यूपी गोपालक योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, UP Gopalak Yojana Form

UP Gopalak Yojana Online Form, यूपी गोपालक योजना 2024 एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड | उत्तर प्रदेश गोपालक योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व कार्यान्वयन – श्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश के बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार देने के उद्देश्य से यूपी गोपालक योजना 2024 की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करते हुए ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाएगी। सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ से सभी लाभार्थी युवा अपना रोजगार का शुरू कर सकते है जैसे : स्वयं का डेयरी फार्म इत्यादि। UP Gopalak Yojana 2024 के माध्यम से मिलने वाला लाभ केवल उन बेरोज़गारो को दिया जाएगा, जिनके पास कम से कम पाँच पशु हों। इसके इलावा इस योजना से जुडी हर प्रकार की जानकारी को इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बताया गया है। [यह भी पढ़ें- UP Voter List: यूपी मतदाता सूची, Search Panchayat Voter New List]

उत्तर प्रदेश गोपालक योजना

राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गयी उत्तर प्रदेश गोपालक योजना 2024 के अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 9 लाख रुपए की धनराशि ऋण के तौर पर मुहैया कराई जाएगी, जिसके माध्यम से लाभार्थी युवा अपने खुद का डेयरी फॉर्म खोल सकेंगे। इस योजना का लाभ प्रदेश के केवल ऐसे पशुपालकों को प्रदान किया जायेगा, जिनके पास न्यूनतम 10-20 पशु हो एवं इनमें से कम से कम 5 पशु गाय-भैंस होने चाहिए। यूपी गोपालक योजना के अंतर्गत पशुपालक को 10 पशुओ के संगणना के अनुसार 1.5 लाख रुपये की लागत से पशुशाला का निर्माण स्वयं करना होगा। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही राज्य सरकार की इस योजना के तहत केवल उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी ही आवेदन करने के पात्र माने जायेंगे। [यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता: UP Berojgari Bhatta Online Form]

Overview of Uttar Pradesh Gopalak Yojana UP

योजना का नामयूपी गोपालक योजना
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवा
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन
उद्देश्यस्वरोजगार स्थापित करने हेतु ऋण प्रदान करना
लाभऋण की सुविधा
श्रेणीउत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट

गोपालक योजना के तहत प्रदान किया जायेगा 9 लाख रुपये तक का ऋण

राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान करने के प्रयोजन से उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी गोपालक योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से बेरोजगार नागरिकों को अपना डेयरी फार्म खोल कर खुद का रोजगार शुरू करने के लिए ऋण के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत सभी आवेदनकर्ता बेरोजगार युवाओं को राज्य सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से 9 लाख रुपए का ऋण मुहैया कराया जायेगा, जिसका उपयोग करके वह अपने स्वयं के डेयरी फार्म स्थापित कर पायेंगे। इस सहायता राशि का लाभ लेने के लिए पात्र आवेदनकर्ता को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा। [यह भी पढ़ें- AP Adarana 2 Scheme: Apply Online, Eligibility & Check Application Status]

इसके आलावा आवेदक के पास पाँच दुधारू पशु होने चाहिए एवं जिनके पास अधिक दुधारू पशु है वह भी इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु पात्र होंगे। राज्य में जिन आवेदकों के पास 10 पशु है उन्हें अपनी पशुशाला खुद बनानी होगी, जिसमे लगभग 1.5 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है। इसके बाद ही आवेदक यूपी गोपालक योजना का हिस्सा बनकर लाभ ले पाएगा। [यह भी पढ़ें- fcs.up.gov.in | यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन, UP FCS आधिकारिक वेबसाइट, नई सूची]

यूपी गोपालक योजना 2024 का उद्देश्य

योगी सरकार द्वारा प्रारंभ की गयी Uttar Pradesh Gopalak Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। वर्तमान समय में राज्य के एक बड़े वर्ग के शिक्षित युवा नागरिक बिना किसी रोजगार अथवा व्यवसाय के खाली बैठे हुए है। यूपी गोपालक योजना के माध्यम से ऐसे नागरिकों को उनके खुद के स्वरोजगार के रूप में डेरी फार्म स्थापित करने हेतु 9 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के माध्यम से प्रदेश के बेरोजगार युवा आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे, जिससे राज्य की बेरोजगारी दर में भारी गिरावट आएगी एवं राज्य की उन्नति होगी। [यह भी पढ़ें- उत्तराधिकार प्रमाण पत्र प्रारूप डाउनलोड: ऑनलाइन आवेदन, UP Varasat Abhiyan Apply]

Uttar Pradesh Gopalak Yojana From 2024 के लाभ

  • उत्तर प्रदेश गोपालक योजना 2024 का आरंभ उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित किया जाता है।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवा नागरिकों को डेयरी फार्म के माध्यम से रोजगार से जुड़ने का अवसर प्रदान किया जाता है।
  • राज्य सरकार की इस योजना के तहत बेरोजगार नागरिकों को उनके खुद के डेयरी फार्म स्थापित करने हेतु बैंकों के माध्यम से 9 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध किया जाता है।
  • योगी सरकार द्वारा प्रारंभ की गयी Uttar Pradesh Gopalak Yojana UP के लाभ राज्य केवल ऐसे नागरिकों को प्रदान किया जायेगा, जिनके पास कम-से-कम पाँच दुधारु पशु होंगे।
  • इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों को 10 -20 पशु रखने वाले पशुपालकों द्वारा भी प्राप्त किया जा सकता है।
  • इसके साथ ही इस योजना के तहत पशुपालकों को केवल दुधारु पशु ही रखने होंगे, जिसमें गाय अथवा भैंस के पालन का निर्णय स्वयं पशुपालक का होगा।
  • यूपी गोपालक योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु पशुपालकों को पशुओं की खरीदारी पशु मेला से करना अनिवार्य होगा।
  • इसके अलावा पशुपालक को 10 पशु के हिसाब से लगभग डेढ़ लाख रुपये की लागत से पशुशाला का निर्माण स्वयं करवाना होगा।

यूपी गोपालक योजना का लाभ किस प्रकार मिलेगा?

  • सबसे पहले पशुपालकों को पशु मेले से दूध देने वाले पशुओं की खरीदारी करनी होगी। इसके साथ ही पशुपालकों द्वारा खरीदें गए सभी दुधारू पशु सेहतमंद एवं निरोग होने चाहिए। 
  • इसके बाद Uttar Pradesh Gopalak Yojana 2024 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा सभी पशुओं का बीमा करवाया जाएगा। 
  • राज्य सरकार की इस योजना के तहत प्रदेश में रहने वाले सभी इच्छुक पात्र नागरिक आवेदन कर सकते है। 
  • उत्तर प्रदेश रज्य के इच्छुक आवेदक अगर अपना खुद का बिजनेस करना चाहते है, तो वह इस योजना के माध्यम से कर सकते है। 

उत्तर प्रदेश गोपालक योजना माध्यम से बैंक लोन से सम्बंधित तथ्य 

राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी को दूर करने के उद्देश्य से सरकार ने Uttar Pradesh Gopalak Yojana 2024 की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत नौजवानों को अपना खुद का डेयरी फॉर्म खोलने के लिए सहायता धनराशि ऋण के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। इस ऋण धनराशि से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण बातों का ध्यान उम्मीदवारों को रखना आवश्यक होगा, जो निम्न प्रकार से है:-

  • उत्तर प्रदेश गोपालक योजना 2024 के अंतर्गत आवेदक को खुद के खर्चे पर दस पशुओं के हिसाब से पशुशाला बनवानी होगी, जिसकी न्यूनतम लागत एक से डेढ़ लाख रुपये तक की होगी। 
  • इस योजना के तहत जिन आवेदकों के पास कम से कम 5 पशु है, केवल वही इस ऋण धनराशि का लाभ ले पाएंगे। 
  • इसके साथ ही जो पशुपालक सिर्फ पाँच पशु ही रखना चाहते है, उन्हें ऋण की दूसरी किस्त नहीं दी जाएगी। 
  • इस योजना के अंतर्गत अगर पशुपालक अपने पशु बढ़ाना चाहता है तो उसे  3.50 लाख रूपए की दूसरी किस्त प्रदान कर दी जाएगी |
  • आवेदनकर्ता को इस गोपालक योजना के माध्यम कुल 9 लाख रुपए की ऋण धनराशि प्रदान की जाएगी।

यूपी गोपालक योजना 2024 की पात्रता 

  • उत्तर प्रदेश गोपालक योजना 2024 के तहत आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु केवल बेरोजगार युवाओं को ही पात्र माना जायेगा।

UP Panchayat Chunav

  • राज्य सरकार की इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु नागरिकों की वार्षिक आय अधिकतम 1 लाख रुपए होनी चाहिए।
  • इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से केवल ऐसे पशुपालकों को लाभान्वित किया जायेगा, जिनके पास कम से कम 5 दुधारु पशु उपलब्ध होंगे।
  • इसके अलावा पशुपालकों द्वारा पशु की खरीदारी पशु मेले से ही की जानी चाहिए।

उत्तर प्रदेश गोपालक योजना 2024 के दस्तावेज़

यदि आप भी Uttar Pradesh Gopalak Yojana UP के तहत आवेदन करना चाहते है, तो आपको कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। यदि आप निम्न दस्तावेजों में से किसी भी दस्तावेज को प्रस्तुत करने में असमर्थ पायें जाते है तो आपको इस योजना के लिए अपात्र घोषित कर दिया जायेगा:-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र 
  • पहचान पत्र
  •  आधार से जुड़ा हुआ बैंक खाता
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

यूपी गोपालक योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

राज्य के ऐसे पात्र इच्छुक नागरिक जो Uttar Pradesh Gopalak Yojana 2024 के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते है, उन्हें नीचें दिए गए सरल चरणों का पालन करना अनिवार्य होगा:-

  • सबसे पहले आपको आपके नजदीकी पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जाना होगा। इसके बाद आपको उत्तर प्रदेश गोपालक योजना से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको इस आवेदन पत्र में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- आवेदक का नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता आदि के विवरण दर्ज कर देने होंगे।
  • इसके बाद आपको आवेदन पत्र के साथ माँगी गयी सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को संलग्न कर देना होगा। अब आपको आवेदन पत्र एवं संलग्न किये गए दस्तावेजों को उसी चिकित्सा अधिकारी के पास जमा कर देना होगा।
  • अब संबंधित चिकित्सा अधिकारी द्वारा आपके आवेदन पत्र को ’’पशु चिकित्सा अधिकारी’’ के पास भेजा जायेगा। उसके पश्चात आपके आवेदन पत्र को निदेशालय में भेजा जायेगा।
  • इसके बाद एक चयन समिति, जिसमें सी.डी.ओ अध्यक्ष, सी.वी.ओ सचिव एवं नोडल अधिकारी आदि शामिल होगें, के माध्यम से आपके आवेदन पर विचार किया जायेगा।
  • यदि समिति द्वारा आपके आवेदन पत्र को स्वीकार कर लिया जाता है, तो आपका UP Gopalak Yojana 2024 के तहत आवेदन हो जायेगा।

पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

उत्तर प्रदेश गोपालक योजना क्या है ?

उत्तर प्रदेश की सरकार ने अपने राज्य के नागरिको को खुद का रोजगार प्रदान करने के प्रयोजन से उत्तर प्रदेश गोपालक योजना को शुरू किया है। इस योजना के लाभार्थी सरकार की तरफ से सहायता ऋण धनराशि लेकर अपना खुद का डेयरी फॉर्म खोल सकते है। 

इस योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है या नहीं?

नही, इच्छुक आवेदक इस योजना के लिए केवल ऑफलाइन आवेदन ही कर सकेंगे। 

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन फॉर्म कहाँ से मिलेंगे ?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन फॉर्म नजदीकी चिकित्सक से मिलेंगे, और आवेदन पत्र भर कर इनको ही जमा कराना है। 

उत्तर प्रदेश गोपालक योजना किसने और कब जारी किया है ?

उत्तर प्रदेश गोपालक योजना राज्य के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 2024 में जारी किया है। 

इस योजना के माध्यम से मिलने वाली सहायता राशि कितनी है ?

इस योजना के माध्यम से मिलने वाली सहायता राशि नों लाख रुपए है।

Leave a Comment