yojana Kya Hai, नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखें @ nrega.nic.in | MGNREGA Job Card डाउनलोड सभी जानकारी प्राप्त करें – कांग्रेस सरकार द्वारा देश के गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए मनरेगा योजना को आरंभ किया गया था, लेकिन इस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक राज्य की सरकार द्वारा एवं वर्तमान की भाजपा सरकार द्वारा भी अपनाया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा देश के ग्रामीण इलाको के नागरिको को रोजगार मुहैया किया जाता है, जिससे ग्रामीण इलाको के नागरिको को अपने निवास स्थान के पास ही रोजगार प्राप्त हो सके। MGNREGA Yojana का लाभ देश के सभी राज्यों में संचालित ग्राम पंचायत स्तर पर नागरिको को प्रदान किया जा रहा है अब तक देश के करोड़ो नागरिको के द्वारा इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा चुका है। (यह भी पढ़ें- (Registration) Sail Pension Scheme: Download Application Form PDF)
MGNREGA Yojana 2024
केंद्र सरकार द्वारा MGNREGA Yojana को एक रोजगार गारंटी योजना के रूप में आरंभ किया गया है, इस योजना को 7 सितंबर 2005 को विधानसभा में पारित किया गया था। इसके पश्चात इस योजना को 200 जिलों में 2 फरवरी 2006 को आरंभ किया गया था, इस योजना को प्रारंभ में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कहा जाता था, इसके बाद इसका नाम बदलकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2 अक्टूबर 2009 को कर दिया गया था। मनरेगा योजना पूरे विश्व की एक ऐसी योजना है जिसके द्वारा 100 दिन के रोजगार की गारंटी नागरिको को प्रदान की जाती है, इस योजना का आरंभ देश के गरीब और बेरोजगार परिवारों को आजीविका प्रदान करने हेतु किया गया है। देश के ऐसे नागरिक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन्हें इसके लिए पंजीकरण करना होगा, पंजीकरण होने के पश्चात नागरिको को जॉब कार्ड प्रदान कर दिया जाता है। (यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) बाल आधार कार्ड: ऑनलाइन आवेदन, ब्लू आधार कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म)
Overview of MGNREGA Yojana
योजना का नाम | मनरेगा योजना |
आरम्भ की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | देश के बेरोजगार नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिको को निवास स्थान के नजदीक रोजगार प्रदान करना |
लाभ | ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिको को निवास स्थान के नजदीक रोजगार प्रदान किया जाएगा |
श्रेणी | केंद्रीय सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | https://nrega.nic.in/netnrega/ |
मनरेगा योजना 2024 का उद्देश्य
मनरेगा योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों को उनके निवास स्थान के पास रोजगार प्रदान करना है। जिससे सभी नागरिको को 100 दिन का रोजगार प्राप्त हो सके, इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिको की आजीविका के आधार को मजबूत कर उनका सामाजिक समावेश सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त MGNREGA Yojana 2024 के माध्यम से बुनियादी ढांचे का निर्माण ग्रामीण गरीबों के आजीविका के आधार को मजबूत करके किया जाएगा। इससे राज्य के ग्रामीण इलाको के नागरिको की आय में वृद्धि होगी तथा वह आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगे। (यह भी पढ़ें- UIDAI e Learning Portal: Online Registration, e-learning.uidai.gov.in Login)
नरेगा जॉब कार्ड क्या है?
रोजगार प्राप्त करने के लिए नागरिको को जिस दस्तावेज की सबसे पहले आवश्यकता होती है वह मनरेगा जॉब कार्ड है। इस कार्ड के माध्यम से एक श्रमिक व्यक्ति की पहचान की जाती है, यह कार्ड मनरेगा योजना के तहत स्थानीय ग्राम पंचायत के साथ रजिस्टर्ड होता है। इसके अतिरिक्त मनरेगा जॉब कार्ड के तहत रजिस्टर्ड व्यक्ति का नाम, नरेगा रजिस्ट्रेशन नंबर, घर में आवेदकों की जानकारी आदि शामिल होती है। इस कार्ड के द्वारा अधिकारों को दस्तावेजी प्रमाण पत्र के रूप में कार्य किया जाता है, इसके साथ ही इस कार्ड के द्वारा स्थानीय क्षेत्र में ग्राम पंचायत में काम करने के लिए आवेदन की अनुमति दी जाती है। इसके अतिरिक्त इस कार्ड के माध्यम से प्रक्रियाओं की पारदर्शिता को सुनिश्चित किया जाएगा, इससे देश के किसी भी श्रमिक नागरिको के साथ धोखाधड़ी ना हो सके। (यह भी पढ़ें- E Sanjeevani OPD: Patient Registration, esanjeevaniopd.in Mobile App)
MGNREGA Yojana के प्रावधान
- ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले गरीब परिवारों के नागरिको को MGNREGA Yojana के माध्यम से 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाएगा।
- मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का प्रावधान 14 दिनों तक रोजगार ना मिलने की स्थिति में किया गया है।
- इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिको को समिति रोजगार उनके निवास स्थान के पास में प्रदान किया जाएगा, जिससे नागरिको को रोजगार प्राप्त करने हेतु अपने निवास स्थान से दूर नहीं जाना पड़े।
- कार्य करने वाले श्रमिक नागरिकों को इस योजना के तहत ग्राम पंचायत के माध्यम से जॉब कार्ड जारी किया जाता है।
- इसके अतिरिक्त पुरुषों के साथ-साथ महिला वर्ग को भी मनरेगा योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 1/3 भाग आरक्षण दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
- इस योजना का संचालन ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किया जाता है, सभी राज्यो में श्रमिकों की प्रति दिन की मजदूरी भिन्न भिन्न होती है।
- यदि श्रमिक का कार्य स्थान उसके घर से 5 किलोमीटर की दूरी से अधिक है तो इस योजना के तहत श्रमिक को निर्धारित पारिश्रमिक में से 10 प्रतिशत से अधिक मजदूरी प्रदान की जाएगी।
- ग्रामीण गरीबों की आजीविका के आधार को इस योजना के माध्यम से मजबूत करके ग्रामीण बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा।
मनरेगा योजना 2024 के लाभ और विशेषताएं
- ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को रोजगार की उत्पत्ति अकुशल श्रम के लिए MGNREGA Yojana के माध्यम से प्रत्येक श्रमिकों को 100 दिनों का गारंटी रोजगार प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब श्रमिकों को सरकार द्वारा उनके निवास स्थान के पास में रोजगार मुहैया कराया जाएगा।
- देश के ऐसे नागरिक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन लाभार्थियों को सरकार द्वारा 15 दिन के अंदर जॉब कार्ड जारी किया जाता है।
- जब नागरिको को जॉब कार्ड प्राप्त हो जाता है तो उसके बाद लाभार्थी को 100 दिनों के रोजगार की गारंटी प्रदान कर दी जाएगी।
- देश के श्रमिकों को उनकी मजदूरी की राशि को उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा, इस योजना के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार प्रदान कर अन्य शहरों में होने वाले पलायन रोका जाएगा।
- एक व्यक्ति को 1 वर्ष में केवल 100 दिन रोजगार इस योजना के माध्यम से प्रदान किया जाएगा, उसी हिसाब से उन्हें राशि का भुगतान किया जाएगा।
- सभी नरेगा जॉब कार्ड धारको को अलग अलग राज्यों के अनुसार प्रतिदिन के कार्य का वेतन दिया जाता है, इस कार्ड के माध्यम से देश के श्रमिको के साथ धोखाधड़ी नहीं होगी।
- इसके अतिरिक्त मनरेगा योजना 2024 के तहत कुल 9 घंटे का कार्य 1 दिन में एक व्यक्ति द्वारा किया जाता है, इसमें से 1 घंटा आराम का होता है, इस हिसाब से श्रमिक नागरिको को इस योजना के तहत 8 घंटे कार्य करना होता है।
- ऐसे नागरिक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक है केंद्र सरकार द्वारा उन सभी नागरिको के लिए मनरेगा कार्ड को बनवाया गया है।
- इस योजना के तहत श्रमिकों से वह सभी कार्य कराएं जाते है, जो भी काम मजदूरों के होते हैं इसके अतिरिक्त इस योजना के माध्यम से देश के विकास में भी उन्नति होगी।
- किसी भी वर्ग, किसी भी राज्य, किसी भी जाति या धर्म के नागरिको को बराबर मात्रा में इस योजना के तहत रोजगार प्रदान किया जाएगा।
- किसी कारणवंश यदि कोई व्यक्ति काम करते हुए घायल हो जाता है या उसे गंभीर क्षति होती है, तो इस स्थिति में सरकार द्वारा उसकी चिकित्सा का सारा खर्च वहन किया जाएगा।
MGNREGA Yojana के तहत कार्य
केंद्र सरकार द्वारा MGNREGA Yojana 2024 के माध्यम से श्रमिकों को विभिन्न प्रकार के कार्य प्रदान किए जाते है, जो निम्नलिखित है:-
- लघु सिंचाई
- बाढ़ नियंत्रण
- गौशाला निर्माण कार्य
- बागवानी
- जल संरक्षण
- भूमि विकास
- ग्रामीण संपर्क मार्ग निर्माण
- विभिन्न तरह के आवास निर्माण
- सूखे की रोकथाम के अंतर्गत वृक्षारोपण आदि।
मनरेगा जॉब कार्ड में शामिल जानकारी
लाभार्थी को प्रदान किए जाने वाला एक आवश्यक दस्तावेज मनरेगा या नरेगा जॉब कार्ड होता है, इस कार्ड में श्रमिक द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा दर्ज होता है, यह ब्यौरा इस प्रकार है:-
- नौकरी/रोजगार रिकॉर्ड
- नरेगा जॉब कार्ड धारक का फोटो
- मनरेगा आवेदक की जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, लिंग, बैंक अकाउंट नंबर/पोस्ट ऑफिस बैंक का अकाउंट नंबर, पता आदि।
- उपलब्ध रोजगार की जानकारी तारीख सहित
- बेरोजगारी भत्ता भुगतान जानकारी ”न्यूनतम गारंटी रोजगार उपलब्ध ना होने पर”
- नोट– इस योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत जॉब कार्ड धारकों को तब प्रदान किया जाता है, जब श्रमिक को 15 दिनों के बाद भी उसे रोजगार नहीं प्रदान किया गया हो।
मनरेगा योजना 2024 की पात्रता जानकारी
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, तभी उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
- ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे नागरिको के द्वारा ही इस योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है।
- ऐसे आवेदक जो अकुशल कार्य करने हेतु तत्पर है, उन नागरिको के द्वारा भी इस योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है।
MGNREGA Yojana 2024 आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर आदि।
NREGA Job Card के लिए आवेदन कैसे करें?
देश के ऐसे नागरिक जो नरेगा जॉब कार्ड के तहत आवेदन करना चाहते है, उनके द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके इसके अंतर्गत आवेदन किया जा सकता है:-
- सबसे पहले आपको मनरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको ग्राम पंचायत के सेक्शन में से आपको जेनरेट रिपोर्ट्स के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने सभी राज्यों की सूची प्रदर्शित हो जाएगी।
- इस सूची में से आपको अपने राज्य का चुनाव करके उस पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने नवीन पेज प्रदर्शित हो जाएगा।
- इस पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारी का विवरण जैसे- वित्तीय वर्ष का चुनाव, डिस्ट्रिक्ट का चुनाव, ब्लॉक का चुनाव, पंचायत का चुनाव आदि कर लेना है।
- अब आपको प्रोसेस्ड के विकल्प पर क्लिक कर देना है, अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा।
- इसमें आपको पूछी गई सभी जानकारी का विवरण जैसे- गांव का नाम, परिवार के मुखिया का नाम, आवेदक का नाम, लिंक, आयु, मकान संख्या, वर्ग और पंजीकरण की तारीख पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर देना है।
- फिर आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इस प्रक्रिया का पालन करके आप नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।