UP Ration Card Correction: उप राशन कार्ड में संशोधन कैसे करे पूरी प्रक्रिया

UP Ration Card Correction ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड | उप राशन कार्ड करेक्शन ऑनलाइन कैसे करे | UP Ration Card Correction Online Form PDF – सरकारी दस्तावेज के रूप में राशन कार्ड को जाना जाता है, इसके इस्तेमाल राज्य के नागरिको के द्वारा विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यों को पूर्ण करने हेतु किया जाता है। केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए भी नागरिको को राशन कार्ड की आवश्यकता होती है, इस स्थिति में यदि किसी व्यक्ति के राशन कार्ड में किसी प्रकार की कमी होती है, तो उन्हें सरकार द्वारा आरंभ योजनाओ का लाभ प्राप्त नहीं हो पाता है। राज्य के किसी भी नागरिक के राशन कार्ड में यदि किसी प्रकार की कमी होती है तो उनके द्वारा UP Ration Card Correction कराया जा सकता है। [यह भी पढ़ें- fcs.up.gov.in | यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन, UP FCS आधिकारिक वेबसाइट, नई सूची]

UP Ration Card Correction Online 2024

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिको को प्रतिमाह सभी शहरो और गांवो में राशन उपलब्ध कराया जाता है। यह राशन कार्ड के माध्यम से राज्य के नागरिको को बहुत ही कम मूल्य में राशन प्रदान किया जाता है, इस राशन में गेहूं, चावल, चीनी, केरोसिन आदि चीज़े शामिल है। बहुत बार ऐसा होता है कि राज्य के नागरिको के राशन कार्ड में किसी प्रकार की कमी होने के कारण उन्हें राशन नहीं प्रदान किया जाता है, इस स्थिति मे नागरिको को राशन कार्ड में संशोधन करना जरूरी होता है। राशन कार्ड में सुधार कराने के  बाद ही नागरिको को राशन कार्ड के माध्यम से प्राप्त होने वाली खाद्य सामग्री और अन्य लाभ प्राप्त हो पाएंगे। [यह भी पढ़ें- यूपी कोविड-19 परीक्षा परिणाम ऑनलाइन: Labreports.upcovid19tracks पर कोरोना टेस्ट लैब रिपोर्ट][Read More]

UP Ration Card Correction Online 2022

केंद्र सरकारी योजनाएं

Overview of UP Ration Card Correction

आर्टिकल का नामउत्तर प्रदेश राशन कार्ड में संशोधन
आरम्भ की गईखाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा  
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के नागरिक 
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यराशन कार्ड की सभी त्रुटि को ठीक करना 
लाभराशन कार्ड की सभी कमियों को ठीक किया जाएगा 
श्रेणीउत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://fcs.up.gov.in/

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड में संशोधन का उद्देश्य 

उप राशन कार्ड करेक्शन ऑनलाइन का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी नागरिको के राशन कार्ड मे किसी भी प्रकार की कमी को दूर करना है, जिससे राज्य के सभी नागरिको को केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी भी प्रकार की योजना का लाभ तथा खाद्य सामग्री, व अन्य सुविधाओं का लाभ आदि प्राप्त हो सके। जब नागरिको के द्वारा राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन किया जाता है तो राशन कार्ड में कभी कभी किसी प्रकार की गलती हो जाती है, जिस वजह से राशन कार्ड के माध्यम से प्राप्त होने वाले लाभ नागरिको को प्राप्त नहीं हो पाते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा UP Ration Card Correction की सुविधा को जारी किया गया है, जिससे राज्य के सभी नागरिको द्वारा राशन कार्ड के माध्यम से प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया जा सके। [यह भी पढ़ें- यूपी कोविड-19 बेड उपलब्धता की स्थिति: कोरोना बेड फ्री बेड डैशबोर्ड]

आवश्यक दस्तावेज

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र क्रम संख्या “ख”
  • अगर किसी व्यक्ति का नाम जोड़ना है तो उस व्यक्ति के आधार कार्ड की फोटो स्टेट
  • जो भी जानकारी गलत है उससे संबंधित सरकारी प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पत्र व्यवहार का पता

राशन कार्ड में ऑफलाइन संशोधन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने पास के आरटीपीएस कार्यालय में जाना होगा, इसके बाद आपको वहां के अधिकारी से संशोधन फॉर्म प्राप्त कर लेना है। 
  • फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी का विवरण दर्ज कर देना है, इसके बाद आपको करेक्शन फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच कर देना है। 
  • इसके बाद आपको यह फॉर्म आरटीपीएस कार्यालय में ही जमा कर देना है, इसके बाद अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन को सत्यापित किया जाएगा। 
  • आवेदन के सत्यापित होने के पश्चात 15 से 30 दिनों के बीच में आपके राशन कार्ड में सुधार कर दिया जाएगा।  

यूपी राशन कार्ड में ऑनलाइन संशोधन करने प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश के किसी भी नागरिक के राशन कार्ड में यदि किसी प्रकार की कमी होती है, तो उनके लिए राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राशन कार्ड में संशोधन की सुविधा को जारी किया गया है। इसके अंतर्गत ऑनलाइन संशोधन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:- 

  • सबसे पहले आपको अपने उन दस्तावेजों को साथ अपने पास के जन सेवा केंद्र में जाना है, जिन दस्तावेजों का इस्तेमाल आपने अपने राशन कार्ड को बनवाते समय किया था। 
  • वहां आपको जन सेवा केंद्र के कर्मचारी को राशन कार्ड में बदलाव करने हेतु जानकारी प्रदान करनी है, इसके बाद आपको अपने दस्तावेजों की फोटोकॉपी कर्मचारी को दे देनी है। 
  • सभी दस्तावेज प्राप्त करने के बाद कर्मचारी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपके राशन कार्ड में संशोधन किया जाएगा।
  • जन सेवा केंद्र के कर्मचारी द्वारा आपके सभी दस्तावेजों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा, इसके बाद कर्मचारी द्वारा आपको आपके राशन कार्ड में किए गए संशोधन की रसीद दी जाएगी। 
  • इस रसीद को आपको संभाल कर रखना है, इसके बाद 15 से 20 दिनों के भीतर आपके राशन कार्ड में संशोधन कर दिया जाएगा।  

Leave a Comment