(पंजीकरण) UP Rojgar Mela 2024: उत्तर प्रदेश रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन, sewayojan.up.nic.in

Uttar Pradesh Rojgar Mela Online Registration पात्रता, दस्तावेज @ sewayojan.up.nic.in | यूपी रोजगार मेला सेवायोजन पोर्टल रजिस्ट्रेशन, चेक एलिजिबिलिटी – हमारे देश में बहुत ऐसे नागरिक हैं जो शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार है, और अच्छे रोजगार की तलाश में है। इसी तलाश को ख़तम करने एवं युवाओं को रोजगार का लाभ प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश रोजगार मेला आरंभ करने जा रहे है। सभी इच्छुक नागरिक रोजगार के लिए इस रोजगार मेले का हिस्सा बनकर अपना आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल के द्वारा सभी नागरिकों को UP Rojgar Mela 202 से जुड़ी हर प्रकार की आवश्यक जानकारी बताई गई है, जैसे: इस योजना का उद्देश्य, महत्वपूर्ण दस्तावेज, पात्रता, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि। जो भी नागरिक इससे जुडी अधिक जानकारी हासिल करना चाहते है वह इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ें। [यह भी पढ़ें- UP Voter List यूपी मतदाता सूची, Search Panchayat Voter New List]

Table of Contents

Uttar Pradesh Rojgar Mela 2024

उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग द्वारा बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। इन रोजगार मेलों में भाग लेकर राज्य के बेरोजगार युवा रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। यूपी रोजगार मेले में भाग लेने के लिए नागरिको को शैक्षिक योग्यता 10वीं, 12वीं, बीए, बीकॉम, बीएससी, एमएससी दी गयी है। UP Rojgar Mela का आयोजन राज्य के सेवायोजन कार्यालय द्वारा किया गया है। इस रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश के शहरों की प्राइवेट कंपनियां भी भाग ले सकती हैं और अपनी कंपनी में खाली पदों को ऑफिसियल पोर्टल पर अपलोड करके भर सकते हैं। उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2024 के द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों तथा नियोजकों को एक जगह बुलाया जाएगा। यहाँ जाकर वह अपनी इच्छा अनुसार विभिन फिल्डो में अपना इंटरव्यू दे सकते है, और उन्हें उनकी योग्यता अनुसार यहाँ रोजगार का लाभ प्रदान किया जाएगा। [यह भी पढ़ें- (Registration) मानव सम्पदा पोर्टल: ehrms.upsdc.gov.in छुट्टी के लिए आवेदन]

UP Rojgar Mela

पीएम मोदी योजनाएं

Overview of the UP Rojgar Mela Yojana

योजना का नामउत्तर प्रदेश रोजगार मेला
वर्ष2024
आरम्भ की गईउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के बेरोजगार नागरिक
उद्देश्यराज्य के सभी बेरोजगार नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना
स्कीम उपलब्ध है या नहींउपलब्ध
श्रेणीउत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttp://sewayojan.up.nic.in/

उत्तर प्रदेश रोजगार मेले का उद्देश्य

Uttar Pradesh Rojgar Mela का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी बेरोजगार नागरिको को रोजगार देना है, क्योंकि अभी भी राज्य में ऐसे पढ़े-लिखे नागरिक है जिनके पास काबिल होते हुए भी रोजगार नहीं है। सभी बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से ही इस योजना के द्वारा सभी बेरोजगार नागरिको तथा नियोक्ताओं को एक स्थान पर एकत्रित किया जाएगा। जिससे कि बेरोजगार नागरिको के लिए जॉब के अवसर उत्पन्न हो सके। उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2024 के द्वारा नागरिको को उनकी शैक्षिक योग्यता, अनुभव,कौशल आदि के द्वारा रोजगार दिया जाएगा। इस योजना के सफलतापूर्वक जारी हो जाने से सभी लाभार्थी आत्मनिर्भर बनेंगे, और इससे सरकार को बेरोजगारी को भी कम करने में भी काफी मदद मिलेगी। [यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश विवाह/शादी अनुदान योजना: UP Shadi Anudan Yojana, ऑनलाइन आवेदन]

यूपी रोजगार मेला 2024

उत्तर प्रदेश में रह रहे सभी बेरोजगार युवाओं के लिए राज्य सरकार ने Uttar Pradesh Rojgar Mela 2024 के माध्यम से एक बड़ा मौका प्रदान किया है। यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने राज्य के लगभग 36 जिलों में इस रोजगार मेले का आयोजन किया है जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस मेले के दौरान राज्य सरकार ऐसे छात्रों का चुनाव करेगी जो रोजगार पाने के लिए योग्य हैं एवं योजना के नियम के अनुसार आते हैं। राज्य के सभी बेरोजगार युवा इस उत्तर प्रदेश रोजगार मेले के माध्यम से आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। [यह भी पढ़ें- UP Kisan Karj Rahat List: उत्तर प्रदेश कर्ज माफ़ी लिस्ट, ऋण मोचन योजना सूची]

उत्तर प्रदेश सेवायोजन पंजीकरण 2024

उत्तर प्रदेश के जो भी इच्छुक लाभार्थी राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए इस यूपी रोजगार मेला में भाग लेना चाहते हैं वे अपने जिले के अनुसार भाग ले सकते हैं। इस रोजगार मेला में भाग लेकर आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी संस्थान या कंपनी में नौकरी पाने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। केवल बेरोजगार अभ्यर्थियों को ही नहीं बल्कि नियोक्ता को भी इस पोर्टल पर पंजीकरण करके अपने संस्थान या कंपनी में उपलब्ध रिक्त पदों की जानकारी सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। [यह भी पढ़ें- IGRS AP – Search Encumbrance Certificate (EC) at registration.ap.gov.in]

यूपी रोजगार मेला के तहत रोजगार प्राप्त करने के लिए आपको आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आप बिना किसी शुल्क के राज्य सरकार द्वारा बनाई गई आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं एवं आप की पात्रता के आधार पर आपको समय-समय पर मेले से जुड़े सभी अधिसूचना प्रदान कर दी जाएगी। [यह भी पढ़ें- यूपी फ्री लैपटॉप योजना: UP Laptop Scheme, ऑनलाइन आवेदन]

UP Rojgar Mela 2024 मुख्य तथ्य

  • इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए सभी बेरोजगार युवाओं के शैक्षणिक योग्यता 10वीं 12वीं बीकॉम बीएससी एमकॉम आते होनी चाहिए।
  • उत्तर प्रदेश रोजगार मेला पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए कोई निश्चित आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है इसलिए किसी भी आयु का व्यक्ति इस पोर्टल पर आवेदन कर सकता है।
  • केवल उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी ही इस UP Rojgar Mela के लिए अपना पंजीकरण करवा सकता है।यदि कोई उम्मीदवार किसी अन्य रोजगार से जुड़ा हुआ है तो वह इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकता।

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला का शुभारंभ

देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण बहुत से लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है। ऐसे में बहुत से ऐसे नियोक्ता भी है जिनके पास काम करने वाले कर्मचारियों की कमी आई है। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसे सभी नागरिकों की आवश्यकता को देखते हुए यूपी रोजगार मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इस मेले का आयोजन 21 मई से लेकर 10 जून तक किया जाएगा। इस यूपी रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराई है। तो यदि आप भी अपने लिए किसी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप इस ऑनलाइन UP Rojgar Mela मैं भाग ले सकते हैं। [यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना: Kanya Sumangala Yojana, ऑनलाइन आवेदन]

  • इस मेले के आयोजन की जिम्मेदारी प्रदेश के सेवायोजन कार्यालय को सौंपी गई है, जिसके माध्यम से बेरोजगार नागरिकों को रोजगार मिलेगा एवं नियोक्ताओं को भी अपने दफ्तर में कार्य करने के लिए कर्मचारी मिल पाएंगे।
  • इस मेले में भाग लेने के लिए आपको सेवायोजन पोर्टल पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। मेले के दौरान नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया पहले आओ पहले पाओ आधार पर रखी जाएगी।
  • इस योजना के तहत चुने गए कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन साक्षरता का आयोजन भी किया जाएगा। इस इंटरव्यू के लिए सभी जानकारी कर्मचारी के ईमेल आईडी पर सांझी की जाएगी।
  • इंटरव्यू के बाद यदि आप का चयन कर लिया जाता है तो चयनित अभ्यर्थी सूची में आपका नाम दर्ज करके इसे सेवायोजन अधिकारी को प्रदान कर दिया जाएगा।
  • सेवायोजन अधिकारी इस सूची को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर देगा जहां से आपको अपनी नियुक्ति के बारे में सभी जानकारी मिल जाएगी।

यूपी रोजगार मेला जिलेवार जानकारी

Note – बताते चले की जल्द ही नीचे दी गयी तालिका को वर्ष 2024 में लगने वाले रोजगार मेलो की तिथियों के अनुसार अपडेट कर दिया जायेगा।

अयोध्या

रोजगार मेला आईडी4118
प्रारंभ होने की दिनांक9 जून
अंत होने की दिनांक9 जून
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलाअयोध्या
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

कानपुर नगर

रोजगार मेला आईडी4126
प्रारंभ होने की दिनांक31 मई
अंत होने की दिनांक31 मई
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलाकानपुर नगर
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

गोरखपुर

रोजगार मेला आईडी4127
प्रारंभ होने की दिनांक1 जून
अंत होने की दिनांक1 जून
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलागोरखपुर
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

पीलीभीत

रोजगार मेला आईडी4124
प्रारंभ होने की दिनांक8 जून
अंत होने की दिनांक8 जून
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलापीलीभीत
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

प्रतापगढ़

रोजगार मेला आईडी4136
प्रारंभ होने की दिनांक10 जून
अंत होने की दिनांक10 जून
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलाप्रतापगढ़
मेले का स्थानऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग/व्हाट्सएप
लॉगिनयहां क्लिक करें

बदायूं

रोजगार मेला आईडी4125
प्रारंभ होने की दिनांक10 जून
अंत होने की दिनांक10 जून
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलाबदायूं
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

बरेली

रोजगार मेला आईडी4117
प्रारंभ होने की दिनांक1 जून
अंत होने की दिनांक1 जून
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलाबरेली
मेले का स्थानऑनलाइन (सिर्फ आन सिक्योरिटी गार्ड्स रीजनल एंप्लॉयमेंट ऑफिस बरेली के लिए)
लॉगिनयहां क्लिक करें

बांदा

रोजगार मेला आईडी4134
प्रारंभ होने की दिनांक10 जून
अंत होने की दिनांक10 जून
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलाबांदा
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

बुलंदशहर

रोजगार मेला आईडी4120
प्रारंभ होने की दिनांक7 जून
अंत होने की दिनांक7 जून
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलाबुलंदशहर
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

महाराजगंज

रोजगार मेला आईडी4133
प्रारंभ होने की दिनांक5 जून
अंत होने की दिनांक5 जून
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलामहाराजगंज
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

मेरठ

रोजगार मेला आईडी4122
प्रारंभ होने की दिनांक31 मई
अंत होने की दिनांक31 मई
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलामेरठ
मेले का स्थानवर्चुअल/टेलीफोन/वीडियो कॉलिंग
लॉगिनयहां क्लिक करें

मेरठ

रोजगार मेला आईडी4135
प्रारंभ होने की दिनांक7 जून
अंत होने की दिनांक7 जून
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलामेरठ
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

वाराणसी

रोजगार मेला आईडी4121
प्रारंभ होने की दिनांक31 मई
अंत होने की दिनांक31 मई
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलावाराणसी
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

शाहजहांपुर

रोजगार मेला आईडी4123
प्रारंभ होने की दिनांक4 जून
अंत होने की दिनांक4 जून
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलाशाहजहांपुर
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

संत रविदास नगर

रोजगार मेला आईडी4128
प्रारंभ होने की दिनांक4 जून
अंत होने की दिनांक4 जून
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलासंत रविदास नगर
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

सिद्धार्थनगर

रोजगार मेला आईडी4132
प्रारंभ होने की दिनांक4 जून
अंत होने की दिनांक4 जून
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलासिद्धार्थनगर
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

सोनभद्र

रोजगार मेला आईडी4132
प्रारंभ होने की दिनांक4 जून
अंत होने की दिनांक4 जून
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलासिद्धार्थनगर
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग

रोजगार विभाग द्वारा अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग निःशुल्क प्रदान की जाएगी। यह सुविधा सभी अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के छात्रों को प्रदान की जाएगी, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। इस कोचिंग को पाने के लिए आपको 20 मार्च तक लालबाग के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद, सभी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों का साक्षात्कार 23 मार्च को होगा और पिछड़े वर्ग के छात्रों का साक्षात्कार 24 मार्च को होगा। कोचिंग देने के लिए शिक्षकों को भी तैनात किया गया है। वे सभी छात्र जो कोचिंग लेना चाहते हैं, वे रोजगार विभाग के लालबाग क्षेत्र के कमरा नंबर आठ में संपर्क कर सकते हैं। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन योजना: UP Divyang Shadi Apply]

सेवायोजन विभाग की काउंसलिंग सुविधा

उत्तर प्रदेश रोजगार मेले के अंतर्गत सेवायोजन विभाग ने करियर काउंसलिंग की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके तहत लाभार्थी पॉलिटेक्निक इंटर कॉलेज एवं महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग प्राप्त कर सकेंगे। इस करियर काउंसलिंग में सभी युवा कैरियर से संबंधित चुनाव करने के लिए जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ पंजीकरण एवं नौकरी पाने की संभावनाओं की जानकारी भी प्राप्त करेंगे। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह रोजगार मेला ऑनलाइन किया जा रहा था इसके साथ ही यह काउंसलिंग शिविर भी ऑनलाइन ही लगाया जा रहा था। परंतु आप इस शिविर को ऑफलाइन भी लगाया जा रहा है। लखनऊ के सभी संस्थान यह शिविर ऑफलाइन लगा रहे हैं जहां जाकर आप निशुल्क करियर काउंसलिंग प्राप्त कर सकते हैं। [यह भी पढ़ें- यूपी राशन कार्ड लिस्ट: UP Ration Card List | APL/BPL New List, राशन कार्ड सूची]

रोजगार मेला लाभ एवं विशेषताएं

  • Uttar Pradesh Rojgar Mela के द्वारा सभी बेरोजगार नागरिको को रोजगार प्राप्त करने का अवसर दिया जाएगा।
  • इस योजना के द्वारा सभी रोजगार पाने वाले नागरिको को तथा योजनाओं को एक जगह एकत्रित किया जाएगा।
  • इस Uttar Pradesh Rojgar Mela से नियोक्ताओं को अपने संस्थान में खाली पदों को भरने में मदद मिलेगी।
  • रोजगार के लिए आवेदन करने के लिए बेरोजगार नागरिको की शैक्षिक योग्यता 10वीं, 12वीं, बीए, बीकॉम, बीएससी, एमएससी आदि रखी गई है।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना

  • इस योजना के द्वारा सरकार ने कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं की है, और योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को कोई भी शुल्क का भुगतान नहीं करना पढ़ेगा। 
  • इस योजना में पंजीकरण नियोक्ता और रोजगार की इच्छा रखने वाले नागरिक दोनों करवा सकते हैं।
  • आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना जरूरी है, और UP Rojgar Mela का लाभ लेने के लिए आवेदन किसी भी रोजगार से जुड़ा नहीं होना चाहिए।

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन

रोजगार मेले में 70000 से ज्यादा पद भरे जाएंगे और इसमें उत्तर प्रदेश के जिलों की प्राइवेट कंपनियां भी भाग ले रही है। UP Rojgar Mela के द्वारा  नियोजक अपनी जरूरत के अनुसार राज्य के बेरोजगार अभ्यर्थियों को चुन सकते हैं। वह सभी नागरिक जो रोजगार मेले में जाना चाहते हैं वह सेवायोजन विभाग की ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और जॉब देने तथा जॉब पाने का अवसर पा सकते हैं। Uttar Pradesh Rojgar Mela 2024 राज्य के 36 जिलों में शुरू किया जाएगा। सभी नागरिक जो यूपी रोजगार मेले में आवेदन करना चाहते हैं वह ऑनलाइन आवेदन करके अपनी आवश्यकता के अनुसार संस्थान या फिर कंपनी में जॉब पाने का अवसर पा सकते हैं। ऑफिसियल पोर्टल पर आवेदन करने के लिए आवेदक को कुछ भी शुल्क का भुगतान नहीं होगा। [यह भी पढ़ें- यूपी मिशन रोजगार| ऑनलाइन आवेदन, UP Mission Rojgar रजिस्ट्रेशन]

उत्तर प्रदेश रोजगार मेले में आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पते का सबूत
  • योग्यता का दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

UP Rojgar Mela 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?

राज्य के बेरोजगार उम्मीदवार जो इस योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए तरीके का पालन करें

  • सबसे पहले आपको रोजगार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर, आपको पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
up Rojgar Mela
  • इस फॉर्म में, आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करके अपना पासवर्ड बनाना होगा जैसे- अपनी श्रेणी, अपना नाम, मोबाइल नंबर, उपयोगकर्ता आईडी, पासवर्ड (8 अंक), ईमेल आईडी आदि बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका पंजीकरण सफल होगा।
  • इसके बाद, आपको उपयोगकर्ता श्रेणी, आईडी, पासवर्ड बनाना होगा और लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
UP Rojgar Mela online
  • लॉग इन करने के बाद, अपने सभी मूल विवरण, शिक्षा योग्यता जानकारी और अनुभव विवरण भरें। फिर अपना प्रोफाइल पूरा करें और फिर प्रोफाइल पूरा करने के बाद आपको जॉब नोटिफिकेशन मिलना शुरू हो जाएगा।
  • आपकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार, कौशल और अनुभव पोर्टल पर अपलोड किए जाते हैं।
  • इस नौकरी अधिसूचना के आधार पर, आप आसानी से रोजगार मेले 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यूपी रोजगार मेला पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

यदि आप उत्तर प्रदेश रोजगार मेले की अधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करवा चुके हैं तो इसके बाद आप नीचे दिए गए चरणों का पालन कर पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको रोजगार संगम की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा|
UP Rojgar Mela
  • इस पेज पर आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना होगा। कैटेगरी का चयन करने के बाद अपने यूजर आईडी तथा पासवर्ड दिए गए बॉक्स में दर्ज करें।
  • अब दिया गया कैप्चा कोड कैप्चा कोड बॉक्स में ध्यान पूर्वक भरें और सबमिट का बटन दबाएं। इस प्रकार आपके पोर्टल पर लॉगिन होने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

रोजगार संगम पोर्टल पर नया अकाउंट बनाने की प्रक्रिया

यदि आप रोजगार संगम होटल पर नया अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दी गई चरणबद्ध प्रक्रिया का पालन करें।

  • सबसे पहले आपको रोजगार संगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको न्यू अकाउंट के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेट खुल जाएगा।
UP Rojgar Mela
  • इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा |इस फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आईडी, यूजर आईडी, पासवर्ड, आदि दर्ज करें।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट का बटन दबाएं और आपके नया अकाउंट बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

गवर्नमेंट जॉब सर्च करने की प्रक्रिया

यदि आपने उत्तर प्रदेश रोजगार मेला की आधिकारिक वेबसाइट पर जॉब सीकर का रजिस्ट्रेशन किया है तो आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करके गवर्नमेंट जॉब सर्च कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको गवर्नमेंट जॉब्स के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
UP Rojgar Mela
  • इस पेज पर आपको पूछी गई सारी जानकारी दर्ज करनी होगी, जैसे विभाग, जनपद, भर्ती का प्रकार भर्ती का समूह, पद का प्रकार, समस्त पद आदि।
  • जानकारी भरने के बाद खोजें का बटन दबाएं और सभी कॉमेंट जॉब की जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।

प्राइवेट जॉब सर्च करने की प्रक्रिया

रोजगार संगम पोर्टल पर प्राइवेट जॉब से संबंधित जानकारी खोजने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको प्राइवेट जॉब के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा|
प्राइवेट जॉब सर्च
  • इस पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे वेतन सीमा,  सेक्टर, जिला, शैक्षणिक योग्यता आदि।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद खोजें का बटन दबाएं और प्राइवेट जॉब की सूची आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी।

रोज़गार मेले मे कंपनी, सैलेरी, पद संख्या विवरण कैसे देखे?

आप दिए गए आसान से चरणों के द्वारा रोज़गार मेले मे कंपनी, सैलेरी, पद संख्या विवरण आदि की जाँच कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट के होमपेज खुल जायेगा।
  • इसके बाद आपको आधिकारिक वेबसाइट पर आपको अपनी सुविधानुसार नौकरियां के प्रकार, वेतन सीमा, कंपनी सेक्टर, जिला और शैक्षिक योग्यता आदि विवरण को चुनना होगा।
  • सभी विकल्पों का चुनाव करने के बाद आप खोजे लिंक पर क्लिक कर दे।
  • इस प्रकार आपको आपके चुने हुए रोजगार मेले की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

UP Rojgar Mela List 2024

रोजगार मेला आईडीप्रारंभ दिनाकअंत दिनाक मेले का स्तरजिलारोजगार मेले का स्थान
292031/03/2020           31/03/2020ज़िला स्तर        बुलन्दशहरजिला सेवायोजन कार्यालय‚ निकट विकास भवन‚ बुलन्दशहर
2862   30/03/202030/03/2020           ज़िला स्तरललितपुरजिला सेवायोजन कार्यालय, परिसर गोविन्दरनगर ललितपुर
292625/03/2020           25/03/2020           ज़िला स्तरसोनभद्रवृहद रोजगार मेला – राजकीय पॉलिटेक्निक‚ लोढ़ी‚ सोनभद्र।
292725/03/2020           25/03/2020           ज़िला स्तरकानपुर देहातजिला सेवायोजन कार्यालय परिसर माती कानपुर देहात। 
290524/03/202024/03/2020           ज़िला स्तरहमीरपुरJILA SEWAYOJAN KARYALAY NEAR SHIKHA GARDEN HAMIRPUR  
290924/03/202024/03/2020           ज़िला स्तरकन्नौजजिला सेवायोजन कार्यालय, बस स्टैण्ड के पीछे, कचहरी रोड, साक्षी अल्ट्रासाउण्ड वाली गली, कन्नौज।    
291924/03/2020           24/03/2020           ज़िला स्तरबुलंदशहरजिला सेवायोजन कार्यालय‚ निकट विकास भवन‚ बुलन्दशहर      
294324/03/2020           24/03/2020           ज़िला स्तरबहराइचराजकीय आई टी आई परिसर कालेपुरवा नानपारा रोड बहराइच     
294424/03/2020           24/03/2020           ज़िला स्तरशाहजहॉपुर           राजकीय आई०टी०आई० रोजा शाहजहांपुर।         
2948   24/03/2020           24/03/2020           ज़िला स्तरमऊ     जिला सेवायोजन कार्यालय सहादतपुरा मउ
2929   23/03/2020           23/03/2020ज़िला स्तरबाँदासरस्वती विद्‍या मन्दिर इण्टर कालेज‚बाँदा        
2947   23/03/202023/03/2020           ज़िला स्तरबलियाराजकीय आईटीआई परिसर रामपुर बलिया  
2845   21/03/2020           21/03/2020           ज़िला स्तरजौनपुरटी0डी0 डिग्री कालेज परिसर‚ जौनपुर।          
286721/03/2020           21/03/2020           ज़िला स्तरगौतमबुद्व नगर    आई०आई०एम०टी० ग्रुप आफ कालेज‚ प्लाट न०– ए– 20‚ नालेज पार्क–३ ग्रेटर नोएडा‚ गौतमबुद्धनगर।           
292321/03/2020           21/03/2020           ज़िला स्तरइटावा  नारायण कालेज ऑफ सांइस एण्ड आर्ट आलमपुर हौज ‚ इटावा।   
293721/03/2020           21/03/2020           ज़िला स्तरबरेली   REGIONAL EMPLOYMENT OFFICE CIVIL LINE BAREILLY   
294019/03/2020           19/03/2020           ज़िला स्तरसुल्तानपुर           जिला सेवायोजन कार्यालय पयागीपुर सुलतानपुर   
294608/04/2020           08/04/2020           ज़िला स्तरवाराणसी           ब्लाक–सेवापुरी मुख्यालय‚ जनपद–वाराणसी         

Contact Information

हमने यहाँ आपको अपने इस लेख के माध्यम से यूपी रोजगार मेले से संबंधित सभी जानकारी प्रदान कर दी है। परंतु यदि अभी भी आपको योजना से संबंधित किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है या आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे दिए गए जान संपर्क सूत्र के माध्यम से अधिकारियों से संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

  • Email : sewayojan-up[atr]gov[dot]in
  • Phone No.:  0522-2638995,  91-7839454211
  • Website: http://sewayojan.up.nic.in

Leave a Comment