यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, Yogi Free Laptop Yojana List

UP Free Laptop Yojana ऑनलाइन पंजीकरण, लिस्ट में नाम देखे | यूपी फ्री लैपटॉप योजना एप्लीकेशन फॉर्म, पात्रता व चयन प्रक्रिया – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी हर बार अपने राज्य को विकास की और अग्रसर करने के लिए नियमित रूप से प्रयास करते रहते है, इसी पथ पर उन्होंने यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2024 की शुरुआत की गई है, जिसे उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिकों की भलाई को ध्यान में रख कर संचालित किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से सभी आवेदनकर्ता छात्र-छात्रों को निःशुल्क लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे। जिन बच्चों ने 10वी या 12वी कक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त किए है, वह इस UP free Laptop Scheme 2024 में के तहत अपना आवेदन कर सकते है। उत्तर प्रदेश में रहने वाले स्थाई छात्र इस योजना के तहत अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए, एवं इस योजना से जुडी अन्य जानकारी हासिल करने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ें। [यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता: UP Berojgari Bhatta Online Form]

UP Laptop Scheme 2024UP मुफ्त लैपटॉप योजना

उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा जारी इस यूपी फ्री लैपटॉप योजना के संचालन हेतु अट्ठारह सौ करोड़ का बजट पारित किया गया है। जिसका उद्देश्य उन होनहार छात्र -छात्राओं को शिक्षा छेत्र में आगे बढ़ाना है, जिन्होंने 10वी या 12वी की बोर्ड परीक्षाओ में उम्दा अंक प्राप्त किए है। इसी के साथ पॉलीटेक्निक या आईआईटी करने वाले छात्र भी इस योजना के तहत अपना आवेदन कर सकते है। उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना 2024 के तहत राज्य में रहने वाला हर एक पात्र छात्र अपना आवेदन कर सकता है, इसके लिए उन्हे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन करना होगा। सभी लाभार्थियों को मिलने वाले लैपटॉप पात्रता के अनुसार कमेटी द्वारा ही निर्धारित किए जाएंगे, जो छात्र अपना नाम Yogi Free Laptop Yojana List 2024 में देखना चाहते है उन्हें जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट द्वारा अपडेट कर दिया जाएगा। [यह भी पढ़ें- UP Kisan Karj Rahat List: उत्तर प्रदेश कर्ज माफ़ी लिस्ट, ऋण मोचन योजना सूची]

यूपी फ्री लैपटॉप योजना

पीएम मोदी योजना

Overview of UP Free Laptop Scheme 2024

Scheme NameUP Free Laptop Scheme
Year2024
BeneficiaryHigh School & Intermediate Passed Students
BenefitsFree Laptop distribution
Application ProcedureOnline
ObjectiveTo Promote better education opportunities  
CategoryUttar Pradesh Govt. Schemes
Official websiteNot yet Announced

लैपटॉप योजना 2024 का उद्देश्य

इस Uttar Pradesh free Laptop yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य बच्चो को पढाई हेतु प्रोत्साहित करना, वे बच्चे जिनके 10 वी या 12 वी की बोर्ड परीक्षाओ में मेरिट लिस्ट में नंबर आता है। उन कुशल छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना के माध्यम से फ्री लैपटॉप देगी। लैपटॉप इस डिजिटलीकरण युग में बहुत उपयोगी वस्तु है। इसके साथ ही अन्य कई व्यापारों में लैपटॉप का उपयोग किया जा सकता है। राज्य सरकार का मानना ये है, कि होनहार छात्र छात्राओं के पास लैपटॉप होना चाहिए ताकि वो इस युग के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके और हमारे देश के सुनहरे भविष्य का अहम भाग बने। इसी के साथ पॉलीटेक्निक या आईआईटी करने वाले छात्र भी इस योजना में आवेदन कर सकते है। यूपी फ्री लैपटॉप योजना के माध्यम से छात्र आगे की पढाई पूरी कर सके और बेहतर दंग से शिक्षा प्राप्त कर सके। [यह भी पढ़ें- UP Bhulekh: यूपी भूलेख ऑनलाइन खसरा खतौनी नकल@upbhulekh.gov.in]

UP Free Laptop List

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही छात्रों में मुफ्त लैपटॉप वितरण की शुरुआत करने जा रही है। 10वी, 12वी के वह सभी छात्र जो मुफ्त लैपटॉप प्राप्त करेंगे वह UP Free Laptop List 2024 में अपना नाम देखना चाहते हैं। आपको बता दे की यूपी फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन प्रत्येक जिले में जिलाधिकारियों के माध्यम से किया जायेगा। इसके लिए एक 06 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है जो शिक्षण संस्थानों को चिन्हित करकर एक सूची तैयार करेगी। इसके आलावा छात्रों में लैपटॉप वितरण के लिए पात्रता के मानक भी इस कमेटी द्वारा ही निर्धारित किये जायेंगे। वह सभी छात्र जो Yogi Free Laptop Yojana List 2024 में नाम देखना चाहते है तो उन्हें अभी इंतज़ार करना होगा, हम जल्द ही अपनी वेबसाइट के माध्यम से आपको लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया साझा करेंगे। [यह भी पढ़ें- UP Scholarship: यूपी छात्रवृत्ति आवेदन, scholarship.up.gov.in स्टेटस व लॉगिन]

यूपी फ्री लैपटॉप योजना

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई UP Free Laptop Yojana के तहत राज्य के छात्रों को सहायता के रूप में फ्री लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे ,इसके साथ ही इस योजना के तहत राज्य के नागरिको एक करोड़ मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत पोस्ट ग्रेजुएशन, बी.टेक, ग्रेजुएशन, पॉलिटेक्निक, मेडिकल, एजुकेशन, पैरामेडिकल और स्किल डेवलपमेंट मिशन का पढ़ने लेने वाले उम्मीदवारों को स्मार्टफोन या टैबलेट दिए जाएंगे और इस योजना के लाभ छात्रों के साथ ही अन्य नागरिको को भी दिया जाएगा। जैसे प्लंबर, बढ़ई, नर्स, इलेक्ट्रीशियन आदि। [यह भी पढ़ें- IGRS AP – Search Encumbrance Certificate (EC) at registration.ap.gov.in]

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और उसके बाद आपको लाभ दिया जाएगा। राज्य सरकार ने  उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना 2024 के क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी भी की जाएगी और इस कमेटी में 6 सदस्य होंगे। [यह भी पढ़ें- UP Kisan Karj Rahat List: उत्तर प्रदेश कर्ज माफ़ी लिस्ट, ऋण मोचन योजना सूची]

यूपी फ्री लैपटॉप योजना नई अपडेट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 19 अगस्त को बताया है की राज्य सरकार के माध्यम से 3 हजार करोड रुपए की लागत लगाकर उत्तर प्रदेश राज्य के नौजवानों को जोकि स्नातक परास्नातक डिप्लोमा व अन्य किसी तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले नौजवान है उन सभी को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा तथा उन्हें 1 करोड स्मार्टफोन टेबलेट इत्यादि सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे परंतु इस निधि के अंतर्गत सरकार द्वारा लैपटॉप के बारे में कोई चर्चा नहीं की गई है और इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 3,000 करोड़ रुपये के बजट का लक्ष्य रखा है। [यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना: Kanya Sumangala Yojana, ऑनलाइन आवेदन]

कितने प्रतिशत पर मिलेगा यूपी फ्री लैपटॉप योजना का लाभ ?

UP मुफ्त लैपटॉप योजना 2024 में आवेदन केवल वही उत्तर प्रदेश का छात्र या छात्रा कर सकती है जिनकी अंको के रूप में सीमा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति तथा सामान्य वर्ग के छात्र -छात्राओं को न्यूनतम 65%- 70% तक परसेंटेज स्कोर करनी होगी। होगी। इस UP फ्री लैपटॉप योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी ही ले सकता है। जिसने माध्यमिक शिक्षा मंडल उत्तर प्रदेश के माध्यम से 10 वी या 12 वी की बोर्ड परीक्षाओ की है। उन छात्रों को ही लाभवंतित किया जायगा जो गरीबी रेखा से जीवन यापन वाले परिवार से है अर्थात जिस परिवार की कुल वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं है। [यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना: Kanya Sumangala Yojana, ऑनलाइन आवेदन]

UP Free Laptop Yojana के तहत मिलने वाले लैपटॉप की लाभ एवं विशेषताएं

सोशल मीडिया के द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी फ्री लैपटॉप योजना के तहत दिए जाने वाले लैपटॉप फीचर होंगे जो नीचें दिए गए है, लेकिन हम आपको बता दे की यह सभी झूठ और अफवाह है:-

  • UP Free Laptop Yojana के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले लैपटॉप में विंडो 10 इंस्टॉल होगी और लैपटॉप में पहले से MS ऑफिस भी इंस्टॉल दिया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लैपटॉप योजना के तहत दिए जाने वाले लैपटॉप की बैटरी की एवरेज लाइफ 10 घंटे चैलगी।
  • इस योजना के तहत मिलने वाले छात्रों को लैपटॉप की RAM 4GB होगी एवं स्टोरेज 1TB होगी और लैपटॉप का डिस्प्ले 14 इंच का होगा, इसके साथ ही ब्राइटनेस 220 यूनिट की होगी।
  • UP Free Laptop Yojana के तहत दिए जाने वाले लैपटॉप का वज़न 1.5 किलो होगा और लैपटॉप के साथ पावर एडाप्टर भी दिया जाएगा और डिस्प्ले एलईडी होगा।
  • ऐसे बच्चे जिनके 10वी या 12वी की बोर्ड परीक्षाओ में मेरिट लिस्ट में नंबर आता है। उन कुशल छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना के माध्यम से फ्री लैपटॉप देगी।
  • फ्री लैपटॉप योजना के माध्यम से छात्र आगे की पढाई पूरी कर सके और बेहतर दंग से शिक्षा प्राप्त कर सके। इसी के साथ पॉलीटेक्निक या आईआईटी करने वाले छात्र भी इस योजना में आवेदन कर सकते है।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति तथा सामान्य वर्ग के छात्र -छात्राओं को न्यूनतम 65%- 70% तक परसेंटेज स्कोर है, वह इस योजना के तहत अपना आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते है।

उत्तर प्रदेश लैपटॉप योजना के अंतर्गत महत्वपूर्ण दस्तावेज (पात्रता)

यदि आप भी इस में आवेदन करना चाहते है, तब आपके पास नीचे लिखे हुए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए यदि आपके पास इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट भी नहीं है तब आप इस योजना का लाभ नहीं उठा है।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • गतवर्ष की मार्कशीट

यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश में रहने वाले जो भी पात्र छात्र इस यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2024 के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इनके लिए उन्हें नीचे बताई सरल प्रक्रिया का पालन करना होगा:-

  • सबसे पहले मुफ्त लैपटॉप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
यूपी फ्री लैपटॉप योजना
  • इस वेबसाइट के होमपेज पर आपको Apply online UP Laptop Scheme 2024 के लिए लैपटॉप रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद नया पेज मिलेगा।
  • अगले पेज पर आपको ऑनलाइन पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर एक फॉर्म स्क्रीन पर आ जाएगा, जहां आपको पूछी गयी जानकारी ध्यान से भरनी है।
  • सारी जानकारी देने के बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक होगा।

यूपी फ्री लैपटॉप योजना लिस्ट

बताते चले की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अभी सिर्फ युवाओ को लैपटॉप देने की घोषणा की गयी है। वह सभी युवा जो UP Free Laptop Yojana 2024 में अपना नाम चेक करना चाहते हैं उन्हें अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा। अभी राज्य सरकार के किसी भी विभाग के द्वारा इस सम्बन्ध में कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी लैपटॉप वितरण के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के साझा करने पर हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से अवगत करा देंगे।

यूपी फ्री लैपटॉप योजना के तहत चयन प्रक्रिया

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई यूपी फ्री लैपटॉप योजना के तहत चयन जिलाधिकारी के द्वारा किया जाएगा और इस कमेटी के माध्यम से चिन्हित शिक्षण संस्थानों की सूची तैयार होगी।
  • इस योजना के तहत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन होगा,  जिसमें 6 सदस्य होंगे और लैपटॉप जेम पोर्टल के द्वारा से खरीदे जाएंगे।
  • इस योजना के कार्यान्वयन के लिए नोडल एजेंसी निर्धारित की गई है और साथ ही पात्रता के मानक भी इस कमेटी द्वारा तय किए जाएंगे।

Note – अभी यूपी लैपटॉप वितरण योजना के लिए कोई आवेदन पत्र जारी नहीं किया गया है। यह लैपटॉप 10वी और 12वी परीक्षा पास करने वालो को विद्यालय सूची के अनुसार दिया जायेगा। यदि सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में कोई जानकारी साझा की जाती है तो हम उसे यह अपडेट कर देंगे।

यूपी फ्री लैपटॉप योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जिलेवार सूची

 जिले का नाम डायरेक्ट लिंक
 आगराक्लिक करें
 अलीगढ़क्लिक करें
 अंबेडकर नगरक्लिक करें
 अमेठीक्लिक करें
 अमरोहाक्लिक करें
 औरैयाक्लिक करें
 आजमगढ़क्लिक करें
 बागपतक्लिक करें
 बहराइचक्लिक करें
 बलियाक्लिक करें
 बलरामपुरक्लिक करें
 बांदाक्लिक करें
 बाराबंकीक्लिक करें
 बरेलीक्लिक करें
 बस्तीक्लिक करें
 बहादोहीक्लिक करें
 बिजनौरक्लिक करें
 बदायूंक्लिक करें
 बुलंदशहरक्लिक करें
 चंदौलीक्लिक करें
 चित्रकूटक्लिक करें
 देवरियाक्लिक करें
 एटाक्लिक करें
 इटावाक्लिक करें
 फैजाबादक्लिक करें
 फर्रुखाबादक्लिक करें
 फतेहपुरक्लिक करें
 फिरोजाबादक्लिक करें
 गौतम बुध नगरक्लिक करें
 गाजियाबादक्लिक करें
 गाजीपुरक्लिक करें
 गोंडाक्लिक करें
 गोरखपुरक्लिक करें
 हमीरपुरक्लिक करें
 हापुरक्लिक करें
 हरदोईक्लिक करें
 हाथरसक्लिक करें
 जलाऊंक्लिक करें
 जौनपुरक्लिक करें
 झांसीक्लिक करें
 कन्नौजक्लिक करें
 कानपुर देहातक्लिक करें
 कानपुर नगरक्लिक करें
 काशीराम नगरक्लिक करें
 कौशांबीक्लिक करें
 कुशीनगरक्लिक करें
 लखीमपुर खीरी क्लिक करें
 ललितपुर क्लिक करें
 लखनऊ क्लिक करें
 महाराजगंजक्लिक करें
 महोबाक्लिक करें
 मणिपुरीक्लिक करें
 मथुराक्लिक करें
 माऊक्लिक करें
 मेरठक्लिक करें
 मिर्जापुरक्लिक करें
 मुरादाबादक्लिक करें
 मुजफ्फरनगरक्लिक करें
 पीलीभीतक्लिक करें
 प्रतापगढ़क्लिक करें
 प्रयागराजक्लिक करें
 रायबरेलीक्लिक करें
 रामपुरक्लिक करें
 सहारनपुरक्लिक करें
 संभलक्लिक करें
 संत कबीर नगरक्लिक करें
 शाहजहांपुरक्लिक करें
 शामलीक्लिक करें
 श्रावस्तीक्लिक करें
 सिद्धार्थनगरक्लिक करें
 सीतापुरक्लिक करें
 सोनभद्रआक्लिक करें
 सुल्तानपुरक्लिक करें
 उन्नावक्लिक करें
 वाराणसीक्लिक करें

Quick Links

Leave a Comment