(रजिस्ट्रेशन) PM-WANI Yojana: PM Free WIFI Scheme, ऑनलाइन पंजीकरण

पीएम फ्री वाई-फाई वाणी योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे, Download PM-WANI Yojana Application Form, PM-WANI Registration पूरी जानकारी – डिजिटल इंडिया रिवॉल्यूशन के बाद, अब सरकार द्वारा फ्री वाई-फाई क्रांति भी की जा रही है। आज के समय में Internet अधिक महत्वपूर्ण जरूरत बन गया है।  इसी कारण अब  देश के नागरिकों के लिए सरकार ने PM Free WIFI Scheme की सुविधा उपलब्ध करवाएगी। इसी कारण केन्द्र सरकार द्वारा पीएम वाणी योजना निकाला गया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम  सबको PM-WANI Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे । जैसे कि पीएम वानी योजना क्या है?, इसके लाभ, PM Free WIFI Scheme का उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) ई-श्रम पोर्टल: eshram.gov.in, श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगिन]

PM-WANI Yojana

PM Free Wifi Scheme के कारण देश भर में सार्वजनिक वाईफाई सेवा का बड़ा नेटवर्क का निर्माण किया जाएगा | जिसके कारण लोगो को काफी मदद प्रदान की जाएँगी | PM-WANI Yojana से लोगो का रोज़गार बढ़ेगा और आमदनी में भी वृद्धि होगी। हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने Tweet करके यह बताया है की हमारे छोटे-छोटे दुकानदारों को वाईफाई की सुविधा फ्री दी जाएगी जिस के कारण उनकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी होगी और वह आगे काम करने के लिए उत्साह होंगे। इस योजना के माध्यम से हमारे Digital Bharat Abhiyan को भी बढ़ावा दिया जाएगा। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) Pradhan Mantri Solar Panel Yojana: फ्री सोलर पैनल योजना आवेदन]

PM-WANI Yojana

Overview of PM-WANI Yojana

योजना का नामप्रधानमंत्री वाणी योजना 
किसके द्वारा शुरू की गईकेंद्रीय मंत्रिमंडल
किसके द्वारा घोषणा की गईमाननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
वर्ष2024
विभागटेलीकॉम विभाग
योजना का उद्देश्यसार्वजनिक स्थानों पर वाई फाई सुविधा उपलब्ध कराना
योजना के लाभार्थीदेश के नागरिक
आरम्भ तिथिअभी घोषित नहीं की गई
आवेदन का प्रकारअभी घोषित नहीं किया गया
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट——–

फ्री वाईफाई वाणी योजना का उद्देश्य

जैसे की हम सभी जानते है PM-WANI Free Wifi Scheme का मुख्य उद्देश्य सभी सार्वजनिक स्थलों पर वाई-फाई की सुविधा प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से अब पूरे देश का प्रत्येक नागरिक इंटरनेट से जुड़ सकता है। जिस के कारण उन्हें बहुत सारी सुविधाएं मिलेंगी। PM-WANI Yojana के माध्यम से व्यापार करने में भी आसानी होगी। जिससे कि लोगों की आय में वृद्धि होगी और जीवन शैली में सुधार आएगा। सरकार द्वारा इंटरनेट की जरूरत को देखते हुए पीएम वाणी योजना उपलब्ध किया गया है। इस योजना के तहत अब देश का हर नागरिक फ्री इंटरनेट सुविधा का लाभ उठा सकेगा और फ्री वाईफाई योजना का यह ही उद्देश्य है की डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देना | [यह भी पढ़ें- (Vivah Panjikaran) विवाह पंजीकरण: शादी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस चेक]

Public Data Office

पब्लिक डाटा ऑफिस की खास बात यह है कि इसे कोई भी व्यक्ति आसानी से खोल सकता है, इसके लिए किसी लाइसेंस या अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होती है। वीडियो ऑफिस मोबाइल फोन यूजर्स को वाईफाई सेवा प्रदान करेगा, जिससे काम में वृद्धि होगी और आय में भी वृद्धि होगी। [यह भी पढ़ें- स्वच्छ सर्वेक्षण | Swachh Survekshan Ranking List, लाभ व जानकारी]

PM-WANI Yojana – देशभर में वाईफाई क्रांति

कुछ समय पहले ही सरकार द्वारा डिजिटल क्रांति को निकला किया गया था लेकिन अब साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री श्री रमेश कुमार प्रसाद जी के द्वारा बताया गया है कि डिजिटल क्रांति के बाद अब फ्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफे योजना सभी देशभर में लागू की जाएगी। इस सुविधा के लिए नागरिको को इंटरनेट के लिए किसी बहुत बड़ी कंपनी या बड़े प्लान की जरूरत आवश्कयकता नहीं होगी वह आसानी से ही फ्री में ही इंटरनेट सेवा प्राप्त कर सकेंगे जिससे देश में आमदनी का जरिया बढ़ेगा और देश के छोटे कारोबारी को भी सुविधाएं प्रदान होंगी। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म]

PM-WANI Yojana के लाभ तथा विशेषताएं

  • प्रधानमंत्री वाणी योजना अधिक व्यवसाय करने में आसानी को बढ़ावा देकर व्यापार के अनुकूल वातावरण पेश करेगी।
  • COVID-19 महामारी के दौरान आवश्यकता के रूप में सामने आए High speed Internet को उपलब्ध कराना है।
  • High speed Internet उन क्षेत्रों में सुलभ नहीं है, जिनमें 4 जी मोबाइल कवरेज नहीं है। PM WANI Scheme का उद्देश्य सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क सेवा की तैनाती में सहायता करना है।
  • वाई-फाई नेटवर्क के प्रसार से रोजगार का सृजन होगा।
  • छोटे और मध्यम व्यापारियों के डिस्पोजेबल आय में वृद्धि की उम्मीद है और इससे जीडीपी में वृद्धि भी होगी।
  • PM-WANI Yojana के तहत देशभर में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
  • सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट के उपयोग से पूरे देश में इसकी पैठ को बढ़ावा मिलेगा।
  • ट्राई के अनुसार, विभिन्न अर्थव्यवस्थाओं में, मोबाइल उपयोगकर्ता अपने शुद्ध समय के 50-70% तक संचार करने के लिए वाईफाई तकनीक का उपयोग करते हैं। लेकिन, भारत में यह आंकड़ा 10% से कम है। 2018 में विभिन्न सेवा प्रदाताओं ने कहा कि उन्होंने 31 मार्च, 2019 तक 5 लाख हॉटस्पॉट और 30 सितंबर, 2019 तक 10 लाख हॉटस्पॉट उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। इन लक्ष्यों को हासिल करना बाकी है।
  • लोग अपने कारोबार को एक अलग स्तर पर लेकर जाएंगे।
  • वाई फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस शुरू करने का सरकार का कदम सराहनीय है और इससे हॉटस्पॉट की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

आवेदन के लिए दस्तावेज एवं पात्रता

  • आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

पीएम वाणी योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करे?

जैसे कि हमने अभी आपको ऊपर बताया है की प्रधानमंत्री वाणी योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया को अभी आरंभ नहीं किया गया है। जैसे ही PM-WANI योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया को आरंभ किया जाएगा हम वैसे ही आपको अपने इस लेख के द्वारा आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कराएँगे। यदि आप को इस योजना से संबंधित कोई भी प्रशन या कठिनाई आती है तो आप हम से नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं और आपसे निवेदन है की जुड़ी अपडेट्स के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें। [यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना: ऑनलाइन फॉर्म | Mudra Loan Yojana Registration]

Leave a Comment