Bihar Sabji Vikas Yojana 2024: बिहार सरकार सब्जी उगाने पर देगी 75% तक अनुदान

बिहार सब्जी विकास योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता जांचे | Bihar Sabji Vikas Yojana Apply Online, Check Eligibility – बिहार सरकार द्वारा बिहार के किसानो के कल्याण के लिए सब्जी विकास योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के अंतर्गत मूल रूप से किसान भाइयो को महंगी सब्ज़ी जैसे ब्रोकली, कलर कैप्सिकम, बीज रहित खीरा व बीज रहित बैंगन इत्यादी उगाने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार का उद्देश्य महंगी सब्ज़ियों को उगाने पर सब्सिडी प्रदान करके  महंगी सब्ज़िया की फसल को बढ़ावा देना है। इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हो गयी है, यदि आप भी किसान है और इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।[यह भी पढ़ें- (पंजीकरण) बिहार बकरी पालन योजना: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

Bihar Sabji Vikas Yojana 2024

बिहार के किसानों को सब्जी उगाने में सहायता प्रदान करने हेतु बिहार सरकार द्वारा सब्जी विकास योजना की शुरुआत की गयी है। यह योजना किसानो के लिए एक कल्याणकारी योजना है क्योंकि इसके तहत किसानो को महंगी सब्ज़ी जैसी ब्रोकली, कलर कैप्सिकम, बीज रहित खीरा और बीज रहित बैंगन उगाने पर 75% तक का अनुदान दिया जाएगा। उदाहरण के लिए, अगर किसी सब्जी की एक इकाई की लागत 10 रुपये है, तो सरकार द्वारा 7.5 रुपये प्रदान किये जाएंगे। कृषि विभाग ने इस विषय में ट्वीट किया और बताया कि Bihar Sabji Vikas Yojana 2024 का लाभ उठाने के लिए की 10 अक्टूबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है और केवल बिहार के किसान ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।[यह भी पढ़ें- बिहार राज्य फसल सहायता योजना: Fasal Sahayata, ऑनलाइन आवेदन]

Bihar Sabji Vikas Yojana

Overview of Sabji Vikas Yojana 

योजना का नामसब्जी विकास योजना
आरम्भ की गईबिहार सरकार द्वारा 
वर्ष2024 
लाभार्थीबिहार के किसान 
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन 
उद्देश्यमहँगी सब्जियां उगाने पर सब्सिडी
लाभबिहार के किसानों को महँगी सब्जियां लगाने पर 75% की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी
श्रेणीबिहार सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://horticulture.bihar.gov.in/

बिहार सब्जी विकास योजना का उद्देश्य 

बिहार सरकार द्वारा Bihar Sabji Vikas Yojana को शुरू करने का उद्देश्य किसानो को महंगी सब्ज़िया उगाने पर सब्सिडी प्रदान करके, महंगी सब्ज़ियों की फसल को बढ़ाना है। इस योजना को शुरू करने का कारण महंगी सब्ज़ियों की कम फसल है क्योकि महंगी होने के कारण किसान उन सब्ज़ियों को नहीं उगाते है।[यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना बिहार: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस]

Sabji Vikas Yojana के अंतर्गत शामिल जिलों और सब्जियों की सूची 

जिलों का नामसब्जियों का नाम
पटना , मगध एवं तिरहुत प्रमंडल के सभी जिले के सभी किसानो को इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त होगा 
कलर कैप्सिकम, ब्रोकली, बीज रहित खीरा तथा बीज रहित बैंगन इत्यादि

कौन-कौन कर सकता है आवेदन

यह योजना विशेष रूप से बिहार राज्य के किसानों के लिए है, जिनमें वह किसान शामिल हैं जो निर्धारित जिलों में खेती करना चाहते हैं, खासकर महंगी सब्जी जैसे कलर कैप्सिकम, ब्रोकली, बीज रहित खीरा तथा बीज रहित बैंगन इत्यादि की खेती करने के लिए इच्छुक हैं। मूल रूप से किसान होने वाले नागरिक जिसके पास अपनी ज़मीन है केवल वही इस योजना का लाभ उठाने के लिए  बिहार सब्जी विकास योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।   

Bihar Sabji Vikas Yojana के लाभ एवं विशेषताएं 

  • बिहार के किसानों को सब्जी उगाने में सहायता प्रदान करने हेतु बिहार सरकार द्वारा बिहार सब्जी विकास योजना की शुरुआत की गयी है।
  • इस योजना के माध्यम से, किसानों को उच्च मूल्य वाली सब्जियों की खेती करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।
  • महंगी सब्ज़ी जैसी ब्रोकली, कलर कैप्सिकम, बीज रहित खीरा और बीज रहित बैंगन उगाने पर, Bihar Sabji Vikas Yojana के अंतर्गत 75% तक का अनुदान दिया जाएगा।
  • बिहार सरकार द्वारा महंगी सब्ज़ी उगाने पर किसानो को 1000 से 10,000 तक की सहायता अनुदान प्राप्त हो सकता है। 

बिहार सब्जी विकास योजना के लिए पात्रता

  • सब्जी विकास योजना 2024 के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक को बिहार का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।  
  • इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक के पास सब्जी लगाने के लिए खुद की ज़मीन होना आवश्यक है।  
  • मूल रूप से किसान होने वाले किसान नागरिक ही इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है।  
  • केवल कुछ ही ज़िलों में इस योजना को शुरू किया गया है इसीलिए केवल उन ही ज़िलों के किसान इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए पात्र होंगे।

बिहार सब्जी विकास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 

इच्छुक आवेदक सब्जी विकास योजना 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्लिखित चरणों को सावधानीपूर्वक फॉलो करे:-

  • सबसे पहले आपको बिहार सब्जी विकास योजना की धिकारिक वेबसाइ पर जाना होगा।  इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।  
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको स्क्रोल डाउन करके सब्जी विकास योजना के डैशबोर्ड पर जाकर “आवेदन करो” के विकल्प पर क्लिक करना है।  
  • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको पूछी गयी सभी जानकारी सावधानीपूर्वक दर्ज करनी है। 
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको “सबमिट” के ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करना है और इस प्रकार आप Bihar Sabji Vikas Yojana 2024 के तहत आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment