Vishwakarma Shram Samman Yojana Online Registration, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आवेदन फॉर्म भरे, स्थिति देखे – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के मजदूरों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023 की शुरुआत की है, इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के श्रमिकों और पारंपरिक कारीगरों और दस्तकारों को उनके कौशल को और बढ़ाने के लिए 6 दिनों का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे वह अपना रोजगार शुरू कर सके। कोरोना संक्रमण के संकट के चलते घर लौट कर आए श्रमिकों की सहायता के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 काफी लाभदायक साबित होगी। इसलिए जो भी इच्छुक नागरिक इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना आवेदन करना चाहते है वह इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। [यह भी पढ़ें- यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2023: UP Ration Card List | APL/BPL New List, राशन कार्ड सूची]
Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा, उत्तर प्रदेश के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, छोटे उद्योगों आदि को स्थापित करने के लिए 10,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। राज्य के इच्छुक लाभार्थी जो Vishwakarma Shram Samman Yojana के तहत आवेदन करना चाहते हैं, वे योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते है। हर साल 15 हजार से ज्यादा लोगों को Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023 के तहत काम मिलेगा। इस योजना के तहत मजदूरों को दी जाने वाली राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इसलिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए और बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए। [यह भी पढ़ें- (Registration) मानव सम्पदा पोर्टल: ehrms.upsdc.gov.in छुट्टी के लिए आवेदन]

Overview of Vishwakarma Shram Samman Yojana
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना |
आरम्भ की गई | श्रम मंत्रालय के द्वारा |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | राज्य के श्रमिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | श्रमिकों के कौशल में वृद्धि करना |
लाभ | 6 दिन फ्री ट्रेनिंग की सुविधा |
श्रेणी | उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | www.diupmsme.upsdc.gov.in/ |
Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023 का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की शुरुआत की है, जिसमें सभी आर्थिक रूप से कमजोर मजदूर जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, अपने व्यवसाय के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करके अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा पाएंगे। इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले हस्तशिल्प, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची और पारंपरिक कारीगरों के सभी व्यापारियों को प्रोत्साहित करके आगे बढ़ाना है। इस Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023 के तहत सरकार इन मजदूरों को 6 दिन का नि:शुल्क प्रशिक्षण देने के साथ-साथ पारंपरिक स्थानीय कारीगरों और दस्तकारों छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए 10 हज़ार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। [यह भी पढ़ें- कन्या सुमंगला योजना 2023: Kanya Sumangala Yojana, ऑनलाइन आवेदन, न्यू लिस्ट]
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 के अंतर्गत 1.43 लाख से अधिक आर्टिसंस को लाभ प्राप्त हुआ
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा 26 दिसंबर 2018 को आरम्भ की गयी उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत प्रदेश के 1.43 लाख से अधिक आर्टिसंस को लाभ प्रदान किया जा चुका है, जिसकी जानकारी डिपार्टमेंट ऑफ एमएसएमई एंड एक्सपोर्ट प्रमोशन के द्वारा प्रदान की गयी है। राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत राज्य के पारंपरिक श्रमिकों, जैसे:- बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची आदि को विभिन्न प्रकार के लाभ उपलब्ध किये जाते है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी श्रमिकों को एडवांस टूलकिट भी प्रदान की जाती है। लाभवंतित 1.43 लाख से अधिक लाभार्थीयों में से 66,300 लाभार्थी श्रमिक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से जुड़े हुए है, जिंन्हें अब तक 372 करोड़ रुपए की धनराशि ऋण के रूप में प्रदान की जा चुकी है। [यह भी पढ़ें- (prernaup.in) प्रेरणा पोर्टल यूपी | Mission Prerna Portal Login, Registration]
उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत बाँटी गयी टूल किट
17 सितंबर 2021 को उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जिला पंचायत सभागार कलेक्ट्रेट में विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में श्रम सम्मान प्रशिक्षण टूलकिट एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों के बिच ऋण एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारंपरिक श्रमिकों, जैसे:- दर्जी, बढ़ाई, टोकरी, बुनकर, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची कारीगर आदि को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जाता है जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आ सके। साथ ही इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा श्रम सम्मान योजना के 50 लाभार्थियों को टूलकिट तथा मुद्रा योजना के 7 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र एवं प्रमाण पत्र आवंटित की गयी। इसके अलावा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत 21000 लाभार्थियों को भी टूल किट प्रदान किया गया। [यह भी पढ़ें- (digishaktiup.in) Digi Shakti: यूपी डीजी शक्ति पोर्टल, UP Free Tablet & Smartphone]
10 जून 2021 होगी आवेदन की अंतिम तारीख
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 10 जून 2021 निर्धारित कर दी गई है। इसलिए जो भी आवेदक योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं उन्हें निर्धारित तिथि से पहले ही अपने आवेदन जमा करवा देने चाहिए। 10 जून के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकृत नहीं होगा। यदि आप भी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए हम यह सुझाव देना चाहते हैं कि निर्धारित तिथि से पहले अथवा जल्द से जल्द अपने आवेदन जमा करवा दें ताकि आपको योजना का लाभ लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। [यह भी पढ़ें- [रजिस्ट्रेशन] उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म]
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 के तहत साक्षरता कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों और पारंपरिक श्रमिकों के लिए Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023 का शुभारम्भ किया है। सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से अपना रोजगार शुरू करने के लिए छह दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इसके अलावा रोजगार स्थापित करने के लिए Vishwakarma Shram Samman Yojana के तहत 10 हज़ार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है। मिर्जापुर जिले के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के उपायुक्त वीके चौधरी जी ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत बताया कि जिले के सभी नागरिक जिन्होंने इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया है और आवेदन की हार्ड कॉपी जमा कर दी है, उपायुक्त उद्योग कार्यालय, ऐसे सभी आवेदको की साक्षरता का आयोजन करेगा। यह साक्षरता 4 जून 2021 और 5 जून 2021 को सुबह 11 बजे होगी। उद्योग एवं उद्यम संवर्धन केंद्र की चयन समिति द्वारा इस साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। [यह भी पढ़ें- IGRSUP: यूपी सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण 2023 | UP Property Registration, (igrsup.gov.in)]
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभ
- राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक व्यापारियों जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची और हस्तशिल्प की कला करने वालों को Vishwakarma Shram Samman Yojana का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 के तहत बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची आदि को 6 दिन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा और साथ ही रोज़गार स्थापित करने के लिए 10 हजार रूपए से 10 लाख रूपए की राशी भी दी जाएगी।
- हर साल Vishwakarma Shram Samman Yojana के तहत 15,000 लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे।
- राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023 का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- इस योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले सभी प्रकार के प्रशिक्षण का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी पारंपरिक मजदूरों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जायेगा।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 पात्रता मानदंड
- वे सभी इच्छुक श्रमिक जो Vishwakarma Shram Samman Yojana के तहत अपना पंजीकरण कराना चाहते हैं, उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए नीचे दिए पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा।
- केवल उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी श्रमिक ही Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023 का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 में पंजीकरण के लिए किसी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है।
- केंद्र सरकार या राज्य सरकार से टूलकिट के संबंध में लाभान्वित होने वाले श्रमिक इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
- एक परिवार का केवल एक ही व्यक्ति इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए पात्र है।
- किसी भी जाति, धर्म का व्यक्ति Vishwakarma Shram Samman Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, इसलिए योजना का लाभ पाने के लिए किसी विशेष जाति या धर्म का होना जरूरी नहीं है।
- कोई भी व्यक्ति/कर्मचारी जो परंपरागत श्रमिक वर्ग से भिन्न हैं, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा पारंपरिक कारीगरी से जुड़े होने के प्रमाण के तौर पर ग्राम प्रधान, नगर पंचायत या नगर पालिका/नगर निगम के अध्यक्ष द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- जाति प्रमाणपत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 में आवेदन करने की प्रक्रिया
राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर आवेदन करना होगा।
- सबसे पहले आपको उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

- वेबसाइट के होम पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आपको नवीन उपयोगकर्ता के पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें जैसे योजना का नाम नाम जन्मतिथि मोबाइल नंबर पिता का नाम राज्य ईमेल आईडी जिला आदि।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट का बटन दबाएं। इस प्रकार आप के पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पंजीकृत उपयोगकर्ता द्वारा लॉगिन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आपको पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपको लॉगिन फॉर्म में यूजरनेम, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड के विवरण दर्ज कर देने होंगे।

- इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आप लॉगिन कर सकते है।
आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आपको निचे की तरफ आवेदन की स्थिति देखे के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपको इस आवेदन पत्र में अपनी आवेदन संख्या के विवरण दर्ज करने होंगे।

- अब आपको आवेदन की स्थिति जाने के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके आवेदन की स्थिति प्रदर्शित हो कर आ जाएगी।