UP Parivar Kalyan Card Online Apply, डाउनलोड एप्लीकेशन फॉर्म | यूपी परिवार कल्याण कार्ड 2024 रजिस्ट्रेशन, उद्देश्य व कार्यान्वयन – योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के नागरिकों के कल्याण एवं विकास हेतु समय-समय पर विभिन्न योजनाओं एवं परियोजनाओं का शुभारंभ किया जाता है। इसी दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में UP Parivar Kalyan Card 2024 की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से राज्य के प्रत्येक परिवार को को एक पहचान पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। यूपी परिवार कल्याण कार्ड की सहायता से परिवारों की पहचान कर के, उन्हें राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Uttar Pradesh Parivar Kalyan Card से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया आदि के बारे में बताएँगे। [यह भी पढ़ें- (uppcl.mpower.in) यूपी बिजली बिल माफी योजना: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व कार्यान्वयन]
UP Parivar Kalyan Card 2024
हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा UP Parivar Kalyan Card 2024 को जल्द ही लॉन्च करने की जानकारी दी गयी है। यह एक प्रकार का पहचान पत्र होगा, जिसे उत्तर प्रदेश राज्य में रहने वाले सभी परिवारों को प्रदान किया जायेगा। राज्य सरकार की इस कार्ड सुविधा के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को 12 अंको वाली एक यूनिक आईडी कार्ड प्रदान की जाएगी, जिसके माध्यम से परिवारों की पहचान की जाएगी। इसके साथ ही इस कार्ड के माध्यम से राज्य सरकार के पास प्रदेश में रहने वाले सभी परिवारों का डाटा उपलब्ध हो जायेगा, जिसके माध्यम से परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जायेगा। यूपी परिवार कल्याण कार्ड का निर्माण राशन कार्ड के डाटा की सहायता से किया जायेगा। राज्य सरकार की इस कार्ड के शुरू होने से सभी सरकारी योजनाओं का एकीकरण एवं प्रणाली को सरल बनाया जा सकेगा। [यह भी पढ़ें- UDISE Plus: Online School Login/Code & Registration at udiseplus.gov.in Portal]
सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने कहा – जारी करेंगे परिवार कार्ड
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा जल्द ही परिवार कार्ड को जारी किया जाएगा, यह कार्ड उत्तर प्रदेश के सभी परिवारों के लिए जारी किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त ऐसे परिवार जिनमे किसी भी व्यक्ति के पास रोज़गार नहीं होगा इसके अंतर्गत उनकी मैपिंग की जाएगी और उनके परिवार के कम से कम एक व्यक्ति को नौकरी या फिर स्वंय रोज़गार से जोड़ा जायेगा, इस कार्य को तेज़ी से किया जा रहा है। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस]
अपने सरकारी आवास पर गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी, उपाध्यक्ष परमेश्वरन अय्यर और सलाहकारों से मुलाकात के समय जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश को अगले पांच वर्षों में एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि चयनित कंसल्टेंट द्वारा 150 दिनों में उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने हेतु, इसकी विस्तृत रूपरेखा को पेश किया जायेगा और उन्होंने कहा है की यूपी की जीडीपी के साथ साथ अन्य जिलों की भी जीडीपी तैयार की जा रही है। [यह भी पढ़ें- fcs.up.gov.in | यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन, UP FCS आधिकारिक वेबसाइट, नई सूची]
इसके अंतर्गत देश के समग्र विकास हेतु 10 सेक्टरों का चुनाव किया गया है, भारत देश के जीएसटी संग्रह में निरंतर वृद्धि हो रही है। इसके अलावा सन 2021-22 में करीब राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपए का हुआ है, तथा सन 2022-23 की प्रथम तिमाही में रिकार्ड राजस्व संग्रह प्राप्त हुआ है। भारत देश के कुल 112 आकांक्षात्मक जिलों में सर्वश्रेष्ठ कोशिश करने वाले जिलों की नवीनतम सूची में उत्तर प्रदेश के पांच जिले शीर्ष 10 में शामिल हुए है। 100 आकांक्षात्मक विकासखंडों का चुनाव राज्य के 34 जिलों में पूरा हो चुका है, इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के अभिनव प्रयास की जानकारी भी प्रदान की गई है जोकि आकांक्षात्मक विकास खंडों में लागू होने जा रही है। [यह भी पढ़ें- (SSPY) यूपी पेंशन योजना: ऑनलाइन आवेदन, UP Pension Scheme न्यू लिस्ट]
उत्तर प्रदेश के सहयोग हेतु लखनऊ में होगी आयोग टीम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को नीति आयोग के पदाधिकारियों द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है कि राज्य के समग्र विकास हेतु कामो के लिए राजधानी लखनऊ में आयोग की एक टीम मौजूद होगी। इस टीम का कार्य विकास की नीतियों में प्रशासन व शासन को तकनीकी सहयोग प्रदान करना है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के जापानी इन्सेफेलाइटिस उन्मूलन, कोविड प्रबंधन, व स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन की तारीफ, आयोग के पदाधिकारियों के द्वारा की गई है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री जी ने पदाधिकारियों को बताया कि अगले वर्ष जनवरी माह में 10 लाख करोड़ रुपये निवेश जुटाने का लक्ष्य, उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिति के ज़रिये से बनाया गया है। इसके अंतर्गत सन 2027 तक ग्लोबल इन्वेस्टर समिट प्रदेश को एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में सहायता प्रदान करेगी, उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर कम बढ़ा रही है। [यह भी पढ़ें- UP Scholarship Renewal: Online Form, Login, Status & Last Date]
उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण कार्ड का उद्देश्य
यूपी परिवार कल्याण कार्ड की शुरुआत जल्द ही उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य में रहने वाले प्रत्येक परिवार को एक परिवार पहचान पत्र प्रदान करना है। इस परिवार पहचान पत्र के माध्यम से राज्य सरकार को प्रदेश में रहने वाले सभी परिवारों का डाटा प्राप्त होगा, जिसकी सहायता से वें विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं का सुचारु संचालन कर सकेगे। इसके साथ ही इस कार्ड की सहायता से प्रदेश के परिवारों को उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा आरम्भ की गयी विभिन्न योजनाओं एवं परियोजनाओं से मिलने वाले लाभों को प्रदान किया जायेगा। इस कार्ड को राशन कार्ड के डाटा की सहायता से तैयार किया जायेगा, जिससे प्रक्रिया को सरल बनाने में एवं सभी सरकारी योजनाओं को एकीकृत किया जा सकेगा। राज्य सरकार की इस कार्ड सुविधा के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। [यह भी पढ़ें- ehrms upsdc.gov.in Registration, Login, eHRMS Manav Sampada UP]
शासनादेश जारी
नियोजन विभाग द्वारा इस विषय में शासनादेश को जारी किया गया है। अभी वर्तमान समय में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में उत्तर प्रदेश के 3.6 करोड़ परिवार व 15 करोड़ व्यक्ति आते है। इसके अंतर्गत परिवार की आईडी उन परिवारों के राशन कार्ड की संख्या होगी, इसके अतिरिक्त यदि परिवार के पास राशन कार्ड नहीं होंगे तो उन्हें ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से परिवार आईडी प्रदान की जाएगी। ऑनलाइन पोर्टल से प्रदान की जाने वाली परिवार आईडी की व्यवस्था निशुल्क होती है। [यह भी पढ़ें- सेवायोजन (sewayojan.up.nic.in) | उत्तर प्रदेश रोजगार मेला ऑनलाइन पंजीकरण | UP Rojgar Mela]
आधार कार्ड का होगा सत्यापन
यूपी परिवार कल्याण कार्ड के अंतर्गत केंद्र सरकार की अनुमति से हितग्राहियो के आधार कार्ड को सत्यापित किया जायेगा। इसके बाद इन योजनाओ को आधार कार्ड से जोड़ा जायेगा, यदि लाभार्थियों के पास आधार कार्ड नहीं होंगे तो ऐसी स्थिति में उनके आधार कार्ड नंबर को प्राप्त करने के लिए सम्बंधित विभाग के माध्यम से अभियान का आयोजन करके 15 अगस्त तक आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को पूर्ण किया जायेगा। इसके अंतर्गत जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र सहित विवाह पंजीकरण को भी आधार कार्ड से जोड़ा जायेगा, और इन प्रमाण पत्रों के साथ ही राशन कार्ड संख्या, परिवार आईडी प्राप्त करने की तैयारी भी की जाएगी। [यह भी पढ़ें- (prernaup.in) प्रेरणा पोर्टल यूपी | Mission Prerna Portal Login, Registration]
यूपी परिवार कल्याण कार्ड कार्यान्वयन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्य के नागरिको के हित के लिए परिवार कल्याण कार्ड योजना का आरम्भ किया है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश में रहने वाले लोगो को एक कार्ड प्रदान किया जायेगा। इस कार्ड के माध्यम से राज्य में रह रहे सभी परिवारों का डाटा सरकार के पास मौजूद होगा। इन कार्डो को यूनिक आईडी कार्ड के नाम से जाना जायेगा क्योकि इस एक कार्ड के ज़रिये बहुत से आवश्यक कार्य पूर्ण किये जायेगे। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी परिवारों को जोड़ा जायेगा और प्रत्येक परिवार को एक ही यूनिक कार्ड दिया जायेगा। इस यूपी परिवार कल्याण कार्ड की सहायता से सरकार आर्थिक रूप से कमजोर और ज़रूरतमंद लोगो की सहायता करने में सक्षम हो सकेगी। यूनिक कार्ड की मदद से यह भी जानकारी प्राप्त होगी, कि किस परिवार को किस सरकारी योजना का कितना लाभ प्राप्त हो रहा है। इस कार्ड में एक 12 संख्या का कोड होगा। यह कोड सभी कार्डो का अलग-अलग होगा। [यह भी पढ़ें- योगी योजना: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारी योजनाएं, Yogi Yojana List]
Overview of Uttar Pradesh Parivar Kalyan Card
नाम | यूपी परिवार कल्याण कार्ड |
आरम्भ की गयी | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | राज्य के सभी नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
उद्देश्य | राज्य के प्रत्येक परिवार को पहचान पत्र प्रदान करना |
लाभ | 12 अंको वाली एक यूनिक आईडी कार्ड |
श्रेणी | उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द जारी की जाएगी |
दिशा-निर्देश जारी,भविष्य में आईडी जरूरी
सरकारी योजनाओ का लाभ ग्रहण करने तथा किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण कार्ड की भविष्य में आवश्यकता होगी। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने शनिवार की इस विषय में दिशा – निर्देश जारी किये है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा है कि परिवार के पहचान पत्र का जो डाटा होगा उसके अनुसार एम्प्लॉयमेंट से वंचित परिवारों का चुनाव करके उन्हें सबसे पहले इसके अंतर्गत अवसर प्रदान किये जायेगे, और इसके तहत यदि जो लोग परिवार राशन कार्ड के लिए योग्य नहीं पाए जाएंगे तो उन्हें इसके ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आईडी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा ऑनलाइन पोर्टल से आईडी प्रदान करने की पूर्ण प्रक्रिया मुफ्त होगी। [यह भी पढ़ें- BC सखी योजना रजिस्ट्रेशन: UP BC Sakhi Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, बैंकिंग सखी]
जल्द प्राप्त होंगे प्रमाण पत्र
यूपी परिवार कल्याण कार्ड के अंतर्गत परिवार की आईडी होने से परिवार के किसी एक सदस्य को जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि प्राप्त होने से, परिवार के बाकी सदस्यों को यह प्रमाण पत्र जल्द ही प्राप्त हो सकेंगे। इसके अलावा जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र भी सुविधाजनक रूप से मिल जायेंगे। इसके अंतर्गत नियोजन विभाग/नोडल विभाग परिवार आईडी से जुड़े हुए सभी कार्यो के लिए मौजूद होगा। [यह भी पढ़ें- (upbocw.in) यूपी श्रम विभाग योजना लिस्ट: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, स्टेटस चेक]
नियुक्त किया जायेगा एक-एक नोडल अधिकारी
इस योजना के किर्यान्वयन हेतु सभी विभागों द्वारा एक एक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया जायेगा, इसके अंतर्गत भिन्न- भिन्न विभागों के डाटा को परिवार के ऑनलाइन पोर्टल में शामिल किया जायेगा। जिसके ज़रिये विभिन्न सरकारी योजनाओ व सुविधाओं का लाभ ग्रहण करने हेतु आवेदन करते वक़्त वांछित अभिलेखों का स्केन करने के पश्चात अपलोड करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। UP Parivar Kalyan Card की मदद से योजना आरम्भ होने व जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र के साथ अन्य सर्टिफिकेट सुविधाजनक रूप से बन पायेंगे। [यह भी पढ़ें- |niveshmitra.up.nic.in| यूपी निवेश मित्र क्या है: ऑनलाइन पंजीकरण (UP Nivesh Mitra)]
यूपी परिवार कल्याण कार्ड के मुख्य तथ्य
- यूपी परिवार कल्याण कार्ड योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को एक-एक कार्ड प्रदान किया जायेगा।
- इस कार्ड की सहायता से सरकार को प्रत्येक परिवार का डाटा रखने में भी मदद मिलेगी जिससे कार्डो की पुनरावृत्ति को भी रोका जा सकेगा।
- इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण कार्ड योजना के अंतर्गत नागरिको को बहुत सी सरकारी योजनाओ का लाभ मिल सकेगा।
- यूपी परिवार कल्याण कार्ड के ज़रिये राज्य सरकार को परिवार कि रोज़गार की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
- परिवार के किसी भी सदस्य को अगर जाति प्रमाण पत्र बनवाना है तो ये परिवार कल्याण कार्ड इसमें भी आपकी सहायता करेंगे।
- सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले कार्डो की सहायता से दोहरे लाभ और नकली कार्ड के फ़र्ज़ी कार्यो पर भी रोक लगेगी।
- इसके आलावा यूपी परिवार कल्याण कार्ड की मदद से सरकारी लाभ के अंतर्गत सभी परिवारों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाया जायेगा।
UP Parivar Kalyan Card 2024 के लाभ एवं विशेषताएं
- यूपी परिवार कल्याण कार्ड 2024 एक प्रकार की कार्ड सुविधा है, जिसे जल्द ही उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा आरम्भ किया जायेगा।
- राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक परिवार को यह कार्ड प्रदान किया जायेगा, जिसकी सहायता से परिवारों की पहचान आसानी से की जा सकेगी।
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस परिवार पहचान पत्र को राशन कार्ड के डाटा का प्रयोग कर के तैयार किया जायेगा।
- यूपी परिवार कल्याण कार्ड के अंतर्गत सभी परिवारों को 12 अंको की यूनिक आईडी कार्ड प्रदान की जाएगी, जो सभी परिवारों के लिए अलग-अलग होगी।
- लाभार्थी परिवारों द्वारा इस कार्ड का प्रयोग राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु किया जायेगा।
- इस परिवार कल्याण कार्ड के माध्यम से राज्य सरकार प्रदेश में रह रहें सभी परिवारों का डाटा प्राप्त कर सकेंगे।
- प्राप्त हुए परिवार के डाटा के आधार पर परिवारों को विभिन्न राज्य सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा।
- इस कार्ड के माध्यम से प्रक्रिया को सरल बनाया जायेगा एवं राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी विभिन्न योजनाओं को एकीकृत किया जायेगा।
- उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली इस कार्ड की सहायता से प्रदेश के ऐसे परिवारों की पहचान आसानी से की जा सकेगी जो किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
- इसके साथ ही इस कार्ड के माध्यम से ऐसे परिवारों की जानकारी भी सरकार को प्राप्त होगी जो किसी भी प्रकार की सरकारी योजना से मिलने वाले लाभों से वंचित है।
- राज्य सरकार की इस कार्ड के माध्यम से उत्तर प्रदेश के नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने में भी सहायता प्राप्त होगी।
- इस कार्ड की सहायता से राज्य के नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार किया जा सकेगा।
उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण कार्ड आवेदन पात्रता
- आवेदनकर्ता को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा।
- राज्य सरकार की इस कार्ड हेतु सभी वर्ग के लोग आवेदन करने के पात्र माने जायेंगे।
UP Parivar Kalyan Card महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
यूपी परिवार कल्याण कार्ड हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा अभी केवल UP Parivar Kalyan Card 2024 की घोषणा की गयी है, वर्तमान समय में इस कार्ड सुविधा को आरम्भ नहीं किया गया है। देश के ऐसे इच्छुक युवा नागरिक जो राज्य सरकार की इस परिवार पहचान कार्ड हेतु आवेदन करना चाहते है, उन्हें अभी कुछ समय प्रतीक्षा करनी होगी। यूपी परिवार कल्याण कार्ड के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी। प्रदेश के ऐसे सभी इच्छुक परिवार जो इस कार्ड की लिए आवेदन करना चाहते हैं वह नवीनतम अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे। [यह भी पढ़ें- eMandi UP: ई मंडी उत्तर प्रदेश, emandi.up.gov.in Portal लॉगिन, लाइसेंस अप्लाई]