बिल लाओ इनाम पाओ योजना: ऑनलाइन आवेदन, GST Grahak Inam Yojana उद्देश्य

Bill Lao Inam Pao Yojana ऑनलाइन आवेदन, ऐप डाउनलोड | उत्तराखंड GST ग्राहक इनाम योजना उद्देश्य, लाभ व कार्यान्वयन – उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड बिल लाओ इनाम पाओ योजना का आरंभ जीएसटी बिल लेने हेतु नागरिको को प्रोत्साहित करने  के लिए किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिको को मेगा ड्रॉ के  माध्यम से ईनाम दिए जाएंगे, जिससे सभी नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित होंगे। अधिकतर विक्रेताओं द्वारा जीएसटी से बचाव करने हेतु पक्का बिल देने से बचा जाता है, इसी प्रकार ग्राहकों द्वारा भी बिल का भुगतान करने को जरूरी नहीं समझा जाता है। जिस कारण इसका सीधा प्रभाव सरकार के टैक्स कलेक्शन और राजस्व पर पड़ता है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब राज्य सरकार द्वारा नागरिको को जागरूक किया जा रहा है। (यह भी पढ़ें- Uttarakhand Hope Portal Apply | hope.uk.gov.in कुशल पेशेवर पंजीकरण)

Uttarakhand Bill Lao Inam Pao Yojana 2024

अपने राज्य के सभी ग्राहकों को लाभ प्रदान करने हेतु उत्तराखंड सरकार द्वारा Uttarakhand Bill Lao Inam Pao Yojana को आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम मेगा ड्रॉ के जरिए से 1888 इनाम उन ग्राहकों को प्रदान किए जाते है जिनके द्वारा जीएसटी का भुगतान किया जाता है। इसके माध्यम से राज्य सरकार द्वारा पहले लकी ड्रॉ को दिसंबर माह के दूसरे हफ्ते में निकाला जाएगा। इसके अतरिक्त राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड GST ग्राहक इनाम योजना के माध्यम से हर माह 1500 लकी ड्रॉ को निकाला जाएगा, इस योजना का संचालन राज्य सरकार द्वारा 2023 तक किया जाएगा। राज्य के जो भी नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन्हें सरकार द्वारा आरम्भ की गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।[Read More]

Uttarakhand Bill Lao Inam Pao Yojana 2023

PM Modi Yojana

Overview of Uttarakhand GST Grahak Inam Yojana

योजना का नामउत्तराखंड बिल लाओ इनाम पाओ योजना
आरम्भ की गईउत्तराखंड सरकार द्वारा 
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के नागरिक 
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन 
उद्देश्यराज्य के नागरिको को जीएसटी का भुगतान करने हेतु प्रोत्साहित करना 
लाभराज्य के नागरिको को जीएसटी का भुगतान करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा 
श्रेणीउत्तराखंड सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइट—————-

उत्तराखंड बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत इनाम की सूची 

  • 50 इलेक्ट्रिक स्कूटर 
  • 18 कार 
  • 500 लैपटॉप 
  • 20 बाइक 
  • 1000 माइक्रोवेव 
  • 200 मोबाइल 
  • इसके अतिरिक्त अन्य चीजे जैसे- रेडीमेड गारमेंट्स, मिठाइयां, ड्राई फ्रूट्स, फुटवियर, लॉन्ड्री सेवाएं, आर्टिफिशल ज्वेलरी, गेमिंग, खरीद के बिल आदि।  

उत्तराखंड GST ग्राहक इनाम योजना के लाभ 

  • उत्तराखंड राज्य के वह सभी नागरिक जो उत्तराखंड जीएसटी बिल लाओ इनाम पाओ योजना 2024 का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन्हें BLIP app के माध्यम से आवेदन करना होगा। 
  • इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर भी BLIP aap के लिंक को उपलब्ध किया गया है। 
  • इच्छुक नागरिक यहां से भी आवेदन कर सकते है, यहां पर सभी जीएसटी ग्राहक क्यूआर कोड के माध्यम से इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु एप को डाउनलोड कर सकते है। 
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रथम लकी ड्रॉ को दिसंबर माह में आरम्भ किया जाएगा, इस लकी ड्रॉ में नवंबर माह तक के बिलो को कवर किया जाएगा। 
  • इस कार्य के लिए बिल को अपलोड करने हेतु आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा जानकारी प्रदान की गई है, कि Uttarakhand Bill Lao Inam Pao Yojana 2024 के तहत वेबसाइट पर जाकर जीएसटी ग्राहकों को लकी ड्रॉ स्कीम के विकल्प पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है। 
  • इसके बाद आवेदकों को एक लिंक प्रदान किया जाएगा, आपको इस लिंक पर क्लिक कर देना है, अब आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
  • फिर आवेदक को इसके तहत फ़ाइल के विकल्प पर क्लिक करना होगा, और इसके साथ  ही अपना बिल अपलोड कर लेना है। यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद लकी ड्रॉ के परिणाम को नवंबर माह के आखिर में घोषित कर दिया जाएगा।  

उत्तराखंड GST ग्राहक इनाम योजना की पात्रता 

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति को उत्तराखंड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • इसके अतिरिक्त ऐसे ग्राहक जो जीएसटी का भुगतान करते है केवल व्ही इस योजना के लिए पात्र है।  

बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको Uttarakhand Bill Lao Inam Pao Yojana 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
बिल लाओ इनाम पाओ योजना
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको बिल लाओ इनाम पाओ के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। 
  • इस पेज पर आपको दो विकल्प दिखाई दे जाएंगे, अब आपको मोबाइल फोन के तहत सम्बंधित क्यूआरकोड को स्केन करना है। 
  • इसके बाद आप क्यूआरकोड के माध्यम से एप को डाउनलोड कर सकते है,  इस प्रक्रिया का पालन करके आप उत्तराखंड बिल लाओ इनाम पाओ योजना 2024 के तहत एप को डाउनलोड कर सकते है।  

Leave a Comment