(रजिस्ट्रेशन) यूपी गौशाला योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस

UP Gaushala Yojana Apply Online, एप्लीकेशन फॉर्म | यूपी गौशाला योजना 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन स्थिति देखे – सभी गौशालाओं के विकास एवं उत्थान हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाओं का शुभारंभ किया जाता है। इसी दिशा में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा UP Gaushala Yojana 2024 की शुरुआत की गयी है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के गौशालाओं के विकास के लिए आर्थिक साहयता प्रदान की जाती है। इस योजना से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से बताई गई है जैसे:- इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया आदि। जो भी इच्छुक नागरिक यूपी गौशाला योजना का लाभ लेना चाहते है वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। [यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश विवाह/शादी अनुदान योजना: UP Shadi Anudan Yojana, ऑनलाइन आवेदन]

उत्तर प्रदेश गौशाला योजना 2024

योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश गौशाला अधिनियम 1964 को सम्पूर्ण राज्य में लागू किया गया है, जिसके माध्यम से प्रदेश में स्थित लगभग 498 गौशालाओं का श्रेष्ठ प्रबंध किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा इन सभी गौशालाओं को लाभान्वित करने हेतु कई प्रकार के योजनाओं का संचालन किया जाता है, जिसके माध्यम से गौशालाओं के विकास हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी UP Gaushala Yojana के अंतर्गत गौशालाओं में कार्य करने वाले नागरिकों को प्रशिक्षण की सुविधा भी प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु गौशाला प्रबंधकों को अपने गौशाला का पंजीकरण प्रादेशिक गौशाला पंजीकरण प्रणाली, उत्तर प्रदेश के तहत करवाना आवश्यक होगा। इच्छुक गौशाला प्रबंधक यह पंजीकरण स्वयं कर सकते है अथवा सीएससी केंद्र के माध्यम से भी करवा सकते है। [यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता एवं आवेदन की स्थिति]

यूपी गौशाला योजना

Narendra Modi Schemes List

Overview of UP Gaushala Yojana 2024

योजना का नामयूपी गौशाला योजना
आरम्भ की गईउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीप्रदेश में स्थित गौशाला
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यराज्य में में स्थित गौशालाओं का विकास करना
लाभवित्तीय सहायता
श्रेणीउत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttp://ahgoshalareg.up.gov.in

यूपी गौशाला योजना 2024 का उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गयी Uttar Pradesh Gaushala Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में स्थित प्रत्येक गौशालाओं का विकास एवं उत्थान करना है। इस योजना के अंतर्गत गौशालाओं के श्रेष्ठ प्रबंधन हेतु वित्तीय सहायता के साथ ही गौशालाओं में कार्य करने वाले लोगों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना के माध्यम से प्रदेश में रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे, जिससे बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा। यूपी गौशाला योजना के लाभों को प्राप्त करने हेतु राज्य सरकार द्वारा उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। ऑनलाइन आवेदन सुविधा उपलब्ध होने से उम्मीदवारों को किसी भी सरकारी दफ्तरों अथवा विभाग के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे उनके समय एवं पैसे दोनों की बचत होगी एवं साथ ही प्रणाली में पारदर्शिता भी आएगी। [यह भी पढ़ें- यूपी राशन कार्ड लिस्ट: UP Ration Card List | APL/BPL New List, राशन कार्ड सूची]

उत्तर प्रदेश गौशाला खोलने हेतु आवश्यक जमीन

उत्तर प्रदेश के ऐसे इच्छुक नागरिक जो UP Gaushala Yojana के अंतर्गत गौशाला खोलना चाहते हैं, उनके पास न्यूनतम 5 बीघा जमीन होना अनिवार्य होगा। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को अपने गौशाला में दो सौ गायों को रखना आवश्यक होता है, जिसके लिए उन्हें पर्याप्त जगह की जरुरत पड़ती है। इसके साथ ही गौशाला में पशुओ के लिए पानी की सुविधा, खाने की सुविधा, मेडिकल की सुविधा एवं दूध की सुविधा हेतु पर्याप्त स्थानों का प्रबंध भी होना चाहिए। [यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता एवं आवेदन की स्थिति]

यूपी गौशाला निर्माण हेतु अनुदान राशि

मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आरम्भ की गयी Uttar Pradesh Gaushala Yojana 2024 के तहत लाभार्थीयों को गौशाला निर्माण हेतु राज्य सरकार द्वारा अनुदान राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के माध्यम से सरकार लाभार्थी को प्रतिदिन प्रत्येक गाय पर 30 रूपये प्रदान करती है। राज्य सरकार की इस योजना के तहत उम्मीदवारों को प्रतिमाह 18 हजार रुपये तक की राशि उपलब्ध की जाएगी, जिसके सहायता से प्रबंधकों को गौशाला में पशुओ के खाने, पानी, मेडिकल आदि की व्यवस्था करनी होगी। यूपी गौशाला योजना के माध्यम से गौशालाओं को बेहतर प्रबंधन हेतु आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना: मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन फॉर्म]

यूपी गौशाला योजना के लाभ और विशेषताएं

  • उत्तर प्रदेश गौशाला योजना 2024 का शुभारंभ यूपी राज्य सरकार द्वारा किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के गौशालाओं को लाभान्वित किया जाएगा।
  • इस योजना को संचालित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में उत्तर प्रदेश गौशाला अधिनियम 1964 लागू किया गया है।
  • वर्तमान समय में पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 498 गौशालाएँ उपस्थीत है, जिसके बेहतर प्रबंधन का कार्य इस योजना के तहत किया जायेगा।
  • राज्य सरकार की इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु सभी गौशालाओं को पंजीकृत होना अनिवार्य होगा।
  • यूपी सरकार द्वारा गौशालाओं का पंजीकरण प्रदेशित गौशाला पंजीकरण प्रणाली, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत किया जायेगा।
  • मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रारंभ की गयी Uttar Pradesh Gaushala Yojana 2024 के माध्यम से प्रदेश में स्थित गौशालाओं का विकास एवं उत्थान करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत गौशालाओं के श्रेष्ठ प्रबंधन हेतु गौशालाओं में कार्यरत नागरिकों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है।
  • राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की सभी गौशालाओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को भी संचालित किया जाता है।
  • Uttar Pradesh Gaushala Yojana 2024 के तहत उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है, इससे नागरिकों के समय के साथ-साथ पैसे की भी बचत होगी।
  • इसके लिए उम्मीदवार स्वयं आवेदन कर सकते है अथवा सीएससी केंद्रों के माध्यम से भी आवेदन करवा सकता है।
  • यूपी गौशाला योजना 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन की सुविधा के माध्यम से इच्छुक नागरिक बिना किसी सरकारी विभाग में जाये आसानी से घर बैठे आवेदन कर सकते है।
  • इससे आवेदकों के समय एवं पैसे दोनों की बचत होगी एवं साथ-ही-साथ प्रणाली में पारदर्शिता भी आएगी।

उत्तर प्रदेश गौशाला योजना 2024 की पात्रता

  • यूपी गौशाला योजना 2024 के तहत आवेदन करने के लिए नागरिकों को उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत प्रदेश के केवल पंजीकृत गौशाला ही लाभ पाने के लिए पात्र माने जायेंगे।

आवश्यक दस्तावेज

  • उम्मीदवारों द्वारा गौशाला में रखी गयी गायों के वंशो का विवरण प्रपत्र
  • आवेदकों के गौशाला के लिए उपलब्ध भूमि संबंधी अभिलेखों की प्रति
  • इसके साथ ही संस्था के सोसाइटी पंजीकरण प्रमाण पत्र, उद्देश्य एवं नियमावली की छायाप्रति
  • अभिलेखों के रखरखाव, पत्राचार आदि के रख-रखाव के लिए अधिकृत न्याय के लेख/प्रस्ताव की एक प्रति
  • गौशाला की वर्तमान प्रबंधन समिति में उत्तरी अधिकारी को नियमित करने के लेख या प्रस्ताव की प्रति
  • इसके अलावा गौशाला पंजीकरण के लिए संस्था की कार्यकारिणी द्वारा प्रस्ताव की प्रति
  • गौशाला के खर्च का विवरण
  • संस्था के कार्यकारी निकाय द्वारा गौशाला के पंजीकरण हेतु प्रस्ताव की प्रति
  • सोसायटी के बैंक खाते का विवरण
  • गौशाला की स्थापना के संबंध में लेख/प्रस्ताव की प्रति
  • समिति के पैन कार्ड और आधार कार्ड की कॉपी
  • घोषणा पत्र पर सभी अधिकारियों के हस्ताक्षर

Uttar Pradesh Gaushala Yojana 2024 हेतु रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश राज्य में रहने वाले नागरिक जो UP Gaushala Yojana 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-

  • सबसे पहले आपको प्रादेशिक गौशाला पंजीकरण प्रणाली, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
UP Gaushala Yojana
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
उत्तर प्रदेश गौशाला योजना
  • अब आपको इस आवेदन पत्र में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- गौशाला का नाम, स्थापना तिथि, जिला, आवेदक का नाम, पिता का नाम, ईमेल आदि के विवरण दर्ज कर देने होंगे।
  • इसके बाद आपको “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपको आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त हो जायेंगे।
  • उसके पश्चात आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे:- यूजर आईडी एवं पासवर्ड के विवरण दर्ज करके लॉगिन कर लेना होगा। इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक आवेदन पत्र प्रदर्शित हो कर आ जायेगा।
  • अब आपको इस आवेदन पत्र में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी के विवरण दर्ज कर देने होंगे। उसके बाद आपको माँगी गयी सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा।
  • इसके बाद आपको “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको प्रादेशिक गौशाला पंजीकरण प्रणाली, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होमपेज प्रदर्शित हो जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको वेरिफिकेशन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा।
सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन
  • इस नए पेज पर आपको आपने जनपद तथा प्रमाण पत्र संख्या के विवरण दर्ज कर देने होंगे। अब आपको “गेट स्टेटस” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आप सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन कर सकेंगे।

गौशालाओं की सूची चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको प्रादेशिक गौशाला पंजीकरण प्रणाली, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको गौशाला के विकल्प पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
गौशालाओं की सूची
  • इसके बाद आप इस नए पेज पर गौशालाओं की सूची से संबंधित सभी जानकारी देख पायेंगे।

लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको प्रादेशिक गौशाला पंजीकरण प्रणाली, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने एक नया पेज खुल पर आ जाएगा। 
  • इसके बाद आपको इस पेज में अपने यूजरनेम तथा पासवर्ड के विवरण दर्ज कर देने होंगे। अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद लॉगिन कर सकेंगे।

अथॉरिटी से अपील कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको प्रादेशिक गौशाला पंजीकरण प्रणाली, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको अपील टू अथॉरिटी के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज प्रदर्शित हो कर आ जाएगा।
अपील टू अथॉरिटी
  • आपको इस पेज पर पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- अपना पूरा नाम, पिता/पति का नाम, गांव, थाना, जिला, ईमेल आईडी, पोस्ट, तहसील, मोबाइल नंबर आदि के विवरण दर्ज कर देने होंगे।
  • इसके बाद आपको “सेंडर अपील” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद अपील कर सकेंगे।

यूपी गौशाला योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको गौशाला पंजीकरण प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट पर होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज प्रदर्शित हो कर आ जायेगा।
यूपी गौशाला योजना स्टेटस
  • इस नए पेज पर आपको आपने जिले के विवरण को दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको अपने आवेदन क्रमांक संख्या के विवरण दर्ज करने होंगे।
  • अब आपको “गेट स्टेटस” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आप अपने स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन की स्थिति देख सकेंगे।

Contact Us

  • Phone- 0522-2740238, 0522- 2740482,
  • Fax – 0522-2740202,
  • Email – [email protected],
  • Address- Badshahbagh Lucknow Uttar Pradesh

Leave a Comment