Post Office Monthly Income Scheme | एक बार करे निवेश हर महीने मिलेंगे 4950 रुपये

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम क्या है, पात्रता व लाभ जाने | Post Office Monthly Income Scheme Calculator & All Details in Hindi – जिन नागरिकों के पास कोई मासिक आय नहीं है, पर उनके पास पूंजीगत धन है ऐसे नागरिकों के लिए भारतीय डाक सेवा ने पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम शुरू कर दी है, जिसके अंतर्गत कोई भी इच्छुक नागरिक एकमुश्त राशि जमा करके प्रति माह ब्याज स्वरूप मंथली इनकम प्राप्त कर सकता है। इस मंथली इनकम स्कीम के माध्यम से नागरिक अपने पैसे पुरे ब्याज के साथ एवं गारंटी के साथ वापस पा सकता है। इस नवयुग में आए दिन पैसे को लेकर फ्रॉड की बहुत सी खबरे सुनने को मिलती रहती है, ऐसे में जो नागरिक अपने निवेश के लिए सुरक्षित स्थान की तलाश में है तो उसके लिए Post Office Monthly Income Scheme बेहतर विकल्प साबित होगा। [यह भी पढ़ें- (Apply) KDA New Plot Scheme: Application Form, Online Registration]

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम क्या है?

भारतीय डाकघरों में एमआईएस योजना के तहत Post Office Monthly Income Scheme 2024 को शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से इच्छुक नागरिक अपनी मासिक आय का प्रबंधन कर पाएंगे। इस स्कीम को 18 वर्ष आयु से ऊपर वाला नागरिक हर महीने न्यूनतम 1000 रुपये जमा करके भी शुरू कर सकता हैं। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत डाकघर अब पहले से करीब 7.5 फीसदी तक की दर से ब्याज उपलब्ध करा रहा है, जो पहले 6.5 तक ही सीमित था। इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल तक का रखा गया है, जिसके अंतर्गत नागरिकों को 5 साल बाद गारंटीड मंथली इनकम आने लग जाएगी। इसके साथ ही जो इच्छुक नागरिक एकमुश्त 4.5 लाख रुपये जमा कराएगा तो उसे 5 साल बाद हर साल 29,700 रुपये तक का फायदा मिलेगा। अगर इच्छुक नागरिक इसे प्रतिमाह में लेना चाहे तो उसे 2475 रुपये प्राप्त हो जाएंगे। [यह भी पढ़ें- (आवेदन) फ्री सिलाई मशीन योजना: रजिस्ट्रेशन फॉर्म, PM Free Silai Machine][Read More]

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

Overview of Post Office Monthly Income Scheme

योजना का नामपोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
आरम्भ की गईभारतीय पोस्ट ऑफिस द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीदेश का प्रतेक इच्छुक नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन
उद्देश्यनागरिको को आर्थिक असुरक्षा को दूर करना
लाभसुरक्षित निवेश अधिक ब्याज के साथ
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाए
आधिकारिक वेबसाइट———————-

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम 2024 में मेच्योरिटी की अवधि

भारतीय डाकघरों द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा रिटर्न देने वाली Post Office Monthly Income Scheme को शुरू किया गया है। जो सरकारी स्कीम होने के साथ-साथ पूरी तरह से जोखिम मुक्त है। इस स्कीम में मेच्योरिटी की अवधि पांच साल तक की रखी गई है, जिसे खाताधारक समय सीमा के बाद निर्धारित फार्मेट में अप्लीकेशन भरकर पोस्ट आफिस में जमा करके हासिल कर सकता है। इसके बाद ही उसका खाता पूरी तरह से क्लोज माना जाएगा। अगर किसी कारणवश अथवा कुदरती खाताधारक की मेच्योरिटी से पहले ही मृत्यु हो जाती है तो इस स्तिथि में धनराशि नामिनी को उपलब्ध करा दी जाती है। [यह भी पढ़ें- PMAY Online Form: Pradhan Mantri Awas Yojana Online Form pmaymis.gov.in]

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ब्याज दर

भारत सरकार द्वारा आरंभ की गयी Post Office Monthly Income Scheme 2024 के अंतर्गत निवेशकों को प्रत्येक वर्ष 6.60% की दर से ब्याज प्राप्त होता है, जोकि बचत खातें में जमा धनराशि अथवा सावधि जमा की तुलना में अधिक है। इस स्कीम की ब्याज दर भारत सरकार एवं वित्त मंत्रालय द्वारा सम्मिलित तौर पर प्रत्येक तिमाही में एवं उसी अवधि के सरकारी बॉन्ड से प्राप्त रिटर्न के आधार पर निर्धारित की जाती है। वर्तमान वित्तवर्ष के पहले तिमाही (अप्रैल-जून) हेतु ब्याज दर 6.60% थी एवं साथ ही केंद्र सरकार द्वारा ब्याज दर में किसी भी प्रकार का परिवर्तन किये बिना दूसरी तिमाही अर्थात 2 जुलाई से सितंबर तक 6.60% ही निर्धारित किया गया है। इससे पूर्व केंद्र सरकार ने पिछले वित्तवर्ष के अंतिम तिमाही में ब्याज दर को 7.30% से घटाकर 6.60% कर दिया था। [यह भी पढ़ें- Covishield Certificate Download at cowin.gov.in (COVID-19 Certificate)]

Post Office Monthly Income Scheme 2024 के तहत हर माह मिलेंगे पैसे 

वर्तमान समय में पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के माध्यम से निवेशकों को 6.6 प्रतिशत का सालाना ब्याज प्रदान किया जा रहा है, जिसकी परिपक्वता अवधि 5 वर्ष है। इस स्कीम के तहत निवेशकों को एकमुश्त धनराशि 5 वर्षों के लिए निवेश करना होता है एवं परिपक्वता अवधि पूर्ण हो जाने पर उन्हें गारंटीड मासिक आय प्राप्त होने लगेगी। भारत सरकार की इस स्कीम के अंतर्गत एकल खाताधारक द्वारा अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है, जिसके बाद उन्हें परिपक्वता के पश्चात प्रत्येक वर्ष 29,700 रुपये का ब्याज प्राप्त होगा। एकल खाताधारक द्वारा प्रतिमाह ब्याज लेने पर उन्हें 2,475 रुपये की धनराशि प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त संयुक्त खाताधारक को नौ लाख रुपये के निवेश पर सालाना 59,400 रुपये का ब्याज प्रदान किया जायेगा, जिसे लाभार्थी प्रतिमाह 4,950 रुपये प्राप्त कर सकते है। [यह भी पढ़ें- PMJAY CSC: Registration, Login, Download Ayushman Card | Mera PMJAY]

खाते में रखी जाने वाली अधिकतम शेषराशि 

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम 2024 के अंतर्गत खुले खाते में नागरिक अपने नाम के एक से ज्यादा खाते खुलवा सकता है, पर एक ही खाते में अधिकतम राशि जमा करने की एक सीमा निर्धारित की गई है जो इस प्रकार है:-

  • नागरिक के एकल खाते में अधिकतम निवेश सीमा 4.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 
  • अगर खाता संयुक्त है तो इस स्तिथि में खाताधारक 9 लाख तक की धनराशि जमा कर सकते है।
  • खाता संयुक्त होने पर एक व्यक्ति अपना कुल मिलाकर अधिकतम 4.5 लाख रुपये तक का ही निवेश कर सकता है।
  • किसी व्यक्ति के हिस्से की गणना जब संयुक्त खाते में की जाएगी तो इस स्तिथि में दोनों खाताधारकों का एक समान हिस्सा होगा।

Post Office Monthly Income Scheme की आवेदन पात्रता 

  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत डाकघर में खुलने वाला खाता किसी व्यक्ति के नाम से खोला जा सकता है। 
  • कोई भी इच्छुक नागरिक अपने नाम के एक से ज्यादा भी खाते खुलवा सकता है, पर उसके खाते में अधिकतम शेष राशि 4.5 लाख से ज्यादा नहीं होने चाहिए।
  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत अपना खाता खोलने के लिए कोई पारिवारिक संस्था अपना नाम नहीं दे सकती है। 
  • अगर किसी नागरिक को अपना संयुक्त खाता खुलवाना है तो इस स्तिथि में जो भी आय जमा होगी वो दोनों खाताधारकों के बीच समान रूप से वितरत की जाएगी।
  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के अंतर्गत खुलवाए सयुंक्त खाते को किसी भी समय पर एकल खाते में बदला जा सकता है।
  • इसके साथ ही अगर पहले खुलवाया खाता एकल है तो इसे नागरिक अपनी इच्छा अनुसार संयुक्त खाते में परिवर्तित कर सकते है। 
  • डाकखाने में खाता खुलवाते समय अथवा बाद में जब प्रारूप बदलना हो तो इसके लिए दोनों खाताधारकों के हस्ताक्षर के साथ आवेदन की आवश्यकता होती है। 
  • केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी Post Office Monthly Income Scheme 2024 के तहत नाबालिग व्यक्ति के नाम से भी खाता खोला जा सकेगा, पर इस स्तिथि में माता-पिता या कानूनी अभिभावक का होना आवश्यक होगा। 
  • जब नाबालिग बच्चे की आयु 10 वर्ष से ज्यादा हो जाएगी तो वह अपना खाता खुद संचालित करने का हक्क्दार होगा। 

आवश्यक दस्तावेज 

  • पहचान प्रमाण के रूप में – सरकार द्वारा जारी कोई आईडी कार्ड जैसे- पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड इत्यादि।
  • पते का प्रमाण स्वरूप – सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड एवं उपयोगिता बिल, राशन कार्ड इत्यादि। 
  • पासपोर्ट साइज फोटो। 
  • मोबाइल नंबर। 

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम 2024 दंड नियम एवं कर छूट

निवेशकों को Post Office Monthly Income Scheme के अंतर्गत कुल 5 वर्षों के समय अवधी हेतु अपने एकमुश्त धनराशि को निवेश करना होता है, परंतु वें आकस्मिक कारणों से परिपक्वता अवधि से पूर्व भी पैसों को निकाल सकते है। हालांकि, निवेशकों द्वारा परिपक्वता अवधि से पूर्व पैसे निकलने पर उन्हें कुछ रुपये दंड स्वरूप देने पड़ते है। इस स्कीम के तहत लगने वाले दंड नियम निम्न प्रकार से है:-

  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत खाता खोलने पर खाताधारकों को न्यूनतम 1 वर्ष से पूर्व पैसे निकलने की अनुमति नहीं होती है। 
  • अपितु किसी भी आकस्मिक कारणों के वजह से खाताधारक खाता खोलने के एक वर्ष से लेकर तीन वर्ष के मध्य पैसे निकालते हैं, तो उन्हें  जमा राशि का 2% दंड स्वरुप काट कर शेष राशि का भुगतान कर दिया जायेगा। 
  • यदि निवेशकों द्वारा खाता खोलने के 3 वर्ष के पश्चात एवं परिपक्वता से पूर्व पैसे निकाले जाते है तो इस परिस्थिति में उनके जमा राशि का 1% दंड स्वरुप काट लिया जायेगा। 
  • इसके साथ ही Post Office Monthly Income Scheme 2024 के अंतर्गत खोले गए खाता ब्याज कर योग्य है। भारतीय आयकर अधिनियम के 80C के तहत आयकर में इस स्कीम में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाती है। 
  • इसके अलावा डाकघर द्वारा इस स्कीम के तहत खातों के अंतर्गत होने वाली आय पर किसी भी प्रकार का टीडीएस नहीं काटा जाता है।

Leave a Comment